Archive | March 26th, 2010

विकास भवन के सामने कई समितियों ने जन समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

Posted on 26 March 2010 by admin

सुल्तानपुर - निगरानी एंव सतर्कता की बैठक करने पहुंचे अमेठी सांसद राहुल गांधी अपनी समस्या को लकर मध्यान भोजन रसोइयां, मजदूर कल्याण समिति, ने के सैकड़ो महिलाओं ने तपती धूप में अपनी समस्या को लेकर राहुल गांधी से मिलने पहुची परन्तु जिले की प्रशासन एंव पुलिस की व्यवसथा ने मिलने नही दिया। अपनी मांग में मध्यान भोजन रसोइयां मजदूर कल्याण समिति ने अपने मांग पत्र में लिखा है कि मध्यान भोजन रसोइयां मजदूरोंको एक हजार रूपये मासिक मजदूरी मानदेय के रूप में प्रत्येक माह बही खाते द्वारा भुगतान किये जाने का आदेश अनूप चन्द्र पाण्डेय सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ शिक्षा अनुभाग 6, दिनांक 26 -12-2006 को जारी किया गया और आज तक उक्त आदेश का पालन नही किया गया। शासन द्वारा निर्गत आदेश का पालन प्रत्येक जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कराया जाना ति आवश्यक है। सभी रसोइयां मजदूरों का खाता खोलवाकर चेक द्वारा भुगतान कराया जाय। परन्तु अधिकांश ग्राम प्रधानों द्वारा 3माह से 6माहं तक का मानदेय बकाया है जो प्रधानो द्वार नही दिया जा रहा है मानदेय मागने पर पैसा न आने का बात कही जाती है। वही तमाम विद्यालयों में भोजन नही बन रहा हैए ग्राम प्रधानों द्वारा खाद्यान और पैसा खाते से निकाल कर गमन किया जा रहा है।

जब हमारे जिला प्रतिनिधि ने महिलाओं से बात किया कि आज यहां इतनी महिलाओं के साथ आने का क्या प्रयोजन है, तो महिलाओं ने कहा मध्यान भोजन स्कूलों में लागू करने की योजना केन्द्र सरकार की है और हमारे राहुल भैया ने इसे लागू किया है तो हम अपनी समस्या राहुल भैया से ही करेगें। राहुल भैया जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए सैकडो महिलायें तपती धूप में जो स्कूलों में रसोइयां का कार्य करती है विकास भवन के सामने रोड पर करीब चार घण्टे तक बैठी रही।

rahul-in-meeting1इसी तरह उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संध के लोग भी राहुल गांधी की जय-जय कार करते हुए अपने बैनर के साथ जो माग पत्र देने आये थे,उसमें लिखा है कि शिक्षा मित्रों के समायोजन एंव 27 फरवरी 2009 को मुख्यमन्त्री के मुख्य सचिव द्वारा लिखित समझौता को बहाल करने के  सम्बन्ध में अपनी बात को लेकर कहा कि प्राथमिक विद्यालयो मेंपूर्ण निष्ठा एंव इमानदारी से कार्य कर रहे शिक्षा मित्रों का भविष्य अन्धकारमय दिख दहा है। ऐसे में शिक्षा मित्रो की मूल समस्यां को ध्यान में रखते हुए पूर्ण शिक्षक के पद पर समायोजित करने की बात किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राहुल की बैठक में मनरेगा की ही मुद्दा छाया

Posted on 26 March 2010 by admin

सुलतानपुर- पन्द्रह माह बाद हुई निगरानी एंव सतर्कता समिति की बैठक जनप्रतिनिधियो की बैठक में मनरेगा संबन्धित भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा। लगभग चार घण्टें चली उक्त बैठक में महत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना संबन्धित विकास कार्यो पर चर्चा हुई। समिति की बैठक मे मनरेगा जल निगम की कार्यप्रणाली, इन्दरा आवास योजना, स्वच्छ जल पेय योजना, महामाया योजनाओं के बारे में चर्चा होती रही। कूरेभार ब्लाक में मनरेगा के तहत 100 दिन मिलने वाले काम के स्थान पर 121 दिन कार्य का होना आकडे़ में दिखाया गया। इसी तहर जगदीश पुर मे 100 दिन की कार्य की गारण्टी के स्थान पर 161 दिन का काम आकड़ें में दर्शाया गया। इस पर सदर विधायक अनूप सण्डा नें इस तरह के आकडे़ बाजी में बहुत बडा भ्रष्टाचार की बू  होने की बात कही।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सदर विधायक ने कहा कि बैठक में काग्रेंस और बसपा, की योजनाओं में काफी तल्खी महशूस की गई। उन्होने बताया कि 2007-08 में पूर्वाचल निधि के द्वारा नलकूप लगाने की मांग की गई थी, जिसका क्रियान्वयन आज तक नही हुआ। मनरेगा के तहत 2005 में एक करोड़ सतहत्तर लाख पचपन हजार  का कार्य विना पंजीकृत संस्था द्वारा कराये जाने का मामला उठा। जिसमे उसका पच्चास प्रतिशत लगभग 88 लाख रूपये उक्त कार्यदायी संस्था को चेक द्वारा भुगतान करने के मामले को लेकर हुए एफ आई आर के बाबत पुलिस अधीक्षक को बुलाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

बताते चले कि इस निगरानी एंव सतर्कता की बैठक में मनरेगा संबन्धित मुद्दे को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थी वह सत्य सावित हुई। बाढ की स्थित एंव आगजनी से  प्रभावित हुए परिवारों को आवास दिये जाने के बारे में काशीराम आवास योजना के तहत आवास आवटिन्त करने की कवायद् राहुल गाधीं द्वारा की गई।

बैठक के पश्चात जिले के जन प्रतिनिधियो से जब कोर्ट द्वार जिले की बहाली के बारे में पूछां गया तो सरद विधायक ने कहा कि इस बारे में हमें कोई जानकारी नही हैए यह मै आप के द्वारा ही सुन रहा हूं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2010
M T W T F S S
« Feb   Apr »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in