भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अहZता दिनांक 01.01.2011 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2011 के कार्य में विभिन्न कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी। नगर मजिस्ट्रेट तृतीय ने अपने सर्वेक्षण में विभिन्न पदाभिहित अधिकारी/बी0एल0ओ0 को अपने मतदेय स्थल पर अनुपस्थित पाया जिनके विरूद्व सुसंगत धाराओं में एफ.आई. आर. की कार्यवाही की जा रही है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य अभियन्ता, आगरा क्षेत्र, लो0नि0वि0 के छीतरमल, राम प्रकाश शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, अवधेश कुमार यादव, मनोज कुमार, सुशील कुमार एवं श्रीमती ममता रानी, अधिशासी अभियन्ता नलकूप निर्माण खण्ड के अशोक कुमार, केदार क्रूप, के.पी. सिंह, बृज किशोर,एवं कु0 मंजूलता डिप्टी कमिश्नर (प्रशासन) वाणिज्यकर के सुशील कुमार, बनवारी लाल, हरिओम सिंह, दीनानाथ, मूलचन्द, रमेश चन्द, पे्रमन्द्र गर्ग, नगर िशक्षा अधिकारी कार्यालय के सुशील कुमार ,श्रीमती ईशा जैन , आगरा विकास प्राधिकरण के विजेन्द सिंह जे0ई0 पी0डब्लू डी के पंकज कुमार , नलकूप खण्ड के िशशुपाल सिंह , अशोक कुमार , महेन्द्र सिंह कृशि विभाग के मानसिंह,निरंजन सिंह, प्रदीप कुमार, राम कुमार जल निगम के िशवचरन, जल संस्थान के दिवाकर मित्तल, िशक्षा विभाग की श्रीमती शहनाज, मुहम्मद बक्स आई0टी0आई0 के नीरज सिंह, सिंचाई विभाग के हेमन्त गौड निबन्धक सह0 समिति के संजीव गौतम आदि कर्मचारियों के विरूद्व एफ.आई. आर. की कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com