कही बसपा सरकार के दबाव के कारण जिला व पुलिस प्रशास इस पंचायती चुनाव में बसपा समर्थकों को बिजयी कराने में तो नही जुटी है। चारों चरणों के हुए चुनाव में जितना अत्याचार गैर प्रत्यािशयों के ऊपर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने किया उतना अत्याचार बसपा समर्थक प्रत्यािशयों पर क्यों नही किया इससे यह लगता है कि जिला व पुलिस प्रशासन बसपा सरकार में बसपा समर्थकों को जिताने में जुटी है। पुलिस प्रशासन को देखा गया कि चॉंन्दा ब्लाक के रहने वाले सपा नेता बब्लू भपटा को चुनाव के समय प्रचार के दौरान गिरफ्तार कर पुलिस ने थाने में ले जाकर बैठा लिया और स्थानीय लोगों के विरोध करने पर छोड़ा। इसी तरह जिलाधिकारी व पुलिस ने जयसिंहपुर व मोतिगरपुर में कई पोलिंग बूथों पर जाकर पुलिस द्वारा लाठियां भजवाई और धनपतगंज ब्लाक में बी0डी0सी0, प्रधान व जिला पंचायत सद्स्य निर्विरोध हुए। लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही कि इसी निर्विरोध कराने के चक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई लेकिन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सब जानते हुए भी इस चुनाव को निश्पक्ष तरीके से नही करा सकी। इससे लगता है कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन इस पंचायती चुनाव को प्रदेश सरकार के दबाव में कोई कार्यवाही नही की। जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com