Archive | May 9th, 2010

पिछड़ों, किसानों, और गॉवों को विशेष अवसर देकर राष्ट्र निर्माण की मुख्य धारा में शामिल करने की आवाज उठाते रहे हैं

Posted on 09 May 2010 by admin

लखनऊ -  समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी एवं समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महासचिव श्री रामआसरे विश्वकर्मा की संयुक्त प्रेस कांफ्रेन्स मे कहा कि भारतीय समाज की विडम्बना यह है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में भी बहुसंख्यक पिछड़ा वर्ग समाज सत्ता, अवसर, एवं सम्मान से  वंचित रखा गया है। साजिश के तहत यह उपेक्षा सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। पिछड़े वर्गों के इस दर्द को बहुत पहले ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव जी जानते थे। चूंकि वह भी इसी उपेक्षित समाज से आये हैं। इसीलिए उन्होंने सदैव ही पिछड़ों, किसानों, और गॉवों को विशे अवसर देकर राष्ट्र निर्माण की मुख्य धारा में शामिल करने की आवाज उठाते रहे हैं।

लोकसभा के वर्तमान सत्र में श्री मुलायम सिंह यादव ने जनगणना 2011 में जातियों का विवरण शामिल करने को अनिवार्य करने का मुद्दा उठा कर एक एतिहासिक पहल की है जिससे पता चल सकेगा कि समाज के पिछड़ी जातियों की वास्तविक स्थिति क्या है।  इसके लिए श्री मुलायम सिंह यादव बधाई के पात्र हैं। समाजवादी पार्टी उनकी आभारी है कि उन्होंने हमेशा ही वंचितों एवं पिछड़े समाज के हित में कार्य किया है।  श्री मुलायम सिंह यादव ने सामाजिक न्याय के सिद्धान्त के आधार पर मण्डल आयोग से लेकर जनगणना 2011 में पिछड़ों के साथ अन्याय के विरूद्ध सड़क से संसद तक संघर्षरत रहे हैं। उन्होंने जनगणना मे पिछड़ों की पहचान और उनकी ताकत को परिचित कराने के लिए एतिहासिक कार्य किया है।

इसी तरह श्री मुलायम सिंह यादव महिला आरक्षण में पिछड़ी जातियों और मुस्लिम महिलाओं के लिए आरक्षण सुनििश्चत कराने को आवश्यक मानकर संघर्षरत हैं। महिला आरक्षण में जहॉ पिछड़े समाज की महिलाओं का हित शामिल है वहीं मुस्लिम, सिख आदि अल्पसंख्यकों और दलित समाज के हित का मुद्दा भी उन्होंने उठाया है।

श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमन्त्रित्व काल में 17 जातियों की आर्थिक और समाजिक दुर्दशा को दूर करने के लिए उन्हें अनुसूचित जाति में शामिल करने की अधिसूचना जारी की थी। जिसे बसपा सरकार ने निरस्त कर दिया। इन जातियों में राजभर, निशाद, प्रजापति, मल्लाह, कहार, कश्यप, कुम्हार, धीमर, बिन्द, भर, केवट, धीवर, वाथम, मछुआ, मॉझी, तुरहा, तथा गौड़ शामिल हैं। उन्होंने इसे लोकसभा में भी उठाकर इन जातियों के साथ किये गये अन्याय को दूर करने की मॉग की है।

समाजवादी पार्टी मानती है कि श्री मुलायम सिंह यादव ने उक्त तमाम ऐसे ऐतिहासिक कार्य किये हैं। जिससे भारत की आजादी के आन्दोलन के मूल्यों की स्थापना एवं सार्थकता प्रमाणित होती है। समाजिक न्याय के लिए श्री मुलायम  सिंह यादव द्वारा सत्त संघर्ष का समाजवादी पार्टी अभिनन्दन करती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

-->









 Type in