जिला क्षय रोग अधिकारी सुलतानपुर डा0 वी.के. सोनकर की अध्यक्षता में क्षय रोग निवारण हेतु जिला कारागार सुलतानपुर में मेंगाकैम्प का आयोजन दिनांक 14.10.2010 एवं 15.10.2010 को किया गया है। दिसमें आज दिनांक 14.01.2010 को कारागार में निरूद्ध लगभग 600 बिन्दयों का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें दो सप्ताह या दो सप्ताह से अधिक बुखार खांसी से प्रभावित 65 बिन्दयों का परीक्षण किया गया। जिन बिन्दयों का बलगम परीक्षण के उपरान्त क्षय रोग के लक्षण पाये जायेंगे उनका डाट्स विधि से उपचार किया जायेगा। वर्तमान समय में जिला कारागार दो क्षय रोग से पीड़ित बिन्दयों का डाट्स विधि से अपचार किया जा रहा है। कैम्प में मुख्य रूप से डा0 वी.के. सोनकर, चिकित्सा अधीक्षक जिला कारागार, डा0 जय प्रकाश, उपजिला क्षय रोग अधिकारी सुलतानपुर, डा0 अमिताश मिश्रा चिकित्सा अधिकारी, जिला कारागार, श्री सुरेश कुमार, वरिश्ठ उपचार पर्यवेक्षक, राजकीय टी.वी क्लीनिक सुलतानपुर से श्री एस.एस.शर्मा, श्री राम रतन, श्री संजय यादव, श्री संजीत सिंह, श्री प्रभुनाथ श्री सब्बन तथा जिला कारागार चिकित्सालय से श्रीराम वर्मा, श्री एस.सी. चौधरी, श्री कुलदीप सिंह फार्मासिस्ट, श्रीमती रिश्म साहनी ने सक्रिय भूमिका निभायी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com