Archive | May 9th, 2018

गन्ना सर्वेक्षण नीति के अनुसार अपने गन्ना क्षेत्रफल के संबंध में किसान को देना होगा निर्धारित प्रारूप पर घोषणा पत्र

Posted on 09 May 2018 by admin

गन्ना किसान को अपनी पहचान के लिये देना होगा आधार कार्ड, आधार कार्ड न होने पर मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाईसेन्स अथवा बैंक पासबुक भी होगे मान्य

विभागीय टोल फ्री नं0 1800.121.3203 पर किसान दर्ज करा सकता है अपनी शिकायत

लखनऊ: 09 मई 2018

प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री श्री सुरेश राणा के निर्देश के क्रम में गन्ना एवं चीनी आयुक्त श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने पेराई सत्र 2018-19 के लिये गन्ना सर्वेक्षण नीति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के समय अपने गन्ना क्षेत्रफल के संबंध में किसान को निर्धारित प्रारूप पर घोषणा पत्र भरकर देना होगा और मौके पर मौजूद भी रहना होगा। घोषणा पत्र नही भरने पर किसान का सट्टा संचालित नही होगा और गन्ना आपूर्ति की सुविधा भी अनुमन्य नहीं होगी। यह भी अनिवार्य किया गया है कि घोषणा पत्र के साथ अपनी पहचान हेतु कृषक को आधार कार्ड देना होगा, आधार कार्ड न होने पर मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाईसेन्स अथवा बैंक पासबुक भी मान्य होंगे।
श्री भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना कृषक सर्वेक्षण के समय स्वतः प्रमाणित खतौनी की प्रति विभागीय सर्वे कर्मी के समक्ष अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेंगंे । गन्ना कृषक नयी/वारिस सदस्यता एवं उपज बढ़ोत्तरी हेतु भी सर्वेक्षण के समय ही आवेदन कर सकेगें। इसके लिये सर्वेक्षण के दौरान ग्राम स्तरीय गोष्ठियों का सघन आयोजन भी कराया जा रहा है। नये समिति सदस्य बनने के लिए कृषक को तीन प्रतियों में पासपोर्ट साइज की फोटो, भू-अभिलेख(खतौनी की प्रति) एवं बैंक खाता नम्बर देना होगा।
गन्ना आयुक्त ने बताया कि किसानो के व्यापक हित में यह व्यवस्था कराई गई है कि गन्ना विकास परिषद के प्राधिकारी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक टीमवार, तिथिवार, ग्रामवार गन्ना सर्वेक्षण कार्यक्रम का लीफलेट, पैम्पलेट, स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार सुनिश्चित करेंगें तथा एस.एम.एस. से किसानों को इसकी ससमय सूचना देना भी सुनिश्चित करेंगें। इस बार सर्वेक्षण प्रभारी का नाम एवं मोबाइल नम्बर चीनी मिल के वेबसाइट पर भी अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जायेगा। सर्वेक्षण को लेकर किसी किसान को कोई भी समस्या हो तो वह विभागीय टोल फ्री नं0 1800-121-3203 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

Comments (0)

पूरा बुन्देलखण्ड एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहा है

Posted on 09 May 2018 by admin

मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ को संवेदनहीन अप्रवासी मुख्यमंत्री करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता अरूण प्रकाश सिंह ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री केा उ0प्र0 से ज्यादा चिन्ता कर्नाटक सहित दूसरे प्रदेशों में भाजपा के चुनाव प्रचार की रहती है। वरना ऐसा कौन सा मुख्यमंत्री होगा जिसके प्रदेश में एक ही रात प्राकृतिक आपदा से हजारों पशुओं सहित लगभग सौ लोग मर गये हों, घर उजड़ गये हों और प्रदेश के मुखिया एवं संरक्षक घर में रखी लाशेां को अनदेखा कर दूसरे प्रदेश के चुनाव प्रचार में मस्त हो।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता अरूण प्रकाश सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री जी की असंवेदनशीलता का आलम यह है कि उनके गृह जनपद के पड़ोस ही कुशीनगर जनपद की रेल दुर्घटना में मारे गये बच्चों पर शाही अंदाज में शोक संवेदना व्यक्त करने गये हमारे मुख्यमंत्री केा शोक संतप्त परिवारजनों एवं गांववालों का शोकजन्य आक्रोश नौटंकी लगता है और स्वयं उसी शाम अमरोहा जिले में दलितों के घर आयोजित शाही भोज में शामिल होते हैं। रोम जल रहा था और वहां का सम्राट महल में बांसुरी बजा रहा था।
श्री सिंह ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री झूठ बोलने में अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से प्रतिस्पर्धा करने लगे हैं। अमरोहा की जनसभा में मुख्यमंत्री जी ऐलान करते हैं कि जब तक किसानों का गन्ना खत्म नहीं होगा चीनी मिलें बन्द नहीं होंगी। वहीं दूसरी ओर उनके पूर्वांचल में अभी खेतों में गन्ना खड़ा है और चीनी मिलें उनके ऐलान के पहले ही बन्द हो गयीं। गन्ना किसानों को नवम्बर माह के बाद की पर्चियों का भुगतान चीनी मिलों द्वारा अब तक नहीं किया गया है।
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ी बड़ी डींगे मारने वाले हमारे मुख्यमंत्री के राज में स्वामी चिन्मयानन्द पर चल रहे बलात्कार के मुकदमें की सरकार द्वारा वापसी के साथ ही स्वयं मुख्यमंत्री सहित भाजपा के सभी नेताओं के संगीन अपराधों के मुकदमें भी वापस ले लिये गये हैं। जिसका परिणाम है कि प्रदेश के पुलिस का मनोबल गिर जाने से पूरे प्रदेश में बलात्कार, हत्या, लूट, डकैती जैसे अपराध महामारी की तरह फैल रहे हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि प्रशासन तन्त्र के माध्यम से प्रदेश के वित्तीय संसाधनों के अवैध धनादोहन से उत्तर प्रदेश भाजपा के लिए ए0टी0एम0 मशीन बन चुका है।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी बुन्देलखण्ड को नखलिस्तान बनाने का दावा करते हैं दूसरी ओर पूरा बुन्देलखण्ड एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहा है। बुन्देलखण्ड की यमुना, केन, बेतवा, चम्बल, मन्दाकिनी और उनकी सहायक नदियां खनन माफियाओं के अवैध खनन और दोहन से कराहते हुए सूख गयी हैं। अच्छा होगा कि मुख्यमंत्री जी प्रदेश के मुख्यमंत्रित्व का दायित्व छोड़कर अपने मठ का दायित्व संभालते हुए भाजपा का प्रचार करें। एक राजा अच्छा योगी हो सकता है लेकिन एक योगी अच्छा राजा नहीं हो सकता।

Comments (0)

राज्यपाल ने महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted on 09 May 2018 by admin

लखनऊ: 9 मई, 2018
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर लखनऊ के हुसैनगंज चैराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर जाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।dsc_8901_2
राज्यपाल ने महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप एवं छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगल साम्राज्य को चुनौती दी। महाराणा प्रताप ने अपनी वीरता और अदम्य साहस से मेवाड़ की स्वतंत्रता के लिए जो कार्य किया वह देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। महाराणा प्रताप में राजसुख की लालसा नहीं थी। अपनी मातृभूमि एवं संस्कृति की रक्षा के लिए उन्होंने जंगलों में रहते हुये अनेक कष्ट सहे परन्तु अपने स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं किया। महाराणा प्रताप का संघर्षमय जीवन, विषम एवं विपरीत परिस्थितियों में भी हार ना मानने की प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हमें जो स्वराज मिला है उसे सामूहिक योगदान कर सुराज में परिवर्तित करने का कार्य करें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Comments (0)

मोदी-योगी की साफ-सुथरी सरकारों से सपा-बसपा-कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को अपनी राजनीतिक दुकानें बंद होने का डर - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 09 May 2018 by admin

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने नूरपुर विधानसभा चुनाव की नामांकन सभा में कार्यकर्ताओं में भरा जोश

अवनी सिंह को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा में पहुंचाने का एक-एक कार्यकर्ता ले प्रण

नूरपुर, बिजनौर/लखनऊ 09 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अवनी सिंह की नामांकन सभा को संबोधित किया। नूरपुर में नामांकन सभा को संबोधित करते हुए डा0 पाण्डेय ने कहा कि स्वर्गीय लोकेन्द्र सिंह चैहान को श्रद्धांजलि एवं श्रीमती अवनी सिंह को आर्शीवाद व ताकत देने आये लोगों की संख्या से सभास्थल छोटा पड़ गया है। डा0 पाण्डेय ने कहा कि काल के चक्र ने अवनी को यहां खड़ा किया है, एक-एक कार्यकर्ता विधाता को प्रणाम कर श्रीमती अवनी सिंह को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा में पहुचानें को प्रण ले।
डा0 पाण्डेय ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार गांव-गरीब व हर दुखी तक घर-मकान, गैस, बिजली पहुंचाने के लिए उनके द्वार पर खड़ी है। आजाद भारत में आपातकाल के अत्याचारों के विरोध में 1977 में उ0प्र0 ने पूरी 85 सीटें जनता पार्टी को दी थी। उ0प्र0 की जनता ने जब यह देखा कि 10 वर्ष तक एक कमजोर प्रधानमंत्री ने सपा-बसपा के सहयोग से कमजोर सरकार को चलाया, जिस कमजोर सरकार के राज में देश कमजोर हुआ, सीमाएं कमजोर हुई, घोटालों का अंबार लगा, तो उ0प्र0 की जनता ने कड़ा और बड़ा फैसला करते हुए नरेन्द्र मोदी जी के रूप में ऐसा नेतृत्व चुना जो कर्मठता, ईमानदारी, चरित्र, सेवा और गांव-गरीब के हितैषी के रूप में है और जनता ने प्रदेश में 80 में से 73 लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में डाल दी।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि मोदी जी को यूपी की जनता ने दिल्ली में बैठाया तो 325 विधानसभा सीटों के साथ योगी जी को उ0प्र0 की सत्ता सौंपी। यह परिस्थितयां कुछ लोगों को पच नहीं रही है, उन्हें लगता है कि यह साफ-सुथरी जनसेवा का काम करने वाली योगी-मोदी सरकारेें अगर लम्बे समय तक रह गई तो हमारी राजनीति की दुकानें बंद हो जायेगी।
डा0 पाण्डेय ने स्व0 लोकेन्द्र सिंह से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि लोकेन्द्र जी के लिए पार्टी और समाज की सेवा ही जीवन का ध्येय थी। लोकेन्द्र जी इन्वेस्टर समिट में शामिल होने के लिए निकले थे, सभी ने मना किया था कि बहुत रात हो चुकी है, लेकिन लोकेन्द्र जी ने कहा कि, हमारा बिजनौर पिछड़ा जिला है, देश-दुनिया के बड़े-बड़े उद्योगपति आ रहे है, अपनी आखों से देखना जरूरी है, कि क्या-क्या इस प्रदेश के विकास के लिए आने वाला हैं, ताकि हो सके तो कुछ अपने नूरपुर के लिए भी ला सकूं। आपका जिंदादिल विधायक आपके लिए वहां गया और दुर्भाग्यवश दुर्धटना का शिकार हुआ। भाजपा ने स्व0 लोकेन्द्र जी की धर्मपत्नी को चुनाव मैदान में उतारा है, उन्हें जिताने की जिम्मेदारी एक-एक कार्यकर्ता की है।
नामांकन सभा में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र चैधरी, सांसद यशवंत सिंह, कांता कर्दम आदि ने भी नामांकन सभी को संबोधित किया।
नूरपुर से मुजफ्फरनगर जाते समय भाजपा मुरादाबाद के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय का जोरदार स्वागत किया।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2018
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in