त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद प्रत्यािशयों व समर्थकों की नज़र मतगणना पे टिकी हुई है। कुछ समर्थक व प्रत्याशी अपनी जीत भी सुनििश्चत कर चुके है। कुछ तो निर्विरोध भी चुने जा चुके है। पंचायत चुनाव बीत जाने के बाद अब प्रत्यािशयों की नज़र मतगणना की ओर आकर्शित हो गई है। कि किसका किस्मत का पिटारा कितनी जल्दी खुलता है वो देखना मतगणना के दिन ही है। जिस दिन मतपेटियों का पिटारा खुलेगा उस दिन सभी प्रत्यािशयों की धड़कने बढ़ती हुई नज़र आयेगी। प्रथम ,द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ चरण के प्रत्यािशयों व समर्थकों की धड़कन की गति अब तेज होती नज़र आ रही है। कुछ प्रत्याशी ऐसे भी है जो गुणा गणित लगा रहे है और कुछ प्रत्याशी ऐसे है जो अपनी जीत सुनििश्चत कर चुके है।
इस बार नया इतिहास रचेगी क्षेत्र की जनता
सुलतानपुर 27 अक्टूबर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चारों चरणों के मतदान तो बीते सोमवार को समाप्त तो जरूर हो गया परन्तु इस चुनावी मैदान में लड़ने वाले प्रत्यािशयों की जीत की चर्चा हर क्षेत्र व बाजारों एवं चाय पान की दुकानों पर होती दिख रही है। बीते सोमवार को पंचायत चुनाव का चारों चरण का चुनाव छिटपुट घटनाओं के साथ समाप्त हो गया और इस चुनाव का मतगणना तिथि आज 28 व 30 अक्टूबर होने की वजह से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्यािशयों की निदें हराम हो गई है। क्योंकि इस बार का पंचायती चुनाव बड़ा दिलचस्प रहा हर वार्ड से दर्जनों से अधिक प्रत्याशी प्रधान पद व बी0डी0सी0 एवं जिला पंचायत सद्स्य के लिए खड़े हुए थे। ज्यादातर इस चुनाव को लड़ने ही होड़ नौजवानों में दिखी। सभी इस चुनावी मैदान में लड़ने वाले प्रत्याशी अपनी जीत का दावा तो जरूर कर रहे है लेकिन मतदाता भी अपना मत डालकर मतगणना की तिथि का इन्तजार कर रहा है। और दर्सइयों साल से बनाया जा रहा है बेवकूफ मतदाता अबकी बार इस चुनाव में अपनी जीत का ताल ठोकने वाले दिग्गज नेताओं की औकात दिखाने के लिए मतगणना की तिथि का इन्तजार कर रहा है। जिस प्रकार इस चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी वोट दो, नोट लो का सहारा लेकर पॉच साल जनता की निधि के रूपये से अपना विकास करते थे और क्षेत्र की जनता उसी पुराने हालात पर गुजर बसर कर रही थी। ठीक उसी तरह जिस पर प्रकार नेताओं ने पॉंच साल तक क्षेत्र की जनता को बेवकूफ बताया है उसी प्रकार इस चुनाव में जनता ने दिग्गज नेताओं को भी बेवकूफ बनाया। अबकी इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चाहे वे प्रधान पद का दावेदार रहा हो या बी0डी0सी0 का या जिलापंचायत सद्स्य का चुनाव लड़ने वाला प्रत्याशी हो जनता इस बार नया इतिहास रचेगी और ज्यादातर नवयुवक इस चुनाव में विजयी होगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com