Categorized | आगरा

पंचायत निर्वाचन की मतगणना दो चरणों में होगी विकास खण्डवार मतगणना हेतु न्याय पंचायतों का चरणवार निर्धारण

Posted on 27 October 2010 by admin

जनपद के सभी ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के चारो पदों के मतो की गणना सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय के नियत स्थान पर दो चरणों में कराई जायेगी। प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से कार्य समाप्ति तक और द्वितीय चरण में 30 अक्टूबर को प्रात 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। विकास खण्ड की न्याय पंचायतों को दो चरणों में विभक्त कर मतगणना का क्रम आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित किया गया है।
विकास खण्ड खन्दौली में 8 न्याय पंचायत है जिनमें से खाण्डा, आवलखेडा, सैमरा, खन्दौली की मतगणना प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को और हाजीपुर खेडा, हसनपुर, भागूपुर और धौर्रा की मतगणना द्वितीय चरण में 30 अक्टूबर को होगी।
विकास खण्ड बरौली अहीर की 10 न्याय पंचायतों में से कुंआं खेडा, बमरौली कटारा, बरौली अहीर, रोहता, “यामो की मतगणना प्रथम चरण में और द्वितीय चरण में- दिगनेर, कौलक्खा, कुण्डौल, तनौरा नूरपुर, और ककुआ न्याय पंचायत की होगी।
विचपुरी विकास खण्ड मे 07 न्याय पंचायतों में से प्रथम चरण में बमरौली अहीर, कलवारी, दहतौरा, बाईपुर और द्वितीय चरण में बिचपुरी मिढाकुर, बरारा न्याय पंचायत की मतगणना होगी।
विकास खण्ड अकोला में प्रथम चरण में जारूआ कटरा, मलपुरा, कराहरा, अकोला, और द्वितीय चरण में जैंगारा, शीतलकुण्ड, और खेडिया न्याय पंचायतों की मतगणना होगी।
विकास खण्ड अछनेरा में प्रथम चरण में रूनकता, अरूZआ खास, कचौरा, साधन और द्वितीय चरण में रायभा, कुकथला, पुरामना न्याय पंचायत की मतगणना होगी।
विकास खण्ड फतेहपुर सीकरी में प्रथम चरण में कोरई, दौलताबाद, रसूलपुर, सामरा और द्वितीय चरण में मण्डी मिर्जा खॉ, उन्दैरा, और दूरा न्याय पंचायत की मतगणना होगी।
ब्लाक जगनेर में प्रथम चरण में नोनी, सिंगाइच, रिछोहा तथा द्वितीय चरण में भारा और बसई जगनेर न्याय पंचायत की मतगणना होगी।
खेरागढ विकास खण्ड में प्रथम चरण में कागारौल, चीत, सरैण्डा, रसूलपुर और द्वितीय चरण में सितोली, अयेला, दिगरौता न्याय पंचायत की मतगणना होगी।
सैया विकास खण्ड में प्रथम चरण में तेहरा, लादूखेडा, इरादतनगर, पनौता, सैंया और द्वितीय चरण में मुरकिया, वृथला, पुसैता, मिहावा न्याय पंचायतों की मतगणना होगी।
शमसाबाद विकास खण्ड में प्रथम चरण में न्याय पंचायत इनायतपुर, कुर्रा चित्तपुर, नगला पाटम, शाहपुर टूला, और द्वितीय चरण में कौलारा कलां, चितौरा, सिकतरा, धनौली कलां की मतगणना होगी।
फतेहाबाद ब्लाक में प्रथम चरण में पैन्तीखेडा, जगराजपुर, रामपुर, निबोहरा, नगर चन्द, द्वितीय चरण में- तिबाहा, जरारी, भलोखरा, सांरगपुर, तारौली गूजर न्याय पंचायत की मतगणना होगी।
पिनाहट विकास खण्ड में 6 न्याय पंचायत है । प्रथम चरण में राटौटी, अरनौटा, हुसैनपुरा और द्वितीय चरण में करकौली, बरैण्डा, उमरैठा न्याय पंचायतों मतगणना होगी।
बाह विकास खण्ड में प्रथम चरण में बमरौली, बरहा,रजपुरा, लखनपुर खालसा और द्वितीय चरण में भदरौली, बटेश्वर, िंसंघावली, जरार न्याय पंचायत की मतगणना होगी।
जैतपुर कलां ब्लाक में न्याय पंचायत बडा गॉव, मालौनी, चित्राहाट, पारना की प्रथम चरण में और द्वितीय चरण में रूपपुरा, करनपुरा, जैतपुर कलां, कूकापुर की मतगणना होगी।
एत्मादपुर विकास खण्ड में प्रथम चरण में अहारन, नगला बेल, नगला बरी, सुजानपुर और द्वितीय चरण में चावली, घरैरा, सवाई और वहरामपुर न्याय पंचायत की मतगणना होगी।
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि मतगणना हेतु ग्रामों की सूचना, उसके अन्तर्गत आने वाले मतदान स्थलों, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के वाडोZ का विवरण तैयार करके सहज दृश्टव्य स्थानों पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के सहयोग से चस्पा कराया जाये ताकि प्रत्याशी, उनके निर्वाचन अभिकत्र्ता या मतगणना अभिकत्र्ता को उनसे सम्बन्धित क्षेत्रों की मतगणना प्रारम्भ होने का अनुमानित समय ज्ञात हो सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in