Archive | October, 2018

भाजपा सरकार की नीतियों के कारण किसानों और नौजवानों का भविश्य अंधकारमय है

Posted on 30 October 2018 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में आरएसएस की सरकार है। राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है। बड़े पैमाने पर वसूली की जा रही है। प्रचारतंत्र पर भी भाजपा का कब्जा है। भाजपा सरकार की नीतियों के कारण किसानों और नौजवानों का भविश्य अंधकारमय है, उनका बहुत अहित हुआ है। भाजपा द्वारा जातियों के बीच नफरत फैलाई जा रही है। सामाजिक वैमनस्य पैदा किया जा रहा है। साम्प्रदायिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
श्री यादव आज पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में एकत्र कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानूनव्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब है। बैंकों के पास लूट और हत्याएं हो रही हैं। गांवों और शहरों में उत्पीड़न की कार्रवाईयां तेजी से हो रही है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसान को अपने उत्पाद का लाभकारी मूल्य तो छोड़िए किसानों को भाजपा सरकार में भारी नुकसान और घाटा उठाना पड़ रहा है। किसानों को खाद, बीज, ईंधन सब मंहगा पड़ रहा है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए समाजवादी सरकार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे मंडियों की स्थापना की व्यवस्था की गई थी। बिना मंडियों की व्यवस्था के किसानों को लाभ नहीं मिल सकता है। भाजपा सरकार ने इस व्यवस्था को ठप्प कर दिया हैं। अवैध खनन पर रोक नहीं लगी है।
पूर्व मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि भारत की आजादी के बाद स्वतंत्र हुए कई राष्ट्र विकसित हो गए हैं। फिनलैण्ड, डेनमार्क, स्वीडेन जैसे देशों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क हैं। भारत में डायबिटीज और दिल की बीमारी के मरीज बड़ी तादाद में है। आंख की बीमारी, टी.बी. का प्रकोप भारत में ज्यादा है। महिलाओं के प्रति अपराध में हम नम्बर एक की स्थिति में है। यह स्थिति चिंता जनक है। भारत दयनीय हालत में पहुंच गया है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों के चलते 40 हजार उद्योगपति भारत छोड़कर विदेश चले गए हैं। बैंकों को घाटे में पहुंचा दिया है। नोटबंदी से कालाधन पर कहीं रोक नहीं लगी। जीएसटी के कारण बेरोजगारी में वृद्धि हो गयी है। देश की अर्थव्यवस्था पर संकट है। समाज में भय और तनाव है। लोग आतंकित हैं। उन्होंने कहा कि तमाम समस्याओं का समाधान गांधीवादी और समाजवादी सोच से ही हो सकता है। गरीबों की ताकत समाजवादी विचारधारा में हैं। सद्भाव और सौहार्द में ही समाज का हित है। सन् 2019 में लोकतंत्र का निर्णायक चुनाव होना है। इसलिए भाजपा को हटाना राष्ट्रहित में है।

Comments (0)

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, भाजपा पदाधिकारी रन फाॅर यूनिटि में देशवासियों के साथ देश की एकता के लिए दौड़ंेगे

Posted on 30 October 2018 by admin

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित

लखनऊ 30 अक्टूबर 2018, सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती पर आयोजित होने वाली रन फाॅर यूनिटि में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा0 दिनेश शर्मा सहित सभी सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी, विधानसभाओं में पहुंचकर एकता के लिए दौड़ेंगे।
भारत की एकता और अखण्डता के पर्याय लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टेच्यू आॅफ यूनिटि का अनावरण कर सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके साथ ही विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भाजपा सरदार पटेल की जंयती को एकता पर्व के रूप में मनाते हुए प्रत्येक विधानसभा स्तर पर रन फाॅर यूनिटि का आयोजन कर रही है। भाजपा का विचार है कि देश की एकता और अखण्डता के लिए पूरा देश दौड़े और एकता के प्रतीक सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करें।
प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि रन फाॅर यूनिटि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय वाराणसी जिले की अजगरा विधानसभा में सहभागिता करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में रन फाॅर यूनिटि में शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जिले की प्रतापपुर एवं डा0 दिनेश शर्मा वाराणसी की सेवापुरी विधानसभा में रन फाॅर यूनिटि में दौड़ेगे। राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह अलीगढ़ विधानसभा में शामिल रहेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत सैनी सहारनपुर के सहारनपुर देहात, पुरूषोत्तम खंडेलवाल फिरोजाबाद के सिरसागंज, बीएल वर्मा बदायूं के सहसवान, सुधीर हलवासिया रायबरेली के ऊँचाहार, पदमसेन चैधरी बहराइच के मटेरा, दयाशंकर सिंह बलिया के बांसडीह, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक अम्बेडकर नगर के कटहरी, विद्यासागर सोनकर मोहनलालगंज, सलिल विश्नोई कानपुर के आर्य नगर, प्रदेश मंत्री वाईपी सिंह सहारनपुर शहर, सुब्रत पाठक कन्नौज, प्रकाश पाल कानपुर कैण्ट, अन्जुला महौर मैनपुरी के किशनी, अमर पाल मौर्य प्रतापगढ़, शंकर गिरी प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज, संतोष सिंह आजमगढ के मेहनगर, कामेश्वर सिंह मऊ, त्रयम्बक त्रिपाठी देवरिया के भाटापार रानी क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी अम्बेडकर नगर के जलालपुर में रन फाॅर यूनिटि में सम्मलित होंगे। इसके साथ ही सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों में रन फाॅर यूनिटि में सहभागिता करेंगे।
श्री शुक्ला ने बताया कि सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्रों में रन फाॅर यूनिटि में शामिल होंगे। सांसद कलराज मिश्र कुशीनगर के तमकुही राज, राजेश पाण्डेय रामकोला, केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर के जखनियां व भरत सिंह जहुराबाद, डा0 यशवंत सिंह बिजनौर के नूरपुर, भारतेन्दु सिंह नजीबाबाद, सतपाल सैनी सम्भल, श्रीमती कान्ता कर्दम असमौली, अनिल अग्रवाल रामपुर में, डा0 नेपाल सिंह रामपुर के चमरउआ, कॅवर सिंह तंवर अमरोहा, राजेन्द्र अग्रवाल मेरठ, केन्द्रीय मंत्री जनरल बीके सिंह हापुड़ के धौलाना, अशोक दोहरे इटावा के जसवंतनगर, केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर के जहानाबाद, राजेश दिवाकर हाथरस के सादाबाद, डा0 हरनाथ सिंह यादव मैनपुरी के करहल, केन्द्रीय मंत्री श्रीमती कृष्णाराज शाहजहांपुर के जलालाबाद, अजय मिश्र टेनी लखीमपुर के निघासन, कौशल किशोर सीतापुर के सिधौली, राजेश वर्मा महमूदाबाद, अंशुल वर्मा हरदोई, साक्षी महराज उन्नाव के पुरवा, डा0 अशोक बाजपेयी रायबरेली, श्रीमती प्रियंका रावत बाराबंकी, हरिओम पाण्डेय अम्बेडकर नगर के अकबरपुर, दद्दन मिश्रा श्रावस्ती के भिनगा, के.पी. सिंह जौनपुर के मल्हनी, राम चरित्र निषाद मडियाहू, विरेन्द्र सिंह मस्त भदोही के ज्ञानपुर, छोटेलाल खरवार सोनभ्रद के दुद्धी, सकलदीप राजभर आजमगढ़, श्रीमती नीलम सोनकर आजमगढ़ के लालगंज, पंकज चैधरी महराजगंज के नौतनवाॅ, कमलेश पासवान गोरखपुर के चिल्लूपार, जगदम्बिकापाल सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ में रन फाॅर यूनिटि में देश की एकता के लिए दौड़ेगे।

Comments (0)

सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश - मनीष शुक्ला

Posted on 30 October 2018 by admin

लखनऊ 30 अक्टूबर 2018, एक दिन 3507 कैम्प, 65803 कनेक्शन यह मोदी-योगी सरकार की कार्यशैली है जो जनता के प्रति जिम्मेदारी और जबावदेही प्रदर्शित करती है। कदाचित जनहित के कार्यो के प्रति समर्पण का यह भाव सूबे की पिछली सरकारों में नदारद था। 19 माह में 80 लाख विद्युत कनेक्शन के साथ उत्तर प्रदेश सौभाग्य योजना में देश में प्रथम पायदान पर हैं इसी तरह चीनी उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, व प्रधानमंत्री आवास योजना में भी प्रदेश सर्वोच्च स्थान पर है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि पिछली सपा-बसपा सरकारों के दौरान विभिन्न योजनाओं में निचले पायदान पर रहने वाले उत्तर प्रदेश में आज विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। 14-15 वर्षो से प्रतिवर्ष औसत विद्युत कनेक्शन 6.5 लाख था वहीं आज प्रतिमाह 4 लाख से ज्यादा विद्युत कनेक्शन भाजपा सरकार प्रदान कर रही है।
श्री शुक्ला ने बताया कि पिछले 19 माह में 79536 मजरों का विद्युतीकरण हुआ। 2,38,990 खराब ट्रांसफार्मर बदले गये और 14315 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किये गए। 10631 ट्रांसफार्मर अपग्रेड किये गए। किसानों के हित में डार्क जोन में नए निजी नलकूप कनेक्शन देने पर लगे प्रतिबन्ध को हटा लिया गया, जिससे लगभग 1 लाख किसानों को सीधा फायदा होगा।
श्री शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार ने विद्युत वितरण में भेदभाव को समाप्त करते हुए प्रदेश की सभी क्षेत्रों में सामान्य विद्युत आपूर्ति शेड्यूल लागू किया। जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 20 घंटे और गांवो को 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर 4-5 वीआईपी जिले की अवधारणा को समाप्त कर दिया।

Comments (0)

मंदिर-मस्जिद के नाम पर बीजेपी प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती हैं “सभाजीत”

Posted on 30 October 2018 by admin

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अयोध्या में मंदिर मस्जिद के नाम पर प्रदेश व देश का माहौल खराब करना चाहती है जनता के बुनियादी सवाल है उस से ध्यान हटाने के लिए राम मंदिर मुद्दे को हवा दे रही है जबकि सारा देश जानता है यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में है और सर्वोच्च न्यायालय का जो फैसला आएगा देश की जनता उसे मानेगी सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के पूर्व ही इस मुद्दे को हवा देना सिर्फ लोगों को गुमराह करना है आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि अयोध्या में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है मंदिर मस्जिद के नाम पर अपने राजनीतिक फायदे के लिए अयोध्या का इस्तेमाल करने वाले राजनीतिक दल का जनता की बुनियादी सुविधाओं से कोई लेना देना नहीं है आम आदमी पार्टी ने मंदिर मस्जिद के नाम पर बीजेपी देश प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है । आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिह ने कहा कि केंद्र में साढे 4 साल प्रदेश में डेढ़ साल से सरकार चलाने वाली बीजेपी अयोध्या के लोगों के विकास के लिए कुछ नहीं किया और अब जब देश के 5 राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और 6 महीने में लोकसभा का चुनाव होना है बीजेपी उससे जुड़े अन्य संगठन राम मंदिर के नाम पर देश प्रदेश में माहौल खराब करना चाहती हैं

*अयोध्या में नहीं है रोजगार का एक भी साधन*
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि अयोध्या में रोजगार का एक भी संसाधन नहीं है पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और सभाजीत सिंह ने कहा कि जब से मंदिर आंदोलन शुरू हुआ अयोध्या फैजाबाद में रोजगार के एक भी नए संसाधन नहीं लगे जिसकी वजह से बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश में अयोध्या फैजाबाद से पलायन कर दूसरे जिलों में राज्य में जाना पड़ता है । तीर्थयात्रियों का आगमन ही अयोध्या वासियों के लिए रोजी रोटी का माध्यम बनता है ।

*चिकित्सा के संसाधन नहीं*
अयोध्या फैजाबाद इलाज किस संसाधन का बहुत बड़ा गांव है सामान्य से सामान्य बीमारी व दुर्घटना होने पर जिला चिकित्सालय, अयोध्या श्री राम चिकित्सालय इलाज की सुविधा लोगों को नहीं दे पाते लोगों को मजबूर होकर लखनऊ की तरफ जाना पड़ता है स्थानीय स्तर पर इलाज के पर्याप्त संसाधन ना होने से बहुत सारे लोगों के रास्ते में ही मौत हो जाती है सरकारी अस्पतालों में दवाइयों का अभाव डॉक्टर की कमी सरकार नहीं पूरा कर पाती जबकि अयोध्या फैजाबाद में दूसरे आसपास के जनपदों के लोग इलाज कराने आते हैं ।

*उच्च शिक्षा के संसाधन का अभाव*
आम आदमी पार्टी का कहना है कि मंदिर मस्जिद आंदोलन की वजह से पिछले 30 सालों में अयोध्या फैजाबाद जिले में उच्च शिक्षा के एक भी नए संसाधन सरकार की तरफ से नहीं बने जनपद की युवाओं को रोजगार परक शिक्षा लेने के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है सरकारे उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण संसाधन छात्रों को नहीं उपलब्ध करा पा रही है लोगों को मंदिर मस्जिद के मुद्दे पर लोगो को उलझाऐ रखना चाहती ।

Comments (0)

जनपद न्यायालय रायबरेली के 18 कोर्ट रूम के निर्माण हेतु 12 करोड़ रुपये स्वीकृत

Posted on 29 October 2018 by admin

लखनऊ: दिनांक 29 अक्टूबर, 2018
प्रदेश सरकार ने जनपद न्यायालय रायबेरली में 18 निर्माणाधीन कोर्ट रूम के निर्माण हेतु 1200 लाख रुपये (रुपये 12 करोड़ मात्र) की अतिरिक्त धनराशि केन्द्र प्रायोजित योजना के अन्तर्गत व्यय किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
जारी शासनादेश के अनुसार स्वीकृत धनराशि निबन्धक उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच द्वारा आहरित करके निर्माण एजेन्सी के प्रभारी उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम इकाई रायबरेली को उपलब्ध कराई जायेगी। स्वीकृत धनराशि बैंक खाता/पी0एल0ए0 में नहीं रखी जायेगी।
ज्ञातव्य है कि जनपद न्यायालय रायबरेली में 18 कोर्ट रूम के निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन 3080.98 लाख रुपये की प्रशासकीय/वित्तीय अनुमोदन प्रदान किया गया है।

Comments (0)

भाजपा लोकसभा आगामी योजना बैठक में आगामी कार्यक्रमों का खाका तैयार

Posted on 29 October 2018 by admin

प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के मंत्री और प्रदेश पदाधिकारियों की आगामी कार्यक्रमों में रहेगी सहभागिता।
लखनऊ 29 अक्टूबर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों व राज्य सरकार के मंत्रियों की लोकसभा आगामी योजना बैठक आज पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों एवं बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए मिशन 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटने को लेकर चर्चा हुई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा व प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल की उपस्थित में बैठक में तय हुआ कि आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों एवं पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में सभी प्रदेश पदाधिकारी व प्रदेश के मंत्रियों के प्रवास कार्यक्रमों के साथ-साथ उनकी सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित हो। प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रदेश पदाधिकारी आगामी कार्यक्रमों में उपस्थित रहेगें। 2-3-4 नवम्बर को लोकसभा चुनाव संचालन समितियों की बैठकें होगी।
प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय हुआ 10 से 15 नवम्बर तक पार्टी द्वारा बूथ समिति अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक बूथ पर होने वाले अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित सभी पार्टी पदाधिकारी व राज्य के मंत्रीगण सम्मिलित होकर बूथ समिति के सदस्यों का अभिनंदन करेंगे साथ ही 17 नवम्बर को 80 लोकसभाओं में होने वाली कमल संदेश बाइक रैली में भी मुख्यमंत्री जी व प्रदेश अध्यक्ष जी सहित सभी अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी व मंत्रीगंण बाइक पर सवार होकर रैली में शिरकत करेगें।
महात्मा गांधी की जयन्ती के 150वंें वर्ष पर पार्टी द्वारा एक दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक प्रदेश के सभी 403 विधानसभाओं में पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा। पद यात्रा के दौरान प्रत्येक विधानसभा में पार्टी के कम से कम 25-25 कार्यकर्ताओं की छः अलग-अलग टोलियां बनाकर 150 किमी. पद यात्रा करेगें। विधानसभा स्तर पर होने वाली सभी पद यात्राओं का शुभारम्भ तथा समापन के स्थान निश्चित होगें।
बैठक में पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले कमल विकास ज्योति महाभियान पर भी चर्चा हुई। 26 जनवरी को सायं 5 बजे सेआयोजित होने वाले कमल विकास ज्योति महाभियान के तहत बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता बूथ समिति के सदस्यों के साथ मोदी-योगी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के घर पर जाकर कमल का दीपक जलाकर लाभार्थी परिवार के साथ उत्सव मनाएंगे साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपब्धियों की जानकारी भी देंगे।

Comments (0)

भवन निर्माण के प्रयोग में लायी जा रही सामाग्री की जांच कराने के दिए निर्देश -श्री मुकुट बिहारी वर्मा

Posted on 29 October 2018 by admin

लखनऊ: दिनांक 29 अक्टूबर, 2018
प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी ने निर्माणाधीन राजकीय पाॅलिटेक्निक कालेज मकरहा, अतरौलिया आजमगढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन भवन की दीवारों का प्लास्टर टूट कर गिरना व दीवारों में लोना लगा पाया, जिससे प्रतीत होता है कि अधिशाषी अभियन्ता आजमगढ़ श्री जे.पी.एन. सिंह द्वारा निर्माणाधीन भवन में मानक के अनुरूप ईंट व प्लास्टर में मोरंग, बालू, सीमेन्ट आदि की सामाग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है, जिस पर सहकारिता मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की है। श्री वर्मा 27 अक्टूबर, 2018 को जनपद आजमगढ़ के भ्रमण पर थे।
श्री वर्मा ने प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 को निर्देश दिया है कि मकरहा, अतरौलिया आजमगढ़ में निर्माणाधीन राजकीय पाॅलिटेक्निक कालेज भवन की गुणवत्ता को ध्यान रखते हुए तथा भवन निर्माण के प्रयोग में लायी जा रही सामाग्री की यथाशीघ्र टीम गठित कर जांच कराये जाने के दिए निर्देश।

Comments (0)

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करने वालों का लगा तांता

Posted on 29 October 2018 by admin

जिला स्तरीय अधिकारी स्थानीय जनता की समस्याओं का निपटारा करें
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आवास पर की जनसुनवाई
लखनऊ: दिनांक 29 अक्टूबर, 2018
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने 07 कालीदास मार्ग आवास पर मौजूद जनसमुदाय की समस्याओं के निराकरण हेतु जन सुनवाई की। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु लखनऊ पहुंच रहे है। इसका सीधा अर्थ है कि अधिकारी आम आदमी की समस्याओं के निराकरण में रूचि नहीं ले रहे है। यह अत्यन्त गम्भीर बात है जिस विभाग की अधिक शिकायते आ रही है उन विभागों के तथा जिलों के अधिकारियों को दण्डित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्राथमिकता से लोगों की समस्यायें सुने तथा उनका स्थानीय स्तर पर निराकरण करें। गरीब जनता को समस्याओं के हल हेतु लखनऊ आना पड़े ऐसी स्थिति बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जन सुनवाई में अधिकांश शिकायत अवैध कब्जा तथा पुलिस प्रशासन की आयी। इसके अलावा इण्डिया मार्का हैण्डपम्प, आवास, पेंशन, भ्रष्टाचार की जांच, सोलर लाइट, दहेज उत्पीड़न, चिकित्सा हेतु आर्थिक मदद, अपहरण, मजदूरी न दिये जाने, सड़क की मरम्मत, शौचालय निर्माण में धांधली तथा नीलगाय से फसल सुरक्षा सम्बन्धी थी।
जनसुनवाई में ग्राम कादीपुर सुल्तानपुर के कमलेश ,मटका रायबरेली की कुसुमलता ,राजेपुर गाजीपुर के अच्छे लाल सुल्तानपुर के राम कुमार प्रजापति, अजयपुर उन्नाव की लता कुमारी, सिरसा मैनपुरी की मुन्नी देवी सहित अनेक लोगों ने अवैध कब्जा हटवाने की अपील की। जब किग्राम बरमौ पीलीभीत के धर्मपाल सिंह ग्राम0 ठट्टा आम्बेडकर नगर की छाया पाठक, द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग न देने तथा उत्पीड़न की शिकायत की। इस प्रकार उपमुख्यमंत्री ने लगभग 215 से अधिक लोगों की समस्यायें सुनी तथा निराकरण का ढाढ़स बंधाया।
उप मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में आये विभिन्न जनपदों के लोगों से एक एक कर भेंट की तथा उनकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कई जिलों के जिला मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधीक्षकों से बात की तथा निष्पक्ष कार्यवाही कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये। तथा जिलाधिकारियों को अवैध कब्जों की जांच के लिए राजस्व अधिकारियों को सम्बंधित गॉव में भेजने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के संबंध में की गई कार्यवाही से सभी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।

Comments (0)

सत्यदेव पचैरी ने रेशम निदेशालय का किया औचक निरीक्षण

Posted on 29 October 2018 by admin

वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कर्मी मिले अनुपस्थित

विलम्ब से आने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों से
स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश

लखनऊ: दिनांक 29 अक्टूबर, 2018
प्रदेश के रेशम उद्योग मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी ने आज रेशम निदेशालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और समय से कार्यालय न आने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मियों को हिदायत दी कि वे कार्यालय मंे समय से आयें और शासकीय कार्यों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें।
श्री पचैरी प्रातः 9ः30 बजे रेशम निदेशालय पहुंचे। उन्होंने 9ः45 तक कर्मियों को उपस्थिति दर्ज कराने की छूट दी। उन्होंने पाया कि 45 कर्मियों के सापेक्ष मात्र 18 कर्मी ही समय से कार्यालय में उपस्थित हुए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित अवधि के उपरान्त कार्यालय आने वाले अधिकारियो/कर्मचारियों को आज अनुपस्थित मानते हुए उनका एक दिन का आकस्मिक अवकाश काट लिया जाय। उन्होंने कार्यालय में स्थापित बायोमेट्रिक मशीन के विगत एक माह का रिकार्ड भी देखा। अधिकांश कर्मियों के समय से कार्यालय न आने पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की और विलम्ब से आने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
रेशम मंत्री ने कहा कि जब वरिष्ठ विभागीय अधिकारी ही समय से कार्यालय नहीं आयेंगे, तो कर्मचारियों से कैसे उम्मीद की जा सकती है कि वे समय पर उपस्थित होंगे। अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यालय विलम्ब से आने की आदत को बदलना होगा, अन्यथा उनके विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के दौरान रेशम मंत्री ने कार्यालय में साफ-सफाई ठीक ढंग से न पाये जानेे तथा छत की सीलिंग छतिग्रस्त मिलने पर भी गहरा असंतोष प्रकट किया। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा छत की सीलिंग को अविलम्ब ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यालय का पुनः निरीक्षण किया जायेगा। अगर दोबारा कमी मिली तो संबंधित को बख्शा नहीं जायेगा।
रेशम उद्योग मंत्री ने विभागीय कार्यों की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रेशम उद्योग आम लोगों से जुड़ा हुआ उद्यम है और इसमें रोजगार की व्यापक सम्भावनाएं है। उन्होंने निर्देश दिए कि रेशम विकास के लिए संचालित कार्यक्रम को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता नहीं बरती जानी चाहिए।

Comments (0)

श्री अनिल राजभर ने की विभागीय समीक्षा

Posted on 29 October 2018 by admin

लखनऊ: दिनांक 29 अक्टूबर, 2018
प्रदेश और समाज के प्रति हमारी जो जिम्मेदारी है, हमें उसका निर्वहन करना चाहिए। विभागीय अधिकारी अपने कार्यों को अच्छे ढंग से करे और विभाग को ऊंचाइयों तक ले जाये। यह बात प्रदेश के होमगाडर््स, सैनिक कल्याण, नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनिल राजभर ने आज यहां अपने सभी विभागों की समीक्षा बैठक करते हुए बापू भवन कार्यालय में कही।
श्री राजभर ने होमगार्डस विभाग की समीक्षा करते हुए कहा जिन जनपदों में भवनों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं या निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त नहीं हुई, उसे शीघ्र पूर्ण कराया जाये। विभाग में स्वयंसेवकों को शरद मौसम में रात्रि ड्यूटी हेतु गरम जर्सी व कम्बल वितरित कराये जाने के आवश्यक दिशा-निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों ने वर्तमान में शहीदों के आश्रितों की पेंशन की स्थिति से मंत्री को अवगत कराया। इसके साथ ही विभाग से सम्बंधित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
खाद्य प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा करते हुए श्री राजभर ने प्रदेश स्तर पर खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी कहा कि सभी जनपदों में न्याय पंचायत स्तर पर ट्रेनिंग प्रोग्राम तथा किसानों को बुलाकर सेमिनार आदि के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास करें। इसके साथ ही उन्होंने प्रांतीय रक्षक दल विभाग के अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2018
M T W T F S S
« Sep   Nov »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in