जनपद का ऐतिहासिक दुगाZपूजा एवं दशहरा का पर्व शुरूवाती दौर में है। आज नेत्र प्रतिश्ठा के साथ नगर भर के सभी पूजा पांण्डालों में देवी प्रतिमाअों का विधिवत पूजन अर्चन शुरू हुआ। वैसे तो जिले की दुगाZ पूजा अपने शबाब पर दशहरा के दिन से ही आता है। पूजा पाण्डालों की भव्यता के लिए समितियों कें पदाधिकारी एवं कारीगर दिन रात एक किए हुए हैं। वहीं रामलीला का मंचन भी अपने आप में धार्मिकता का सन्देश जनमानस में दे रहा है। केन्द्रीय पूजा व्यवस्था समिति के सभी पदाधिकारी नगर में सज रही सभी समितियों के पदाधिकारियों के साथ बेहतर ताल मेल बना कर सुनियोजित पूजा व्यवस्था सम्पन्न हो सके इसके लिए एक दूसरे को सहयोग दे रहे हैं। सुरक्षा की दृिश्ट से जिला प्रशासन अभी तक होमगार्डव चौकीदारों को पूजा समितियों को नहीं मुहैया करा पाया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com