Archive | July 20th, 2010

स्थलीय निरीक्षण में 212 लाख रुपये की स्टाम्प शुल्क चोरी पकड़ी गई

Posted on 20 July 2010 by admin

स्टाम्प शुल्क की चोरी रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत गत जून माह में 2554 पंजीकृत सम्पत्तियों के आकिस्मक स्थलीय निरीक्षण किये गये जिसमें 388 पंजीकृत सम्पत्तियों में स्टाम्प शुल्क की चोरी पकड़ी गई जिसकी धनराशि 212.36 लाख रुपये आंकलित की गई है।

स्थलीय निरीक्षण में जिलाधिकारियों द्वारा 300, अपर जिलाधिकारियों (वित्त एवं राजस्व) द्वारा 1554 तथा सहायक महानिरीक्षकों (निबन्धन) द्वारा 700 पंजीकृत सम्पत्तियों के स्थलीय निरीक्षण किये गये जिसमें क्रमश: 52.14 लाख रुपये, 101.33 लाख रुपये तथा 158.89 लाख रुपये स्टाम्प शुल्क की चोरी पकड़ी गई। इस दौरान 358 मामलों में स्टाम्प वाद दर्ज किये गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जावेद इकबाल मंसूरी ने राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए मंसूरी समाज के लोगों से बढ-चढ कर राजनीति में हिस्सा लेने को कहा

Posted on 20 July 2010 by admin

ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के तत्वावधान में मंसूरी समाज के हजारों लोगों ने कई स्थानों पर मंसूरी समाज से पहली बार राज्यमन्त्री बने यू0पी0एग्रो के चेयर मैन जावेद इकबाल मंसूरी का जोरदार स्वागत किया और उन्हें `मसूरी रत्न´ की उपाधि प्रदान की। जावेद इकबाल मंसूरी ने राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए मंसूरी समाज के लोगों से बढ-चढ कर राजनीति में हिस्सा लेने को कहा।
121
मंसूरी समाज के लोगों द्वारा यू0पी0एग्रो के चेयर मैन राज्यमन्त्री जावेद इकबाल मंसूरी का सबसे पहले लखनऊ जिले के ठाकुरगंज क्षेत्र में फूल मालाओं से स्वागत किया, स्वागत समारोह का यह सिलसिला मलिहाबाद, काकोरी, सण्डीला, हरदोई, फारूZखाबाद व कायमगंज में देर रात तक जारी रहा। कई स्थानों पर पानी में भीगते हुए सैकड़ो की तादात में लोग अपने नेता के काफिले का इन्तजार करते रहे।

217
मंसूरी समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए राज्य मन्त्री जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा कि मंसूरी समाज को उसकी राजनैतिक भागीदारी तभी मिल सकती है जब वह राजनीति में बढ-चढ हिस्सा ले। उन्होने कहा मुसलमान अभी सिर्फ भाजपा को हराने के लिए वोट करता रहा और इसी में वह खुष हो जाता रहा, लेकिन अब मुसलमानों की सोच बदल रही है और वह समझ गया है कि हमे किसी को हराना नही बल्कि उस पार्टी को जिताना होगा जो मुसलमानों के हित की बात करेंगी।   श्री जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा कि बहन कुमारी मायावती जी ने उन्हे राज्य मन्त्री का दर्जा दिया जो सारे मंसूरी समाज के लिये खुषी की बात है उन्होने कहा कि मंसूरी समाज में विधायक तो कई बार लोग हुए, लेकिन उत्तर-प्रदेष के इतिहास में पहली बार अति पिछड़ी मुस्लिम बिरादरी से उन्हें मन्त्री बनाकर बहन जी जता दिया कि वह मंसूरी बिरादरी को राजनीति की मुख्य धारा में लाना चाहती है। समारोह में मंसूरी समाज के पहले राज्यमन्त्री जावेद इकबाल मंसूरी को `मंसूरी रत्न´ से विभूशित किया गया।

32
सभा को संस्था के प्रदेष अध्यक्ष हाजी मषरूरा मंसूरी, प्रदेषिक महामन्त्री सलीम अहमद मंसूरी, राश्ट्रीय सचिव दाऊद नबी मंसूरी, हाजी रबीउल्लाह मंसूरी, षाकिर मंसूरी, मो0 आबिद मंसूरी, सरताज मंसूरी, षेर मोहम्मद मंसूरी आदि ने भी सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

50 वशZ पुरानी दीवार को विधायक ने ढहवाया

Posted on 20 July 2010 by admin

भू-स्वामियों को पता नही, प्रशासन भी रहा अधेंरे में

शहर के लखनउ नाका स्थित कब्रिस्तान मे जाने के लिये पचास बशोZ से भी ज्यादा समय से बनी  ब्यतिगत चहार दीवारी को आज सदर विधायक अनूप सण्ड़ा व लो0स0पा0 प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह ने अपने राजनीतिक लाभ लेने लिये रास्ते के रूप में गिरवा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 01 बजे के आस पास लखनउ नाका गभड़िया रेलवे क्रासिंग के पास स्थित कब्रिस्तान में अनाधिकृत अतिरिक्त रास्ता खोलवाने केे लिये विधायक अनूप सण्ड़ा व सजय सिंह एंव सच्चाई से अन्जान नगर कोतवाल, तहसील  कर्मियों सहित दो ढाई सौ की सख्ंया में वर्ग विशेश के लोग मौजूद रहे। जब इसकी भनक भू-स्वामियो को लगी तो आनन-फानन में अपना व्यवसाय छोड़ मौके पर जाकर देखा तो वहां का नजारा  देख हतप्रद हो गया। जब उसने मौके पर विधायक अनूप सण्ड़ा व संजय सहित भारी सख्ंया देखी और अपनी बशोZ पुरानी दीवार को टूटा देख तत्काल कोतवाली नगर पहुंचकर चौकी प्रभारी चौक घंण्टा घर से मिलकर सारी बात बतायी तो इतने नगर कोतवाली भी वहां पर पहुचे और भू-स्वामियों से कहा कि मै अभी अभी मौके से आ रहा हू। अभी तक आप लोग कहां थे, अब कुछ नही हो सकता। परन्तु कोतवाली नगर मे मौजूद कुछ मीडिया कर्मियों के हस्तक्षेप से नगर कोतवाल ने पूरी असलियत जानी तो उन्होने तत्काल उक्त अनाधिकृत खोले गये रास्ते को मौके पर जाकर पुन: दीवार खड़ी करायी। भू-स्वामी विनोद सोनी, गोपाल सोनी, सतीश सोनी, मनीश सोनी आदि परिवार के लोगो ने मौके पर पहुची राहत टाइम्स की टीम को बताया कि उक्त दीवार हमारी अपनी जमीन में बाबा के समय से बनी है परन्तुं कुछ राजनीतिक नेताओं ने ओट की राजनीति के चलते ऐसा धृणित कार्य करवाने मे अपना सहयोग दिया है। जो अत्यन्त निन्दनीय है, वहीं सूत्रो से पता चला है कि कुछ भू-माफियाओं की नज़र कब्रिस्तान के पास की बेशकीमती जमीन  पर है। जो कब्रिस्तान में रास्ते को बनाये  जाने के नाम को लेकर पूर्व में भी यैसी हरकते रहे है। फिलहाल नगर कोतवाल के सूझ-बूझ से एक बडा हादशा होते-होते बचा तथा नगर कोतवाल ने दीवार की पूर्व स्थित खडे होकर बहाल करायी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नन्दी के हमलावर को फॉसी की सजा की मॉग

Posted on 20 July 2010 by admin

प्रदेश के संस्थागत वित्त मन्त्री नन्द गोेपाल नन्दी के उपर इलाहाबाद में हुए प्राण घातक हमले की वैश्य समाज, चौरसिया समाज व मौर्या समाज ने कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए दोशियों को प्राण दण्ड देने की मॉग की है।

बसपा बैनर तले वैश्य समाज, चौरसिया समाज व मौर्या समाज भाई  चारा बनाओं समिति के बैनर तले हुई बैइक में मन्त्री के उपर प्राण घातक हमला जो सोची  समझी रणनीति के तकत की गई उन दोशियों को ुॉसी की सजा दिलाने की प्रशासन से मॉग की है। बैठक में पिजस कुमार अग्रहिी, राम शंकर चौरसिया अध्यक्ष चा।ैरसिश्या समाज विधान सभा इसैाली, राम चन्द्र मौयर्च, महराज दीन गौतम, जय प्रकाश चौरसिया, अयाध्या प्रसाद कोरी, छंगू राम, राम सुरेश जग नारायन आदि लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फर्जी ऑकडों के सहारे चल रहे प्राथमिक विद्यालय

Posted on 20 July 2010 by admin

कुड़वार - बच्चों की महफिल नदारत, रसोईयॉ ठण्ठी, गुरू जी रजिस्टर चुस्त दुरूस्त करने में जुटे, स्कूल चलो अभियान का है बोल बाला।

उक्त सच्चाई किसी और की नहीं बल्कि प्रा0 पाठशाला विद्यालयों की है। जहॉ फर्जी आकड़ों के सहारे सरकारी मंशा को असली जामा पहनानें की कोिशश की जा रही हैं  ग्रीश्म .ऋतु अवकाश उपरान्त विद्यालयों को खुले एक पखवारे से अधिक हो गया परन्तु विद्यालयों की उपस्थिति नगण्य हैं चौदह वशZ तक के बच्चें को अनिवार्य िशक्षा के चलते प्रा0 पा0 के बच्चे जो ऑगन बाड़ी के केन्द्रों के बच्चों का नाम अपने रजिस्टर में लिख रहे हैं। शासन स ेअब तक बचचों को न तो किताबें मिल पाई हैं और न तो स्कूली ड्रेस ही मिल पाया है। ग्राम प्रधान की मनमानी के कारण बच्चों को मिड डे मील का लाभ कई विद्यालयों में नहीं मिल पा रहा हैं

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गुण्डे मुलायम का तथा मायावती गुण्डों का प्रयोग करती हैं: अमर सिंह

Posted on 20 July 2010 by admin

120

व्यक्तिगत दौरे पर आये लाकमंच के राश्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंक ने मीडिया से रूबरू होते हुए एक प्रश्न के जवाब में कहा कि मलायम के शासन काल में गुण्डे मुलायम सिंह का उपयोग कर के उनको छोड़ देते थे और मायावती के शासन काल में मायावती गुण्डों का प्रयोग कर के गुझडों को छोड़ देती हैं। मायावती के राज में कानून व्यवस्था बिलकुल घ्वस्त हो गया हैं उनकी पाट्री का मन्त्री ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा की करूा गारण्टी होगी। दिल्ली में चैनल आज तक के कार्यालय पर आर एस एस के द्वारा किये गये हमलें पर कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता पर कुठारा घात है। जो सजा एक अपराधी को दी जाती है वही सजा इन हमलावर को भी मिलनी चाहिए। सांसद राहुल गॉधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल की नीति और नियत ठीक है परन्तु इसकी पकिणित का विश्लेशण होना चखहिए । कार्य कर्ता की कमी के कारण डुमरियागंज के चुनाव में पॉचवें नम्बर पर आना इस बात का सबूत हैं । घर्मरिपेक्षता की बात करने वाले और मुसलमानों से मॉफी मॉगने वाले मुलायम सिंह यदि सच्चे मुसलमानों के हितैसी हैं तो सत्ता में आने पर उ0 प्र0 का मुख्यमन्त्री किसी मुसलमान को बनाये तथा इनके परिवार का कोई सदस्य किसी भी प्रकार का कोई पद न ले। पाट्री से निकाले जाने पर कहा कि तीन बातों पर हमें पाट्री से निकाला गया था आज मुलायम सिंह के बयान से हम बाइज्जत बरी हो गये कि हम क्ल्याण सिंह को पाट्री में लाये थे तथा फिल्मी स्टारों एवं उद्यो पतियों को पाट्री से जोड़ा था। मेरे पाट्री में आने से पहले मुलायम सिंह की पाट्री में राज बब्बर फिल्मी हस्ती मौजूद रही हैं पाखाने में बाबरी मिस्जद की ईट लगाने वाले साक्षी महराज आदि का इस्तमाल मुलायम नें अपने स्वार्थ के लिये किया जिसका परिणाम आज सबके सामने हैं ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एस एफ आई का त्रिवसीय िशविर 19 से

Posted on 20 July 2010 by admin

नगर में स्थित बारात घर में एस एफ आई का त्रिदिवसीय प्रिशक्षण 19 जुलाई से 21 जुलाई तक चलेगा । कार्यक्रम का उद्घाटन पुश्पेन्द्र त्यागी करेंगे।  िशविर में  िशक्षा, स्वास्थ्य व आम जनता के जनजीवन में फीस वृद्धि मंहगी किताबें विद्यालयों का ध्वस्त ढॉचा भ्रश्टाचार बेरोजगारी , सरकारी अस्पतालों का निजी करण प्रशासनिक अन्याय, मंहगाई व अपराधीकरण जैसी ज्वलन्त समस्याओं पर मन्थन होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कुएं की जहरीली गैस से एक की मौत तीन बेहोस

Posted on 20 July 2010 by admin

हलियापुर थाना अन्तर्गत ग्राम कन्हईपुर में कुएं में गिरी एक बछिया को बचाने में कुएं की जहरीली गैस से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन लोग बेहोस् हो गये जिन्हे इलाज के लिए बल्दीराय के स्वास्थ्य केन्द्र में भरती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर में राम दुलारें की बछिया घंस चरते-चरते कुएं में गिर गई जिसे बचाने के लिए बीरेन्द्र कुमार सुत साधू राम साधू राम पुत्र राम दुलारे , राम कुमार पुत्र राम दुलारे जो एक ही परिवार के सदस्य थे। बछिया को बचाने के लिए चारों लोग कुएं में उतरे परन्तु कुएं में जहरीली गैस होने के कारण दम घटने से वीरेन्द्र कंमार की मृत्यु हो गई। गॉवों मेंं विकास का दम्भ भरने वाले ग्राम प्रधान तथा गॉव के जिम्ेदार व्यक्ति किस तरह लापरवाह हैं इस हादशें ने पोल खोल दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एनडीपीएस एक्ट में भेजा जेल

Posted on 20 July 2010 by admin

थाना अखण्डनगर पुलिस ने गस्त के दौरान क्षेत्र सिरिखिनपुर के पास अभियुक्त मुन्नी लाल प्रजापति  पुत्र राम अभिलाश प्रजापति निवासी पलिया फरीदपुर थाना अम्ेदकरनगर के कब्जे से 168 नशीली गोलियॉ बरामद किया। अभियुक्त को धारा 8/22  एन डी पी एस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बेकिसक िश

Posted on 20 July 2010 by admin

119

प्राथमिक िद्यालय एवं उच्च प्राथमिक क्षाधिकारी का मोबाइल न0 लिखवाया गया था जो आज भी वही मो0 फोन न0 दीवारों पर अंकित है जो दो वशZ पूर्व के नम्बर थे जब कि उन मो0 नम्बरों को बदले असाZ हो गया है। साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी नाले में गिरी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in