त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में कई जगह छिटपुट धटनाएं होने की सूचना आती रही। धम्मौर के भांई गांव में वोटर पर लाठी चार्ज के विरोध में ग्रामीणो ने पत्थरबाजी कर कई वाहनो को क्षति ग्रस्त कर दिया। हालांकि बाद में उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शान्त हुआ। घटना की वजह सी.ओ. लम्भुआ का जबरन लोगो पर लाठी भाजना एवं उनके वाहनो को पंचर कर देना बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक जनपद के तीन ब्लाको में लगभग 64 फीसदी मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है।
द्वितीय चरण के मतदान में दूबेपुर, जयसिंहपुर, मोतिगरपुर ब्लाकों में प्रशासन ने शान्तिपूर्ण मतदान कराने का दावा किया था। लेकिन सारे दावे धरे के धरे रह गये। दूबेपुर ब्लाक अन्तर्गत भांई गांव में उस समय स्थिति विकराल हो गई जब मतदान स्थल पर वोटरो की संख्या अधिक हो गई। सी.ओ. लम्भुआ ने मतदाताओं पर लाठी चार्ज करवा दिया जिससे क्षेत्रवासीे भड़क उठे। आक्रोिशत लोगो ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे कई वाहन क्षति ग्रस्त हो गये। सूचना पर डी.एम. पिंकी जोवेल, पुलिस अधीक्षक डा0 ए.के.राघव मौके पर पहुंच गये जिनके समझाने बुझाने पर मामला शान्त हो सका और रूका हुआ मतदान पुन: शुरू हुआ। मतदाताओ का कहना था कि सी.ओ.लम्भुआ ने अनायास ही पुलिसिया रौब झाड़ते हुए वाहनो में सूजा घोंप देते थे। लोलेपुर में प्रत्यािशयों के समर्थको के बीच आपसी झड़प हुई। हसनपुर ग्राम सभा में शान्तिपूर्ण मतदान रहा। डी.एम. और एस.पी. की टीम इस अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल पर नज़र रखे थी। इसी कड़ी में जयसिंहपुर ब्लाक में पुलिस चुनाव सम्पन्न कराने में मुश्तैद रही वहीं लगभग दर्जनो ग्राम पंचायतो में फर्जी मत डालने को लेकर लगभग आधा दर्जन लोगो को हिरासत में ले लिया गया। शुुकुल दुलैचा, बरसोमा, भभोट, उदयपुर, मलवा, मैधन सिकरा आदि स्थानो पर चुनाव शान्ति पूर्ण हुआ। चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण का मतदान लगभग 64 फीसदी रहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com