वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कर्मी मिले अनुपस्थित
विलम्ब से आने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों से
स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश
लखनऊ: दिनांक 29 अक्टूबर, 2018
प्रदेश के रेशम उद्योग मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी ने आज रेशम निदेशालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और समय से कार्यालय न आने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मियों को हिदायत दी कि वे कार्यालय मंे समय से आयें और शासकीय कार्यों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें।
श्री पचैरी प्रातः 9ः30 बजे रेशम निदेशालय पहुंचे। उन्होंने 9ः45 तक कर्मियों को उपस्थिति दर्ज कराने की छूट दी। उन्होंने पाया कि 45 कर्मियों के सापेक्ष मात्र 18 कर्मी ही समय से कार्यालय में उपस्थित हुए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित अवधि के उपरान्त कार्यालय आने वाले अधिकारियो/कर्मचारियों को आज अनुपस्थित मानते हुए उनका एक दिन का आकस्मिक अवकाश काट लिया जाय। उन्होंने कार्यालय में स्थापित बायोमेट्रिक मशीन के विगत एक माह का रिकार्ड भी देखा। अधिकांश कर्मियों के समय से कार्यालय न आने पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की और विलम्ब से आने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
रेशम मंत्री ने कहा कि जब वरिष्ठ विभागीय अधिकारी ही समय से कार्यालय नहीं आयेंगे, तो कर्मचारियों से कैसे उम्मीद की जा सकती है कि वे समय पर उपस्थित होंगे। अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यालय विलम्ब से आने की आदत को बदलना होगा, अन्यथा उनके विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के दौरान रेशम मंत्री ने कार्यालय में साफ-सफाई ठीक ढंग से न पाये जानेे तथा छत की सीलिंग छतिग्रस्त मिलने पर भी गहरा असंतोष प्रकट किया। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा छत की सीलिंग को अविलम्ब ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यालय का पुनः निरीक्षण किया जायेगा। अगर दोबारा कमी मिली तो संबंधित को बख्शा नहीं जायेगा।
रेशम उद्योग मंत्री ने विभागीय कार्यों की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रेशम उद्योग आम लोगों से जुड़ा हुआ उद्यम है और इसमें रोजगार की व्यापक सम्भावनाएं है। उन्होंने निर्देश दिए कि रेशम विकास के लिए संचालित कार्यक्रम को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता नहीं बरती जानी चाहिए।