Archive | September, 2018

अभिभावकों से बच्चों को बेहतर संस्कार देने की अपील की -श्रीमती अनुपमा जायसवाल

Posted on 17 September 2018 by admin

सुरेन्द्र अग्निहोत्री, लखनऊ: 17 सितम्बर, 2018

anupriya-patel उत्कृष्ट बच्चे सभ्य समाज के पूरक है इनके बिना प्रदेश का विकास सम्भव
नहीं है। यह बात आज यहां प्राथमिक विद्यालय छावनी मड़ियावं में बेसिक
शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने भारत के
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बोरा वोकेशनल
फाउन्डेशन के अन्तर्गत छात्रोपयोगी सुविधाओं पर समर्पण समारोह मेें कही।
उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री
बनने के बाद से निरन्तर बदल रहा है और ऊँचाइयों को छू रहा है।
गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन से प्रदेश के बच्चों का स्वास्थ्य सुधर रहा
है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की नियति एवं नीति दोनों साफ है। इसलिए
हमारे काम की गुणवत्ता दिख रही है और लोग सराह रहे हैं।
श्रीमती जायसवाल ने प्राथमिक विद्यालय छावनी में स्वच्छता कार्यक्रम
में भाग लिया। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने
के बाद शिक्षा के स्तर में निरन्तर सुधार हुआ है। उन्होंने बेटी बचाओं,
बेटी पढ़ाओ की शुरूआत की। विद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार हुआ ही और
शिक्षा स्तर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों की गुणवत्ता में और
सुधार हो इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी
सरकार ने बच्चों को कलरफुल एवं आकर्षक ड्रेस उपलब्ध कराया है, जिससे
बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चे स्मार्ट लग रहे हैं। जूते मोजे पहनकर
स्मार्ट स्कूल के बच्चों की भांति बच्चे स्कूल जा रहे है। उन्होंने कहा
कि कंधों पर स्कूल बैग, नवीन यूनीफार्म पहनकर बच्चा जब स्कूल की तरफ चलता
है तो प्रदेश का बचपन मुस्कराता है, उत्कृष्ट मिड-डे-मील के लिए बैठता है
और उसे खाता है तो उसका स्वास्थ्य चमचमाता है।
इस कार्यक्रम में वोकेशन फाउन्डेशन की अध्यक्षा श्री बिन्दू बोरा ने
प्राथमिक विद्यालय, छावनी मड़ियांव के पांच कक्षाओं को फर्नीचर दिया। इस
स्कूल को विधायक लखनऊ उत्तरी क्षेत्र श्री नीरज बोरा द्वारा गोंद लिया
गया है। मंत्री ने कहा कि नजर बदलेगी तो नजारे बदल जाएंगे, ये तब होगा जब
हम इसे अपना मानेंगे, अपनायेंगे और इसे गोंद लेंगे। उन्होंने कहा कि कई
जिलों में जिलाधिकारी बेसिक स्कूलों में जाते हैं और बच्चों को पढ़ाते
हैं। यह एक अच्छा एवं सराहनीय कदम है।
श्रीमती जायसवाल ने अभिभावकों से अपील की कि वे भी बच्चों को अच्छे
संस्कार सभ्य एवं उत्कृष्ट बनाने में सहयोग करें। अभिभावक बच्चों को सजा
संवारकर प्रतिदिन स्कूल भेजें। उन्होंने विश्वकर्मा जयन्ती, राधा अष्टमी
एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जन्मदिवस की सभी को शुभकामना दी।
इस अवसर पर विधायक उत्तरी क्षेत्र लखनऊ श्री नीरज बोरा, कैन्ट विधान
सभा के प्रभारी श्री विनोद वाजपेयी, नगर के उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर,
बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अमरकांत सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी नूतन
जायसवाल एवं अन्य उपस्थित थे।

Comments (0)

चना निदेशालय में मनाया गया विश्वकर्मा जयंती समारोह

Posted on 17 September 2018 by admin

लखनऊ: दिनांक 17 सितम्बर, 2018
सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय के प्रांगण में आज प्राविधिक कर्मचारी
संघ द्वारा विश्वकर्मा जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर
निदेशक सूचना डा0 उज्ज्वल कुमार ने विधि विधान के साथ हवन एवं पूजा
अर्चना करते हुए विश्वकर्मा जयन्ती पर सभी विभागीय अधिकारियों एवं
कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि भगवान
विश्वकर्मा ने अपने विशिष्ट शिल्प सृजन से संसार को नई दिशा दी।
इस अवसर पर विभाग के अपर निदेशक सूचना डा0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी,
संयुक्त निदेशक श्री टी.एस.राणा, उपनिदेशक सर्वश्री हेमन्त सिंह,
त्रिलोकी राम, नवलकांत तिवारी, हंसराज, संजय अस्थाना सहित अधिकारी एवं
कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments (0)

सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी *योजनाआंे का लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध: मुख्यमंत्री

Posted on 17 September 2018 by admin

सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ: 17 सितम्बर, 2018

press-33उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में जिला
चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला और पुरुष चिकित्सालयों के
इंसेफलाइटिस वाॅर्ड (पी0आई0सी0यू0) में जाकर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी।
उन्होंने चिकित्सालय में दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सकों की उपस्थिति और
निगरानी के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सी0एम0ओ0/सी0एम0एस0
को अस्पताल की समुचित साफ-सफाई तथा मरीजों के इलाज में किसी भी स्तर पर कोताही
नहीं बरते जाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने मरीजांे को फल और
मिष्ठान्न भी वितरित किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनसामान्य की बुनियादी सुविधाओं में
स्वास्थ्य एवं शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। राज्य सरकार प्रदेशवासियों को
यह सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार समाज
के अन्तिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाआंे का लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध
है।press-71
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अभी हाल में ही चिकित्सालय में 20 बेड का
एस0एन0सी0यू0 स्थापित किया गया है। कम वजन के बच्चों के लिए यह एक अच्छी
सुविधा है। स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा
है। शीघ्र ही 100 बेड के वाॅर्ड का लोकार्पण कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं को
और सुदृढ़ किया जाएगा।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने चन्द्रलोक कुष्ठाश्रम में जाकर प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर बच्चों में फल एवं मिष्ठान्न का
वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक कुष्ठ
रोगी को आवास उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन
को कुष्ठ रोगियों को प्राथमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध कराए जाने के निर्देश
देते हुए कहा कि कुष्ठ रोगियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की कार्य
योजना बनाकर शीघ्र कार्य कराया जाए। साथ ही, बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने
की व्यवस्था भी की जाए।
इसके पश्चात, मुख्यमंत्री जी ने विश्वकर्मा मन्दिर (जटा शंकर) में आयोजित
कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विश्वकर्मा
जयन्ती के उपलक्ष्य में अपनी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि
प्रदेश में आज 02 लाख से अधिक संस्थाओं में विश्वकर्मा जयन्ती मनायी जा रही
है। राज्य सरकार विश्वकर्मा समाज के उत्थान हेतु संचालित योजना के माध्यम से
प्रत्येक गांव और कस्बे तक ट्रेनिंग, टूल किट्स एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराएगी।
इस मौके पर उन्होंने मन्दिर के सुदृढ़ीकरण हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के
निर्देश भी दिए।
इस दौरान विधायक श्री राधामोहन दास अग्रवाल, श्री विपिन सिंह, महापौर श्री
सीताराम जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी
उपस्थित थे।

Comments (0)

लोनिवि केन्द्रीय कार्यशाला में भव्य विश्वकर्मा पूजन

Posted on 17 September 2018 by admin

लखनऊ,17 सितम्बर। लोक निर्माण विभाग केन्द्रीय कार्यशाला कबीर मार्ग पर आज रामायण कथा के उपरान्त हवन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भव्य रूप से सजाए गए भगवान विश्वकर्मा के मन्दिर पर विविध धार्मिक आयोजन के उपरान्त भण्डारे के रूप में प्रसाद का वितरण किया।
केन्द्रीय कार्यशाला में आयोजित हवन पूजन कार्यक्रम में प्रमुख अभियंता इं. अनिल कुमार शर्मा, इं. आर.सी. बर्नवाल, इं. अभय शंकर श्रीवास्तव,इं. वाई.के. गुप्ता, आर.आर.सिंह, आर.के. सिंह, इं विश्व दीपक मुख्य अभियंता और इं. राजाराम अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण चालक संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, महामंत्री रामफेर पाण्डेय, दिनेश वर्मा, मो. युसूफ, रमेश सिंह सहित विभागीय कर्मचारी जूनियर इंजीनियर्स चालक उपस्थित रहे।

Comments (0)

अखिलेश जी ये पब्लिक है सब जानती है - मनीष शुक्ला

Posted on 17 September 2018 by admin

लखनऊ 17 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आपको हार कारण आपके व परिवार के कारनामे थे न कि किसी का दुष्प्रचार। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि अखिलेश यादव के अंहकार ने पहले उनकी सरकार को डुबोया अब समाजवादी पार्टी को डूबो रहा है।
श्री शुक्ला ने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत लगी रहती है किन्तु अखिलेश यादव आत्म विश्लेषण के बजाय कभी भाजपा पर आरोप लगाते है तो कभी जनता के विवेक पर प्रश्नचिन्ह लगाते है। अखिलेश जी आपके कार्यकाल में चहंुओर भ्रष्टाचार था। पांच-पांच आयोगो के चेयरमैनों को सदस्यों सहित माननीय उच्च न्यायालय ने बर्खास्त किया था। सिपाही से लेकर कप्तान तक हत्या हो रही थी। आपके ताऊ के संरक्षण में जवाहरबाग जैसा हत्याकाण्ड होता था। सत्ता के लिए पिता-पुत्र व चाचा का संग्राम जनता ने नंगी आॅखो से देखा था। परिवार के विकास की चाह में आपने जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को नजरअंदाज कर दिया था। जनता ने उसका प्रतिफल विधानसभा के चुनाव में दिया।
प्रदेश प्रवक्ता ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद हताशा में अनाप-शनाप बोल रहे है। सत्तालोलुपता इतनी है कि कही भी घुटने टेकने को तैयार है। बसपा सुप्रीमो द्वारा बार-बार झिडकने के बावजूद बबुआ उन्हें बुआ बनाने पर आमादा है। ये सब सिर्फ सत्ता के निकट किसी न किसी बहाने पहुंचने की चाहत है। अखिलेश जी ये पब्लिक है सब जानती है।

Comments (0)

भगवान विश्वकर्मा जंयती पर बधाई—प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 17 September 2018 by admin

लखनऊ 17 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने विश्व निर्माता भगवान विश्वकर्मा की जंयती पर शुभकामनाएं दी है। डा0 पाण्डेय ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को दुनिया के निर्माणकर्ता माना जाता है। वे गजब के शिल्पी थे। श्री पाण्डेय ने कहा कि सनातन धर्म मंे भगवान विश्वकर्मा को प्रत्यक्ष देवता के रूप में माना जाता है। जिनके नाम का उल्लेख मन्त्रोचारो में होता है। दुनिया जब इंजीनियरिंग का मतलब भी नहीं जान पायी होगी भगवान विश्वकर्मा जी तब से विश्व को तमाम तकनीक की विधा को दे दिया। आज विश्व उन्हीं के तकनीक पर आधारित कार्यो को निष्पादित कर रहा है।

Comments (0)

शोक संदेश

Posted on 17 September 2018 by admin

लखनऊ 17 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल जी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सत्यप्रकाश मालवीय जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने स्व0 सत्यप्रकाश मालवीय जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मालवीय जी ने सार्वजनिक जीवन में रहते हुए किसानों और गरीबों के हितों को लेकर सदैव संर्घष किया। डा0 पाण्डेय ने ईश्वर से प्रार्थना की कि इन दःुखद क्षणों में शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

Comments (0)

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार प्रदेश के समस्त मण्डलों एवं जनपदों में कराया जाये: मुख्य सचिव

Posted on 17 September 2018 by admin

लखनऊ: 17 सितम्बर, 2018

dsc_5079उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि
आगामी 23 सितम्बर को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुभारम्भ
कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार प्रदेश के समस्त मण्डलों एवं जनपदों में
कराया जाये। योजना का शुभारम्भ मा0 प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा झारखण्ड
राज्य की राजधानी रांची में तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी
द्वारा योजना का राज्य में शुभारम्भ राजधानी लखनऊ में किया जायेगा। शुभारम्भ
कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रत्येक जनपद के कार्यक्रम स्थल पर कराने हेतु
आवश्यकतानुसार व्यवस्थायें स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने
कहा कि पांच लाभार्थियों को चयनित करते हुये उनके गोल्डेन रिकार्ड (ई-कार्ड)
जेनरेट कराये जायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में कार्यक्रम स्थल पर मा0
प्रभारी मंत्रियों, स्थानीय सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर
उनके कर-कमलों द्वारा लाभार्थियों को वितरण का कार्य सुनिश्चित कराया जाये।
उन्होंने कहा कि सेवा सप्ताह के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद में हेल्थ कैम्प लगाकर
आम नागरिकों का हेल्थ चेकअप भी कराकर आवश्यक चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करायी
जायें।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से
मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने
प्रदेश को आगामी 02 अक्टूबर तक ओ0डी0एफ0 घोषित करने हेतु प्रत्येक जनपद में
बचे अवशेष ग्रामों को यथाशीघ्र ओ0डी0एफ0 घोषित कराने हेतु निर्माणाधीन इज्जत
घरों के अवशेष कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराने पर विशेष ध्यान दिया जाये।
उन्होंने कहा कि जिन-जिन जनपदों में बेसलाइन के अनुसार इज्जत घरों का
शत-प्रतिशत निर्माण करा लिया गया है एवं 75 प्रतिशत से अधिक की जियो टैगिंग
पूर्ण करा ली गयी है, उन्हें तत्काल ओ0डी0एफ0 घोषित कराने हेतु आवश्यक
कार्यवाहियां प्राथमिकता पर पूर्ण करायी जायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक
ग्राम पंचायत में स्वच्छाग्रही की तैनाती प्रत्येक दशा में प्राथमिकता पर
सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने कहा कि आगामी 25 सितम्बर को ‘स्वच्छाग्रहियों
के स्वच्छाग्रहीः एक से अनेक दिवस’ आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छाग्रहियों के
माध्यम से निगरानी समितियों एवं अन्य के द्वारा प्रत्येक घरों, विद्यालयों,
आंगनबाड़ी केन्द्रों आदि का भ्रमण कर जागरूकता फैलाने, सामूहिक साफ-सफाई,
रैली/प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक आदि गतिविधियों का आयोजन कराया जाये।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजनान्तर्गत अधिक से
अधिक पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट
बनाकर आगामी 26 सितम्बर को भारत सरकार में आयोजित होने वाली बैठक में स्वीकृत
कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जाये कि आगामी 26
सितम्बर की बैठक में प्रदेश के अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के डी0पी0आर0
प्रस्तुत कर उनके लिये आवास स्वीकृत कराये जा सकें। उन्होंने कहा कि
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजनान्तर्गत जिन पात्र व्यक्तियों के आवासों के
निर्माण पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें तीसरी किस्त की धनराशि तत्काल अवमुक्त करा
दी जाये।
मुख्य सचिव ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित
कराने के निर्देश देते हुये कहा कि आगामी वर्ष 2019 की स्वच्छता रैंकिंग हेतु
कार्य प्रारम्भ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद के वरिष्ठ अधिकारी
अपने जनपद की विगत वर्ष की स्वच्छता रैंकिंग को दृष्टिगत रखते हुये अपने
जनपदों में और अधिक स्वच्छता का कार्यक्रम चलाकर आगामी वर्ष 2019 की स्वच्छता
रैंकिंग में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिये कोई कोर कसर न छोड़ें। उन्होंने
सौभाग्य योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन
उपलब्ध कराकर लक्षित लक्ष्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के
लक्षित लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित विभाग अपने कार्यों में और अधिक
तेजी लाकर अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करायें।
वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज श्री आर0के0तिवारी,
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रशांत त्रिवेदी, प्रमुख सचिव आवास
श्री नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सहित अन्य
वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

सामाजिक प्रतिनिधि बैठक

Posted on 16 September 2018 by admin

लखनऊ 16 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश पिछडा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में ‘‘सामाजिक प्रतिनिधि बैठक‘‘ में आज जायसवाल समाज को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जायसवाल समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे 2019 विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है केवल मोदी विरोध की राजनीति की जा रही है। विपक्ष में शामिल सभी नेता प्रधानमंत्री पद के दाबेदार है। हमारे प्रधानमंत्री देश के नए निर्माण में सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ काम कर रहे हैं। जितना काम कांग्रेस ने 48 साल में नहीं किया मोदी जी ने 4 सालों में कर दिया है। 10 करोड़ परिवारों को मोदी जी ने 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया है, वन नेशन वन टैक्स देश में लागू किया। गरीब माताओं के घरों में गैस पहंुचाई उनके दरवाजे पर बिजली पहुंचाई। मुद्रा बैंक योजना में 13 करोड़ से अधिक लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण दिया।
सपा-बसपा ने 15 साल के शासन काल में उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया। 15 साल के किये हुए गडढों को हमने भरा। हम जातिवाद और परिवाद की राजनीति नहीं करते हम विकास की राजनीति करते है। हमारी पार्टी का उद्देश्य है कि दल का नुकसान चाहे हो जाये पर पार्टी का नुकसान नहीं होना चाहिए। सभी समाज का सम्मान हो यही हमारा नारा है। हम काशीराम जी और राम मनोहर लोहिया के नाम से भी सड़क बनाएंगे। आपने हमें 73 सीटें देकर हमारे मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया है। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता हमारे मोदी जी ने दे दी है। आपने जिन पार्टियों का पत्ता साफ कर दिया था वो आज हमें साफ करने की बात करते हैं। वो ये भूल जाते है सभी पिछडा वर्ग भाजपा के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ा है। हमारे पास पिछडे वर्ग का सबसे बड़ा गुलदस्ता है जो आपने मोदी जी को दिया है। एक बार आपसे फिर अपील करता हूँ कि हमारे मोदी जी का 56 इंच का सीना को एक और मौका दीजिए की वो नए भारत का निर्माण को पूरा कर सके। ‘‘2019 की करो तैयारी पिछडे़ वर्ग की है जिम्मेदारी नरेन्द्र मोदी की दूसरी पारी‘‘।
उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कहा कि जायसवाल समाज का यह विलक्षण कार्यक्रम हैं पूरा मंच और हाल भरा पड़ा है। आपके पूर्वजों को अतीत मैं आपको बताता हॅू। जायसवाल समाज गांव, कस्बा, शहर सभी जगह पर है। जनसंघ के समय में समाज के जिस वर्ग ने हमको समर्थन किया वह वैश्य वर्ग था और उसमें सबसे बड़ी भागेदारी जायसवाल की रही है। जनसंघ के चुनाव निशान ‘‘दीपक‘‘ आज जो कमल का निशान है उसे गांव-गांव कस्बे कस्बे तक आपने पहंुचाया है। 3 बार सांसद रहे आपके समाज के शंकर प्रसाद जायसवाल, आपके समाज के बडे नेता थे। चंपा जायसवाल एक बहुत बडे नेता थे। बहन अनुपमा जी प्रदेश सरकार में मंत्री हैं आपके समाज से राजेन्द्र जायसवाल, संजय जायसवाल विधायक है। विद्यार्थी जीवन से मैंने जायसवाल समाज के संघर्ष को देखा है इमरजेन्सी के समय सबसे अधिक गिरफ्तारी आपके समाज ने दी थी। आज नरेन्द्र मोदी जी ने देश को बदल दिया है। वों लोंगो की आंख में क्यूं चुभ रहे है। क्योंकि जो लोग देश को लूट रहे थे। उनकी दुकानें उन्होंने बंद कर दी है। कांग्रेस ने माया-मुलायम के समर्थन से पूरे देश को लूटा है। वहीं 15 साल में सपा-बसपा ने कांग्रेस के समर्थन से पूरे प्रदेश को लूटा है। जायसवाल समाज को आरक्षण की सीमा में भारतीय जनता पार्टी लेकर के आई थी। जिस समय प्रदेश में स्वर्गीय राम प्रकाश गुप्ता जी मुख्यमंत्री थे और श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे। क्या कभी किसी और पार्टी ने आपके समाज की चिन्ता की थी क्या? भाजपा की सरकारें जनता की सरकारें हैं। जबकि अन्य दल जनता से चुनकर आते है और बाद में परिवार की सरकार बन जाते है। आज योगी जी हमारे मुख्यमंत्री है पूरे प्रदेश के सभी जिलों में दौरा कर चुके है। गरीब कल्याण की सेवा करने के लिए तत्पर है मैं आप सबसे अपील करता हूँ कि 2019 में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः उत्तर प्रदेश से 74 से अधिक सीटों पर विजयी बनाकर दिल्ली भेजिए।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सहप्रभारी ब्रज बहादुर जी, प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल ंिसह राजेश अग्रवाल, अनुपमा जायसवाल, विधायक संजय जायसवाल, रविन्द्र जायसवाल उपस्थित रहे।

Comments (0)

मान-सम्मान पर चोट हुई तो उठेगी तलवारें

Posted on 16 September 2018 by admin

लखनऊ इन्दिरानगर में क्षत्रिय समाज हमारा स्वाभिमान संगठन ने एस0सी0/एस0टी0 एक्ट के खिलाफ लखनऊ में 20 सितम्बर को होने वाले धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (र) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं0 राजेन्द्रनाथ त्रिपाठी को अपना समर्थन पत्र सौंपा। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के नेता मनोज सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार को एस0सी0/एस0टी0 एक्ट जैसे काले कानून को बदलना चाहिए। सवर्णों की अनदेखी केन्द्र सरकार को बहुत महंगी पड़ेगी। आज ब्राह्मण क्षत्रिय, वैश्य एकजुट हो रहा है। हम सबको आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए एक साथ मैदान में उतरना ही पड़ेगा। इतिहास गवाह है ब्राह्मणों ने ज्ञान, क्षत्रियों ने रक्षा व बलिदान व वैश्यों समाज ने धन देकर इस देश को खुशहाल बनाया है। आज भी देश के 70 प्रतिशत दलित परिवारों का गुजारा हम क्षत्रियों की जमीनों पर खेती करके होता हैं। बिना ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्यों के बिना हिन्दुतान की कल्पना भी नहीं किया जा सकता है क्योंकि हम हिन्दुस्तान। हम क्षत्रियों के मान-सम्मान पर चोट हुई तो हम ब्राह्मण क्षत्रिय मिलकर तलवारें उठायेंगे। इस अवसर पर पं0 राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी समेत कई युवा मौजूद थे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2018
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in