Archive | October 27th, 2010

आंसू पोछने पहुंची रीता, सपा का प्रतिनिध मण्डल भी पहुंचा मझवारा

Posted on 27 October 2010 by admin

reeta-josi-in-majhwara211कानूनगो हत्याकाण्ड को राजनैतिक हवा मिल ही गई। बुधवार को उसके पैतृक निवास मझवारा में जहां पीड़ित परिवार को ढ़ाढ़स बधाने के लिये प्रदेश कांग्रेस की नवनिZवाचित अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी लाहो-लश्कर के साथ पहुंची और आरोपी विधायक व उनके ब्लाक प्रमुख भाई की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदशZन मेंं हिस्सा लिया वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी भी मौका चूकने से बाज नही आई। सपा की ओर से पूर्व सांसद मित्रसेन यादव, पूर्व मन्त्री राम रत्न यादव और विधायक अनूप सण्डा भी मृतक रामकुमार के घर पहुचे।

reeta-josi-in-majhwara3 यह सच है कि बहुजन समाज पार्टी के सांसद से लेकर विधायक और कार्यकर्ता सभी फुल मजार्टी की सत्ता होने के कारण बौखला से गये हैं। जो जिधर है वहीं हर किसी को नीचा दिखाने एवं अपना वर्चस्व कायम रखने के लिये पल भर में किसी न किसी को मौत के घाट उतराने में जुटा है। इसी कड़ी की एक मिसाल विधानसभा क्षेत्र इसौली में भी देखने को मिली है। यहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले ही सन्त ज्ञानेश्वर हत्याकाण्ड से बरी होकर आये इसौली के बसपा विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू एवं उनके अनुज ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू ने फरमान जारी कर दिया था कि क्षेत्र में प्रधानी के चुनाव से लेकर बी0डी0सी0 और सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिये महासंग्राम में वही उतरेगा जिसे विधायक की ओर से संस्तुति की जायेगी। दरअस्ल इस फरमान को दरकिनार करते हुए मझवारा निवासी रामकुमार ने अपनी पत्नी कमला यादव को चुनाव मैदान में उतार कर विधायक को चुनौती दे दिया था। जिसका खामियाजा कानूनगो रामकुमार को जान गवां कर भुगतना पड़ा। इसी कड़ी में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता जोशी बहुगुणा जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ नििश्चत समय पर मझवारा गांव पहुंची, यहां पीड़ित परिवार को सन्तावना देते हुए श्रीमती जोशी ने कहा कि बसपा सरकार में विधायक से लेकर हर कोई बेलगाम हो गया है। जेल के बजाये अपराधी सड़कों पर आ गये है। उन्होंने पीड़ित परिवार को राज्य सरकार से मुआवजा दिलाने के साथ ही साथ आरोपी विधायक उनके भाई समेत सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की। इस बीच घण्टों विरोध प्रदशZन के दौरान पुलिस प्रशासन हलाकान रहा। वहीं दूसरी ओर देर शाम समाजवादी पार्टी की ओर से एक प्रतिनिधि मण्डल भी रामकुमार के घर पर पहुंचा। प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व सांसद मित्रसेन यादव, पूर्व मन्त्री राम रत्न यादव एवं सदर विधायक अनूप सण्डा भी पहुंचे। सभी ने सरकार से पीड़ित परिवार को वित्तीय सहायता देने के साथ ही साथ सुरक्षा की मदद दिलाने की बात कही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मोटर साइकिल टक्कर से बृद्ध की मौत

Posted on 27 October 2010 by admin

धम्मौर थानाक्षेत्र परतोश तिराहे के निकट अमेठी रोड़ पर सुबह राम किशोर 60 वशZ पुत्र झगरू निवासी गांव परितोश धान की कटाई करने खेत जा रहे थे। कि सड़क को पार करते समय तेज रफ्तार से आ रही मोटर साइकिल ने टक्कर मारी जिससे राम किशोर के सिर में गम्भीर चोटें आ गई, जिससे उनकी घटनास्थल पर मृत हो गई। परिजनों व क्षेत्र के लोगों की मद्द से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वाहन के लिए भटकना नही पड़ेगा मतगणना कार्मिकों को

Posted on 27 October 2010 by admin

मतगणना कार्मिकों की सुविधा को दृिश्टगत रखते हुए रोडवेज ने समस्त विकास खण्डों के लिए वाहन चलाने का निर्णय लिया है। यह वाहन प्रात: 5 बजे रोडवेज सुलतानपुर से निर्धारित मतगणना स्थल तक के लिए प्रस्थान करेगें। इसी प्रकार दूसरी पाली के कार्मिकों के लिए भी सायं 5 बजे से बस जायेगी। वापसी के लिये सायं 8.30 बजे विकास खण्ड से वापस आयेगी। यह सुविधा 29, 29 एवं 30 अक्टूबर 2010 तक के लिए निर्धारित है। कुड़वार एवं बल्दीराय के लिए प्राइवेट बस तिकोनिया पार्क से चलेगी। सभी कार्मिक अपनी सुविधा के लिये इस सेवा का लाभ निर्धारित किराया देकर उठा सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आखिर पुलिस ने मृतक लेखपाल की तहरीर पर क्यों नही की कार्यवाही र्षोर्षो

Posted on 27 October 2010 by admin

हत्या के मामले में नामजद विधायक को पुलिस क्यों नही कर रही गिरफ्तार
पूरे जिले की निगाह विधायक व उनके भाई की गिरफ्तारी पर टिंकी
मृतक कानूनगो के घर पहुंंची प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा रीता बहुगुणा
परिजनों से मिलकर दी सात्वांना।
हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए बैठी धरने पर।
प्रशासन ने तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन।

बीकापुर तहसील में कार्यरत कानूनगो के पद पर ब्लाक धनपतगंज के मायंग मझवारा निवासी रामकुमार यादव की हत्या के बाद कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी मृतक यादव के पैतृक निवास मायंग मझवारा पहुंची। बुधवार को सुबह 10 बजे कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी सुलतानपुर के कांग्रेस कमेटी पर पहुंची और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी आिशक हुसैन रिजवी, मकसूद आलम, सन्दीप तिवारी पिन्टू आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ धनपतगंज के मृतक यादव के निवास स्थान मायंग मझवारा पहुंची जहां श्री जोशी मायंग मझवारा पहुंचकर मृतक यादव के परिवारजनों को सान्तावंना दिया। रीता बहुगुणा जोशी व कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं को अपने दुख में साथ देखकर मृतक राम कुमार यादव का परिवार के ऑंखों में ऑंस छलक उठा। कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने मौके की नजाकत को देखते हुए मृतक यादव के परिवारजनों की मांगों को लेकर मृतक यादव के शव के पास बैठकर धरने पर बैठ गई। और पुलिस प्रशास से मांग करने लगी की जब तक बसपा विधायक सोनू सिंह व उनके भाई मोनू सिंह की गिरफ्तारी नही हो जाती तब तक शव का अन्तिम संस्कार नही किया जायेगा। यह मामला लगभग तीन घंटे तक चलता रहा पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के आलाधिकारी जब मौके पर पहुंचे और उक्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन का समय मांगा तब जाकर धरने पर बैठे लोग शान्त हुए और मृतक यादव का अन्तिम संस्कार के लिए शव ले गये। मृतक यादव के निवास पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी की आने की खबर सुनकर राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए फैजाबाद पूर्व सांसद मित्रसेन यादव व जयसिंहपुर के पूर्व विधायक राम रातन यादव पहुंचे वहीं समरीन प्रकरण के चर्चित विधायक अनूप सण्डा भी पहुंचे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चॉन्द देखकर पित्नयों ने तोड़ा करवा चौथ का व्रत

Posted on 27 October 2010 by admin

अपने पतियों की लम्बी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखने वाली पित्नयों ने चॉन्द देखकर व्रत तोड़ा। बीते मंगलवार को सुहागिनों ने अपने पतियों की लम्बी उम्र की दुआ के लिए रात बाहर बजे से शाम तक निराजल व्रत रखा और शाम को चॉन्द देखने से पहले सोलह सिंगार करके पतियों की पूजा की और चॉन्द देखकर व्रत तोड़ा। सोमवार को ही शादी शुदा महिलाओं ने व्रत की तैयारी कर ली थी पति को खुश करने के लिए महिलाओ ने अपने हाथों में मेंहदी लगवायी, नई साड़ी पहनी और सोलह सिंगार किया पतियों ने भी अपनी-अपनी पित्नयों को पूरा सम्मान किया और चॉन्द निकलने से पहले घर पहुंच गये ताकि व्रत रखने वाली उनकी पित्नयॉं चॉन्द देखकर अपना व्रत तोड़ सके। जिन सुहागिनों के पति उनसे दूर थे उन सुहागिनों ने अपने पति की फोटो सामने रखकर पूजा की ओर व्रत तोड़ा। करवा चौथ के इस त्यौहार में बाजार काफी गर्म रहा। ज्यादातर शादी शुदा पुरूश अपनी अपनी पित्नयों के लिए खरीददारी करते हुए देखे गये। महिलाओं की तरह कुछ पुरूशों ने भी अपनी पित्नयों के लिए व्रत रखा। करवाचौथ का ये त्यौहार महिला और पुरूश के आपसी लगाव का त्यौहार माना गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इतना गन्दा शहर तौबा-तौबा

Posted on 27 October 2010 by admin

नगर के पच्चीसों वार्ड में गन्दगी का साम्राज्यवाद व्याप्त है नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल नगर की साफ सफाई से बेखबर वित्तिय अधिकार बहाल होने के जश्न में डूबे है। इतना बड़ा दुगाZ पूजा का त्यौहार गन्दगी के साये में निपट गया पण्डालों के ईर्द गिर्द कुड़ों का ढेर दिखाई दे रहा था। दुगाZ पूजा समाप्त हो गया परन्तु नगर की साफ सफाई व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। नगर पालिका की लापरवाही के चलते संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। वार्ड नं0-1 करौदियां में नालियां बजबजा रही है। सड़कों पर कूड़ा बिखरा हुआ है। यही हाल शहर के अन्य गलियों का भी है। जहां पर साफ सफाई शून्य है। इसी कारण से शहर के आजकल संक्रामक रोग से लोग ग्रसित हो रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सभी प्रत्यािशयों की नज़र टिकी मतगणना पर

Posted on 27 October 2010 by admin

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद प्रत्यािशयों व समर्थकों की नज़र मतगणना पे टिकी हुई है। कुछ समर्थक व प्रत्याशी अपनी जीत भी सुनििश्चत कर चुके है। कुछ तो निर्विरोध भी चुने जा चुके है। पंचायत चुनाव बीत जाने के बाद अब प्रत्यािशयों की नज़र मतगणना की ओर आकर्शित हो गई है। कि किसका किस्मत का पिटारा कितनी जल्दी खुलता है वो देखना मतगणना के दिन ही है। जिस दिन मतपेटियों का पिटारा खुलेगा उस दिन सभी प्रत्यािशयों की धड़कने बढ़ती हुई नज़र आयेगी। प्रथम ,द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ चरण के प्रत्यािशयों व समर्थकों की धड़कन की गति अब तेज होती नज़र आ रही है। कुछ प्रत्याशी ऐसे भी है जो गुणा गणित लगा रहे है और कुछ प्रत्याशी ऐसे है जो अपनी जीत सुनििश्चत कर चुके है।
इस बार नया इतिहास रचेगी क्षेत्र की जनता
सुलतानपुर 27 अक्टूबर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चारों चरणों के मतदान तो बीते सोमवार को समाप्त तो जरूर हो गया परन्तु इस चुनावी मैदान में लड़ने वाले प्रत्यािशयों की जीत की चर्चा हर क्षेत्र व बाजारों एवं चाय पान की दुकानों पर होती दिख रही है। बीते सोमवार को पंचायत चुनाव का चारों चरण का चुनाव छिटपुट घटनाओं के साथ समाप्त हो गया और इस चुनाव का मतगणना तिथि आज 28 व 30 अक्टूबर होने की वजह से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्यािशयों की निदें हराम हो गई है। क्योंकि इस बार का पंचायती चुनाव बड़ा दिलचस्प रहा हर वार्ड से दर्जनों से अधिक प्रत्याशी प्रधान पद व बी0डी0सी0 एवं जिला पंचायत सद्स्य के लिए खड़े हुए थे। ज्यादातर इस चुनाव को लड़ने ही होड़ नौजवानों में दिखी। सभी इस चुनावी मैदान में लड़ने वाले प्रत्याशी अपनी जीत का दावा तो जरूर कर रहे है लेकिन मतदाता भी अपना मत डालकर मतगणना की तिथि का इन्तजार कर रहा है। और दर्सइयों साल से बनाया जा रहा है बेवकूफ मतदाता अबकी बार इस चुनाव में अपनी जीत का ताल ठोकने वाले दिग्गज नेताओं की औकात दिखाने के लिए मतगणना की तिथि का इन्तजार कर रहा है। जिस प्रकार इस चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी वोट दो, नोट लो का सहारा लेकर पॉच साल जनता की निधि के रूपये से अपना विकास करते थे और क्षेत्र की जनता उसी पुराने हालात पर गुजर बसर कर रही थी। ठीक उसी तरह जिस पर प्रकार नेताओं ने पॉंच साल तक क्षेत्र की जनता को बेवकूफ बताया है उसी प्रकार इस चुनाव में जनता ने दिग्गज नेताओं को भी बेवकूफ बनाया। अबकी इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चाहे वे प्रधान पद का दावेदार रहा हो या बी0डी0सी0 का या जिलापंचायत सद्स्य का चुनाव लड़ने वाला प्रत्याशी हो जनता इस बार नया इतिहास रचेगी और ज्यादातर नवयुवक इस चुनाव में विजयी होगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कही जिला प्रशासन बसपा समर्थकों को जिताने पर तो नही जुटी

Posted on 27 October 2010 by admin

कही बसपा सरकार के दबाव के कारण जिला व पुलिस प्रशास इस पंचायती चुनाव में बसपा समर्थकों को बिजयी कराने में तो नही जुटी है। चारों चरणों के हुए चुनाव में जितना अत्याचार गैर प्रत्यािशयों के ऊपर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने किया उतना अत्याचार बसपा समर्थक प्रत्यािशयों पर क्यों नही किया इससे यह लगता है कि जिला व पुलिस प्रशासन बसपा सरकार में बसपा समर्थकों को जिताने में जुटी है। पुलिस प्रशासन को देखा गया कि चॉंन्दा ब्लाक के रहने वाले सपा नेता बब्लू भपटा को चुनाव के समय प्रचार के दौरान गिरफ्तार कर पुलिस ने थाने में ले जाकर बैठा लिया और स्थानीय लोगों के विरोध करने पर छोड़ा। इसी तरह जिलाधिकारी व पुलिस ने जयसिंहपुर व मोतिगरपुर में कई पोलिंग बूथों पर जाकर पुलिस द्वारा लाठियां भजवाई और धनपतगंज ब्लाक में बी0डी0सी0, प्रधान व जिला पंचायत सद्स्य निर्विरोध हुए। लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही कि इसी निर्विरोध कराने के चक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई लेकिन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सब जानते हुए भी इस चुनाव को निश्पक्ष तरीके से नही करा सकी। इससे लगता है कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन इस पंचायती चुनाव को प्रदेश सरकार के दबाव में कोई कार्यवाही नही की। जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मतगणना हेतु आयोग के निर्देश का अनुपालन करें

Posted on 27 October 2010 by admin

मतगणना का कार्य पारदािशZता, स्वच्छता, और पूर्ण निश्पक्षता से कराने हेतु आयुक्त सभागार में आहूत बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशोZ की विस्तार से जानकारी दी गई और वरिश्ठ अधिकारियों ने जिज्ञासाओं के सामाधान दिये।
डी.आई.जी. एण्टनी देवकुमार ने कहा कि सभी मतगणना केन्द्रों पर सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना कार्मिक किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न होनें दें। प्रत्यािशयों/उनके अभिकत्र्ता के लिए तथा डयूटी कार्मिकों के लिए अलग-अलग वाहन पािर्कंग स्थल चििन्हत किये जाये। मतगणना केन्द्र में बीडी, माचिस, लाइटर, ज्वलनशील पदार्थ ले जाना वर्जित है। कोई मतगणना एजेन्ट या प्रत्याशी अपने साथ मोबाइल फोन नही ले जा सकेगें
अपर जिलाधिकारी(भू.अ.)/प्रभारी अधिकारी प्रिशक्षण वी.के. सिंह ने आयोग के निर्देशों की बिन्दूवार विस्तार से जानकारी दी। प्रत्येक न्याय पंचायत की मतगणना हेतु दो मतगणना कक्ष निर्धारित होगे जिनमें एक एक ग्राम पंचायत के समस्त मतदेय स्थलों की तथा चारों पदों की मतगणना मतदेय स्थल वार निर्धारित क्रमानुसार कराई जायेगी। एक कक्ष  मे एक ग्राम पंचायत की मतगणना पूर्ण होने  के उपरान्त अगले क्रम मे निर्धारित ग्राम पंचायत की मतगणना की जायेगी
dig1श्री सिंह ने बताया कि एक मेज पर एक मतगणना पर्यवेक्षक तथा चार मतगणना सहायकों  के बैठनें की व्यवस्था रहेगी। इस प्रकार एक कक्ष में दो मतगणना पर्यवेक्षक व 8 मतगणना सहायको के बैठने  के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी अपने विकास खण्ड अधिकारी के सहयोग से मतगणना स्थल पर न्याय पंचायत वार दो दो कक्षों का निर्धारण मतगणना से पूर्व ही कर लें और यह कक्ष एक दूसरे के पास ही होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि मतगणना एजेन्ट 27 अक्टूबर तक अपने विकास खण्ड से परिचय पत्र बनवा लें बिना पास धारक कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर प्रवेश नही कर सकेगा। मतगणना कार्मिक प्रत्येक दशा में 07 बजे तक मतगणना केन्द्र पर उपस्थित हों । ताकि ठीक 8 बजे मतगणना कार्य प्रारम्भ कराया जा सके। उन्होंने बताया कि निकटवर्ती विकास खण्डों पर तैनात कार्मिक अपने अपने वाहनों से जायेगें। केवल दूरस्थ विकास खण्डों के लिए भुगतान के आधार पर  पुलिस लाइन से मतगणना कार्मिको को लेकर  28 अक्टूबर को प्रात: 05 बजे बसें प्रस्थान करेंगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश , अपर जिलाधिकारी(प्रो0) कैप्टन आलोक शेखर तिवारी अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) जगदीश, अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) एस.के. मौर्य , सभी उप जिलाधिकारी, आर.ओ. , ए.आर.ओ. आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पंचायत निर्वाचन की मतगणना दो चरणों में होगी विकास खण्डवार मतगणना हेतु न्याय पंचायतों का चरणवार निर्धारण

Posted on 27 October 2010 by admin

जनपद के सभी ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के चारो पदों के मतो की गणना सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय के नियत स्थान पर दो चरणों में कराई जायेगी। प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से कार्य समाप्ति तक और द्वितीय चरण में 30 अक्टूबर को प्रात 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। विकास खण्ड की न्याय पंचायतों को दो चरणों में विभक्त कर मतगणना का क्रम आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित किया गया है।
विकास खण्ड खन्दौली में 8 न्याय पंचायत है जिनमें से खाण्डा, आवलखेडा, सैमरा, खन्दौली की मतगणना प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को और हाजीपुर खेडा, हसनपुर, भागूपुर और धौर्रा की मतगणना द्वितीय चरण में 30 अक्टूबर को होगी।
विकास खण्ड बरौली अहीर की 10 न्याय पंचायतों में से कुंआं खेडा, बमरौली कटारा, बरौली अहीर, रोहता, “यामो की मतगणना प्रथम चरण में और द्वितीय चरण में- दिगनेर, कौलक्खा, कुण्डौल, तनौरा नूरपुर, और ककुआ न्याय पंचायत की होगी।
विचपुरी विकास खण्ड मे 07 न्याय पंचायतों में से प्रथम चरण में बमरौली अहीर, कलवारी, दहतौरा, बाईपुर और द्वितीय चरण में बिचपुरी मिढाकुर, बरारा न्याय पंचायत की मतगणना होगी।
विकास खण्ड अकोला में प्रथम चरण में जारूआ कटरा, मलपुरा, कराहरा, अकोला, और द्वितीय चरण में जैंगारा, शीतलकुण्ड, और खेडिया न्याय पंचायतों की मतगणना होगी।
विकास खण्ड अछनेरा में प्रथम चरण में रूनकता, अरूZआ खास, कचौरा, साधन और द्वितीय चरण में रायभा, कुकथला, पुरामना न्याय पंचायत की मतगणना होगी।
विकास खण्ड फतेहपुर सीकरी में प्रथम चरण में कोरई, दौलताबाद, रसूलपुर, सामरा और द्वितीय चरण में मण्डी मिर्जा खॉ, उन्दैरा, और दूरा न्याय पंचायत की मतगणना होगी।
ब्लाक जगनेर में प्रथम चरण में नोनी, सिंगाइच, रिछोहा तथा द्वितीय चरण में भारा और बसई जगनेर न्याय पंचायत की मतगणना होगी।
खेरागढ विकास खण्ड में प्रथम चरण में कागारौल, चीत, सरैण्डा, रसूलपुर और द्वितीय चरण में सितोली, अयेला, दिगरौता न्याय पंचायत की मतगणना होगी।
सैया विकास खण्ड में प्रथम चरण में तेहरा, लादूखेडा, इरादतनगर, पनौता, सैंया और द्वितीय चरण में मुरकिया, वृथला, पुसैता, मिहावा न्याय पंचायतों की मतगणना होगी।
शमसाबाद विकास खण्ड में प्रथम चरण में न्याय पंचायत इनायतपुर, कुर्रा चित्तपुर, नगला पाटम, शाहपुर टूला, और द्वितीय चरण में कौलारा कलां, चितौरा, सिकतरा, धनौली कलां की मतगणना होगी।
फतेहाबाद ब्लाक में प्रथम चरण में पैन्तीखेडा, जगराजपुर, रामपुर, निबोहरा, नगर चन्द, द्वितीय चरण में- तिबाहा, जरारी, भलोखरा, सांरगपुर, तारौली गूजर न्याय पंचायत की मतगणना होगी।
पिनाहट विकास खण्ड में 6 न्याय पंचायत है । प्रथम चरण में राटौटी, अरनौटा, हुसैनपुरा और द्वितीय चरण में करकौली, बरैण्डा, उमरैठा न्याय पंचायतों मतगणना होगी।
बाह विकास खण्ड में प्रथम चरण में बमरौली, बरहा,रजपुरा, लखनपुर खालसा और द्वितीय चरण में भदरौली, बटेश्वर, िंसंघावली, जरार न्याय पंचायत की मतगणना होगी।
जैतपुर कलां ब्लाक में न्याय पंचायत बडा गॉव, मालौनी, चित्राहाट, पारना की प्रथम चरण में और द्वितीय चरण में रूपपुरा, करनपुरा, जैतपुर कलां, कूकापुर की मतगणना होगी।
एत्मादपुर विकास खण्ड में प्रथम चरण में अहारन, नगला बेल, नगला बरी, सुजानपुर और द्वितीय चरण में चावली, घरैरा, सवाई और वहरामपुर न्याय पंचायत की मतगणना होगी।
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि मतगणना हेतु ग्रामों की सूचना, उसके अन्तर्गत आने वाले मतदान स्थलों, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के वाडोZ का विवरण तैयार करके सहज दृश्टव्य स्थानों पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के सहयोग से चस्पा कराया जाये ताकि प्रत्याशी, उनके निर्वाचन अभिकत्र्ता या मतगणना अभिकत्र्ता को उनसे सम्बन्धित क्षेत्रों की मतगणना प्रारम्भ होने का अनुमानित समय ज्ञात हो सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2010
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in