विधुत विभाग की लापवाही के चलते विवेक नगर के मुख्य चौराहे लगे ट्रान्सफार्मर से निकली चिनगारी ने दो गुमटी दुकाने पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
विवेक नगर स्थित मुख्य चौराहे पर लगें ट्रान्सफार्मर में रात्रि लगभग दो बजे के आस-पास लगी आग से एक नाई की दुकान धू-धूकर जलने लगी। वही दूसरी चाय पान की दुकान भी इसकी चपेट में आ गई। ट्रान्सफार्मर में लगी आग से मुहल्ले वासिंयो को मिल रही बिजली सप्लाई बन्द हो गई, जिससे स्थानीय लोग गर्मी से बचने के लिये अपने अपने घरो से निकलें तो चौराहे पर लगी आग का नजारा देख तत्काल अग्निशमन विभाग एंव विद्युत विभाग को फोन से सूचित किया। सूचना प्राप्त होते ही फायर कर्मी मौके पर पहुंचते उसके पूर्व आग ने तबतक नाई सन्तोश की किराये की दुकान पूरी तरह से जलकर कोयले में तब्दील हो चुकी थी। मौके पर पहुचे फायर कर्मियेा ने दूसरी दुकान मे लगी आग पर काबू पाया जिससे चौराहे पर स्थित अन्य कई दुकाने आग से बच गई। इस हादसे में विद्युत विभाग की लापरवाही तब सामने आयी जब स्थानीय लोगों व दुकानदारेां ने बाताया कि शाम को ही चौराहे पर लगे ट्रान्सफार्मर के तारेां से चिंगारी निकलने की सूचना विद्युत विभाग को दे दी गई थी, परन्तु विभाग का कोई भी कर्मचारी व अधिकारी सूचना होने के बाद भी नही पहुंचा। जिसका नतीजा यह रहा कि चौराहे पर स्थित स्वर्गीय उमेश शुक्ल की गुमटी दुकान में जो किराये पर नाई सन्तोश केा दी गई थी को ट्रान्सफार्मर से निकली चिंंगारी ने सब कुछ जला कर राख कर दिया। जिससे एक गरीब सन्तोश नाई को रोजी रोटीे का संकट खड़ा हेा गया। इस तरह विजली विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही से मोहल्ले वािशयों में आक्रोश व्याप्त है। भीशण गर्मी से विजली कटौती से परेशान आम जनमानस विभाग की उदासीनता के विरूद्व कोई बड़ा जनान्दोलन खडा कर सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com