Archive | September, 2010

संक्रामक रोगो की चपेट में कस्तूरबा गॉधी विद्यालय

Posted on 09 September 2010 by admin

सुलतानपुर - कुड़वार स्थित कस्तूरबा गॉधी आवासीय  बालिका विधालय संक्रामक  रोगों के चपेट में आ गया हैं। जिससें लगभग दर्जन भर छात्राएं अब तक बीमार हो  चुकी हैं। संक्रामक रोगो में खसरा व डायरिया की चपेट में आयी एक छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय बाजार स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। जब विद्यालय की कुछ छात्रा को अचानक उल्टी दस्त आना शुरू हुआ। देखते ही देखते विद्यालय की सभी छात्राओं में भय का वातावरण व्याप्त हो गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बिजली विभाग का सीयूजी नम्बर उठाने से परहेज

Posted on 09 September 2010 by admin

सुल्तानपुर - शहर के सीयूजी नम्बर पर बात करना चाहे तो मानो अपने देवता से बात करने से कम नही। सुल्तानपुर मुख्यालय पर डि्यूटी पर तैनात सचिन जायसवाल जूनियर इन्जीनियर का सरकारी न0 9415901576 पर यदि को होनी अनहोनी की सूचना देना चाहे तो उस पर बात करने को तैयार नही है। चाहे पूरा शहर रहे या जाये, जो कुछ भी है हमी है कभी फोन उठा ही लेते है तो मालूम पडता है कि पूरी दुनिया की जिम्मेदारी उन्ही के उपर है बात भी नही करते अगर कोई शिकायत की बात करता है तो हमारा कोई क्या करेगा। कुछ है हमी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला चिकित्सालय में शक्रिय हुए दलाल

Posted on 09 September 2010 by admin

सुल्तानपुर - जिला चिकित्सालय में प्राइबेट पैथोलाजी सेण्टर के दलाल प्रात: 08 बजे से अपराह्न 02 बजे तक सक्रिय दिखाई पडते है। इनमे खुद तो दो महिला आशा बहू बताती है कि सब्जी मण्डी स्थित पैथोलाजी के वर्कर भी जिला चिकित्सालय में धूमते रहते है। दूर दराज से आये ग्रामीण मरीजो को बेहतर जांच का आश्वासन देकर मोटी रकम वसूलते है।

सबसे अधिक महिलाचिकित्सालय मे आशा बहू बताने वाली दलाल कई नर्सिग होम के लिये तथा सब्जी मण्डी स्थित पैथोलाजी के लिये मरीजो को बरगलाकर ले जाती हुई दिखाई पडती है, जिला चिकित्सालय के प्रति इन दलालो के विरूद्व कोई कार्यवाही न होने के कारण ये दलाल बेरोक-टोक अपना धन्धा चला रहे है। इस धन्धे में जिला अस्पताल के कुछ कर्मचारी भी लगे है। उदाहरण के लिये ए0एन0एम0 उषा दूबे जिनके विरूद्व कोतवाली नगर में प्राथिमकी दर्ज हो गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आरोपी महिला को बचाने का हो रहा प्रयास

Posted on 09 September 2010 by admin

मामला नवजात शिशु की मौत का

सुल्तानपुर - चर्चित आभा नर्सिग होम काण्ड की कहानी की शुरूआत जिला महिला चिकित्सालय में तैनात एक ए0एन0एम उषा दूबे से हुई। मामला पल्टू पुरवा निवासी उमा मौर्या की डिलेवरी मात्र जिला चिकित्सालय में होनी थी। आनन फानन मे उमा मौर्या जिला महिला चिकित्सालय से आभा नर्सिग होम पहुंच गई। उमा मौर्या को डिलिबरी हुई, डाक्टर के अनुसार शिशु पूरे समय पर हुआ, बच्चा स्वस्थ्य था और उसका वनज 2कि0 100 ग्राम था, जब इतना सब कुछ ठीक ठाक रहा तो फिर बच्चा गायब कैसे हो गया।

आठ घण्टे के बाद जब परिजनो ने बच्चे के लिये दबाव बनाया तो पता चला कि बच्चा फरीदी नर्सिग होम में भर्ती है। बाद में पता चला कि बच्चा मर गया है। उमा मौर्या के भाई को जब लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है तो उसन दो नर्सिग होमो के साथ ए0एन0एम उषा दूबे व उसके पति द्वारिका दूबे भाई ज्ञानेश दूबे, डा0 बी0के0 शुक्ला के खिलाफ कोतवाली नगर मे प्रार्थिमकी दर्ज करवाई, पुलिस ने फौरन कार्यवाही करते हुए ए0एन0एम0 उशा दूबे के पति द्वारिका दूबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दूसरी तरफ एक सितम्बर से तीन सितम्बर तक उषा दूबे की उपस्थिती दर्ज होती रही, जबकि उषा दूबे उमा मौर्या काण्ड की अभियुक्त है। अब रहा सवाल उशा दूबे के विरूद्व अभी तक कोई विभागीय ठोस कार्यवाही क्यो नही हुई। वही डा0 कुशवाहा का कहना है कि उषा दूबे के मामले में मुख्य चिकित्साअधीक्षिका डा0 विनीता सिंह और परियोजनाधिकारी डा0 शिसौदिया ही कुछ कर सकते है। उधर महिला चिकित्साधिकारी डा0 विनीता सिंह का कहना है कि मै किस आधार पर उषा दूबे के विरूद्व कैसे कार्यवाही करूं। मेरे पास इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नही है। अब रहा उषा दूबे को पुलिस निलिम्बत करेगी नही उसके खिलाफ कार्यवाही तो विभाग ही करेगा। कुल मिलाकर यह स्पष्ट हो रहा है कि उषा दूबे को विभागीय अधिकारी बचाने का प्रयास कर रहे है। इतना हास्यपद लगता है कि एक मौत अबोध की एक लडकी के साथ धोखा, एक जिम्मेदार सरकारी कर्मचारी की संलिप्तता और विभागीय कार्यवाही से बचते रही।

एक पूरे समाज के लिये निन्दनीय है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस प्रकरण में कुछ भी बोलने से बच रहे है। ए0एन0एम0 उषा दूबे के विरूद्व कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज करने के बाद भी विभागीय अधिकारियो के विरूद्व कार्यवाही करने के लिये साक्ष्य चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 कांग्रेस के नवनिर्वाचित पी.सी.सी. सदस्य बैठक में शामिल हों

Posted on 08 September 2010 by admin

लखनऊ - अखिल भारतीय चुनाव प्राधिकरण के उ0प्र0 कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव के पी.आर.ओ. श्री पबन सिंह घटोवार, सांसद ने उ0प्र0 कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित पी.सी.सी. सदस्यों को सूचित किया है कि सभी पी.सी.सी. सदस्य दिनांक 13सितम्बर,2010 को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, नेहरूभवन,10 माल एवेन्यू, लखनऊ में आयोजित बैठक में आवश्यक रूप से शामिल हों।

यह जानकारी उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष-पूर्व मन्त्री श्री रणजीत सिंह जूदेव ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एक मनोरंजन कर अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा दो मनोरंजन कर निरीक्षकों को स्थानान्तरित करने के निर्देश

Posted on 08 September 2010 by admin

केबिल नेटवर्क समाधान योजना 30 सितम्बर तक बढ़ायी गई

मनोरंजन कर विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

लखनऊ -  उत्तर प्रदेश के मनोरंजन कर मन्त्री श्री नकुल दुबे ने सीतापुर के जिला मनोरंजन कर अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा अम्बेडकर नगर के दो मनोरंजन कर निरीक्षकों को तत्काल स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने केबिल नेटवर्क सेवा के सम्बन्ध में लागू की गई एकमुश्त समाधान योजना को 30 सितम्बर, 2010 तक बढ़ाये जाने के भी निर्देश देते हुए कहा कि जिन जिलों में यह योजना अभी तक लागू नहीं हो पायी है, वहां इस योजना को अपनाने के लिये केबिल आपरेटरों को प्रेरित किया जाये।

श्री दुबे मनोरंजन कर आयुक्त मुख्यालय के सभागार में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो विभागीय अधिकारी निकट भविश्य में सेवा निवृत्त होने वाले है, वे अपने कार्य से अपने साथियों को भी एक आदर्श प्रस्तुत करें, जिससे अन्य अधिकारी प्रेरणा ले सके।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश के 19 जिलों - आजमगढ़, मथुरा, इलाहाबाद, बिजनौर, फतेहपुर, ललितपुर, चित्रकूट, गौतमबुद्धनगर, हमीरपुर, सोनभद्र, आगरा, कानपुरनगर, सन्तकबीरनगर, महाराजगंज, झांसी, मुरादाबाद, महामाया नगर, सिद्धार्थनगर एवं वाराणसी द्वारा अगस्त माह में प्रदेश के मासिक औसत लक्ष्य प्राप्ति 107 प्रतिशत के बराबर या उससे अधिक है, इन जिलों के अधिकारियों के कार्यों की सराहना की गई। समीक्षा के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अगस्त, 2010 में मासिक लक्ष्य प्राप्ति 107 प्रतिशत है, जो विगत वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अनियमितता करने वाले अधिकारी दण्डित होंगे

Posted on 08 September 2010 by admin

लखनऊ -  पिछड़े वर्ग की पूर्व दशम् की छात्रवृत्ति तथा प्रवेश शुल्क प्रतिपूर्ति का वितरण 15 अगस्त से शुरू हो चुका है और अब तक क्रमश: 1178 , 505 तथा 98786 विद्यार्थियों को लाभािन्वत किया गया। दशमोत्तर कक्षाओं की छात्रवृत्ति का वितरण अक्टूबर में अवश्य ही शुरू हो जाना चाहिये।

यह निर्देश पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अवधेश कुमार वर्मा ने विभागीय समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने उपनिदेशकों से कहा कि वह जिलों का निरीक्षण सतत् करते रहें और अनियमितता मिलने पर सम्बंधित अधिकारी को दण्डित करायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक में पलास को राज्य पुष्प घोषित करने पर सहमति

Posted on 08 September 2010 by admin

लखनऊ  -  उत्तर प्रदेश के वन एवं जन्तु उद्यान मन्त्री श्री फतेह बहादुर सिंह ने बताया है कि आज उत्तर प्रदेश राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक में पलास को राज्य पुष्प घोषित करने पर वन्य जीव बोर्ड के सदस्यों में आम सहमति बनी। उन्होंने बताया कि पूर्व में राज्य पुष्प के रूप में ब्रम्ह कमल घोषित था किन्तु उत्तराखण्ड राज्य के गठन के पश्चात यह पुष्प उत्तराखण्ड में चला गया, जिसके कारण अभी तक राज्य पुष्प घोषित नहीं हो सका था।

वन मन्त्री ने बताया कि बोर्ड ने बाघ संरक्षण के लिये पूर्व में निर्धारित सजा को और अधिक बढ़ाने के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है। पूर्व में बाघ को मारने या शिकार करने वालों को 7 वर्ष की सजा की व्यवस्था थी, जिसे बढ़ाकर 10 वर्ष करने पर बोर्ड में सहमति बनी। उन्होंने बताया कि बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत वन अपराधों पर नियन्त्रण के सम्बंध में एजेण्डे पर बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि वन अपराधों को सुनने के लिये विशेष अदालतों का प्राविधान किया जायें।

श्री फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि प्रदेश में ´नील गायों´ की बढ़ती संख्या के कारण किसानों की अधिकांश फसलें इनके द्वारा खा ली जा रही है, जिसके कारण किसानों में बहुत असन्तोष है। उन्होंने बताया कि अब नील गाय को वनराज नाम से जाना जायेगा और इन्हें वन्य जीव शेड्यूल-3 से शेड्यूल-5 में परिवर्तित करने के एजेण्डा बिन्दु पर भी बोर्ड के सदस्यों में सहमति बनी। उन्होंने कहा कि अब इनके मारने पर किसी प्रकार का कोई अवरोध नहीं रहेगा।

श्री सिंह ने बताया कि इसके साथ-साथ कई लिम्बत प्रकरण जैसे सड़क/विद्युत/अम्बेडकर ग्राम, गंगा नदी के तटबंध आदि समस्याओं के सम्बंध में वन्य जीव बोर्ड की संस्तुतियॉ भारत सरकार को प्रेषित की जायेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 08 September 2010 by admin

प्रोफेसरों व प्रवक्ताओं की संविदा पर नियुक्ति के आदेश शीघ्र जारी करने के निर्देश

पी0एल0ए0 में रखी धनराशि का उपयोग इसी माह में किया जाये

नि:शुल्क दवाओं के वितरण में शिकायतें मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी  -लालजी वर्मा
लखनऊ- उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मन्त्री श्री लालजी वर्मा ने आज यहॉ चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा की। उन्होंने एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि ओ0पी0डी0 एवं भर्ती मरीजों को नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करायें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिए सम्बंधित संस्थान के प्रमुख एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जिम्मेदार होगें।

बैठक में बताया गया कि दवाओं के क्रय के लिए चालू वित्तीय वर्ष में राजकीय मेडिकल कालेजों एवं संस्थानों को लगभग 18 करोड़ रूपये का बजट अवमुक्त किया गया है। इसमें से अभी तक मात्र 8.50 करोड़ रूपये दवाओं के क्रय पर  व्यय किये गये हैं। चिकित्सा शिक्षा मन्त्री ने इस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह निश्चित ही सरकार की मंशा के विपरीत है।

बैठक में बताया गया कि गोरखपुर तथा इलाहाबाद के मेडिकल कालेजों को 5 करोड़ रूपये आवंटित किये गये हैं। इसमें से मात्र 1.45 करोड़ रूपये ही व्यय किये गये हैं। इस पर चिकित्सा शिक्षा मन्त्री ने चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। श्री वर्मा ने राजकीय मेडिकल कालेजों में संविदा पर प्रोफेसरों तथा प्रवक्ताओं की नियुक्ति के आदेश शीघ्र जारी करने तथा लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं को शीघ्र योगदान कराने के भी निर्देश दिये।

चिकित्सा शिक्षा मन्त्री ने विभागीय निर्माण कार्यों से सम्बन्धित 346 करोड़  रूपये की स्वीकृति विस्तृत आगणन के अनुसार इस माह के अन्त तक जारी करने तथा पी0एल0ए0 में पड़ी धनराशि का उपयोग इसी माह के अन्त तक पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में चिकित्सा राज्य मन्त्री श्री राजेश त्रिपाठी एवं श्री दद्दन  मिश्र के अलावा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री जैकब थामस, विशेष सचिवगण, चिकित्सा शिक्षा के महानिदेशक तथा आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी के निदेशकों ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विधान परिषद सदस्य का नाम संशोधित

Posted on 08 September 2010 by admin

लखनऊ- उत्तर प्रदेश विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित विधान परिषद के सदस्य श्री विरेन्द्र कुमार ने अपने नाम को संशोधित करते हुए अब श्री विरेन्द्र कुमार चौहान कर लिया है।

इस आशय की जानकारी मार्शल श्री राना जय सिंह द्वारा एक विज्ञाप्ति के माध्यम से दी गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2010
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in