नगर मुख्यालय की गैस एजेन्सियां धड़ल्ले से कर रही हैं गैस की कालाबाजारी, एजेन्सियों के हॉकरो द्वारा बुकिंग गैसों की चोरी का सिलसिला जारी, ाकायत करने पर गैस सिलेन्डर न दिये जाने की धमकी, हॉकरो द्वारा गैस डोर टू डोर पहुंचाने पर 40रू0 तक की अवैध वसूली, नया कनेकन करने के लिए एजेन्सियां तैयार नहीं
जिला मुख्यालय के अन्तर्गत निवास कर हर उपभोक्ताओं एवंं ग्रामीण क्षेत्रो की गैस आपूर्ति के लिए सरकार द्वारा कई गैस एजेन्सियां स्थापित की गयी हैं, परन्तु गैस एजेन्सियों के मालिकानों की मनमानी से उपभोक्ताओं को काफी परेाानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर में बस अड्डा स्थित अमेठी गैस सर्विस, नार्मल चौराहे पर सुलतानपुर गैस सर्विस, बाधमंडी चौराहे पर हिन्दुस्तान गैस सर्विस तथा गभड़िया पर रूद्र गैस सर्विस पर उपभोक्ताओं की लम्बी लाइने देखने को मिलती है। वर्तमान समय में रूद्र गैस सर्विस अनियमितताओं के कारण जिला प्राासन द्वारा सीज की जा चुकी है। रूद्र गैस सर्विस के उपभोक्ताओं को जानकारी न होने के कारण गैस पाने के लिए दर-बदर की ठोकरें खा रहे है। रूद्र गैस सर्विस के सभी उपभोक्ताओं के कनेकन सुलतानपुर गैस सर्विस से जोड़ दिये गयें हैं परन्तु अधिकतर उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी नहीं है। गैस एजेन्सियोंं द्वारा कालाबाजारी का आलम यह है कि परेाान उपभोक्ताओं से मनमाना दाम हॉकर वसूलते हैं। गैस एजेन्सियोंं के हॉकरों द्वारा डोर टू डोर सिलेन्डर पहुंचाने की भी व्यवस्था की गयी है जो कि गैस के दाम में पहुंचाने का ाुल्क भी जुड़ा रहता है, परन्तु गैस एजेन्सियों के मालिक गैस का मूल्य उपभोक्ताओं द्वारा जमा करा लिया जाता है परन्तु हॉकर गैस सिलेन्डर को घर पहुंचाने पर 15रू0 से 40रू0 तक की वसूली अलग से कर लेतेे हैं। हॉकरो द्वारा अतिरिक्त लिया गया धन में भी गैस एजेन्सीि के कर्मचारियों में बन्दर बाट होती है। ज्ञात हो कि रसोई गैस आवयक वस्तुओ के अन्तर्गत आती है और प्रत्येक गैस एजेन्सियोंं के मालिको का यह दायित्व बनता है कि उपभोक्ता को गैस तुरन्त उपलब्ध करावें। लेकिन 21 दिन के पहले कोई भी गैस एजेन्सी पर बुकिंग न करने की बात कहकर उपभोक्ताओं को लौटा दिया जाता है। गैस एजेन्सी के मालिक तो यहां तक भी कहते हैं यह आदो पर से आया हुआ है। जब इस बाबत जब जिला पूर्ति अधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी आदो नहीं है। गैस मालिको को उपभोक्ताओं को जब भी जरूरत हो गैस सिलेन्डर उपलब्ध कराना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com