भू-स्वामियों को पता नही, प्रशासन भी रहा अधेंरे में
शहर के लखनउ नाका स्थित कब्रिस्तान मे जाने के लिये पचास बशोZ से भी ज्यादा समय से बनी ब्यतिगत चहार दीवारी को आज सदर विधायक अनूप सण्ड़ा व लो0स0पा0 प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह ने अपने राजनीतिक लाभ लेने लिये रास्ते के रूप में गिरवा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 01 बजे के आस पास लखनउ नाका गभड़िया रेलवे क्रासिंग के पास स्थित कब्रिस्तान में अनाधिकृत अतिरिक्त रास्ता खोलवाने केे लिये विधायक अनूप सण्ड़ा व सजय सिंह एंव सच्चाई से अन्जान नगर कोतवाल, तहसील कर्मियों सहित दो ढाई सौ की सख्ंया में वर्ग विशेश के लोग मौजूद रहे। जब इसकी भनक भू-स्वामियो को लगी तो आनन-फानन में अपना व्यवसाय छोड़ मौके पर जाकर देखा तो वहां का नजारा देख हतप्रद हो गया। जब उसने मौके पर विधायक अनूप सण्ड़ा व संजय सहित भारी सख्ंया देखी और अपनी बशोZ पुरानी दीवार को टूटा देख तत्काल कोतवाली नगर पहुंचकर चौकी प्रभारी चौक घंण्टा घर से मिलकर सारी बात बतायी तो इतने नगर कोतवाली भी वहां पर पहुचे और भू-स्वामियों से कहा कि मै अभी अभी मौके से आ रहा हू। अभी तक आप लोग कहां थे, अब कुछ नही हो सकता। परन्तु कोतवाली नगर मे मौजूद कुछ मीडिया कर्मियों के हस्तक्षेप से नगर कोतवाल ने पूरी असलियत जानी तो उन्होने तत्काल उक्त अनाधिकृत खोले गये रास्ते को मौके पर जाकर पुन: दीवार खड़ी करायी। भू-स्वामी विनोद सोनी, गोपाल सोनी, सतीश सोनी, मनीश सोनी आदि परिवार के लोगो ने मौके पर पहुची राहत टाइम्स की टीम को बताया कि उक्त दीवार हमारी अपनी जमीन में बाबा के समय से बनी है परन्तुं कुछ राजनीतिक नेताओं ने ओट की राजनीति के चलते ऐसा धृणित कार्य करवाने मे अपना सहयोग दिया है। जो अत्यन्त निन्दनीय है, वहीं सूत्रो से पता चला है कि कुछ भू-माफियाओं की नज़र कब्रिस्तान के पास की बेशकीमती जमीन पर है। जो कब्रिस्तान में रास्ते को बनाये जाने के नाम को लेकर पूर्व में भी यैसी हरकते रहे है। फिलहाल नगर कोतवाल के सूझ-बूझ से एक बडा हादशा होते-होते बचा तथा नगर कोतवाल ने दीवार की पूर्व स्थित खडे होकर बहाल करायी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com