आबकारी विभाग चाहे जितना भी दावा कर ले लेकिन कच्ची शराब बनाने वालो पर कोई नकेल नहीं कस पा रहा है। इस समय क्षेत्र में चल रहे चुनाव में कच्ची शराब का शबाब जोरो पर है और पानी की तरह पिलायी जा रही है। यही नहीं आर्डर पर कच्ची शराब बनकर प्रत्याशियों द्वारा बटवायी जा रही है। कोतवाली से महज 1 किमी की दूरी पर ही ये धंधा जोरो पर है। लेकिन आबकारी विभाग इन पर फिसड्डी साबित हो रहा है। शहर के करीब गोलाघाट, वल्लीपुर, मोलनापुर, बसौढी, अंगनाकोल, मौघाड़ा, रतनपुर, भोंवें, टाटिया नगर, आदि इन गांवो में लोग कच्ची शराब का अवैध कारोबर जमकर करते हैं। इसी के चलते वे अपने परिवार का भरण पोशण करते है। इसी शराब के कारण कई जाने जा चुकी हैैं, लेकिन इसकी आबकारी विभाग को कोई फिक्र नहीं है। जिसके चलते आबकारी विभाग को लाखो का चूना लगाया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com