Archive | September 28th, 2010

ग्लोबल क्रिएशन्स परिवार ने कन्हैय्या लाल नन्दन जी को दी श्रद्धांजलि

Posted on 28 September 2010 by admin

ग्लोबल क्रिएशन्स(सामाजिक एवं सांस्कृति संस्था) के तत्वावधान में 27 सितम्बर को हिन्दी जगत के जाने-माने लेखक साहित्यकार व पत्रकार कन्हैय्या लाल नन्दन जी के निधन पर डायमन्ड डेरी कालोनी, कैन्ट रोड,लखनऊ में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। संस्था की अध्यक्ष सुश्री अनीता सहगल ने पद्मश्री, भारतेन्दु, अज्ञेय आदि पुरस्कारों से सम्मानित कन्हैय्या लाल नन्दन जी को साहित्य सेवा का वह प्रकाश पुंज बतलाया जिसकी रोशनी से साहित्य जगत हमेशा जगमगाता रहेगा और उसे एक दिशा मिलती रहेगी। अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि नन्दन जी ने बच्चों से लेकर बुजर्गों तक के दिल की बातों को किस तरह से अपनी कलम की रोशनाई से उन्होंने शब्दों में पिरोया है कि पढ़ने वाला उसी में गोते लगाने लगता है।

फतेहपुर निवासी, पत्रकार श्री योगेश त्रिपाठी ने बताया कि नन्दन जी फतेहपुर के थे, उन्होंने वहां के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किये , जिसके लिए फतेहपुर की जनता उन्हें हमेशा-हमेशा याद करती रहेगी। इस शोक सभा में उपस्थित होने वाले ग्लोबल क्रिएशन्स संस्था के समस्त पदाधिकारीगण, साहित्यकारों, कला प्रेमियों और तमाम अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने नन्दन जी के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी ने पंचायती चुनाव की हिंसा को रोकने और बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों…….

Posted on 28 September 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने पंचायती चुनाव की हिंसा को रोकने और बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों, विकास खण्डों में पंचायत चुनाव कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की मांग की है। प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने आज सोमवार को सम्वाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य में अराजकता है। चुनावी हिंसा जारी है साथ ही राज्य का बहुत बड़ा भूभाग बाढ़ की चपेट में है, लाखों लोग बेघरबार हैं। हिंसा अराजकता व बाढ से व्यथित दुखी लोगों के बीच पंचायती चुनाव के अभियान चलाना अथवा ऐसे पीड़ित लोगों से चुनाव में प्रत्याशी या अभिकर्ता बनने की अपेक्षा करना अनुचित है।

उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव लोकतन्त्र का पर्व उत्सव होते हैं, गांव के किसान, मजदूर और युवा इनमें शतप्रतिशत भागीदारी करते हैं। लेकिन चुनाव प्रक्रिया की शुरूवात ही हिंसक है, बाढ़ के विनाश से बेघरबार प्राकृतिक आपदा अराजकता और बाढ की सरकारी उपेक्षा से लुटे पिटे बेसहारा लोगों के बीच जनतान्त्रिक माहौल का पाया जाना ही असम्भव है। लगभग 400 लोग मारे गये हैं, करोड़ों की धनहानि हुई है। शोकग्रस्त लोगों के बीच चुनाव अभियान का कोई औचित्य नहीं है।

श्री दीक्षित ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग स्वयं जिलाधिकारियों से बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का ब्योरा एकत्रित करवाए। इस विवरण में जिले को इकाई न मानकर ब्लाक को जरूरी हो तो ग्राम पंचायत को ही इकाई मानना चाहिए। जिन ब्लाकों, तहसील क्षेत्रों के लोग अपनी जीविका कृषि फसल और सम्पदा नष्ट हो जाने से पीड़ित हैं, अभी भी अपने घरों में नहीं लौटे हैं, उन ग्राम सभाओं, विकास खण्ड क्षेत्रों के चुनाव की तिथियों को आगे बढ़ाकर ही पंचायती चुनाव का कार्यक्रम पूरा करना चाहिए।

प्रवक्ता ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था को चुनाव लायक बना सकने में पूरी तरह असफल हो गई है। आयोग कानून व्यवस्था पर सीधा हस्तक्षेप करे। मतदाता सूचियों में भारी हेराफेरी हुई है। अनेक मतदाता कई ग्राम सभाओं में एक साथ दर्ज हैं। इसी तरह नगरीय क्षेत्र के तमाम मतदाताओं ने भी पंचायत चुनाव लड़ने के लिए गांवों की मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करवाए हैं। है। शहरों कस्बों के मूल निवासी माफिया तत्वों ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाए हैं। पुलिस बसपा संरक्षित माफिया तत्वों के साथ है इसीलिए चुनावों में व्यापक हिंसा की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारत हिन्दू महासभा कल उच्चतम न्यायालय में राम जन्मभूमि मिन्दर के मामले में सुलह………

Posted on 28 September 2010 by admin

अखिल भारत हिन्दू महासभा कल उच्चतम न्यायालय में राम जन्मभूमि मिन्दर के मामले में सुलह की याचिका का विरोध कर निर्णय सुनाये जाने की मांग करेगी। वहीं आज उच्चतम न्यायालय में सुलह याचिका के खिलाफ हिन्दू महासभा ने अपना शपथ-पत्र दाखिल कर दिया है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी वी0के0 तिवारी ने यहां बताया कि उच्चतम न्यायालय में अपना पक्ष रखने के लिये मामले के पक्षकार हिन्दू महासभा के अधिवक्ता हरिशंकर जैन व प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तिवारी आज दोपहर बाद लखनऊ से दिल्ली के लिये रवाना हो गये है। वहीं रवाना होने से पूर्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने कहा कि इस मामले में सुलह की अब कोई गुंजायश नहीं रह गई है इसलिये हिन्दू महासभा उच्चतम न्यायालय में सुलह याचिका के विरोध में अपना पक्ष रखते हुये राम जन्मभूमि के मामले में शीघ्र निर्णय सुनाये जाने की मांग करेगी, ताकि छह दशकों से चले आ रहे न्यायिक काररवाई के साथ-साथ राम जन्मभूमि का विवाद खत्म हो सके। सुलह याचिका को लेकर कांग्रेस की सोची समझी साजिश का हिस्सा बताते हुये पार्टी नेता ने कहा कि राम मिन्दर के विवाद का हल कांग्रेस हल नहीं चाहती है इसलिये पर्दे के पीछे से एक ऐसे पक्षकार को आगे लायी है जिसने इस मुकदमें में कभी भी कोई ठोस पैरवी नहीं की और जब उच्च न्यायालय ने इस मामले में निर्णय की तिथि घोशित की तब सुलह समझौते के लिये याचिका पेश करना कहीं ने कहीं यह दशाZता है कि सुलह याचिका को पेश करने वाले पक्षकार के पीछे कोई न कोई जरूर है। फिलहाल श्री तिवारी ने भरोसा जताया है कि उच्चतम न्यायालय कल सुनवाई के दौरान पक्षकार अखिल भारत हिन्दू महासभा के पक्ष को स्वीकार करते हुये सुलह याचिका को खारिज कर राम जन्मभूमि मिन्दर के मामले में शीघ्र निर्णय देने के लिये इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ को निर्देश देगी। दूसरी तरफ पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी वी0के0 तिवारी ने हिन्दु समुदाय से राम मिन्दर मामले में निर्णय आने तक धैर्य और संयम रखने की अपील की है। श्री तिवारी ने बताया कि कल उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद पार्टी राम जन्म भूमि के मामले में अगला कदम उठाने पर विचार करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

देश की सबसे बड़ी कर निर्यातक और दूसरी सबसे बड़ी कर निर्माता हुा्रण्डई मोटर इण्डिया लिमिटेउ (एचएमआईएल) ने नेक्स्टजेन आईटेन पेश किया

Posted on 28 September 2010 by admin

देश की सबसे बड़ी कर निर्यातक और दूसरी सबसे बड़ी कर निर्माता हुा्रण्डई मोटर इण्डिया लिमिटेउ (एचएमआईएल) ने नेक्स्टजेन आईटेन पेश किया। यह कंपनी की प्रीमियम कौमपैक्ट आईटेन का पूरी तरह नय रूपान्तर है। डिजाइन और देखने में यह अभिनव है और इसमें कई समकालीन खासियतें है। नेक्स्टजेन आईटेन नििश्चत रूप से कइयों के दिल जीत लेगा और मौजूदा हुा्रण्डई आईटेन की जबरदस्त सफसलता को दोहराएगा।

नेक्स्टजेन आईटेन पेश किए जाने के मोके पर हुा्रण्डई मोटर लिमिटेड के सीनियर डारेक्टर वाई.के.को. ने कहा अपनी श्रेणी में अग्रणी उत्पाद पेश करना हो तो हुा्रण्डई हमेशा आगे रही है। अक्टूबर 2007 में आईटेन को जब भारत में और दुनिया भर में पेश किया गया था। अब नेक्स्टजेन आईटेन से हम इस विरासत हो जारी रखने की उम्मीद करते है। यही कारण है कि हमने इसमें डिजाइन के तत्वों को और बेहतर किया है और कार मे सुरक्षा तथा आराम से सम्बंधित प्रौद्योगिकीय नवीनताएं डाली है। इसका नतीजा पूरी तरह अनूठी अगली पीढ़ी की कार है जो अपनी श्रेणी की सर्वश्रेप्ठ खासियतों और प्रदशZन की पेशकश करती है तथा हमारा मानना है कि यह अपने वर्ग में एक नया मानक स्थापित करेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तमिलनाडु पर्यटन विभाग व्दारा विश्व पर्यटन दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन

Posted on 28 September 2010 by admin

विश्व पर्यटन दिवस पर तमिलनाडु सरकार के पर्यटन विभाग व्दारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन अधिकारी एम0आर0 िशन्नादुरई ने बताया कि तमिलनाडु पर्यटन विभाग व्दारा गत वशोZं की भान्ति इस वशZ भी 27 सितम्बर, 2010 को अपरान्ह 3 बजे से 50 डी, पुरानी ईदगाह कालौनी स्थित तमिलनाडु पर्यटन कार्यालय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशक सूचना राजगोपाल सिंह वर्मा होंगे। विभिन्न स्कूलों की बालिकाओं व्दारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेेंंगे।

श्री िशन्नादुरई ने बताया कि इस अवसर पर तमिलनाडु के विभिन्न पर्यटन और तीर्थ स्थलों के बारे में जानकारी के साथ-साथ तमिलनाडु पर्यटन विकास निगम चैन्नई व्दारा आयोजित टूर पैकेजेज, पर्यटन सुविधाओं, होटल बुकिंग आदि के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। उन्होंने विश्व पर्यटन दिवस पर बधाई देते हुए कहा है कि तमिलनाडु आने वाले सभी पर्यटकों का हादिZक स्वागत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2010
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in