Archive | July 14th, 2010

मायावती ने सम्भावित बाढ़ को दृिश्टगत रखते हुए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं तत्काल सुनििष्चत करने के निर्देष देते हुए कहा है कि……

Posted on 14 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने सम्भावित बाढ़ को दृिश्टगत रखते हुए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं तत्काल सुनििष्चत करने के निर्देष देते हुए कहा है कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सम्भावित बाढ़ के दौरान बचाव एवं राहत कार्याें को युद्ध स्तर पर संचालित करने के साथ ही बाढ़ से घिरे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर आवष्यक खाद्य सामग्री तथा चिकित्सकीय सुविधा सुचारू रूप से मुहैया करायी जाए। उन्होंने बाढ़ नियन्त्रण कक्षों को प्रभावी बनाने के साथ ही अतिसंवेदनषील तटबन्धों का चिन्हीकरण करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से सुनििष्चत करें, ताकि बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो सके।

मुख्यमन्त्री आज अपने सरकारी आवास पर सम्भावित बाढ़ से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में बाढ़ नियन्त्रण कार्य योजना की विस्तार से समीक्षा कर रहीं थीं। उन्होंने इस मौके पर वरिश्ठ अधिकारियों को बाढ़ से होने वाली तबाही को रोकने के लिए सभी आवष्यक प्रबंध करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ नियन्त्रण कार्याें को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिला स्तर पर स्टेयरिंग ग्रुप की नियमित रूप से बैठकें की जाए और इसमें सभी आवष्यक विभागों की तैयारियों की समीक्षा भी सुनििष्चत की जाए। उन्होंने बाढ़ प्रभावित जिलों में नावों की पर्याप्त व्यवस्था समय से सुनििष्चत करने के निर्देष दिए।

सुश्री मायावती ने कहा कि बाढ़ आने की दषा मेें प्राय: जल स्रोत दूशित हो जाते हें, जिसके कारण जल-जनित बीमारियां फैलने की सम्भावनाएं बढ़ जाती है, इनकी रोकथाम के लिए अस्पतालों में चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति के साथ ही दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनििष्चत की जाये। उन्होंने पषुओं के लिए चारे तथा वैक्सीन आदि की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के भी निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा सम्भावित बाढ़ ग्रस्त जनपदों में आवष्यक खाद्य सामग्री की व्यवस्था पहले से ही सुनििष्चत की जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों के लिए स्पेषल आवंटन के तहत पर्याप्त मात्रा में गेहूं, चावल व मिट्टी के तेल आदि की उपलब्धता बनाए रखी जाए।

मुख्यमन्त्री ने बाढ़ की स्थिति में अनुश्रवण हेतु केन्द्रीय बाढ़ नियन्त्रण कक्ष के साथ ही जनपद स्तर पर बाढ़ नियन्त्रण कक्ष तथा बाढ़ चौकियां स्थापित करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि इनमें आवष्यक संचार की व्यवस्था भी सुनििष्चत की जाए, ताकि लोगों को बाढ़ की स्थिति की समय से सूचना दी जा सके। उन्होंने सम्भावित बाढ़ की समस्याओं के दृिश्टगत सिंचाई विभाग के सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारियों को सतर्क रहने तथा त्वरित कार्यवाही सुनििष्चत करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत कार्याें में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने प्रदेष की बाढ़़ की समस्याओं के दृिश्टगत अतिसंवेदनषील तटबन्धों के चिन्हीकरण करने के निर्देष देते हुए कहा कि इन तटबन्धों की निगरानी एवं सुरक्षा की व्यवस्था सुनििष्चत करने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों की तैनाती की जाए।

सुश्री मायावती ने कहा कि प्रदेष में बहने वाली अधिकांष नदियां नेपाल व उत्तराखण्ड से निकलती हैंं। बरसात के दिनों में नेपाल व उत्तराखण्ड से अचानक पानी छोड़ देने के कारण यहां जन-धन की काफी हानि होती है। इसके लिए उन्होंने नेपाल व उत्तराखण्ड से निरन्तर समन्वय स्थापित करने के निर्देष दिए। उन्होंने अन्तर्राज्ययीय बाढ़ समस्याओं के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेष की सीमाओं पर स्थित हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, बिहार एवं मध्यप्रदेष राज्यों से होकर गुजरने वाली नदियों का भी पानी प्रदेष में प्रवेष करता है। इससे भी बाढ़ की गम्भीर समस्या उत्पन्न होने के साथ ही धन-जन की हानि बड़े पैमाने पर होती है। उन्होंने कहा कि इन राज्यों से आने वाले पानी के कारण उत्पन्न होने वाली बाढ़ की समस्याओं के निराकरण हेतु सिंचाई विभाग द्वारा आवष्यक व्यवस्था सुनििष्चत की जाए।

बैठक में अवगत कराया गया कि बाढ़ की सम्भावनाओं को देखते हुए प्रदेष में 32 जनपदों में बाढ़ नियन्त्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। आवष्यक सुरक्षा के प्रबन्ध भी कर लिए गए हैं। अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति तथा दवाई की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। इस व्यवस्था के तहत विषेश कर पूर्वांचल के जिलों में सभी आवष्यक दवाएं स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध करायी जा रही हैं, ताकि बाढ़ प्रभावित लोग अपने समीपस्थ स्वास्थ्य केन्द्र में अपना उपचार करा सकें। बैठक में यह भी बताया गया कि आई0एम0ए0 के चिकित्सकों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है।

बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि बाढ़ की दषा में जिलों में बाढ़ पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न, मिट्टी का तेल तथा दैनिक उपयोग की आवष्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त चावल का विषेश आवंटन 2.66 लाख मी0टन किया गया है। यह चावल लोगों को 12.35 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध होगा। यदि किसी जनपद में चावल की अतिरिक्त आवष्यकता होती है, तो इसके आवंटन में संषोधन कर उसकी पूर्ति की जायेगी। इसके अलावा बाढ़ ग्रस्त जनपदों हेतु 1.77 लाख मी0टन गेहूं का विषेश आवंटन किया गया है। इसका उपभोक्ता मूल्य 8.95 रूपये प्रति किलोग्राम रखा गया है। इसके अतिरिक्त बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए 744 किलो लीटर मिट्टी का तेल का विषेश रूप से आवंटन किया गया है।

बैठक में अपर मन्त्रि-मण्डलीय सचिव श्री नेतराम, प्रमुख सचिव मुख्यमन्त्री श्री दुगाZषंकर मिश्र, प्रमुख सचिव राजस्व श्री के0के0 सिन्हा, प्रमुख सचिव सिंचाई श्री के0एस0 अटोरिया, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री पी0के0 सारंगी, सचिव गृह श्री दीपक कुमार सहित खाद्य एवं रसद, पषुधन तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तालाब में गिरने से बालक की हुई मौत

Posted on 14 July 2010 by admin

थाना कुड़वार  प्रा0 पाठशाला के पीछे बने तालाब में  शौंच के लिये गया पॉच वशीZय चन्दन पुत्र अशोक कुमार की पैर फिसल जाने से डूब कर मौत हो गई। बालक को बचाने के लिए उसकी मॉ भी तालाब में कूद गई,परन्तु  वह  अपने बच्चे  के द्वारा अधिक पानी पी लेने के कारण  उसे बचा नहीं पायी। शव को  पुलिस ने पंचनामा भर कर परिवार वालों को सौंप दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ट्रक के आगे कूद पुत्र सहित युवती ने दी जान

Posted on 14 July 2010 by admin

थाना लम्भुआ अन्तर्गत बभनगवॉ निवासी शीला देवी अपने पॉच वशीZय पुत्र के साथ ट्रक के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समप्त कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शीला देवी पत्नी अभय राज पाल उम्र 30 वशZ अपने पॉच वशीZय जीवन को लेकर अपने रिस्तेदार राम पदारथ पाल के डॉटने व भगा देने पर क्षुब्घ होकर ट्रक के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। इस सम्बन्ध में मृतका की मॉ दुलारी देवी पत्नी राम राज पाल निवासी साढ़ापुर थाना सिंगरामऊ जनपद  जौनपुर ने राम पदारथ पुत्र सतहू पाल निवासी बैन्ती कला थाना चॉदा के विरूद्ध मु0 अ0 सं0 355/10 घारा 306 भादवि पंजीकृत कराया हैं उल्लेखनीय है कि  अभियुक्त राम पदारथ मृतका के ननद का ससुर है और उसने मृतका शीला देवी की शादी में मध्यस्तता की थी । शीला का अपने ससुराल में कुछ विवाद था जिसे सुलझाने हेतु अपने पॉच वशीZय पुत्र के साथ राम पदारथ के घर आई थी जिसे राम पदारथ द्वारा उसे अपने घर से डॉट कर भगा देने पर मृतका ने अपनी जान दे दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दलित बालिका का दुश्कर्मी गिरफ्तार

Posted on 14 July 2010 by admin

दलित बालिका कु0 परमिला पुत्री रघुनाथ रैदास निवासी विकना, थाना धम्मौर के साथ अभियुक्त राजेश सिंह पुत्र  अच्छे लाल द्वारा दुश्कर्म किए जाने के सम्बन्ध में पीड़िता के पिता रघुनाथ रैदास पुत्र स्व0 समर्थ द्वारा थाना धम्मौर में मु0 अ0 स0 452/10 धारा 376 भादवि पंजीकृत कराने पर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष धम्मौर को आवश्यक  कार्यवाही करने के निर्देश दिये।। मीडिया को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि  पीड़िता को आर्थिक सहायता हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा हैं तथा अभियुक्त राजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया हैंं

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा

Posted on 14 July 2010 by admin

कट्टा ,कारतूस व नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार
थाना जयसिंहपुर अन्तर्गत कल दिनांक 14 जुलाई को उप निरीक्षक कमाल अहमद अपनी फोर्स के साथ चमर बन्धवा बाजार में शाम 7-00 बजे शातिर अपराधी बेचन सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी पुरे दरबार थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर को एक बदद 315 बोर के कट्टे के साथ तीन जीवित कारतूश व 800 नशीली गोलियॉ के साथ गिरफ्तार किया। उक्त बरामदी के आधार पर थाना जयसिंहपुर में मु0 अ0 सं0 377/10 धारा 3/25 आयुध अधिनियम व मु0 अ0 सं0 378/10 धारा 8/22 एन0 डी0 पी0 एक्ट में पंजीकृत कर जेल भेज दिया।  प्रेस को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि अभियुक्त बेचन सिंह एक शातिर अपराधी है जो कई लूट की घटनाओं में आरोपित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजेन्द्र चौधरी ने एक बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह भंग हो चुकी है

Posted on 14 July 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने एक बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह भंग हो चुकी है। राजनीतिक रागद्वेष की भावना से काम करने के कारण मुख्यमन्त्री ने प्रशासनिक तन्त्र को नाकारा और भ्रष्ट कर दिया हैं। अपराध और मानवाधिकार हनन में देश में प्रथम स्थान दिलानेवाली बसपा सरकार के रिकार्ड में काबीना स्तर के मन्त्री पर जानलेवा हमले से एक नया रिकार्ड बन गया है। प्रदेश के खुफिया तन्त्र की विफलता के साथ हर मोर्चे पर विफल इस सरकार से महामहिम ने तत्काल निजात नहीं दिलाई तो यह प्रदेश हिंसा और अपराध की आग में झुलस जाएगा।

श्री चौधरी ने कहा बसपा के सत्ता में आने के बाद से लगभग 2 हजार लोग मारे जा चुके हैं। 44 राजनीतिक हत्याएं हो चुकी हैं। समाजवादी पार्टी के 30 विधायक और पदाधिकारी मारे जा चुके हैं। इतनी गम्भीर स्थिति के बावजूद बसपा के मन्त्री और विधायक पूरी तरह मौजमस्ती और अपराधिक कृत्यों में लगे हुए हैं। प्राथमिक शिक्षामन्त्री भदोही में एक समारोह में सोमवार को नाच देखते पाए गए। मत्स्य विभाग के मन्त्री अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से नौकरी देने के नाम पर उगाही के आरोप में फंसे हुए हैं। बदायूं के एक बसपा विधायक बलात्कार के मामले में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए है जिनकी गत दिनों बसपा के कार्यक्रम  में सार्वजनिक उपस्थिति के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई। इलाहाबाद से बसपा के ही एक और विधायक पर उनके स्कूल की शिक्षिका ने दुराचार के प्रयास का आरोप लगाया है।

श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा मुख्यमन्त्री मायावती ने चूंकि स्वयं अपराधियों को पार्टी संगठन और सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर बिठा रखा है और उनके सहयोग से ही उनका लूट, कमीशन, और प्लाट कोठी पर कब्जे का धंधा चल रहा है, इसलिए उनसे अपराध नियन्त्रण की आशा करना व्यर्थ है। वे हर बड़ी घटना के बाद दिखावे के लिए ही अपराधियों को सख्त सजा देने की बात करती हैं। 500 अपराधियों को पार्टी से  निकालने के साथ उनकी सूची भी जारी करने की घोषणा उन्होने की थी, जिसका आज तक अतापता नहीं है। बड़े हत्याकाण्डों की तफतीश भी अब ठीक से नहीं होती है क्योंकि उसमें कही न कहीं बसपा मन्त्रियों, विधायकों और नेताओं के ही नाम आते है। इनके विरूद्ध कार्यवाही के बजाय मुख्यमन्त्री समाजवादी पार्टी से दुश्मनी निकालने के लिए समाजवादी पार्टी नेताओं -कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने का काम करने लगती हैं। नन्द गोपाल नन्दी के मामले में भी वे कुछ ऐसी ही चाल चल रही है ताकि भदोही के समाजवादी पार्टी विधायक विजय मिश्र और उनके रिश्तेदारों पर वे और जुल्म ढाने का बहाना बना सकें। फर्जी मुकदमों में फंसाकर समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर परिवार को तबाह करने का उनका शौक संक्रामक रूप लेता जा रहा है। श्री मिश्र निर्वाचित जन प्रतिनिधि हैं,उन्हें इसके बावजूद प्रताड़ित किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी इसको बर्दाश्त नहीं करेगी। महामहिम राज्यपाल पर संविधान की रक्षा का दायित्व है। उन्हें द्वेषभावना से बसपा सरकार द्वारा प्रशासनिक आतंकवाद फैलाने पर रोक लगानी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के ती बच्चे को डाबर च्यवनप्राश व महेन्द्र सिंह धोनी की इम्यून इण्डिया टीम का हिस्सा बनने के लिए चुना गया

Posted on 14 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश के ती बच्चे सुधीक्षा शर्मा (लखनऊ), वैश्नवी मिश्रा (कानपुर.) और अंकित यादव (वाराणसी) को डाबर च्यवनप्राश व महेन्द्र सिंह धोनी की इम्यून इण्डिया टीम का हिस्सा बनने के लिए चुना गया हैं। यूपी के तीन बच्चे मजबूत प्रतिरोधक क्षमता के विकास के प्रति सर्तकता फैलाने के एक अनूठे प्रयास के लिए शेश भारत के 22 बच्चों के साथ जुड़ेगे जिससे देश में फैल रहे फ्लू तथा वायरसों से लड़ा जा सके। इम्नुनिटी के 24 राजदूतों का चुनाव इम्यून इण्डिया के स्कूल स्तरीय सर्तकता अभियान का मुख्यबिन्दू होगा जिसे नौ राज्यों में दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, पंजाब, महाराश्ट्र, पिश्चम बंगाल, मध्य प्रदेश और राजस्थान में चलाया गया था। डाबर च्यवनप्राश के इम्यून इण्डिया अभियान के तहत स्कूल के इन 24 बच्चों को भारत के 820 स्कूलों के 10 लाख बच्चों में से चुना गया है। डाबर च्यवनप्राश, डाबर इण्डिया के ब्राण्ड हेड सुनीत यादव ने कहा, आज की तेज रफ्तार जिन्दगी हमारी खाने की गलत आदत और अब मानसूनी भी हमारे स्वास्थ्य की पूरी परीक्षा ले रहा हैं इन बीमारियों और रोगों से बचने का सबसे अच्छा उपाय अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना है। अभी हाल ही में एक सर्वे से पता चला है कि 85 प्रतिशत डॉक्टरों का मानना है कि विमारियों से बचने का सबसे अच्छा तरीका प्रतिरक्षा तन्त्र को मजबूत करना हैं इस बात को ध्यान मेे रखते हुए डाबर व्यवनप्राश देश के अग्रणी स्वास्थ रक्षा ब्राण्ड ने बच्चों व उनके अभिभावकों को मजबूत प्रतिरक्षा विकास के बारे में िशक्षित करने का दायित्व लिया हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मोमिन कान्फ्रेन्स सदैव से दबे कुचले कमजोरों की सेवा करती आ रही है

Posted on 14 July 2010 by admin

मोमिन कान्फ्रेन्स सदैव से दबे कुचले कमजोरों की सेवा करती आ रही है और समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करके उसके दु:ख दर्द को अपना दर्द समझना मोमिन कान्फ्रेन्स का किरदार है और इसी को मद्देनज़र रखते हुए मोमिन कान्फ्रेन्स के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मो रईस अन्सारी ने राश्ट्र पिता महात्मा गॉधी जी की प्रतिमा के सामने से हरी झण्डी दिखाकर नि:शुल्क एम्बूलेन्स सेवा का शुभारम्भ किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज यह हमारा पहला कदम है जल्द ही मोमिन कान्फ्रेन्स उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक-एक नि:शुल्क एम्बूलेन्स की सेवा प्रारम्भ करेगी। हमारा उद्देश्य मानव जाति की सेवा है गरीबों और कमजोरों की सेवा करना हमारा सामाजिक दायित्व है और हम इस दायित्व को पूरा करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।
110
इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति, प्रमुख समाज सेवी उपस्थित थे जिन में नसीम अन्सारी, रामपाल कोरी, सरदार हरी सिंह, मनोज कुमार बालमिकी, एहतिशाम मिर्जा, इनामुद्दीन नदवी, उत्तम शर्मा, अनीसुर्रहमान नदवीं, इसरार हुसैन, मौलाना हाफिज़ मोहम्मद अनस एवं अन्य बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मन्त्री पर हुए हमले से वैश्यों ने की निन्दा

Posted on 14 July 2010 by admin

आल इण्डिया वैश्य फेडरेशन की एक आपात बैठक संस्था के जिला अध्यक्ष अजय शाहू की अध्यक्षता में किड्स एजूकेशनल वर्ड स्कूल में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश सरकार में मन्त्री नन्द गोपाल नन्दी के उपर हुए प्राण घातक हमले की घोर निन्दा करते हुए श्री शाहू ने कहा कि जहॉ मन्त्री पर हमला हो रहा हो वहॉ आम जनता की क्या हालत होगीर्षोर्षो अराजक तत्वों का बढ़ा हुआ मनोबल प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा हैं। महामन्त्री  दिलीप अग्रहरि ने कहा कि इस घटना से सम्पूर्ण वैश्य समुदाय आहत हुआ है। इस दुर्भाग्य पूर्ण घटना की पुनरावृत्ति न हो तथा दोशियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग आल इण्डिया वैेश्य फेडरेशन ने की है। बैठक में उमा शंकर, राम तीरथ, राम सागर, मनीश, भोला नाथ , दिलीप शाहू, लाल चन्द, राजू कौशल शैलेन्द्र, डा0 एस0 के0 सोनी, अनिल  भुर्जी  अखिलेश गुप्ता, दुर्गेश कशौधन मनोज कुमार, सत्य नारायन, मंगल दास राजेन्द्र कशौधन राजेन्द्र अग्रहरि, गुलाब अग्रहरि, तारकेश्वर शाहू आदि लोग मौजूद रहे। ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मोबाइल लुटेरा गिरफ्तार

Posted on 14 July 2010 by admin

थाना बल्दीराय में दिनांक 12 जुलाई को हुई लूट का खुलाशा करते हुए पिंटू उर्फ रियाज अहमद पुत्र बशीर अहमद निवासी वल्लीपुर ने मोबाइल व नकदी लूटने के सम्बन्ध में  चौकी वल्लीपुर की पुलिस ने अवधेश सिंह उर्फ गब्बर सिंह पुत्र िशव बहादुर व विनोद सिंह पुत्र शेर बहादुर सिंह निवासी गण दाउदपुर के खिलाफ मु0 अ0 सं0 430/10 धारा- 392 भादवि पंजीकृत कराया था। आज प्रात: चौकी प्रभारी बल्लीपुर उप निरीक्षक शोभराम मिश्रा मय हमराही  फोर्स द्वारा अवधेश सिंह उर्फ गब्बर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त विनोद सिंह की तलाश जारी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in