अपने पतियों की लम्बी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखने वाली पित्नयों ने चॉन्द देखकर व्रत तोड़ा। बीते मंगलवार को सुहागिनों ने अपने पतियों की लम्बी उम्र की दुआ के लिए रात बाहर बजे से शाम तक निराजल व्रत रखा और शाम को चॉन्द देखने से पहले सोलह सिंगार करके पतियों की पूजा की और चॉन्द देखकर व्रत तोड़ा। सोमवार को ही शादी शुदा महिलाओं ने व्रत की तैयारी कर ली थी पति को खुश करने के लिए महिलाओ ने अपने हाथों में मेंहदी लगवायी, नई साड़ी पहनी और सोलह सिंगार किया पतियों ने भी अपनी-अपनी पित्नयों को पूरा सम्मान किया और चॉन्द निकलने से पहले घर पहुंच गये ताकि व्रत रखने वाली उनकी पित्नयॉं चॉन्द देखकर अपना व्रत तोड़ सके। जिन सुहागिनों के पति उनसे दूर थे उन सुहागिनों ने अपने पति की फोटो सामने रखकर पूजा की ओर व्रत तोड़ा। करवा चौथ के इस त्यौहार में बाजार काफी गर्म रहा। ज्यादातर शादी शुदा पुरूश अपनी अपनी पित्नयों के लिए खरीददारी करते हुए देखे गये। महिलाओं की तरह कुछ पुरूशों ने भी अपनी पित्नयों के लिए व्रत रखा। करवाचौथ का ये त्यौहार महिला और पुरूश के आपसी लगाव का त्यौहार माना गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com