उत्तर प्रदेश के विधिक माप विज्ञान विभाग की निरीक्षण इकाइयों द्वारा अक्टूबर में प्रदेशव्यापी सधन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रदेश के 12 सम्भागों में 9443 पेट्रोल पम्पों के निरीक्षण किये गयें। निरीक्षण के दौरान अनियमिताओं के 634 मामले पकड़े गये तथा शमन शुल्क के रूप में 11 लाख 14 हजार पचास रूपये की वसूली की गई।
विधिक माप विज्ञान विभाग (बॉंट-माप विभाग) से प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ में 133 मामलें, कानपुर में 46 मामले, आगरा में 39 मामले, झॉंसी में 35 मामले, मेरठ में 74 मामले, मुरादाबाद में 33 मामले, बरेली में 63 मामले, फैजाबाद में 44 मामले, वाराणसी में 46 मामले, आजमगढ़ में 18 मामले, इलाहाबाद में 20 मामलें तथा गोरखपुर में 83 मामले पकड़े गये।
इसके अतिरिक्त घटतौली के 137 मामले पकड़े गये, जिसमें लखनऊ में 19, कानपुर में 07, आगरा में 11, झांसी में 7, मेरठ में 18, मुरादाबाद में 11, बरेली में 16, फैजाबाद में 08, वाराणसी में 12, आजमगढ़ में 02, इलाहाबाद में 08 तथा गोरखपुर में 18 मामले पकड़े गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com