जनपद की ाान तथा ऐतिहासिक घंटाघर जो चौक एरिया में स्थित है दुकानदारों ने पांच फिट बने आवागमन के रास्ते को अपनी दुकान मेें तबदील कर लिया है। कुछ दुकानदारों ने तो अपनी दुकान के आगे बने हुए बरामदे को कवर करके सटर लगा लिया है। एकाद दुकानदार ही ऐसे हैं जिन्होंने बरामदे में सटर नहीं लगाया। चौक घंटाघर में हुए अतिक्रमण की ाकायत नियत प्राधिकारी सुलतानपुर से भी समाजसेवियों ने कर रखी है, परन्तु अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों की ंची पहुंच के कारण कुछ दिन पहले हुए उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला प्राासन ने नगर को तो अतिक्रमण से मुक्त करा दिया था, परन्तु चौक घंटाघर इससे अछूता रहा। जिला मुख्यालय में कुछ माह पूर्व इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनउ खण्ड पीठ के आदेाानुसार नगर में बढ़ते हुए अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया गया था। अतिक्रमण के कारण नगर मुख्यालय के सभी मार्गो पर भारी जाम से प्रति दिन दुर्घटना के सन्दो मिला करते थे। जिला मुख्यालय से हटाए गये अतिक्रमण से आवागमन में सुविधा तथा दुर्घनाएं तो कम हुई परन्तु प्राासनिक ाथिलता के कारण अतिक्रमण पुन: वही अपने पुरानी स्थित में आ गया। वर्तमान समय में अतिक्रमण के कारण नगर में प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है। जाम के कारण ग्रामीण क्षेत्र से आने जाने वाले मरीजों को पहुॅचना दूभर हो जाता है। गम्भीर अवस्था में जाम के कारण मरीलों की जान भी निकल जाती है और यातायात पुलिस भी इसी जाम को हटवाने में दिन भर जनता के बीच दो- चार कर लेते हैं। ााहगंज चौराहे से चौक घण्टाघर तक भारी जाम को पपग मार्ग से चलने वालों को बगैर धक्के के चौक से निकलना मुकिल हो जाता है। उधर बस अड्डे से गोलाघाट आने- जाने वालों को भी धक्का मुक्की का सहारा लेकर चौक में प्रवो कर पाते हैं। अतिक्रमण के बढ़ते प्रभाव से प्रतिदिन किसी न किसी दुर्घटना को अंजाम मिलता नजर आ रहा हैं नगर निगम की प्राासनिक व्यव्स्था अतिक्रमण को नजर अंदाज करने में पूरी तरह कामयाब दिख रही है तथा उच्य अधिकारी भी अतिमण पर ध्यान देने से कतरा रहे हैं। पटरी दुकानदार पुन: अपनी दुकानें सड़क के किनारे बनाकर अपना कब्जा कर लिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com