उत्तर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री श्री लालजी वर्मा एवं आयुर्वेदिक राज्य मंत्री श्री दद्दन मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से केन्द्रीय सरकार के आयुष विभाग के सहयोग से नव निर्मित शल्य एवं प्रसूति बाल रोग विभाग के भवन का लोकार्पण किया गया। उल्लेखनीय है कि यह भवन स्थानीय राजकीय आयुर्वेदिक कालेज कैम्पस में स्थित है। लम्बे समय से आयुर्वेद में शल्य एवं गम्भीर बीमारियों के परीक्षण एवं इलाज की मांग की जाती रही है। इसमें भगंदर जैसी जटिल बीमारियों के साथ ही महिला रोग सम्बन्धी बीमारियों के परीक्षण की व्यवस्था होगी। परीक्षण एवं शल्य याि के कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ करने हेतु मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डा0 भगवान सिंह एवं चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि उक्त भवन की निर्माण लागत 92 लाख रूपये आयी है तथा जल निगम के निर्माण इकाई द्वारा निर्मित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com