मतगणना का कार्य पारदािशZता, स्वच्छता, और पूर्ण निश्पक्षता से कराने हेतु आयुक्त सभागार में आहूत बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशोZ की विस्तार से जानकारी दी गई और वरिश्ठ अधिकारियों ने जिज्ञासाओं के सामाधान दिये।
डी.आई.जी. एण्टनी देवकुमार ने कहा कि सभी मतगणना केन्द्रों पर सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना कार्मिक किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न होनें दें। प्रत्यािशयों/उनके अभिकत्र्ता के लिए तथा डयूटी कार्मिकों के लिए अलग-अलग वाहन पािर्कंग स्थल चििन्हत किये जाये। मतगणना केन्द्र में बीडी, माचिस, लाइटर, ज्वलनशील पदार्थ ले जाना वर्जित है। कोई मतगणना एजेन्ट या प्रत्याशी अपने साथ मोबाइल फोन नही ले जा सकेगें
अपर जिलाधिकारी(भू.अ.)/प्रभारी अधिकारी प्रिशक्षण वी.के. सिंह ने आयोग के निर्देशों की बिन्दूवार विस्तार से जानकारी दी। प्रत्येक न्याय पंचायत की मतगणना हेतु दो मतगणना कक्ष निर्धारित होगे जिनमें एक एक ग्राम पंचायत के समस्त मतदेय स्थलों की तथा चारों पदों की मतगणना मतदेय स्थल वार निर्धारित क्रमानुसार कराई जायेगी। एक कक्ष मे एक ग्राम पंचायत की मतगणना पूर्ण होने के उपरान्त अगले क्रम मे निर्धारित ग्राम पंचायत की मतगणना की जायेगी
श्री सिंह ने बताया कि एक मेज पर एक मतगणना पर्यवेक्षक तथा चार मतगणना सहायकों के बैठनें की व्यवस्था रहेगी। इस प्रकार एक कक्ष में दो मतगणना पर्यवेक्षक व 8 मतगणना सहायको के बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी अपने विकास खण्ड अधिकारी के सहयोग से मतगणना स्थल पर न्याय पंचायत वार दो दो कक्षों का निर्धारण मतगणना से पूर्व ही कर लें और यह कक्ष एक दूसरे के पास ही होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि मतगणना एजेन्ट 27 अक्टूबर तक अपने विकास खण्ड से परिचय पत्र बनवा लें बिना पास धारक कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर प्रवेश नही कर सकेगा। मतगणना कार्मिक प्रत्येक दशा में 07 बजे तक मतगणना केन्द्र पर उपस्थित हों । ताकि ठीक 8 बजे मतगणना कार्य प्रारम्भ कराया जा सके। उन्होंने बताया कि निकटवर्ती विकास खण्डों पर तैनात कार्मिक अपने अपने वाहनों से जायेगें। केवल दूरस्थ विकास खण्डों के लिए भुगतान के आधार पर पुलिस लाइन से मतगणना कार्मिको को लेकर 28 अक्टूबर को प्रात: 05 बजे बसें प्रस्थान करेंगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश , अपर जिलाधिकारी(प्रो0) कैप्टन आलोक शेखर तिवारी अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) जगदीश, अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) एस.के. मौर्य , सभी उप जिलाधिकारी, आर.ओ. , ए.आर.ओ. आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com