कृषि भूमि से अवैध कब्जेदारों को हटाकर वास्तविक पट्टेदारों को कब्जा दिलाने की योजना के तहत माह अक्टूबर तक 6549 वास्तविक पट्टेदारों को कब्जो दिलाया गया। इसमें अनुसूचित जाति/जनजाति के पट्टेदारों को 99.89 प्रतिशत कब्जा दिलाया गयां
राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ मण्डल में 727, आगरा मण्डल में 284, आजमगढ़ मण्डल में 53, इलाहाबाद मण्डल में 113, कानपुर मण्डल में 346, गोरखपुर मण्डल में 54, चित्रकूट धाम मण्डल में 79, देवीपाटन मण्डल में 419, फैजाबाद मण्डल में 316, बरेली मण्डल में 289, बस्ती मण्डल में 05, मेरठ मण्डल में 376, मुरादाबाद मण्डल में 143, विंध्याचल मण्डल में 376, लखनऊ मण्डल में 1864, वाराणसी मण्डल में 994 तथा सहारनुपर मण्डल में 120 पट्टेदारों को कब्जा दिलाया गया।
इसके अतिरिक्त अवैध रूप से कब्जेदार 567 दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध एफ0 आई0 आर0 दर्ज करायी गई तथा 563 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com