Archive | November, 2010

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया दोनों ही प्राक्रतिक रूप से अल्पसंख्यक िशक्षा संस्थान है

Posted on 30 November 2010 by admin

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया दोनों ही प्राक्रतिक रूप से अल्पसंख्यक िशक्षा संस्थान है। उन की यह हैसियत न कोई दे सकता है ना ही कोई छीन सकता है, केवल उनके अल्पसंख्यक स्वरूप को मान्यता दी जानी है। यह कथन केन्द्रीय अल्पसख्ंयक मामलों के मन्त्री श्री सलमान खुशZीZद, मिल्लत बेदारी मुहिम कमेटी, अलीगढ़ दि अलीगढ ़मूवमेंन्ट, मासिक पत्रिका और जामिया उर्दू, अलीगढ़, द्वारा ´अल्पसख्यकों के शैक्षिक अधिकार और नवीन चुनौतियां´ विशय पर राश्ट्रीय संगोश्ठी नई दिल्ली स्थित कॉन्सटीटयूशन क्लब में व्यख्यान कर रहे थे। जिसकी अध्यक्षता राज्य सभा के उपसभापति डा0 के.रहमान खांन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धार्मिक उत्थान में सरकारों की भूमी का बहुत ही कम है। वास्तव में स्वयं उन समुहों को अपने उत्थान और विकास का प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने कर्नाटक की सूदम जातियों का उदाहरण दिया की किस प्रकार उन्होंने प्रगाती की है। प्रतििश्ठत समाज सेविका सुश्री नफीसा अली ने आगरा किया की गोश्ठी में और उसके बाहर हमारा सारा ध्यान उन चूनोन्तियों की ओर होना चाहिए जो वर्तमान समय में सामने है। उन्होनें कहा की भारतीय मुसलमानों के पिछड़े पन के लिए उनका मानसिक पिछड़ापन बहुत हद तक जिम्मेदार हैं। एन0सी0पी0यू0एल0 के निर्देशक और मानव संसाधन मन्त्रालय के अल्पसंख्यक मामलों के निर्देशक डॉ0 एम0 हमिलउल्ला भट् ने कहा की सरकार पिछली गलतीयों के सूधार में क्रतसंकल्प और शीघ्री अल्पसंख्ययक स्वरूप बहाल कर दिया जायेगा।

magazine-frontअलीगढ़ मूवमेंन्ट पत्रिका के सम्पादक और संगोश्ठी के कॉडीZनेटर जसीम मोहम्मद ने आग्रह किया कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के परिप्रेक्ष्य में सरकार को मुूसलमानों की िशक्षा के लिए ऐसी नीतियां बनानी चाहियें जो उन्हें अधिक से अधिक रोजगार दिला सके और केन्द्रीय सरकार को ये सुनििश्चत करना चाहिए कि उसकी नीतियों को प्रदेश सरकार सही रूप में लागू करें । उन्होंने कहा की मुसलमान इस देश का सबसे बड़ा अल्पसख्ंयक वर्ग है लेकिन अल्पसख्यकों के लाभ के लिये जो नीतिया बनती हैं उनका लाभ उन्हें नहीं मिलता उन्होंने कहा कि मुसलमानों को आधुनिक परन्तु बुनियादी िशक्षा की आवश्यकता है और यह बिना सरकार की पहल के सम्भव नहीं है। जसीम मोहम्मद ने कहा की उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार केन्द्र की बहुत सी नीतियोंं का लाभ जनमानस तक नहंीं पहुचने दे  रही है ।

मिल्लत बिदारी मुहिम कमेटी, अलीगढ़ के अध्यक्ष प्रो0 रजा़उल्लाह खान ने सरकार का ध्यान मुसलमानों के शैक्षिक पिछडेपन की तरफ दिलाते हुये कहा कि पूरे देश में सर्व-िशक्षा अभियान से लोगो ंने लाभ उठाया है लेकिन मुसलामनों का इसका लाभ इसलिए नहंीं मिल पाया क्योंकि प्रशासन स्वंय दोहरी नीति अपनाता है । उन्होंने ने कहा कि जब तक देश की सरकारें बिना किसी भेदभाव के नीतियों को लागू नहीं करतीं तब तक पूर्ण रूप से उन्नति सम्भव नहीं है।

जामिया उर्दू अलीगढ़ के ओ0एस0डी0 श्री फरहत अली  ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामियां मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली के अल्पसख्यंक स्वरूप का प्रश्न उठाते हुये कहा कि दोनो ही विश्वविद्यालय मुसलमानों की िशक्षा के लिये स्थापित किये गये लेकिन स्वंय सरकारों के कारण इन्हें अल्पसंख्यक स्वरूप नहीं मिल पा रहा है उन्होंने मांग कि की सरकार संसद में विधेयक लाकर दोनों ही विश्वविद्यालय को तुरन्त अल्पसंख्यक िशक्षण संस्थान  घोशित करे ।

इस अवसर पर इन्टेगरल विश्वविद्यालय लखनऊ  के कुलपति श्री सय्यद वसीम अख्तर को अलीगढ़ मूवमेंन्ट अवार्ड -2010 राज्य सभा के उपसभापित श्री डा0 के0 रहमान खान ने स्मृति चिह्न, सिपास नामा, और शौल प्रदान किया। इस अवसर पर सर सय्यद के 193 वें जन्मदिवस 07 अक्टूबर 2010 को आयोजित सर सैयद निबन्ध प्रतियोगिता-2010 के विजेताओं को पुरस्कार श्री सलमान खुशीZद  के द्वारा प्रदान किया गया।

उक्त संगोश्ठी विद्वानों, नीति निर्धारण करने वालों, िशक्षकों, बुद्विजीवियों, छात्रों एंव सामान्य जन को एक मंच पे लाने का प्रयन्त था ताकि भविश्य में मुसलमानों के शैक्षिक सशक्तीकरण के लिये एक प्रभावी नीति निर्धारित की जा सके। इस अवसर पर अमुवी के कुलसचिव प्रो0 एस0एच0 जाफिरी, अहमद रईस सिद्दीकी, प्रो0 शमीम अहमद, प्रो0 शेख मस्तान, जॉनी फोस्टर, दोलत राम, फातिमा ज़ेहरा, सदफ खान, आरिफा, गुलाम फरिद साबरि, एस0यू0 खान, अली सरदार जाफरी, अमानउल्लाह, कपिल कुमार, मनोज अलीगढ़ी मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मानसिक व शारीरिक कमजोर मूक बधिर बच्चों का अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव `इनरस्केप-2010´ सी.एम.एस. में 18 दिसम्बर से

Posted on 30 November 2010 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर द्वारा मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर मूक बधिर बच्चों का तीन दिवसीय शैक्षिक महोत्सव `अन्तर्राष्ट्रीय इनरस्केप-2010´ आगामी 18 से 20 दिसम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में प्रतिभाग हेतु श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, ओमान एवं देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 250 प्रतिभागी छात्र लखनऊ पधार रहे हैं। उक्त जानकारी आज यहां आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में अन्तर्राष्ट्रीय इनरस्केप-2010 की संयोजिका व सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री नलिनी शरद ने दी। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सुश्री शरद ने कहा कि मानसिक तथा शारीरिक रूप से कमजोर तथा मूक बधिर बच्चों के व्यक्तित्व विकास को समर्पित इस अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र अपनी योग्यता का प्रदर्शन तो करेंगे ही, साथ ही यह सन्देश भी देंगे कि `हम किसी से कम नहीं´। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सुश्री शरद ने कहा कि दरअसल मानसिक तथा शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों का यह महोत्सव हमारी प्रचलित शिक्षा पद्धति को एक नया आयाम देने जा रहा है जिसके माध्यम से सामान्य बच्चों के साथ ही इन बच्चों के भी सर्वांगीण विकास का सन्देश दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इक्कीसवीं सदी में भी हमारे समाज में विकलांग या दृष्टिहीन या मन्दबुद्धि बालक/बालिकाओं की प्रतिभा को निखारना व मान्यता देना आसान नहीं है, इस सन्दर्भ में सी.एम.एस. महानगर का यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर तथा मूक बधिर बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन का अभूतपूर्व अवसर साबित होगा।

प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सुश्री शरद ने कहा कि मनुष्य को भगवान द्वारा प्रदत्त दृढ़इच्छा शक्ति और आत्मबल ऐसे हथियार हैं जिसे विकसित करके वह दैविक गुणों से परिपूर्ण हो जाता है और आसानी से सफलता के शिखर पर पहुंच जाता है। फिर उसके लिए विकलांग होना या न होना कोई मायने नहीं रखता। दुनिया में न जाने कितने उदाहरण भरे पड़े हैं जिन्होंने ईश्वर प्रदत्त विकलांगता के बावजूद सफलता के शिखर पर पहुंचे और दुनिया को प्रेरणा दी। सुश्री शरद ने कहा कि जिस प्रकार एक छोटे से बीज में बड़ी-बड़ी संभावनायें छिपी होती हैं, उसी प्रकार प्रत्येक व्यक्ति के अन्दर भी अनन्त संभावनायें विद्यमान होती है। बस संकल्प रूपी बीज को आत्म-विश्वास की जमीन मेंं सकारात्मक सोच के साथ रोपते हुए श्रम की बून्दों से सींचने की आवश्यकता होती है।

अन्तर्राष्ट्रीय इनरस्केप-2010 की प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए सुश्री शरद ने कहा कि शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर बच्चों में भी प्रतिभा की कहीं कोई नहीं होती है और उनमें भी आगे बढ़ने का अदम्य साहस व उत्साह होता है, जिसे दबाया नहीं जा सकता। इसी उद्देश्य के लिए इनरस्केप के अन्तर्गत इन विशेष छात्रों के लिए विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। ये प्रतियोगिताएं सीनियर व जूनियर वर्गों में आयोजित होंगी जिनमें मोिल्डंग, पेटिंग, डिवेट, कम्प्यूटर स्किल्स, पजल्स व सांस्कृतिक प्रतिभा प्रदर्शन प्रमुख हैं। सुश्री शरद ने बताया कि सभी प्रतियोगिताएं सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न होंगी। देश-विदेश के छात्रों ने इन प्रतियोगिताओं में गहरी दिलचस्पी दिखाई है और सी0एम0एस0 में इन छात्रों को वही सम्मान व आतिथ्य मिलेगा जो अन्य छात्रों को मिलता है।

सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने इस अवसर कहा कि इनरस्केप का मतलब है अन्तरआत्मा का रूप। जो व्यक्ति शारीरिक रूप से कमजोर है वह अपने अन्दर झांककर स्वयं ही अपने आपको बलवान बनाता है। अक्सर ऐसे व्यक्तियों की आत्मा बहुत बलवान होती है और उनमें प्रतिभा की भी कोई कमी नहीं होगी। डा. गांधी ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि मूक, बधिर और मन्दबुद्धि बच्चे सहानुभूति के पात्र नहीं है बल्कि यह तो हमें सहानुभूति देने के लिए सक्षम हैं। इन बच्चों के अन्दर भी प्रतिभाएं छुपी हुयी हैं जिनके बलबूते यह विश्व के विकास में सहयोग कर सकते हैं। हम सभी का यह फर्ज बनता है कि हम इन्हें समाज में वह स्थान दिलाएं जिसके ये वास्तविक हकदार हैं। इन बच्चों में भी असीमित संभावनाएं अन्तनिZहित हैं आवश्यकता इन्हें प्रेरणा तथा वातावरण देकर विकसित करने की है। डा. गांधी ने इस अत्यन्त महत्वपूर्ण समारोह के आयोजन के लिए इनरस्केप की संयोजिका व सी.एम.एस. महानगर की प्रधानाचार्या सुश्री नलिनी शरद की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय इनरस्केप-2010 मात्र एक प्रतियोगी महोत्सव ही नहीं अपितु यह मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर तथा मूक बधिर बच्चों के हित में एक आन्दोलन है जो हमारी वर्तमान व भावी पीढ़ी को ऐसे संवेदनशील विषय पर जागृत करता है। उन्होंने कहा कि इनरस्केप एक ऐसा सामाजिक आन्दोलन है जो सारे विश्व को यह सन्देश देता है कि विश्व एक है, मानवता एक है एवं मानवता के विकास में प्रत्येक मानव मात्र का अभूतपूर्व योगदान है।

श्री शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय इनरस्केप-2010 की प्रतिभागी टीमों में रायल इण्टरनेशनल स्कूल, श्रीलंका, आस्ट्रेलियन फेडरेशन ऑफ डिसएबिलिटी आर्गनाइजेशन, आस्ट्रेलिया, यूनाइटेड मीडिया सर्विसेज, ओमान, बलवन्त मेहता विद्या भवन, अस्मा, नई दिल्ली, मनोविकास चैरीटेबल सोसायटी, दिल्ली, विकलांग केन्द्र (उमंग स्पेशल स्कूल), इलाहाबाद, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द विजुअल हैण्डीकैप्ड, देहरादून, जे.आर.एच. यूनिवर्सिटी, चित्रकूट, मेन्टेड, कोलकाता, होली क्रॉस कान्वेन्ट स्पेशल स्कूल, मुम्बई, आस्था बस्ती विकास केन्द्र, नई दिल्ली, बी.एम. स्कूल ऑफ मेन्टल हेल्थ, अहमदाबाद, स्पेस्टिक्स सेन्टर, कानपुर, एन.आई.एम.एच., सिकन्दराबाद, आन्ध्र प्रदेश, सावली एसोसिएशन, पूना, मंगल मूर्ति विकलांग ट्रस्ट, जूनागढऋ, गुजरात, नवज्योति इंस्टीट्यूट फॉर मेन्टली हैन्डीकैप्ड, नई दिल्ली, अमर ज्योति स्कूल, नई दिल्ली, स्पेशन एजुकेशन सेन्टर, सिकन्दराबाद, आन्ध्र प्रदेश, माता भगवन्ती चड्ढ़ा निकेतन, नोएडा, ब्लाइण्ड वेलफेयर काउिन्सल, गुजरात, उड़ान फार डिसएबल्ड, नई दिल्ली, नेशनल इन्स्टीट्यूट फॉर मेन्टली हैण्डीकैप्ड, नई दिल्ली, हेल्ही सोसाइटी फार द वेलफेयर ऑफ स्पेशल चिल्ड्रेन, नई दिल्ली, इन्स्टीट्यूट फार मेन्टली हैण्डीकैप्ड चिल्ड्रेन, बंगलोर, दिया फाउण्डेशन, बंगलोर, आवा आशा स्कूल, लखनऊ, स्नेह विकलांग प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ, राजकुमार एकेडमी, लखनऊ, बचपन डे केयर सेन्टर, लखनऊ, पीसम डे केयर सेन्टर, लखनऊ, दृष्टि सामाजिक संस्थान, लखनऊ, स्पर्श स्पेशल केयर, लखनऊ, नेशनल एसोसिएशन फार द ब्लाइण्ड, लखनऊ, नवदीप विशिष्ट विद्यालय, लखनऊ, अिस्मता ए सेन्टर फार स्लो, लखनऊ, आशा ज्योति स्कूल, लखनऊ, स्पार्क इण्डिया ज्योति किरन स्कूल, लखनऊ, गुरुकुल एकेडमी, लखनऊ आदि प्रमुख हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजीव दीक्षित के असामायिक निधन पर शोक सभा

Posted on 30 November 2010 by admin

img_0798भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सचिव रहे राजीव दीक्षित के असामायिक निधन पर शोक सभा हुई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने स्व0 दीक्षित के निधन को दुखद बताते हुये इसे अपूर्णनीय क्षति बताया। भारतीय जनता पार्टी संकट की इस घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करती है कि शोक सन्तृप्त परिवार को सहन शक्ति प्रदान करे।

शोकसभा में महामन्त्री संगठन नागेन्द्र नाथ, महामन्त्री विन्ध्यवासिनी कुमार, नरेन्द्र सिंह, विनोद पाण्डेय, डा0 महेन्द्र पाण्डेय, प्रेमलता कटियार, सहसंगठन मन्त्री राकेश जैन, उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ला, लज्जा रानी गर्ग, रमापति शास्त्र, विरेन्द्र सिंह सिरोही, स्वतन्त्रदेव सिंह, डा0 महेन्द्र सिंह, प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, हरीशचन्द्र श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सह प्रभारी चौ0 लक्ष्मन सिंह, सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आज विधान सभाध्यक्ष ने विधान सभा सदस्य की ‘ापथ दिलाई

Posted on 30 November 2010 by admin

राज्य विधान सभा के लिए उपचुनावों में लखीमपुर खीरी और निधौलीकलां से निर्वाचित  उत्कशZ वर्मा मधुर एवं श्री अमित गौरव ÞटीटूÞ को आज विधान सभाध्यक्ष ने विधान सभा सदस्य की ‘ापथ दिलाई। इस अवसर पर नेता विरोधी दल  शिवपाल सिंह यादव के साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व मन्त्री बलराम यादव, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, विधायकगण सर्वश्री नरेन्द्र वर्मा, राधेश्याम जायसवाल, रामपाल राजवंशी, महेन्द्र कुमार झीन बाबू, श्रीमती ‘ाादाब फातिमा, आर0ए0 उस्मानी, आरिफ अनवर हाशमी, भरत त्रिपाठी, रामपाल यादव राम आसरे विश्वकर्मा पूर्व (एमएलसी) भी मौजूद थे।

30-11-aनेता विरोधी दल  शिवपाल सिंह यादव ने नव निर्वाचित विधायकों को बधाई देते हुए कहा है कि यद्यपि बसपा सरकार ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को हराने की हरचन्द कोशिश की थी तथापि लखीमपुर खीरी और निधौलीकलां की जनता ने समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं  मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व पर विश्वास जताया और समाजवादी पार्टी के नौजवान प्रत्याशियों को रिकार्ड मतों से जीत दिलाई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आयुर्वेदिक कालेज में शल्य एवं प्रसूति बाल रोग विभाग के भवन का लोकार्पण

Posted on 29 November 2010 by admin

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री श्री लालजी वर्मा एवं आयुर्वेदिक राज्य मंत्री श्री दद्दन मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से केन्द्रीय सरकार के आयुष विभाग के सहयोग से नव निर्मित शल्य एवं प्रसूति बाल रोग विभाग के भवन का लोकार्पण किया गया। उल्लेखनीय है कि यह भवन स्थानीय राजकीय आयुर्वेदिक कालेज कैम्पस में स्थित है। लम्बे समय से आयुर्वेद में शल्य एवं गम्भीर बीमारियों के परीक्षण एवं इलाज की मांग की जाती रही है। इसमें भगंदर जैसी जटिल बीमारियों के साथ ही महिला रोग सम्बन्धी बीमारियों के परीक्षण की व्यवस्था होगी। परीक्षण एवं शल्य याि के कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ करने हेतु मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डा0 भगवान सिंह एवं चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि उक्त भवन की निर्माण लागत 92 लाख रूपये आयी है तथा जल निगम के निर्माण इकाई द्वारा निर्मित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘‘विश्व विकलांगता दिवस’’ पर राज्य स्तरीय पुरस्कार दिये जायेंगे

Posted on 29 November 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 03 दिसम्बर को ‘‘विश्व विकलांगता दिवस’’ के अवसर पर स्थानीय गन्ना किसान संस्थान, डालीबाग में पूर्वान्ह 11:00 बजे से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है।

यह जानकारी निदेशक विकलांग कल्याण श्री अरविन्द कुमार द्विवेदी ने दी है, उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री आर0 पी0 सिंह चयनित विकलांग जनों तथा विकलांगों के कल्याणार्थ उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों तथा स्वैच्छिक संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर विकलांग बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 के विधिक माप विज्ञान विभाग की निरीक्षण टीमों द्वारा पेट्रोल पम्पों में अनियिमितता के 634 मामलें पकड़े गये 11 लाख 14 हजार पचास रूपये के राजस्व की वसूली

Posted on 29 November 2010 by admin

उत्तर प्रदेश के विधिक माप विज्ञान विभाग की निरीक्षण इकाइयों द्वारा अक्टूबर में प्रदेशव्यापी सधन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रदेश के 12 सम्भागों में 9443 पेट्रोल पम्पों के निरीक्षण किये गयें। निरीक्षण के दौरान अनियमिताओं के 634 मामले पकड़े गये तथा शमन शुल्क के रूप में 11 लाख 14 हजार पचास रूपये की वसूली की गई।

विधिक माप विज्ञान विभाग (बॉंट-माप विभाग) से प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ में 133 मामलें, कानपुर में 46 मामले, आगरा में 39 मामले, झॉंसी  में 35 मामले, मेरठ में 74 मामले, मुरादाबाद  में 33 मामले, बरेली में 63 मामले, फैजाबाद में 44 मामले, वाराणसी में 46 मामले, आजमगढ़ में 18 मामले, इलाहाबाद में 20 मामलें तथा गोरखपुर में 83 मामले पकड़े गये।

इसके अतिरिक्त घटतौली के 137 मामले पकड़े गये, जिसमें लखनऊ में 19, कानपुर में 07, आगरा में 11, झांसी  में 7, मेरठ में 18, मुरादाबाद में 11, बरेली में 16, फैजाबाद में 08, वाराणसी में 12, आजमगढ़ में 02, इलाहाबाद में 08 तथा गोरखपुर में 18 मामले पकड़े गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माह अक्टूबर तक 6549 वास्तविक पट्टेदारों को कब्जा दिलाया गया

Posted on 29 November 2010 by admin

कृषि भूमि से अवैध कब्जेदारों को हटाकर वास्तविक पट्टेदारों को कब्जा दिलाने की योजना के तहत माह अक्टूबर तक 6549 वास्तविक पट्टेदारों को कब्जो दिलाया गया। इसमें अनुसूचित जाति/जनजाति के पट्टेदारों को 99.89 प्रतिशत कब्जा दिलाया गयां

राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ मण्डल में 727, आगरा मण्डल में 284, आजमगढ़ मण्डल में 53, इलाहाबाद मण्डल में 113, कानपुर मण्डल में 346, गोरखपुर मण्डल में 54, चित्रकूट धाम मण्डल में 79, देवीपाटन मण्डल में 419, फैजाबाद मण्डल में 316, बरेली मण्डल में 289, बस्ती मण्डल में 05, मेरठ मण्डल में 376, मुरादाबाद मण्डल में 143, विंध्याचल मण्डल में 376, लखनऊ मण्डल में 1864, वाराणसी मण्डल में 994 तथा सहारनुपर मण्डल में 120 पट्टेदारों को कब्जा दिलाया गया।

इसके अतिरिक्त अवैध रूप से कब्जेदार 567 दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध एफ0 आई0 आर0 दर्ज करायी गई तथा 563 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी

Posted on 29 November 2010 by admin

आज चार जनपदों में छापे, एक एफ0आई0आर0 दर्ज दो नमूनें संग्रहीत

सन्तकबीर नगर में 923 ली0 खाद्य तेल एवं 09 बोरी मटर दाल सीज

अभियान के दौरान अब तक 443.33 लाख रूपये मूल्य की खाद्य सामग्री जब्त

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध  अभियान निरन्तर जारी है।

यह जानकारी आज यहॉ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि खाद्य पदार्थों में अपमिश्रण की रोकथाम हेतु मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है ताकि आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सके। मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अब तक 493 एफ0आई0आर0 दर्ज कर 765 व्यक्तियों को नामित करते हुए 473 को गिरफ्तार किया गया तथा खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के अन्तर्गत एफ0डी0ए0टीम द्वारा मारे गये छापों में कुल 443.33 लाख रूपये मूल्य की खाद्य सामग्री जब्त की गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि आज कुल 4 जनपदों बरेली, पीलीभीत, सन्त कबीर नगर एवं अलीगढ़ में एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापे मारे गये। जनपद बरेली में 50 किलों आलू 50 किग्रा0 सेब एवं 10 दर्जन केला, जनपद पीलीभीत में 06 किग्रा0 लड्डू, सन्तकबीर नगर में 923 ली0 खाद्य तेल 09 बोरी मटर दाल तथा जनपद अलीगढ़ में 100 किग्रा0 मिलावटी पनीर जब्त कर नष्ट किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि छापामार अभियान के दौरान खाद्य पदार्थों के निर्माण, उत्पादन एवं भण्डारण इकाइयों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। एफ0डी0ए0 टीम को सिन्दग्ध खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों से नमूने संकलित करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य पदार्थों के नमूनों में अपमिश्रण की पुष्टि होने पर अपराधियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में इस बार बी0एस0पी0 के अभी तक के शासनकाल में-विकास व जनहित के कायोंZ और कानून-व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण में मिली भारी सफलता-माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी

Posted on 29 November 2010 by admin

प्रदेश में विकास व जनहित के कायोंZ और कानून-व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण को और ज्यादा प्रभावी बनाने हेतु-माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी का पहली फरवरी से

अचानक निरीक्षण करने का अभियान प्रारम्भ होगा

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने कहा है कि प्रदेश में इस बार बी0एस0पी0 के अभी तक के शासनकाल में विकास व जनहित के कायोंZ  और कानून-व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण में भारी सफलता मिली है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में विकास व जनहित के कायोंZ और कानून-व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण को और ज्यादा प्रभावी बनाने हेतु 01 फरवरी, 2011 से उनका आकिस्मक निरीक्षण अभियान प्रारम्भ होगा।

माननीया मुख्यमन्त्री जी, विरोधी पार्टियों द्वारा कुछ मुददों को लेकर किये जा रहे दुश्प्रचार के सम्बन्ध में, आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक प्रेस कान्फ्रेन्स में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास एवं जनहित के कायोंZ और कानून-व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण को और भी ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए उन्होंने कुछ दिन पूर्व विगत 27 नवम्बर, 2010 को जिला, मण्डल व राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली थी। इस बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिषा-निर्देष देते हुए उन्होंने कहा था कि अधिकारियों द्वारा कराये गये कायोंZ का उनके द्वारा आगामी 01 फरवरी, 2011 से प्रदेष के सभी 72 जिलों का अचानक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान किसी भी क्षेत्र में कुछ कमी मिलने पर इन्हें दूर करने के लिए अधिकारियों को 10 से 15 दिन का समय जरूर दिया जायेगा और यह समय पूरा होने पर कायोंZ का फिर से निरीक्षण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि दोबारा निरीक्षण के बाद कमी मिलने पर सम्बंधित अधिकारी को प्रतिकूल प्रवििश्ट देकर महत्वहीन पदों पर भेज दिया जायेगा। साथ ही गम्भीर षिकायत मिलने पर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ और भी सख्त कार्यवाही की जायेगी ताकि आगे चलकर फिर ऐसे अधिकारियों की पदोन्नति आदि भी आसानी से न हो सके।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि दु:ख की बात यह है कि उनके इन निर्णयों को विरोधी पार्टियों के लोग `ाड़यन्त्र के तहत इसे जनता के बीच में तथा मीडिया में भी गलत तरीके से प्रचारित कर रहे हैं और इन निर्णयों को बिहार चुनाव में अभी हाल ही में आये नतीजों से जोड़कर काफी दुश्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के नतीजों को लेकर सही मायनों में वास्तविकता यह है कि वहां श्री नीतीष कुमार व बी0जे0पी0 गठबंधन की सरकार अकेले विकास कायोंZ को लेकर सत्ता में वापस नहीं आयी है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि बिहार में विकास एवं जनहित के कार्य बहुत ज्यादा नहीं हुए हैं। इसके अलावा मीडिया में इस बात का भी बड़े पैमाने पर प्रचार किया जा रहा है कि श्री नीतीष व बी0जे0पी0 गठबंधन को जाति से ऊपर उठकर मुद्दों के आधार पर वोट मिला है, इसलिए भी इस गठबंधन को भारी सफलता मिली है, पर यह सही नहीं है।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि इस मामले में देष में पहली बार जाति से ऊपर उठकर मुद्दों के आधार पर सन् 2007 में यहां उत्तर प्रदेष में विधान सभा के हुए आम चुनाव में अकेले बी0एस0पी0 को वोट मिला है। उन्होंने कहा कि इसी कारण उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत के आधार पर अकेले अपने बलबूते पर राज्य में सत्ता में आयी। उन्होंने कहा कि इसलिए इन सब बातों को ध्यान में रखकर यह कहना उचित नहीं होगा कि बिहार में श्री नीतीष व बी0जे0पी0 गठबंधन को केवल इन दोनों कारणों से जबरदस्त सफलता मिली। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि श्री नीतीष कुमार व बी0जे0पी0 गठबंधन को सही मायने में सत्ता में वापस आने का सबसे बड़ा मुख्य कारण श्री लालू प्रसाद यादव और श्री राम बिलास पासवान का चुनाव का नतीजा आने से पहले ही अपने को मुख्यमन्त्री व उप मुख्यमन्त्री के पद का उम्मीदवार घोशित करना है। साथ ही इन दोनों लोगों द्वारा अपने बेटों व परिवार के अन्य सदस्यों को राजनीति में उतारकर परिवारवाद को बढ़ावा देना है। इसके अलावा बिहार की जनता ने श्री लालू यादव के पिछले 15 साल के Þाासनकाल के कुषासन को ध्यान में रखकर एक तरफा श्री नीतीष व बी0जे0पी0 गठबंधन को वोट देकर उनको वापस सत्ता में ला दिया है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से इस लहर से इस बार वहां उनकी पार्टी को भी नुकसान पहुंचा है।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि वर्श 2007 में उनकी सरकार बनने के समय विकास व जनहित के कायोंZ और कानून-व्यवस्था तथा अपराध नियत्रंण के क्षेत्रों में बहुत ज्यादा खराब हालत के मद्देनज़र, उनकी (माननीया मुख्यमन्त्री जी कीे) मंषा के अनुसार इन क्षेत्रों में सुधार लाने के लिए पुलिस एवं प्रषासन के ज्यादातर अधिकारियों द्वारा उनसे लगभग एक से डेढ़ साल का समय दिये जाने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के आग्रह पर उन्हें एक-डेढ़ साल के बजाय इससे भी काफी ज्यादा समय दिया गया।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने इस अवधि में विकास व जनहित के कायोंZ और कानून-व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण में काफी कुछ कार्य होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि खासतौर से विकास एवं जनहित के कायोंZ में केन्द्र सरकार का पूरा सहयोग न मिलने की स्थिति में भी उनकी सरकार ने इस क्षेत्र में अनेकों महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक कार्य किये हैं, जिनमें उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना, डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना, महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना, सावित्रीबाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना, सर्वजन हिताय शहरी गरीब मकान (स्लम एरिया) मालिकाना हक योजना, मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवाास योजना, महामाया आवास योजना एवं महामाया सर्वजन आवास योजना, निजी नलकूपों के ऊर्जीकरण की नई योजना, डा0 अम्बेडकर नि:शुल्क बोरिंग योजना एवं डा0 अम्बेडकर —षि ऊर्जा सुधार योजना जैसी प्रमुख योजनाएं Þाामिल हैं।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा वर्ष 2014 तक प्रदेष को बिजली की कटौती से निजा़त दिलाने के लिए नये बिजली घरों की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा शहरों के चरणबद्ध तरीके से विकास के लिए प्रारम्भ की गई योजना के तहत नौ प्रमुख शहरों को सभी आवष्यक अवस्थापना सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए विशेष पहल भी की गई है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार निजी क्षेत्र में भी अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लोगों को आरक्षण की सुविधा का लाभ तथा सरकारी ठेकों में भी प्रथम बार आरक्षण की व्यवस्था उनकी सरकार द्वारा लागू की गई है।
माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि किसानों से अधिग्रहण की जाने वाली भूमि के लिए प्रदेश सरकार द्वारा करार नियमावली लागू की गई, जिसमें किसान की सहमति से ही दर का निर्धारण तथा उसी दर पर भूमि अधिग्रहण की  कार्यवाही किये जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की भूमि अधिग्रहण की स्थिति में देश की सबसे प्रगतिशील नयी पुर्नवास एवं पुर्नस्थापना नीति प्रदेश में लागू की गई, जिसके अन्तर्गत किसानों के लिए वाषिZकी की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए पेराई सत्र 2007-08 में दिये जा रहे 125 रूपये प्रति कुन्टल गन्ना मूल्य को पेराई सत्र 2010-11 के लिए बढ़ा कर 205 रूपये प्रति कुन्टल किया गया है। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व है।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि बेसिक षिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए उनकी सरकार ने वशोंZ से खाली पड़े लगभग 85 हजार पदों पर षिक्षकों की नियुक्ति की है। इसी तरह गांवों को स्वच्छ रखने के लिए पहली बार सफाई कर्मियों के पदों का सृजन करके एक लाख से अधिक सफाई कर्मी नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने कहा कि सर्वसमाज के लोगों को स्थायी रोजगार दिलाने की –िश्ट से सरकारी एवं निजी क्षेत्र में लाखों नौकरियों की व्यवस्था की गई। इसके अलावा उनकी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए देष में सबसे पहले छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों को उत्तर प्रदेष में लागू किया। इतना ही नहीं उनकी सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों, व्यापारियों एवं अन्य क्षेत्रों के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेकों महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक निर्णय लिये गये।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं के विकास की –ष्टि से सड़कों, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के एक्सप्रेस-वे, बिजली की पारेषण व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देष में दलित एवं अन्य पिछड़े वर्गो में समय-समय पर जन्में सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों को आदर-सम्मान देने हेतु प्रदेष में स्मारकों, संग्रहालयों, मूर्तियों, पाकोंZ आदि की स्थापना की गई है, जिनकी इन सब मामलों में पूर्व की सभी सरकारों द्वारा जातिवादी मानसिकता के चलते उपेक्षा की गई है।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियन्त्रण में भी प्रदेष में काफी अच्छे नतीजे सामने आये हैं।  उन्होंने इस क्षेत्र के ऐसे अच्छे नतीजों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में 9000 से अधिक संगठित कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के साथ ही 8000 से अधिक इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि 6937 माफियाओं को गिरफ्तार किया गया तथा 5195 माफियाओं पर गैगस्टर एक्ट लगाया गया, जिनमें से 837 माफियाओं की कुल 409 करोड़ रूपये की सम्पत्ति जब्त की गई। 600 से अधिक संगठित अपराधियों के विरूद्ध जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की गई। उन्होंने कहा कि मादक पदाथोंZ की बिक्री में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध व्यापक कार्यवाही करते हुए 6 करोड़ रूपये से अधिक के जाली नोट भी बरामद किये गये।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि इस दौरान 362 दुर्दान्त एवं शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गये और आतंक का पर्याय बने कुख्यात दस्यु सरगना ददुआ, ठोकिया, घनश्याम केवट सहित अनेकों दस्युओं का सफाया किया गया। उन्होंने कहा कि आतंकवादी घटनाओं पर नियत्रंण हेतु देश में पहली बार ए0टी0एस0 का गठन किया गया तथा देश में आतंकवादी घटनाओं में लिप्त अनेकों आतंकवादियों को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सु–ढ़ बनाने हेतु दो लाख चार हजार अतिरिक्त पद सृजित किये गये। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में भर्ती हेतु एक पूर्णत: पारदशीZ व्यवस्था लागू की गई, जिसकी प्रशंसा पूरे देश में की गई। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पुलिस विभाग के विभिन्न श्रेणी के पदों में व्याप्त विसंगतियों को भी दूर करते हुए कान्स्टेबिल को मिलने वाले ग्रेड पे 1900 रूपये से बढ़ाकर 2000 रूपये, हेडकान्स्टेबिल को 2000 रूपये से बढ़ाकर 2400 रूपये तथा ए0एस0आई0(एम0) को 2400 रूपये से बढ़ाकर 2800 रूपये स्वी—त करने का निर्णय लिया।
माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि थाना दिवसों के माध्यम से चार लाख से अधिक शिकायती मामलों का निस्तारण किया गया। कुख्यात अपराधियों एवं माफिया तत्वों के खिलाफ की गई कार्यवाही के फलस्वरूप डकैती, लूट, हत्या, रोड होल्डअप और फिरौती के मामलों में कमी आयी है। उन्होंने कहा कि प्रति लाख जनसंख्या पर अपराध की संख्या दर की –ष्टि से प्रदेश का स्थान देश में 23वां है। इसी तरह प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर महिलाओं के विरूद्ध हुए अपराधों की संख्या के मामले में भी उत्तर प्रदेश का वर्तमान में देश भर में 20वां स्थान है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/जन जाति के खिलाफ उत्पीड़न के मामलों में निरन्तर कमी आयी है तथा ऐसे मामलों में प्रभावी कार्यवाही के चलते ही लगभग 55 प्रतिशत मामलों में दोषियों को सजा दिलायी गई, जो देश भर में सबसे ज्यादा है, जबकि इस मामले में राश्ट्रीय औसत लगभग 32 प्रतिषत ही है।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियत्रंण को लेकर की गई इन सभी तमाम कार्यवाहियों का ही परिणाम था कि मा0 उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच द्वारा अयोध्या प्रकरण के सम्बंध में दिये गये निर्णय के बाद उत्तर प्रदेष में, केन्द्र सरकार के असहयोग के बावजूद, पूरी तरह से अमन-चौन कायम रहा।  इसका सकारात्मक परिणाम यह निकला कि पूरे देष में भी इस मामलें को लेकर Þाान्ति बनी रही, जबकि पूर्व में इस विवाद को लेकर देष भर में समय-समय पर काफी साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा होती रही है।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में उनकी सरकार ने इतनी विषाल जनसंख्या वाले प्रदेष में केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय सुरक्षा बल उपलब्ध कराने से मना करने के बाद भी अपने ही पुलिस बल से पंचायत चुनाव सकुषल सम्पन्न कराये गये। गौरतलब है कि वर्श 2005 के पंचायत चुनाव के लिए केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय सुरक्षा बल की 30 कम्पनियां उपलब्ध करायी गई थीं। इस –िश्ट से इस वर्श सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव पूर्व की अपेक्षा अधिक Þाान्तिपूर्ण रहे, जो नििष्चत तौर पर प्रदेष में सु–ढ़ कानून-व्यवस्था का एक उदाहरण प्रस्तुत करता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2010
M T W T F S S
« Oct   Dec »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in