Archive | October, 2010

राज्य चीनी निगम कीे 11 चीनी मिलों को कौड़ियों के मूल्य बेचकर अपने चहेतों केा हजारों करोड़ का लाभ पहुंचाया

Posted on 14 October 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप शाही ने आजं प्रेस को संबोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान बसपा सरकार ने राज्य चीनी निगम कीे 11 चीनी मिलों को कौड़ियों के मूल्य बेचकर अपने चहेतों केा हजारों करोड़ का लाभ पहुंचाया तथा लाखों की संख्या में गन्ना किसानों और चीनी मिल में कार्यरत हजारों कर्मचारियों और उनके परिवारों की रोजी रोटी के साथ भयानक खिलवाड़ किया गया यह सारा खेल सरकार में बैठे कुछ लोगों की मिली भगत से एक उद्योगपति को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से किया गया प्रदेश सरकार का यह कृत्य प्रदेश की जनता के साथ बड़ा धोखा तथा अरबों का आर्थिक घोटाला है । भारतीय जनता पार्टी मॉंग करती है कि इस सौदे को तत्काल रद्द कर सरकार इस घोटाले की जॉंच सी. बी. आई. से कराये

सरकार द्वारा बेची गई चीनी मिलों में से पॉंच पौन्टी चढ्ढा नामक उद्योगपति की दो कम्पनियों को कौड़ियेां के भाव दे दी गईं जिनकी सम्पत्तियों की कीमत हजार करोड़ से डेढ़ हजार करोड़ के बीच है और सभी पॉचों चीनी मिलें लाभ देने वाली चीनी मिलें हैं जिनके ऊपर किसानों का भी कोई भुगतान बकाया नहीं है  इसमें बुलन्दशहर चीनी मिल 29.75 करोड़ , बिजनौर 101.25 करोड़ , सहारनपुर 35.85 करोड़ , चॉन्दपुर 91.80 करोड़ , अमरोहा 17.01 करोड़ में बेच दी गई, जबकि इन चीनी मिलों के पास बुलन्दशहर के जमीन की सरकारी कीमत 58.80 करोड़ वर्तमान स्टाक 30.94 करोड़ , बिजनौर- जमीन की कीमत 156.70 करोड़, स्टाक 71.38 करोड़ , सहारनपुर - जमीन की कीमत 261.77 करोड़ स्टाक 22.50 करोड़ चॉन्दपुर जमीन की कीमत 93.10 करोड़ स्टाक 41.64 करोड़ , अमरोहा - जमीन की कीमत 19.22 करोड़ स्टाक 13.64 करोड़ उपरोक्त सभी पॉंचों मिलों को कुल 273.35 करोड़ में बेच दिया गया। इन पॉचों चीनी मिलों को स्विस चैनल मैथड से रिजर्व प्राइस से भी कम दामों पर बेंच दिया गया जबकि इनके पास लगभग  इतने का ही उपलब्ध स्टाक है इन मिलों के पलॉंट , मशीनरी ,  आवासीय परिसर गोदाम इत्यादि की कीमत शून्य घोषित कर दी गई है।

इसी तरह जरवल रोड , खड्डा , रोहानाकला , सकौतीटॉडा , सिसवाबाजार , को एक अन्य कम्पनी इडिण्यन पोटाश लि. केा अत्यन्त न्यून कीमत पर बेच दिया गया जिनके चल अचल सम्पत्ति का वास्तविक मूल्य बेचे गए मूल्य से कई गुना अधिक है । जरवलरोड बेची गई कीमत 26.95 करोड़ उपलब्ध स्टाक 32.05 करोड़ जमीन की कीमत 53.80 करोड़ सरकार द्वारा निर्धारित कीमत 25.67 करोड़ , खड्डा - बेची गई कीमत 22.05 करोड़ , उपलब्ध स्टाक 25.23 करोड़ भूमि की कीमत 136.90 करोड़ सरकार की निर्धारित कीमत 20.07 करोड़ ,  रोहानाकला - बेची गई कीमत 50.40 करोड़ उपलब्ध स्टाक 30.45 करोड़ , जमीन की कीमत 22.20 करोड़ सरकारी कीमत 41 करोड़ , सकैातीटाण्डा - बेची गई कीमत 43.15 करोड़ उपलब्ध स्टाक 17.72 करोड़ भूमि की कीमत 34.75 करोड़ सरकार की निर्धारित कीमत 41.10 करोड़ , सिसवाबाजार - बेची गई कीमत 34.38 करोड़ उपलब्ध स्टाक 38.24 करोड़ , जमीन की कीमत 42.08 करोड़ , मोहिउद्दीनपुर बेची गई कीमत 37.61 करोड़ उपलब्ध स्टाक 22.98 करोड़ , जमीन की कीमत

108.46 करोड़ , निर्धारित कीमत 62.69 करोड़ ।      मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल भी निजी क्षेत्र को बेची गई । बेची गई चीनी मिलों में बुलन्दशहर , खड्डा , और सिसवाबाजार चीनी मिलों का उपलब्ध स्टाक बेची गई कीमत से अधिक है और अमरोहा, बिजनौर , का स्टाक बेची गई कीमतके आस - पास ही है । इस तरह इन उद्योग समूहों को प्लान्ट , मशीनरी, चीनी मिलों की जमीन भवन , गोदाम , आवासीय परिसर तो मुफ्त उपहार में दे दिया गया ।

इन 11 मिलों के अतिरिक्त चीनी निगम की 13 अन्य चीनी मिलेंा को बेचने की प्रक्रियान्तर्गत निविदायें प्राप्त कर ली गई हैं इन मिलों के लिये प्राप्त मूल्यों की राशि भी उन मिलों की भूमि के सिर्कल रेट के बराबर भी नहीं है। उदाहरण स्वरूप घुघली चीनी मिल की सम्पूर्ण बोली 3.51 करोड़ प्राप्त हुई है जबकि इस मिल की भूमि का मूल्य ही सिर्कल रेट के अन्तर्गत 72.41 करोड़ है । सरकार ने इन प्रस्तावित चीनी मिलों के बेचने की शर्तों में इन मिलों केा चलाए जाने की बाघ्यता समाप्त कर दी है। जो इस बात का संकेत है कि खरीदने वाले लोग इन चीनी मिलों की जमीनों का भू-उपयोग परिवर्तित करा कर प्लाटिंग करा कर बेच दिया जायेगा ।

सरकार द्वारा बेची गई इन चीनी मिलों की पूरी प्रक्रिया दोषपूर्ण है इसमें पारदर्शिता और बिक्री के लिए प्रतिस्पर्धा का पूर्णतया अभाव है तथा जिन कीमतों पर इन चीनी मिलों को बेचा गया है उसमें भारी आर्थिक घोटाला स्पष्टतया दृष्टगोचर होता है । सरकार ने चीनी निगम की इन चीनी मिलों में कार्यरत हजारों कर्मचारी और उनके परिवार को भी भाग्य के भरोसे छोड़ दिया । आर एफ पी का प्राविधान है कि रजिस्ट्री के 21 दिन के अन्दर कर्मचारियों के भुगतान सुनििश्चत कर दिए जांय जबकि रजिस्ट्री के दो माह बाद भी कर्मचारियों केा एक पैसे का भी भुगतान नहीं किया गया जिसके कारण हजारों परिवार भुखमरी के शिकार हो रहे हैं उनके बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है ।

भारतीय जनता पार्टी यह मॉग करती है कि बेची गई और बेची जारही सभी चीनी मिलों की बिक्री एवं बिक्री प्रक्रिया को निरस्त कर पूरे मामले की सी. बी. आई. द्वारा जॉंच कराई जाय एवं वषोZंं से बन्द पड़ी जिन चीनी मिलों केा बेचा जाना ही एकमात्र विकल्प है उनकी सम्पत्तियों - परिसम्पत्तियों का पुन: पारदशीZ मूल्यॉंकन करा कर निविदा आमन्त्रित की जांय । चीनी मिलों का संचालन सुनििश्चत किया जाय ताकि गन्ना किसानों का अहित न हो और चीनी मिलों में कार्यरत कर्मचारियों की सेवाएं और उनके भुगतान सुनििश्चत किए जांय ।

निविदा से प्राप्त 24 मिलों का मूल्य 741.23 करोड़ 24 मिलों के स्टाक एवं भूमि का सिर्कल रेट 2250.00 करोड़ 24 मिलों का बाजार भाव से भूमि व स्टाक मूल्य 5000.00 करोड़ लगभग यन्त्र व संयन्त्र का मूल्य सम्मिलित नहीं। इस प्रकार लगभग 5000.00 करोड ़से अधिक की सम्पत्ति को 741.23 करोड़  मात्र में बेच दी गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अलग-अलग दुघZटना में दो घायल, एक की मौत

Posted on 14 October 2010 by admin

पयागीपुर स्थिति प्रसिद्ध धाम (मजार) पहलवान वीर बाबा दशZन करने  गये अमहट निवासी महेश जायसवाल 25 वशZ की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। दुघZटना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया।

दूसरी घटना सुबह कोतवाली के बगल तिराहे पर दो मोटर साइकिल सवार आमने सामने की टक्कर मेें गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलो में आसिफ निवासी तियरी उम्र लगभग 26 वशZ व गुड्डू निवासी ईदगाह उम्र लगभग 28 वशZ को जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सको ने आसिफ की हालत गम्भीर होने के कारण लखनऊ रिफर कर दिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नेत्र प्रतिश्ठा के साथ पाण्डालों के खुले द्वार

Posted on 14 October 2010 by admin

जनपद का ऐतिहासिक दुगाZपूजा एवं दशहरा का पर्व शुरूवाती दौर में है। आज नेत्र प्रतिश्ठा के साथ नगर भर के सभी पूजा पांण्डालों में देवी प्रतिमाअों का विधिवत पूजन अर्चन शुरू हुआ। वैसे तो जिले की दुगाZ पूजा अपने शबाब पर दशहरा के दिन से ही आता है। पूजा पाण्डालों की भव्यता के लिए समितियों कें पदाधिकारी एवं कारीगर दिन रात एक किए हुए हैं। वहीं रामलीला  का मंचन भी अपने आप में धार्मिकता का सन्देश जनमानस में दे रहा है। केन्द्रीय पूजा व्यवस्था समिति के सभी पदाधिकारी नगर में सज रही सभी समितियों के पदाधिकारियों के साथ  बेहतर ताल मेल बना कर सुनियोजित पूजा व्यवस्था सम्पन्न हो सके इसके लिए एक दूसरे को सहयोग दे रहे हैं। सुरक्षा की दृिश्ट से जिला प्रशासन अभी तक होमगार्डव चौकीदारों को पूजा समितियों को नहीं मुहैया करा पाया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इन्टरनेट के जरिये जुए का अनोखा तरीका बाजार में

Posted on 14 October 2010 by admin

पुलिस की मिलीभगत से चल रहा जुए का कारोबार

प्रदेश सरकार लाटरी खेलने पर प्रतिबन्ध लगायी हुई है कारण जिससे गरीबो की गाढ़ी कमाई का पैसा लाटरी चलाने वालो के हिस्से में न जा सके और गरीब व्यक्ति जो दिन भर मेहनत - मजदूरी करके अपनी गाढ़ी कमाई अपने घर परिवार को सुचारू रूप से चलाने में लगा  सके और समाज में एक अच्छी जिन्दगी जी सके। परन्तु माफियाओं ने आजकल गरीबो की गाढी कमाई का धन अपने हिस्से में करने के लिए इन्टरनेट के जरिये नया तरीका निकाल कर जुए खेलवाने में आगे आ गई है।

आजकल जनपद में इन्टरनेट के जरिये नगर में कई स्थानो पर जुए का कारोबार धडल्ले से चलाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के सामने  एक चाय की दुकान के अन्दर, राहुल चौराहा के पास तथा नगर कोतवाली के ठीक पीछे बने व्यवसायिक काम्पलेक्स मे इन्टनेट के जरिये जुए का कारोवार चल रहा है। सूत्र तो यहॉ तक बताते है कि उक्त अनैतिक व असंम्बैधानिक ढंग से चलाये जा रहे जुए के कारोबार में पुलिस को पूरी जानकारी है और बकायदा उनका महीना बंधा हुआ है। मात्र एक माह पहले शुरू हुए इन्टरनेट के जरिये जुए का कारोबार छोटे पैमाने पर चोरी चुपके चलाया जा रहा था लेकिन आज यह स्थित बन गई है कि विना किसी डर व खौफ के उक्त व्यापार का संचालन किया जा रहा है। उक्त अबैध कारोबार में युवा वर्ग एवं रोजमर्रा मजदूरी करने वाले लोग शामिल है। इस तरह के कारोबार मे ंलोग कमाई का पैसा गवांं रहे हैं और साग सब्जी तक का पैसा नई तकनीकी जुए मे चला जा रहा है। एक बात और सामने आयी है कि बाहर लोग चाय की दूकान पर चाय पीते नज़र आएगें और अन्दर इन्टरनेट के जुए का संचालन हो रहा है यदि जिला प्रशासन उक्त अबैधानिक तरीके से खेले जा रहे जुए के खेल को नही रोका तो शीध्र ही चोरी, राहजनी, तथा गृहकलह बढने को कोई रेाक नही पायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

छुटपुट हिंसाओ के बीच हुआ द्वितीय चरण का मतदान

Posted on 14 October 2010 by admin

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में कई जगह छिटपुट धटनाएं होने की सूचना आती रही। धम्मौर के भांई गांव में वोटर पर लाठी चार्ज के विरोध में ग्रामीणो ने पत्थरबाजी कर कई वाहनो को क्षति ग्रस्त कर दिया। हालांकि बाद में उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शान्त हुआ। घटना की वजह सी.ओ. लम्भुआ का जबरन लोगो पर लाठी भाजना एवं उनके वाहनो को पंचर कर देना बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक जनपद के तीन ब्लाको में लगभग 64 फीसदी मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है।

द्वितीय चरण के मतदान में दूबेपुर, जयसिंहपुर, मोतिगरपुर ब्लाकों में प्रशासन ने शान्तिपूर्ण मतदान कराने का दावा किया था। लेकिन सारे दावे धरे के धरे रह गये। दूबेपुर ब्लाक अन्तर्गत भांई गांव में उस समय स्थिति विकराल हो गई जब मतदान स्थल  पर वोटरो की संख्या अधिक हो गई। सी.ओ. लम्भुआ ने मतदाताओं पर लाठी चार्ज करवा दिया जिससे क्षेत्रवासीे भड़क उठे। आक्रोिशत लोगो ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे कई वाहन क्षति ग्रस्त हो गये। सूचना पर डी.एम. पिंकी जोवेल, पुलिस अधीक्षक डा0 ए.के.राघव मौके  पर पहुंच गये जिनके समझाने बुझाने पर मामला शान्त हो सका और रूका हुआ मतदान पुन: शुरू हुआ। मतदाताओ का कहना था कि सी.ओ.लम्भुआ ने अनायास ही पुलिसिया रौब झाड़ते हुए वाहनो में सूजा घोंप देते थे। लोलेपुर में प्रत्यािशयों के समर्थको के बीच आपसी झड़प हुई। हसनपुर ग्राम सभा में शान्तिपूर्ण मतदान रहा। डी.एम. और एस.पी. की टीम इस अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल पर नज़र रखे थी। इसी कड़ी में जयसिंहपुर ब्लाक में पुलिस चुनाव सम्पन्न कराने में मुश्तैद रही वहीं लगभग दर्जनो ग्राम पंचायतो में फर्जी मत डालने को लेकर लगभग आधा दर्जन लोगो को हिरासत में ले लिया गया। शुुकुल दुलैचा, बरसोमा, भभोट, उदयपुर, मलवा, मैधन सिकरा आदि स्थानो पर चुनाव शान्ति पूर्ण हुआ। चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण का मतदान लगभग 64 फीसदी रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पालिका में हुआ फलाहार का आयोजन

Posted on 14 October 2010 by admin

नगर पालिका परिशद सुुलतानपुर में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रति वशZ की भान्ति इस वशZ भी फलाहार का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम मे नगर के संभ्रान्त व्यक्तियों सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नगर पालिका परिशद उक्त आयोजन करती है। उपस्थित लोगो में पूर्व विधायक डा0 जितेन्द्र अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन राम निवास अग्रवाल, ई0ओ0 मुशीर अहमद, ए0ई0 आशीश त्रिवेद्वी, बाबू रविशंकर, रज्जन  सेठ, राधें रमण मिश्र वैद्य, गोविन्द नारायण शुक्ला, डा0 सुशील गौतम, इन्द्र देव मिश्र, निसार अहमद गुड्डू, ओम प्रकाश पाण्डेय, डा0 सन्तोश सिंह, हरिश्चन्द्र श्री0, बद्री विशाल टण्डन, वीरेन्द्र श्री0, विनोद पाण्डेय, दिनेश चौरसिया, आनन्द मिश्र, सुनील श्री0, गोबर्धन कनौडिया, उशा श्री0, शिश निगम, रमन श्री0, अब्दुल हमीद घोशी, राजेश कसौधन, पवन सोनकर, विशश्ठ देव त्रिपाठी, नासिर बाबा, चुन्नू आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जेल में कैदियों का हुआ बलगम जांच व उपचार

Posted on 14 October 2010 by admin

जिला क्षय रोग अधिकारी सुलतानपुर डा0 वी.के. सोनकर की अध्यक्षता में क्षय रोग निवारण हेतु जिला कारागार सुलतानपुर में मेंगाकैम्प का आयोजन दिनांक 14.10.2010 एवं 15.10.2010 को किया गया है। दिसमें आज दिनांक 14.01.2010 को कारागार में निरूद्ध लगभग 600 बिन्दयों का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें दो सप्ताह या दो सप्ताह से अधिक बुखार खांसी से प्रभावित 65 बिन्दयों का परीक्षण किया गया। जिन बिन्दयों का बलगम परीक्षण के उपरान्त क्षय रोग के लक्षण पाये जायेंगे उनका डाट्स विधि से उपचार किया जायेगा। वर्तमान  समय में जिला कारागार दो क्षय रोग से पीड़ित बिन्दयों का डाट्स विधि से अपचार किया जा रहा है। कैम्प में मुख्य रूप से डा0 वी.के. सोनकर, चिकित्सा अधीक्षक जिला कारागार, डा0 जय प्रकाश, उपजिला क्षय रोग अधिकारी सुलतानपुर, डा0 अमिताश मिश्रा चिकित्सा अधिकारी, जिला कारागार, श्री सुरेश कुमार, वरिश्ठ उपचार पर्यवेक्षक, राजकीय टी.वी क्लीनिक सुलतानपुर से श्री एस.एस.शर्मा, श्री राम रतन, श्री संजय यादव, श्री संजीत सिंह, श्री प्रभुनाथ श्री सब्बन तथा जिला कारागार चिकित्सालय से श्रीराम वर्मा, श्री एस.सी. चौधरी, श्री कुलदीप सिंह फार्मासिस्ट, श्रीमती रिश्म साहनी ने सक्रिय भूमिका निभायी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

धधक रही अवैध शराब की भट्ठियां, महकमा बेखबर

Posted on 14 October 2010 by admin

आबकारी विभाग चाहे जितना भी दावा कर ले लेकिन कच्ची शराब बनाने वालो पर कोई नकेल नहीं कस पा रहा है। इस समय क्षेत्र में चल रहे चुनाव में कच्ची शराब का शबाब जोरो पर है और पानी की तरह पिलायी जा रही है। यही नहीं आर्डर पर कच्ची शराब बनकर प्रत्याशियों द्वारा बटवायी जा रही है। कोतवाली से महज 1 किमी की दूरी पर ही ये धंधा जोरो पर है। लेकिन आबकारी विभाग इन पर फिसड्डी साबित हो रहा है। शहर के करीब गोलाघाट, वल्लीपुर, मोलनापुर, बसौढी, अंगनाकोल, मौघाड़ा, रतनपुर, भोंवें, टाटिया नगर, आदि इन गांवो में लोग कच्ची शराब का अवैध कारोबर जमकर करते हैं। इसी के चलते वे अपने परिवार का भरण पोशण करते है। इसी शराब के कारण कई जाने जा चुकी हैैं, लेकिन इसकी आबकारी विभाग को कोई फिक्र नहीं है। जिसके चलते आबकारी विभाग को लाखो का चूना लगाया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बालीवुड फैशन डिज़ाइनर उमैर ज़ाफर का फैशन शो 18 दिसम्बर को

Posted on 13 October 2010 by admin

बालीवुड के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर उमैर जा़फर का आगामी 18 दिसम्बर को लखनऊ में फैशन शो आयोजित किया जा रहा है जिसमेेंं जाने माने मॉडल व टेलीविज़न कलाकार मोनिका बेदी, विवेन, सुकिृति तथा रेशमी घोश सहित नामचीन हस्तियॉ शमिल होंगी।

umair-jafar-photo-13oct2010उक्त जानकारी दि डिज़ायर इवेन्ट की जनसम्पर्क अधिकारी मिस प्रीति नागिया ने देते हुए बताया कि उमैर द्वारा डिज़ाइन किये गये कपड़ों को कई फिल्मी हस्तियों ने पहना है और आगामी 18 दिसम्बर को श्री जाफर द्वारा डिज़ाइन किये गये कपड़ों को पहन कर बालीवुड की मशहूर हस्तियॉ रैम्प पर उतरेंगी।
मिस नागिया ने बताया कि इस फैशन शो को आयेाजित करने का मुख्य उद्देश्य उ0प्र0 की हस्तकला जैसे जरदोजी व चिकनकारी आदि को प्रोत्साहित करने के लिए ही किया जा रहा है। इस फैशन शो के लिए उ0प्र0 के विभिन्न शहरों में ऑडीशन कराये जाएंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हिन्दुस्तान को-ऑपरेटिव बैंक लि. ने 7: डिविडेण्ड देने की घोषणा की

Posted on 13 October 2010 by admin

नयी पीढ़ी के को-ऑपरेटिव बैंक एच.सी.बी.एल. (हिन्दुस्तान को-ऑपरेटिव बैंक लि.) ने अपने शेयरधारकों को बैंक के मुनाफे में से 7: वाषिZक डिविडेण्ड देने की घोषणा की है। इसका निर्णय आज यहां एचसीबीएल की आठवीं वाषिZक सामान्य बैठक में लिया गया। आगामी वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए बैंक की गतिविधियों की योजना के सम्बन्ध में यह भी घोषणा की गई कि जल्द ही अन्य राज्यों व शहरों में बैंक का विस्तार होगा एवं बहु-राज्यीय को-ऑपरेटिव बैंक के लिए आवेदन भी किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री अनिल विक्रम सिंह, चेयरमैन-एचसीबीएल ने बताया कि बैंक लगातार लाभ कमा रहा है और शेयरधारकों के हित को देखते हुए उन्हें बैंक की लाभ राशि के अलावा प्रतिवर्ष 7: डिविडेण्ड देने की घोषणा की जाती है तथा इसके लिए डिविडेण्ड पॉलिसी भी अनुमोदित है। बैठक में बैंक के सीईओ श्री पवन कपूर ने शेयरधारकों के समक्ष बैंक की प्रगति-रिपोर्ट पेश की, जिसमें उन्होंने वित्तीय वर्ष 2009-10 के ý. 2.04 करोड़ के आपरेटिंग प्रॉफिट के बारे में जानकारी दी। शेयरधारकों ने भी श्री कपूर के साथ-साथ प्रबंधन कमेटी के द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना की, जिसके तहत बैंक के छह अलग-अलग ब्रांचों एवं दो एक्सटेंशन काउंटर का शुभारम्भ और संचालन हुआ। बैंक की उपरोक्त शाखाओं में इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, ई-लॉबी तथा बैंकिंग मॉल जैसी कई अत्याधुनिक सुविधाओं द्वारा ग्राहकों को सेवाएं दी जा रही हैं।

इस अवसर पर श्री कपूर ने कहा एचसीबीएल माइक्रोफाइनेंसिंग के भी क्षेत्र में विचार कर रहा है और किसी एक गांव के सर्वांगीण विकास के लिए उसे गोद लेकर एक मॉडल ग्राम के रूप में प्रस्तुत करने की योजना है, जो कि माइक्रोफाइनेंस के क्षेत्र में किसी अन्य बैंक ने नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि एचसीबीएल अनेक प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है जिसमें मोबाइल बैंकिंग, ट्रांजिक्शन एलर्ट सेवाएं और नेट बैंकिंग सेवाएं शामिल हैं। बैंक हर स्तर के लोगों के जीवन से जुड़े बैंकिंग प्रोडक्ट्स को जमा करने और निकालने की व्यापक रेंज प्रदान करता है। सेविंग एकाउंट, आरडी एवं एफडीआर स्कीम्स के अतिरिक्त बैंक स्वीप एकाउंट की सुविधा भी देता है, जिसमें ग्राहक की इच्छा पर स्वत: ही सेविंग एकाउंट को एफडी में बदला जा सकता है और इसके लिए ग्राहक को एफडीआर बनाने हेतु बैंक आने की जरूरत भी नहीं होती है। बैंक क्लीयरिंग हाउस का डायरेक्ट मेम्बर है और हाई वैल्यू क्लीयरिंग मेम्बर है। यह अपने ग्राहकों के लिए आरटीजीएस/एनआइएफटी/एसडब्ल्यूआइएफटी का भी प्रबंधन कर रहा है।

ज्ञातव्य है कि ई-लॉबी, हिन्दुस्तान को-ऑपरेटिव बैंक लि. की अग्रणी पहल है, जो अपने ग्राहकों को 24—7 जैसी अधिकांश बैंकिंग सेवाएं हाथ से छूते ही प्रदान कर देगी। ई-लॉबी, रियल टाइम वर्चुअल बैंकिंग म्युचुअल फण्ड, लाईफ इंश्योरेन्स, जनरल इंश्योरेन्स, एनएससी, केवीपी, रिटर्न की ई-फाइलिंग साथ ही साथ वित्तीय परामर्श भी शामिल है। इसके अतिरिक्त बैंक हाउसिंग लोन, कंज्यूमर लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, ऑटो लोन, एजूकेशन लोन, बिजनेस लोन, प्रोफेशनल लोन एवं सेल्फ इम्प्लाइमेंट लोन, लोन अगेंस्ट प्रापर्टी एवं लोन अगेंस्ट ज्वैलरी भी प्रदान करता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2010
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in