पुलिस की मिलीभगत से चल रहा जुए का कारोबार
प्रदेश सरकार लाटरी खेलने पर प्रतिबन्ध लगायी हुई है कारण जिससे गरीबो की गाढ़ी कमाई का पैसा लाटरी चलाने वालो के हिस्से में न जा सके और गरीब व्यक्ति जो दिन भर मेहनत - मजदूरी करके अपनी गाढ़ी कमाई अपने घर परिवार को सुचारू रूप से चलाने में लगा सके और समाज में एक अच्छी जिन्दगी जी सके। परन्तु माफियाओं ने आजकल गरीबो की गाढी कमाई का धन अपने हिस्से में करने के लिए इन्टरनेट के जरिये नया तरीका निकाल कर जुए खेलवाने में आगे आ गई है।
आजकल जनपद में इन्टरनेट के जरिये नगर में कई स्थानो पर जुए का कारोबार धडल्ले से चलाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के सामने एक चाय की दुकान के अन्दर, राहुल चौराहा के पास तथा नगर कोतवाली के ठीक पीछे बने व्यवसायिक काम्पलेक्स मे इन्टनेट के जरिये जुए का कारोवार चल रहा है। सूत्र तो यहॉ तक बताते है कि उक्त अनैतिक व असंम्बैधानिक ढंग से चलाये जा रहे जुए के कारोबार में पुलिस को पूरी जानकारी है और बकायदा उनका महीना बंधा हुआ है। मात्र एक माह पहले शुरू हुए इन्टरनेट के जरिये जुए का कारोबार छोटे पैमाने पर चोरी चुपके चलाया जा रहा था लेकिन आज यह स्थित बन गई है कि विना किसी डर व खौफ के उक्त व्यापार का संचालन किया जा रहा है। उक्त अबैध कारोबार में युवा वर्ग एवं रोजमर्रा मजदूरी करने वाले लोग शामिल है। इस तरह के कारोबार मे ंलोग कमाई का पैसा गवांं रहे हैं और साग सब्जी तक का पैसा नई तकनीकी जुए मे चला जा रहा है। एक बात और सामने आयी है कि बाहर लोग चाय की दूकान पर चाय पीते नज़र आएगें और अन्दर इन्टरनेट के जुए का संचालन हो रहा है यदि जिला प्रशासन उक्त अबैधानिक तरीके से खेले जा रहे जुए के खेल को नही रोका तो शीध्र ही चोरी, राहजनी, तथा गृहकलह बढने को कोई रेाक नही पायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com