इसे पारिवारिक ईश्र्या द्वेश की मिशाल कहें या पंचायत चुनाव में पद पाने की लालसा, जिसमें एक परिवार के चार भाइयों में तीन भाई और तीन भातियां एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में कूद पड़ी है। इनमें से जीत का सेहरा किसके सिर बधेगार्षोर्षो यह तो अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, केवल
इतना ही कहा जा सकता है कि इस परिवार मे पंचायत चुनावों के इतिहास में एक अनोखी मिशाल अवश्य पेश की है।
मिर्जापुर जिले के छानबे विकास खण्ड के पटखोली गांव पंचायत के कसघना गांव के एक ही परिवार के सारे सदस्य चुनाव मैदान में उतर आये है। इसमें सबसे खास बात यह है कि परिवार के अधिकतर सदस्य अपने परिवार के प्रत्याशी के खिलाफ में चुनाव मैदान में उतरे है। परिवार क सभी सदस्यों का एक दूसरे के खिलाफ पंचायत चुनाव लड़ने से मुकाबला बेहद रोचक हो गया है जिसकी चर्चा गांव गली से लेकर जिला पंचायत तक पहुंच गई है।
कसघना गांव का रमेश कुमार बेलदार पिछली बार पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य चुना गया था, इस बार भीवह छानबे वार्ड 4 से उसी पर लिये चुनाव लड़ रहा है। इनको इस बार सबक सिखाने के लिये रमेश कुमार की सगी भाभी श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी रामनरेश बेलदार चुनाव मैदान में कूद पड़ी है।
एक तरफ जहां रमेश कुमार बेलदार चुनाव मैदान मं है वही उसकी पत्नी श्रीमती किरण देवी बेलदार सिटी वार्ड से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही है। इनके अलावा रमेश कुमार के भाई दिनेश कुमार बेलदार छानबे वार्ड दो से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे है। वहीं रमेश कुमार के एक अन्य भाई सुरेश चन्द बेलदार कसघना गांव से ही प्रदान पद के लिये मैदान में उतरे है। सुरेश चन्द्र बेलदार के विरोध में उनके सगे भाई दिनेश कुमार बेलदार की पत्नी श्रीमती सरस्वती देवी भी कसघना से प्रधान पद का चुनाव लड़ रही है।
कसघना ग्राम पंचायत की यह घटना अपने आपमें अनूठी है जो भविश्य में सम्भवत: ही देखने को मिले, हय विशय वृहद्ध चर्चा का विशय बना हुआ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com