Posted on 19 October 2010 by admin
प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) ने दो कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी लेने से मना करने पर एफ.आई.आर. दर्ज कर गिरफ्तार करने के आदेश दिये है। थानाध्यक्ष सदर को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु प्राचार्य सहकारी डेरी प्रिशक्षण एवं शोध संस्थान बुन्दुकटरा आगरा के तेजवीर सिंह प्रबन्धक गेड-3 एफ. ओ. एवं ए0के0 सैंगर प्रबन्धक की डयूटी मतगणना पर्यवेक्षक के रूप में लगाई गई थी। निर्वाचन कार्यालय के पत्रवाहक द्वारा ड्यूटी प्रेशित की गई थी जो कि इन दोनों कर्मचारियों ने अपनी मतगणना पर्यवेक्षक की ड्यूटी लेने से मना कर दिया गया था। इस प्रकार निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न की गई है।
उन्होंने कहा है कि इस परिप्रेक्ष्य में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अधीन सुसंगत धाराओं तथा निर्वाचन कार्य(शासकीय कार्य) में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में इन दोनों कर्मचारियों के विरूद्व एफ.आई.आर. दर्ज कर सम्बन्धित को गिरफ्तार कर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) के कार्यालय कक्ष में सांय 5 बजे तक प्रस्तुत करें ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 October 2010 by admin
तीसरे चरण के चुनावी दंगल में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कई सूरमा अपनों से ही घिरे नज़र आ रहे हैं। ऐसे में वे प्रतिद्वन्द्वियों को पटकनी देने का दांव लगाने से पहले ही मुकाबला कर रहे हैं। जीत-हार जिसकी भी हो लेकिन इस चुनाव में कई चर्चित चेहरों की साख दांव पर है। कारण इस पद के लिए कई दलों के पदाधिकारी या उनके परिवारीजन मैदान में हैं। कतिपय उम्मीदवार जिला पंचायत का चुनाव जीतने के बाद अध्यक्ष पद की दावेदारी की होड़ में शामिल बताये जा रहे हैं। बाहुबली व दागी छवि के लोगों के चुनाव से जुड़े होने के कारण अनहोनी की आशंका भी कम नहीं है। तीसरे चरण के तहत आगामी 20 अक्टूबर को मया, पूरा व मसौधा ब्लाक क्षेत्रों में मतदान होगा। इन क्षेत्रों में विभिन्न पदों के लिए चुनाव प्रचार सवाब पर है। सबस ज्यादा जंग जिला पंचायत सदस्य पद को लेकर है। आरक्षित सीटों पर चुनाव संग्राम कुछ नम है तो सामान्य सीटों पर सभी प्रत्याशी ऐनकेन प्रकारेण बाजी मारने की फिराक में हैं। मया ब्लाक क्षेत्र के सभी जिला पंचायत सदस्य पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हो गये हैं। इस कारण इन सीटों पर उतना घमासान नहीं है। वहीं पूरा ब्लाक में स्थिति उलट है। यहां पूरा प्रथम क्षेत्र से बसपा नेता विकास सिंह की पत्नी अंजू सिंह चुनाव मैदान में हैं। उनके लिए विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू, एमएलसी मनोज सिंह गुìू के अलावा इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू व पार्टी के अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुरजोर कोशिश की जा रही है। विकास सिंह विधायक बंधु के जहां काफी करीबी हैं वहीं उनके समर्थन में पार्टी कार्यकर्ता लगे हैं। इसी क्षेत्र से सपा प्रत्याशी के रूप में दीपू सिंह की मां चुनाव मैदान में हैं। उनके समर्थन में सपा के पदाधिकारी लगे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में प्रधान संघ के अध्यक्ष अनिल तिवारी की पत्नी भी चुनाव लड़ रही हैं जिनकी मदद में सांसद निर्मल खत्री व अन्य पार्टी नेताओं की टीम लगी है।
पूरा द्वितीय क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने के कारण वहां से सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं। तृतीय क्षेत्र से बसपा नेता व जिला पंचायत सदस्य करुणाकर पाण्डेय चुनाव मैदान में हैं। उनके लिए अयोध्या के राजसदन से लेकर व्यापारी नेता तक आगे आये हैं। क्षेत्र में उन्हें व्यापक जनसमर्थन भी मिल रहा है। वहीं दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके एकादशी सिंह का चुनाव क्षेत्र इस बार आरक्षित हो जाने से वह भी इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी लोकिप्रयता व सक्रियता से अन्य दलों के प्रत्याशी भौचक हैं। इसी क्षेत्र से सपा ने लìू लाल यादव को चुनाव मैदान में उतारा है जिनकी मदद के लिए सपाई कुनबा लगा है।
मसौधा प्रथम क्षेत्र में जिला पंचायत चुनाव का असली घमासान नज़र आ रहा है। इस क्षेत्र से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य के पति गिरीश पाण्डेय उर्फ डिप्पुल चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी मदद में समाजवादी पार्टी पूरी दमखम से लगी है। गौरतलब है कि डिप्पुल लगभग चार महीने तक जेल में निरुद्ध रहे, बीती 14 अक्टूबर को वह जमानत पर रिहा होने के बाद चुनाव मैदान में डटे हैं। इसी क्षेत्र से सहकारी बैंक के सभापति व बसपा नेता बलराम मौर्य की मां पार्वती मौर्या भी चुनाव लड़ रही हैं। पार्वती देवी को बसपा के वरिष्ठ नेता परमदेव यादव की पत्नी कमला देवी से ही मुकाबला करना पड़ रहा है। दोनों के चुनाव मैदान में होने से बसपाई खेमा बंटा नज़र आ रहा है। इसी क्षेत्र से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्व. अखण्ड प्रताप सिंह के पुत्र अमन प्रताप सिंह व साकेत के पूर्व प्राचार्य डा. एचबी सिंह के पुत्र राना रोहित सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। इन दोनों प्रत्याशियों ने प्रचार की मुहिम में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।
मसौधा द्वितीय क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य चन्द्रभान सिंह की मां रालोद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। वहीं जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण सिंह राजू की पत्नी तथा इन्दर वर्मा की पत्नी और सपा से रमापति यादव की पत्नी चुनाव मैदान में हैं। मसौधा तृतीय क्षेत्र से बसपा से हरीराम रावत व अमरेन्द्र प्रताप सिंह बाबू भाजपा से इन्द्रभान सिंह व अरविन्द सिंह चुनाव में अपनी ताकत दिखा रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 October 2010 by admin
वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मान बहादुर सिंह, पूर्व विधायक, निवासी जनपद बलरामपुर की कल धौला कुआं, नई दिल्ली में हुए निधन पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी एवं कांंग्रेस विधानमण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं शोक सन्तप्त परिजनों को इस असह्य दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
उल्लेखनीय है कि स्व. मान बहादुर सिंह वर्ष 1974 से 1989 तक बलरामपुर से विधायक एवं वर्ष 1990 से 1996 तक कंाग्रेस पार्टी के विधान परिषद सदस्य रहे। स्व0 मान बहादुर सिंह की अन्त्येष्टि निगम बोध घाट, नई दिल्ली में होगी।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि स्व0 मान बहादुर सिंह की बेटी श्रीमती जया सिंह, वर्तमान समय में बिहार प्रदेश के पुरसैल विधानसभा क्षेत्र से कंाग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं।
स्व. मान बहादुर सिंह के निधन पर पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी, महामन्त्री श्री अरूण प्रकाश सिंह, मीडिया सचिव श्री विजय सक्सेना आदि वरिष्ठ नेताओं ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 October 2010 by admin
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) के पूर्व सदस्य व मंसूरी समाज के सीनियर लीडर अब्दुल अली अजीजी मंसूरी का कहना है कि संसद और राज्य विधानसभाओं में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व कम होने का कारण मुस्लिमों की बड़ी आबादी वाली सीटों का आरक्षित होना है। अजीजी ने सुझाव दिया है कि या तो इन सीटों को फिर से अनारक्षित कर दिया जाए या मुस्लिमों को भी अनुसूचित जातियों के लाभ दिए जाएं।
एनसीबीसी में 13 अक्टूबर को अपना कार्यकाल पूरा करने वाले अजीजी मंसूरी ने कहा, यह बहुत दुखद है कि संसद और राज्य विधानसभाओं के वे क्षेत्र जहां अल्पसंख्यकों की आबादी 20-25 फीसदी से ज्यादा है, आरक्षित श्रेणी में आते हैं। ऐसी स्थिति में अल्पसंख्यक कैसे आगे आ पाएंगेर्षोर्षो उन्हें प्रतिनिधित्व का मौका कैसे मिलेगार्षोर्षो अजीजी ने कहा कि या तो इन सीटों को फिर अनारक्षित कर देना चाहिए या संविधान में संशोधन कर अल्पसंख्यकों खासतौर पर मुस्लिमों को भी अनुसूचित जातियों को मिलने वाले लाभ दिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 341 में संशोधन से पहले 1950 तक ईसाइयों और मुस्लिमों को अनुसूचित जाति और जनजाति की श्रेणी में ही रखा गया था। इस पर फिर से विचार होना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 October 2010 by admin
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विवि में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 20 करोड़ की लागत से बनने वाले केन्द्रीय पुस्तकालय के बाद अब विवि में आवासीय कोचिंग अकादमी बनाने की तैयारी हो रही है। प्रस्ताव पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने न केवल सहमति जतायी बल्कि भवन निर्माण के लिए आठ करोड़ देने पर भी अपनी मुहर लगा दी है। निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। अनुसूचितजाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए उन्हें गुणवत्तापरक शिक्षा की आवश्यकता होगी। विवि के कुलपति प्रो.बी. हनुमैय्या के निर्देश पर विवि ने कोचिंग अकादमी का प्रस्ताव तैयार किया था। अकादमी में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा।
यहां पढ़ाई के साथ ही रहने की भी व्यवस्था होगी। अकादमी में एक साथ 200 विद्यार्थियों को पढ़ाने की सुविधा होगी। अकादमी में विद्यार्थियों को इलेक्ट्रानिक कान्ट्रेक्ट बोर्ड (ऐसा बोर्ड है जिस पर लिखने के बाद विद्यार्थियों को उसका िप्रंट आउट मिल जाएगा) से पढ़ाया जाएगा। पूरे परिसर को वाइफाई से लैस किया जाएगा जिससे विद्यार्थी बगैर इंटरनेट कनेक्शन के लैपटाप व डेस्कट‚प पर इंटरनेट का प्रयोग कर सकेंगे। इसके अलावा अकादमी में वाचनालय के साथ ही मनोरंजन की भी व्यवस्था होगी। अकादमी में एक सभागार भी बनाया जाएगा। अम्बेडकर विवि के रजिस्ट्रार प्रो. कामेश्र्वर चौधरी ने बताया कि कुलपति प्रो.बी. हनुमैय्या के प्रयासों से यूजीसी ने हाईटेक आवासीय कोचिंग अकादमी बनाने के लिए हरी झण्डी दी है। प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी 26 अक्टूबर को कोचिंग अकादमी के भवन का शिलान्यास करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 October 2010 by admin
इसे पारिवारिक ईश्र्या द्वेश की मिशाल कहें या पंचायत चुनाव में पद पाने की लालसा, जिसमें एक परिवार के चार भाइयों में तीन भाई और तीन भातियां एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में कूद पड़ी है। इनमें से जीत का सेहरा किसके सिर बधेगार्षोर्षो यह तो अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, केवल
इतना ही कहा जा सकता है कि इस परिवार मे पंचायत चुनावों के इतिहास में एक अनोखी मिशाल अवश्य पेश की है।
मिर्जापुर जिले के छानबे विकास खण्ड के पटखोली गांव पंचायत के कसघना गांव के एक ही परिवार के सारे सदस्य चुनाव मैदान में उतर आये है। इसमें सबसे खास बात यह है कि परिवार के अधिकतर सदस्य अपने परिवार के प्रत्याशी के खिलाफ में चुनाव मैदान में उतरे है। परिवार क सभी सदस्यों का एक दूसरे के खिलाफ पंचायत चुनाव लड़ने से मुकाबला बेहद रोचक हो गया है जिसकी चर्चा गांव गली से लेकर जिला पंचायत तक पहुंच गई है।
कसघना गांव का रमेश कुमार बेलदार पिछली बार पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य चुना गया था, इस बार भीवह छानबे वार्ड 4 से उसी पर लिये चुनाव लड़ रहा है। इनको इस बार सबक सिखाने के लिये रमेश कुमार की सगी भाभी श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी रामनरेश बेलदार चुनाव मैदान में कूद पड़ी है।
एक तरफ जहां रमेश कुमार बेलदार चुनाव मैदान मं है वही उसकी पत्नी श्रीमती किरण देवी बेलदार सिटी वार्ड से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही है। इनके अलावा रमेश कुमार के भाई दिनेश कुमार बेलदार छानबे वार्ड दो से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे है। वहीं रमेश कुमार के एक अन्य भाई सुरेश चन्द बेलदार कसघना गांव से ही प्रदान पद के लिये मैदान में उतरे है। सुरेश चन्द्र बेलदार के विरोध में उनके सगे भाई दिनेश कुमार बेलदार की पत्नी श्रीमती सरस्वती देवी भी कसघना से प्रधान पद का चुनाव लड़ रही है।
कसघना ग्राम पंचायत की यह घटना अपने आपमें अनूठी है जो भविश्य में सम्भवत: ही देखने को मिले, हय विशय वृहद्ध चर्चा का विशय बना हुआ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 October 2010 by admin
पंचायत चुनाव में लोगों ने इतना अधिक अकाशZण पैदा हो गया है कि पपारिवारिक सीमायें तो टूट ही रही है पति-पत्नी के खिलाफ दीवाल खड़ी हो गई है। वे एक -दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे है।
ऐसे ही दिलचस्प मामले मिर्जापुर जनपद के विस्तरीय पंचायत चुनाव में देखने को मिल रहे है। बड़े-बुजुर्गो का कहना है कि यहां असली लोकतन्त्र उतर आया है। पंचायत चुनाव में रिश्ते ही नहीं, सात जनम् के रिश्तों के विरूद्ध बगावत का बिगुल फूकने को विवश कर दिया है।
अहरौरा क्षेत्र के बेलखरा में विश्वकर्मा परिवार के दो भाई नन्द किशोर और राजनाथ प्रधानी के चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ उतर आये है। इतना ही नही नन्द किशोर की प्रवक्ता पत्नी अपनी पति देव से पल्ला झाड़ कर अपने दुलहवा देवर राजनाथ का प्रचार कर रही हैं। नन्द किशोर एक इण्टर कालेज में कर्मचारी है उसने स्वयं स्वीकार किया है कि उसकी पत्नी सुशीला विश्वकर्मा उसके विरोध में है। जबकि उसके बच्चे पिता के साथ में है। प्रधानी के चुनाव में पति के खिलाफ बगावत करने वाली श्रीमती विश्वकर्मा 2005 के पंचायती चुनाव में खुद अपनी देवरानी के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं बेलखरा गॉव पंचायत में लगभग 2800 मतदाता है। जिसमें 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
इसी प्रकार राजगढ़ क्षेत्र के मदिहानी गांव में बचन अपनी पत्नी श्रीमती छोटी देवी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर आयी है जो क्षेत्र में चर्चा का विशय बना हुआ है। पति-पत्नी के इस चुनाव सभा मे सबसे दिलचस्प बात यह है कि दोनों सुबह भोजन करने के बाद साथ-साथ चुनाव प्रचार के लिये निकलते है और घर के बाहर अलग-अलग चुनाव प्रचार के लिये चले जाते है। पति-पत्नी के बीच चुनावी जंग चर्चा का विशय बनी हुई है।
मरिहानी गांव के बचन और उसकी पत्नी के चुनावी जंग में सबसे खासबात देखने लायक है कि वे चुनाव मैदान में तो अलग-अलग है किन्तु पारिवारिक पति-पत्नी के रिश्तों में कोई कड़वाहट नहीं है। दोनों चुनाव प्रचार से वापस आकर पति-पत्नी की तरह रहते है और अगले दिन सुबह फिर एक साथ घर से निकल कर अलग-अलग दोनों क्षेत्रों में चले जाते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 October 2010 by admin
श्री साई सेवाश्रम के तत्वाधान में आयोजित दुगाZ पूजा समारोह में स्थापित की गई प्रतिमाअों का विसर्जन बड़ी धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूंजा पण्डित िशिशर मुखर्जी ने सम्पन्न करायी। मध्याहन्न महिलाओं ने अखण्ड सौभाग्य कामना के साथ मां दुगाZ को सिन्दूर लगाया तथा उन्हें पान खिलाया। पूंजा स्थल पर ही सिन्दूर खेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के महासचिव डॉ0 अर्चना छाबड़ा ने बताया कि विसर्जन का कार्यक्रम गोमती की मुख्य धारा में अगले वशZ फिर आना मां के जय घोश के साथ सम्पन्न किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 October 2010 by admin
दुगाZपूजा व दशहरे के उपलक्ष मेेंं सहेली संस्था द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा िशविर का उद्घाटन डाक्टर वी0पी0सिंह द्वारा हुआ। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष शिशकला निगम ने बताया कि िशविर 17 तारीख से 21 तारीख तक चलता रहेगा। जिसमें जे0पी0सिंह, डॉ0 नफीस, एस0के0 गोयल, सरिता सिंह आदि मौजूद रहे वहीं दुगाZ पूजा महोत्सव में रोटरी क्लब द्वारा चौक में खोया पाया िशविर लगाया गया जिसका उद्घाटन डॉ0 नैयर रजा जैदी अध्यक्ष ने किया। इस मौक पर मो0 इलियास खां, उशा श्री0 अशोक जायसवाल, अरूण जायसवाल, सत्यप्रकाश गुप्ता, सहित आदि गणमान्य मौजूद रहे। इसी क्रम में सोना सन्देश मीडिया मंच व प्रताप सेवा समिति ने डाकखाना चौराहे पर संयुक्त रूप स्वास्थ्य िशविर लगाया। इस मौके पर डा0 वी.सी. वैद्य, विजय विद्रोही, अफजाल अहमद, मेवालाल भारती, राधेश्याम तिवारी, दीपक श्री0, आसिफ वेग, अर्जुन, विश्णु, अजय मिश्रा, उशा श्री0, आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com