Posted on 22 April 2010 by admin
महंगाई भश्टाचार बिजली दिक्कत के मुद्दे पर समाजबादी पार्टी द्वारा अगामी 27 अपै्रल को क्षेत्र में एक बैठक कर राश्ट व्यापी हडताल की तैयारी के लिये एक बैठक कार्यालय परा विधाकर अनूपसण्डा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। समाज बादी पार्टी विधायक अनूप संण्ड़ा के नेतृत्व में आगामी 27 अपै्रल को महगाई भश्टाचार बिजली समस्या के मुद्दे पर राश्टव्यापी हडताल की तैयारी के सन्दर्भ मे सुंल्तानपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रमुख साथिंयेा की एक बैठक विधान सभा कार्यालय पर समपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला पचंायत डा0 उदय नाथ यादव ने की, नगर क्षेत्र में हडताल को सफल बनाने हेतु मसाल जुलूश जन सम्पर्क तथा इस हडताल में सामिल अन्य राजनैतिक सगठनो से समपर्क कर व्यापक रणनीत तैयार कर 27 अपै्रल को शत प्रतिशत कामयाब करने का संकल्प लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुंए विधायक अनूप संण्डा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियेा के कारण महंगाई अपनी चरम पर है लोग भुखमरी से तंग आकर परिवार सहित आत्म हत्या कर रहे है। प्रदेश में बिजली की कमी से त्राहि त्राहि मची हुई है, और सरकार बिजली के दामेा मेें बढोत्तरी कर रही है। प्रदेश में भश्टाचार का आलम यह है कि आम आदमी को इन्साफ के बदले लाठी मिल रही है। श्री सण्डा ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र की गूंगी बहरी अब सम्बेदन शील गरीब व किसान मजदूर विरोधी सरकारों को चेतावनी देते हुऐ इस हडताल को कामयाब बनाया है। बैठक में मुख्य रूप से अब्दूल मन्नान, सव्यनारायण रावत, चन्द्र प्रकाश अग्रवाल, सकील भाई, नन्हे भाई, ज्ञान प्रकाश आदि लोग उपस्ति रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 22 April 2010 by admin
विधुत विभाग की लापवाही के चलते विवेक नगर के मुख्य चौराहे लगे ट्रान्सफार्मर से निकली चिनगारी ने दो गुमटी दुकाने पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
विवेक नगर स्थित मुख्य चौराहे पर लगें ट्रान्सफार्मर में रात्रि लगभग दो बजे के आस-पास लगी आग से एक नाई की दुकान धू-धूकर जलने लगी। वही दूसरी चाय पान की दुकान भी इसकी चपेट में आ गई। ट्रान्सफार्मर में लगी आग से मुहल्ले वासिंयो को मिल रही बिजली सप्लाई बन्द हो गई, जिससे स्थानीय लोग गर्मी से बचने के लिये अपने अपने घरो से निकलें तो चौराहे पर लगी आग का नजारा देख तत्काल अग्निशमन विभाग एंव विद्युत विभाग को फोन से सूचित किया। सूचना प्राप्त होते ही फायर कर्मी मौके पर पहुंचते उसके पूर्व आग ने तबतक नाई सन्तोश की किराये की दुकान पूरी तरह से जलकर कोयले में तब्दील हो चुकी थी। मौके पर पहुचे फायर कर्मियेा ने दूसरी दुकान मे लगी आग पर काबू पाया जिससे चौराहे पर स्थित अन्य कई दुकाने आग से बच गई। इस हादसे में विद्युत विभाग की लापरवाही तब सामने आयी जब स्थानीय लोगों व दुकानदारेां ने बाताया कि शाम को ही चौराहे पर लगे ट्रान्सफार्मर के तारेां से चिंगारी निकलने की सूचना विद्युत विभाग को दे दी गई थी, परन्तु विभाग का कोई भी कर्मचारी व अधिकारी सूचना होने के बाद भी नही पहुंचा। जिसका नतीजा यह रहा कि चौराहे पर स्थित स्वर्गीय उमेश शुक्ल की गुमटी दुकान में जो किराये पर नाई सन्तोश केा दी गई थी को ट्रान्सफार्मर से निकली चिंंगारी ने सब कुछ जला कर राख कर दिया। जिससे एक गरीब सन्तोश नाई को रोजी रोटीे का संकट खड़ा हेा गया। इस तरह विजली विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही से मोहल्ले वािशयों में आक्रोश व्याप्त है। भीशण गर्मी से विजली कटौती से परेशान आम जनमानस विभाग की उदासीनता के विरूद्व कोई बड़ा जनान्दोलन खडा कर सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 22 April 2010 by admin
झाँसी पुलिस का उत्पीडन का अमानवीय चहरा एक बार फिर सामने आ गया . घटना है झाँसी के नाबबाद थाने की जब थाने की पुलिस ने मानवाधिकारो की बखेडिया उधेड़ कर रख दी. जब शिकायत करने आये RMS कर्मचारी को पुलिस ने उस को ही पकड़ कर करदी पिटाई मगर बात मात्र पिटाई की नहीं है उसको पुलिस ने हत्कड़ी लगाकर रात भर नंगा करके थाने में खड़ा रखा. -