Archive | May, 2018

मोदी सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियों का लेखा-जोखा लेकर जनता के बीच पहुॅचेगी भाजपा - सुनील बंसल

Posted on 23 May 2018 by admin

लखनऊ 23 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी केन्द्र सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों को लेकर जन-जन तक पहुॅचेगी। मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार आगामी 26 मई को अपने कार्यकाल की उपलब्धियों भरे चार वर्ष पूर्ण करने जा रही है। भाजपा मोदी सरकार की उपलब्धियों को कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ जन-जन तक पहुॅचाने का कार्य करेगी। इस अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कार्यक्रम प्रमुख घोषित कर सभी को जिम्मेदारियां सौपी।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर 25 मई से विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा हम सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच पहुॅचेगे। प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कार्यक्रमों के प्रमुखो की घोषणा की तथा सभी कार्यक्रमों के समन्वय की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री गोबिन्द नारायण को सौपीं गई है। आप सभी को अभी से ही अपने काम में जुटना है।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल जी ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 4 वर्ष की सरकार की उपलब्धियों को लेकर 25-26 मई को जिला केन्द्रो पर पत्रकार वार्ता के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रदेश पदाधिकारी पहुॅचेगें। पत्रकारवार्ता कार्यक्रम के प्रमुुख के तौर पर प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह रहेगें। भाजपा 26 मई को जिला मुख्यालयों पर बुद्धिजीवी सम्मेलनों में प्रबुद्ध वर्ग के समक्ष सरकार का लेखा-जोखा पेश करेगी, इसके साथ ही प्रबुद्ध जनों से सम्पर्क करगें उन्हें केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का सहित्य भेंट करेगी। विशेष सम्पर्क अभियान 26 मई से 11 जून तक चलेगा और इस अभियान के प्रमुख प्रदेश मंत्री अमर मौर्य व त्रयम्बक त्रिपाठी रहेगंे।
श्री बंसल ने बैठक के दौरान कहा कि 27 मई को प्रत्येक बूथ पर मण्डल कार्यकारिणी, बूथ प्रमुख एवं वरिष्ठ नेतागणों द्वारा कम से कम 50 लोंगो से सम्पर्क करके केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देना है। बूथ सम्पर्क अभियान प्रमुख का कार्य प्रदेश मंत्री संतोष सिंह एवं प्रकाश पाल देंखेगे। बाइक रैली के माध्यम से 28 मई को युवा मोर्चा विधानसभा स्तर पर पहुॅचेंगा, जिसके प्रभारी प्रदेश मंत्री सुब्रत पाठक व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश रहेंगे। समरसता सम्पर्क दिवस के माध्यम से 29 मई को सभी 1471 मण्डलों की किसी एक बस्ती या एक ग्राम सभा मंे विशेष सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसके प्रभारी प्रदेश मंत्री श्रीमती अंजुला माहौर एवं संजय राय रहेगें।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने बैठक को निर्देशित करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर लगी महापुरूषों की प्रतिमाओं तथा परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता एवं माल्र्यापण का कार्य किया जाएगा। 30-31 मई को आयोजित होने वाले स्वच्छता अभियान के प्रमुख प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह पटेल होगें। भाजपा पुनः ग्राम चैपाल लगाकर गांव, गरीब, किसान, मजदूर की दहलीज पहॅुचेगी। 1 जून से 15 जून तक प्रत्येक सेक्टर स्तर पर आयोजित होने वाली ग्राम चैपाल कार्यक्रम के प्रमुख प्रदेश महामंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ल, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता व त्रयम्बक त्रिपाठी रहेगें।

Comments (0)

मदरसा पाठ्यक्रम के आधुनिकीकरण का विरोध कट्टरपंथी सोच- राकेश त्रिपाठी

Posted on 23 May 2018 by admin

लखनऊ 23 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने मदरसांे में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू किये जाने के निर्णय को कैबिनेट मंजूरी दिये जाने पर योगी सरकार का आभार जताया। श्री त्रिपाठीे ने कहा कि विपक्षी दलों ने और कुछ मौलानाओं ने बारम्बार यह झूठ प्रसारित किया था कि भाजपा एक मजहब विशेष की विरोधी है और डराकर वोट बैंक पाॅलिटिक्स और तुष्टिकरण की राजनीति करती है लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार ने इस झूठ की पोल खोलकर रख दी है। भाजपा ने सबका साथ-सबका विकास केवल का नारा ही नहीं दिया बल्कि इसे योजनाओं में उतार कर सिद्ध भी किया है।
योगी सरकार बनते ही मदरसा बोर्ड पोर्टल बनाकर मदरसों का पंजीकरण अनिवार्य करने से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई। 10वीं और 12वीं कक्षा में 4.77 लाख विद्यार्थियों के आंकडे से 2 लाख फर्जी नाम स्वतः बाहर हो गए जिनके नाम पर छात्रवृत्ति की बंदरबांट हुआ करती थी। योगी सरकार मदरसा आधुनिकीकरण करके मुस्लिम समाज के विद्यार्थियों को दीनी तालीम के साथ ही राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक विषयों की पढ़ाई का अवसर मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है। यह दुर्भाग्य है कि कट्टरपंथी मौलानाओं और संकीर्ण सोच रखने वाले विपक्षी दलों को विकास के इस निर्णय में भी खामी नजर आ रही है।
श्री राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की मंशा है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को बिना किसी जाति, धर्म व संप्रदाय के भेदभाव के विकास के समान अवसर मिले। सभी को आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है विपक्षी दल मुस्लिम युवाओं को राजनीतिक इस्तेमाल तक ही सीमित रखना चाहते है। इसीलिए वोट बैंक मानकर आधुनिक शिक्षा से वंचित रखना चाहते हैं क्योंकि आधुनिक शिक्षा तर्कशक्ति विकसित करेगी जो आर्थिक, सामाजिक पिछडापन भी दूर करेगी और राजनैतिक नेतृत्व भी विकसित करेगी। केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार चाहती है कि मुस्लिम युवाओं के एक हाथ में पवित्र कुरान और दूसरे में कम्पयूटर हो। योगी सरकार एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने के साथ ही मदरसों में शिक्षकों की नियुक्त भी करेगी।

Comments (0)

भाजपा सरकार में अपराधियों का पलायन - योगी आदित्यनाथ

Posted on 22 May 2018 by admin

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की स्वर्गीय हुकुम सिंह जी की विरासत उनकी बेटी को सौंपने की अपील

लखनऊ 22 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी से कैराना लोकसभा उपचुनाव प्रत्याशी मृगांका सिंह के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया। अम्बेटपीर, नकुड़ (सहारनपुर) में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैराना में कुछ लोग दूसरे के कंधे पर बंदूक रखे है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विकास और सुशासन के जिस अभियान को लेकर चली है, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जो विकास और सुशासन का नया माॅडल दिया है, कैराना हमारे लिए उसी दृष्टि से महत्वपूर्ण है, हमारे स्वर्गीय नेता हुकुम सिंह की ये सीट रही है, उत्तर प्रदेश के अंदर किसानों की, नौजवानों की, आम नागरिकों की जब बात होती है तो स्वर्गीय हुकुम सिंह का स्मरण होता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में सारा विपक्ष एकजुट होता है, क्योंकि उनकों विकास और सुशासन से कोई लेना देना नहीं, वे सभी एकजुट होने की बात तो कर रहे है लेकिन दिखाई नहीं देते, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आज तक यहां दिखाई नहीं दिये, क्योंकि आएंगे तो लोग उनसे मुजफ्फरनगर दंगों के बारे में पूछेंगे। पिछले एक वर्ष के अंदर प्रदेश के अंदर जो कार्य करने का प्रयास हमने किया है, समाजवादी पार्टी की इतनी हिम्मत नहीं कि वे अपने सिम्बल से किसी को चुनाव लड़ाए और इसीलिए पलायन की स्थिति उनके बीच हुई है। आज यहां का व्यापारी, किसान व नौजवान पलायन नहीं कर रहा है, बल्कि अपराधी कर रहा है या समाजवादी पार्टी यहां से पलायन कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों का शोषण मार्च 2017 से पहले होता था, किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान समय पर नहीं होता था, समाजवादी पार्टी के समय मात्र 186 करोड़ का गन्ना भुगतान हुआ था, हमारी सरकार ने अब तक 412 करोड़ रूपये का गन्ना मूल्य का भुगतान किया है। बिना भेदभाव के किसानों के कर्ज को माफ करके उनकी उपज का समर्थन मूल्य देने का कार्य हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार बनने से पहले देश में अराजकता थी, कर्मचारियों को वेतन देने के लिए सरकारी खजाना खाली था, प्रदेश में जाति विशेष के लोगों को नौकरियां मिल रही थी, नौकरी के नाम पर युवाओं का शोषण होता था, यहां के युवाओं को फर्जी मुकदमों में फंसाया जाता था। बीएसपी सरकार में प्रदेश में चीनी मिले बेची गयी। भाजपा सरकार ने देश में 11 करोड़ युवाओं को उद्यम के लिए लोन दिलाने का काम किया। प्रदेश में सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीबों की बेटियों के विवाह कराये गये। प्रदेश को गांधी जयंती तक ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य लेकर हम काम कर रहे है। बीजेपी की जीत का मतलब समृद्धि और विकास की जीत है। सहारनपुर में 58 हजार से ज्यादा किसनों का कर्ज माफ किया गया। इस वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9 लाख आवास गरीबों को दिये गये।
जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से स्वर्गीय हुकुम सिंह जी की विरासत को उनकी बेटी को सौंपने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ो और दलितों के कल्याण के लिए समर्पित है। भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है। प्रधानमंत्री मा0 मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा पूरे देश में पहुंच गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जहां भी जाते है वहां भाजपा को विजय मिलती है। श्री मौर्य जनसंपर्क पर भी निकले तथा अन्य जनसभाओं को भी संबोधित किया।
जनसभा में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री एवं पश्चिम क्षेत्र प्रभारी विजय बहादुर पाठक, प्रदेश मंत्री देवेन्द्र सिंह चैधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी, केन्द्रीय मंत्री सतपाल सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, धर्म सिंह सैनी, सुरेश राणा, डा0 महेन्द्र सिंह, रमापति शास्त्री, बलदेव ओलख, सांसद विजय पाल सिंह तोमर, कान्ता कर्दम, राघव लखन पाल शर्मा, धर्मेन्द्र कश्यप एवं प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Comments (0)

देश की जनता मोदी जी की नीतियों के प्रति आश्वस्त है - मोती सिंह

Posted on 22 May 2018 by admin

-भाजपा प्रदेश मुख्यालय के जनसहयोग केन्द्र पर हुआ जनसमस्याओं का समाधान
लखनऊ 22 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय के जनसहयोग केन्द्र पर प्रत्येक मंगलवार को जनसमस्या समाधान के अनवरत क्रम में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) उपस्थित रहे। श्री सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जनसहयोग केन्द्र पर जितने भी लोंगो ने पंजीकरण कराया था सभी आवेदनों का निस्तारण कर दिया गया है। अधिसंख्य निर्देशों का विधि के अनुरूप पालन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, यदि कहीं कोई भी शिथिलता है तो जनता की इच्छा के अनुरूप जो भी विधिक होगा सुनिश्चित कराया जायेगा। जनसहयोग केन्द्र पर कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश त्रिवेदी, प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह तथा प्रदेश मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित संगठन और सरकार के समन्वय से जनसमस्याओं के निराकरण कर काम में जुटे।photo_11
श्री सिंह ने कहा कि 26 मई को केन्द्र सरकार के 4 वर्ष पूरे हो रहे है, इन 4 वर्षों में रीयल स्टेट के आसमान छूते दामों में कमी आई है, भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है, काला धन रखने वालों के हौसले पस्त हुए है, गरीब एवं मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है देश की जनता मोदी जी की नीतियों के प्रति आश्वस्त है।
अखिलेश यादव द्वारा छात्रों को लैपटाप बांटने पर पत्रकारों द्वारा किये गये सवाल पर कहा मुख्यमंत्री जी एवं उपमुख्यमंत्री जी ने मेधावी बच्चों को पुरूष्कृत करने की घोषणा की है। अखिलेश जी के पास पुराने लैपटाॅप व झोले रखे हुए है जिनकी मरम्मत कराकर संकेतिक रूप से फोटो बगैरह खिचवाने के लिए नाटक कर रहें होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित कर अपनी मेधा प्रकट करने वाले छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें पुरूष्कृत करेंगे।
जहरीली शराब से हुई मौतों के सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि यह दुखद घटना है। सरकार ने प्रभावी कार्यवाही की है, 304 आईपीसी के अन्तर्गत दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारियां की गई है। कानून व्यवस्था की दृष्टि से हमारी सरकार की जीरों टोलरेंस की नीति है।

Comments (0)

सहकारिता आंदोलन से होगी गांव, गरीब, किसान की आर्थिक समृद्धि - सुनील बंसल

Posted on 22 May 2018 by admin

सुरेन्द्र अग्निहोत्री ,लखनऊ 22 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार, जिला सहकारी संघ व जिला सहकारी बैंकों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल एवं प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों के अभिनंदन के साथ शुभकामनाएं देते हुए सहकारिता आन्दोलन से गांव, गरीब, किसान की समृद्धि के लिए प्रेरित किया।32
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों का अभिनन्दन करते हुए आश्वस्त किया कि गांव, गरीब, किसान की सुखहाली के लिए योगी सरकार का खजाना खुला है। जन कल्याण के कार्यों में सरकार आपका पूर्ण सहयोग करने के लिए संकल्पित है।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में जो भी कमियां है उन्हें अब हमें दूर करना है। आरोप-प्रत्यारोप से दूर हमें सुधार की दिशा में बढ़ना है। सहकारिता को सुदृढ़ करके गांव, गरीब, किसान की आर्थिक समृद्धि और मूलभूत सुविधाओं को सभी तक पहुंचाने का आंदोलन खड़ा करना है। सहकारिता द्वारा गुजरात और महाराष्ट्र में किसानों की उन्नति के लिए उल्लेखनीय कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का है, सहकारिता किसान की समृद्धि में सहयोगी हो सकती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी ने संगठन को भी किसान की आर्थिक उन्नति में सहभागी बनने के निर्देश दिए है। जहां मोदी जी और योगी जी गांव, गरीब, किसान की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे है तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी एवं प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी के निर्देशन में संगठन को भी इस पुनीत काम प्रार्णापण से जुटना है।
श्री बंसल ने कहा कि सहकारिता कैसे व्यापक हो और कैसे आमजन की सुख-समृद्धि का कारक बने, इस सोच के साथ हमें काम करना है। आपकों गांव की खुशहाली का कार्य मिला है, अन्नदाता की सेवा का कार्य मिला है, इसे ईश्वर प्रदत्त कार्य मानकर ग्राम व ग्राम देवता की सेवा कार्यो में जुटना है।
प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पहली बार सहकारी निर्वाचन आयोग द्वारा पारदर्शी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ ही सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को बहुत-बहुत बधाई। अब जबावदेही व जिम्मेदारी दोनों हमारी है। निष्पक्ष निर्वाचन से ईमानदार लोग सहकारिता के क्षेत्र में निर्वाचित हुए है। अब किसानों की आय दोगुनी करने में सहकारिता की भूमिका को प्रभावी बनाने की जिम्मेदारी हमारी है।

Comments (0)

बंगले बचाने की कोशिशों ने किया सपा बसपा को बेनकाब, गरीबों के नाम पर निजी हितों की राजनीति का खेल उजागर - शलभ मणि त्रिपाठी

Posted on 22 May 2018 by admin

लखनऊ 22 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि सरकारी बंगलों को लेकर उन तमाम नेताओं की पोल खुल गई है जो पिछड़ों, दलितों, वंचितों और शोषितों के नाम पर सियासत करते रहे हैं जबकि उनका इन तबकों से ना तो कोई जुड़ाव है ना ही लगाव। जनता की गाढी कमाई का बड़ा हिस्सा इन बंगलों में अपनी सुख सुविधाओं के लिए लगाने के चलते ये नेता सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाजजूद अपने बंगले खाली करने को राजी नहीं हैं। कोई इन बंगले को विश्राम स्थल बनाने की कवायद में जुटा है तो कोई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार से दो साल की मोहलत मांग रहा है। इन नेताओं को उनसे नसीहत लेनी चाहिए जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट का आदेश आते ही अपने अपने बंगले तुरंत खाली करने का प्रस्ताव सरकार को दे दिया है और उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने बंगले खाली कर रहे हैं।
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के लोगों ने भी देखा है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले दिए जाने की परंपरा के बहाने सपा और बसपा की सरकारों ने जनता की गाढी कमाई का किस तरह दुरूपयोग किया। सपा सरकार में जहां कई बंगलों को तोड़ कर पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम पर आलीशान बंगले बनवा लिए गए तो वहीं बसपा सरकारों में भी कई बंगले तोड़ कर पूर्व मुख्यमंत्री के लिए बंगला तैयार किया गया। यही नहीं इन बंगलों में साज सज्जा के नाम पर भी पानी की तरह पैसा बहाया गया। यही वजह है कि आज जब सुप्रीम कोर्ट ने बंगला खाली करने को कह दिया है तब वंचितों, शोषितों के नाम पर सियासत करने वाले इन नेताओं को सरकारी बंगले खाली करने में तकलीफ हो रही है। सुप्रीम कोर्ट से स्पष्ट आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार के स्पष्ट निर्देश के बाद भी बंगले बचाने की पूरी कवायद हो रही है।
किसे याद नहीं कि बंगलों के नाम पर सपा और बसपा के नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ कैसी ओछी सियासत की। सपा सरकार में बसपा सुप्रीमो के बंगले के सामने पुल बना दिया गया और तत्कालीन सपा सरकार ने बड़ी उपलब्धि के तौर पर इसका बखान भी किया। सपा नेताओं ने खुल कर बीएसपी सुप्रीमो के बंगले के सामने पुल निकाले जाने का मजाक उड़ाया। इसके जबाव में बीएसपी नेताओं की तरफ से ये कहा गया कि बीएसपी सरकार आई तो श्री मुलायम सिंह यादव और श्री अखिलेश यादव के सरकारी बंगलों के सामने भी पुल बना दिया जाएगा। आज ये दोनों नेता एक होकर अपने अपने बंगले बचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश और देश की जनता ये सारा तमाशा देख रही है और ये महसूस कर रही है कि सपा और बसपा दरअसल नीतियों और जनभावनाओं की नहीं, बल्कि अपने निजी हितों की राजनीति कर रहे हैं।

Comments (0)

सपा राज में कैराना और नूरपुर का जंगल राज नहीं भूली है वहां की जनता - शलभ मणि त्रिपाठी योगी राज में स्थापति हुआ कानून का राज

Posted on 19 May 2018 by admin

लखनऊ 19 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि कैराना और नूरपुर की जनता सपा सरकार में हुई अराजकता, गुंडागर्दी, लोगों के पलायन और जंगलराज आज भी भूली नहीं है। इस उपचुनाव में एक बार फिर इन दोनों क्षेत्रों की जनता विपक्षी दलों को करारा सबक सिखाएगी और भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देगी। शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान गुंडों माफियाओं को सत्ता का संरक्षण हासिल था और उनके हौसले पूरी तरह बुलंद थे। खासतौर पर इन्ही गुंडो-अपराधियों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मुक्त कराने के लिए ही सरकार ने अपराधियों के खिलाफ पुख्ता मुहिम छेड़ी है जिसका नतीजा ये है कि अब तक प्रदेश में 53 अपराधी मारे जा चुके हैं तो वहीं दो हजार से ज्यादा पुलिस आपरेशन अंजाम दिए जा चुके हैं। इन कार्रवाइयों में 85 फीसदी से ज्यादा कार्रवाइयां पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही हैं जिसका नतीजा ये रहा है कि शामली, कैराना, मुजफ्फरनगर जैसे इलाकों में खौफ का पर्याय रहे अपराधी मारे जा चुके हैं और ये इलाके अब पूरी तरह शांत हो गए हैं। इसी का नतीजा है कि इन इलाकों से पलायित लोग वापस घरों में लौटने लगे हैं। अशांत पश्चिमी यूपी में कानून का शासन स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री जी बधाई के पात्र हैं।
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि जब मुजफ्फरनगर और शामली दंगों की आग में झुलस रहा था तब समाजवादी पार्टी, बीएसपी. कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल मूकदर्शक बनी हुई थी। अकेली भारतीय जनता पार्टी ही थी जो दंगो का शिकार हो रहे निर्दोषों के साथ डट कर खड़ी थी और उनकी इंसाफ की लड़ाई लड़ रही थी। इन दंगों के बाद खासतौर पर चुन चुन कर शामली, मुजफ्फरनगर और कैराना में सीधे साधे लोगों को निशाना बनाया गया। और ऐसा करने वाले गुंडों माफियाओ को खुला सरकारी संरक्षण दिया गया। इसी का नतीजा हुआ कि लोग अपने घर व्यवसाय छोड़ कर भागने लगे। तब भी भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर डट कर खड़ी हुई।
प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प लिया था कि कैराना, शामली और मुजफ्फरनगर को आतंक से मुक्त कराएंगे। और अपने वायदे को पूरा करते हुए योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने पुलिस का मनोबल बढाकर पश्चिमी यूपी को आतंक से मुक्त करा दिया है। ऐसे में कैराना और नूरपुर की जनता मौकापरस्ती का गठबंधन कर भाजपा का मुकाबला करने आए दलों को करारा सबक सिखाएगी।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने जनपद गोण्डा में 04 वनटांगिया गांवों अशरफाबाद, बुटहनी, मनीपुर ग्रान्ट व रामगढ़ को राजस्व ग्राम घोषित किया

Posted on 18 May 2018 by admin

लगभग 17034 लाख रु0 लागत की 82 योजनाओं का लोकार्पण व
5665.20 लाख रु0 लागत की 82 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्पन्न

मुख्यमंत्री ने वनटांगिया ग्राम बुटहनी के 57 परिवारों, अशरफाबाद के 09 परिवारों, मनीपुरग्रन्ट के 13 परिवारों तथा रामगढ़ के 33 परिवारों को कृृषि एवं आवासीय भूमि के पट््टों के आवंटन प्रमाण-पत्र प्रदान किए
press-13
04 वनटांगिया ग्रामों के निवासियों को प्रधानमंत्री आवास,
राशन कार्ड, शौचालय, वृद्धावस्था पेंशन आदि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए

दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल सहित अन्य उपकरण प्रदान किए गए

मुख्यमंत्री ने गोण्डा जनपद के विकास के लिए मेडिकल काॅलेज, वनटांगिया क्षेत्र में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सह छात्रावास
की स्थापना के साथ-साथ नई सड़कों, पुलों के निर्माण
कार्य जल्द शुरू कराने की घोषणा की

भगवान घनश्याम की जन्मस्थली स्वामी नरायन छपिया को पर्यटक
स्थल के रूप में विकसित कराने के लिए जिला प्रशासन
को शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देशpress-10

स्वामी नरायन छपिया को वायु सेवा व बेहतर
सड़क परिवहन से जोड़ने के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश

किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा: मुख्यमंत्री

लखनऊ: 18 मई, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोण्डा के 04 वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम घोषित किया। जिले की मनकापुर तहसील स्थित वनटांगिया गांव अशरफाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने इन गांवों के 112 परिवारों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 17034 लाख रुपए की लागत वाली 82 योजनाओं का लोकार्पण व 5665.20 लाख रुपए की लागत वाली 82 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
शुक्रवार का दिन जनपद गोण्डा के वनटांगिया ग्रामों के निवासियों के लिए किसी दीवाली से कम नही था। आजादी के सत्तर वर्ष बीतने के बाद भी समाज की मुख्य धारा व सरकार की तमाम विकासपरक व जनकल्याणकारी तथा लाभार्थीपरक योजनाओं से वंचित व उपेक्षित वनटांगिया ग्राम अशरफाबाद, बुटहनी, मनीपुर ग्रान्ट व रामगढ़ को मुख्यमंत्री जी ने राजस्व ग्राम घोषित कर वनटांगिया ग्राम निवासियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री जी ने वनटांगिया ग्राम बुटहनी के 57 परिवारों को 32.425 हेक्टेयर, अशरफाबाद के 9 परिवारों को 5.679 हेक्टेयर, मनीपुरग्रन्ट के 13 परिवारों को 4.55 हेक्टेयर तथा रामगढ़ के 33 परिवारों को 10.420 हेक्टेयर कृृषि एवं आवासीय भूमि के पट््टों के आवंटन प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री जी ने 04 वनटांगिया ग्रामों के निवासियों को प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, शौचालय, वृद्धावस्था पेंशन आदि सरकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्होंने दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल सहित अन्य उपकरण भी प्रदान किए।
अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों, खाद्यान्न माफिया व खनन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक हर हाल में पहुंचाया जाय और बिचैलियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जनता का हक मारने का प्रयास करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने गोण्डा जनपद के विकास के लिए मेडिकल काॅलेज, वनटांगिया क्षेत्र में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सह छात्रावास की स्थापना के साथ-साथ नई सड़कों, पुलों के निर्माण कार्य जल्द शुरू कराए जाने की भी घोषणा की। उन्होंने भगवान घनश्याम की जन्म स्थली स्वामी नरायन छपिया को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कराए जाने के लिए जिला प्रशासन को शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त स्वामी नरायन छपिया को वायु सेवा व बेहतर सड़क परिवहन से जोड़ने के लिए भी प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। press-71
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देवीपाटन मण्डल के नेपाल से जुड़े हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतर सड़कें बनवाने का काम जल्द से जल्द प्रारम्भ कराया जाएगा। यहां निवास करने वाली थारू जनजाति के लोगों के विकास के लिए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अलावा विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने नदियों के संरक्षण के बारे में कहा कि भारत एक नदी संस्कृति का देश है और दुखद बात यह है कि यहां की नदियां मृतप्राय होती जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी काम मनरेगा से नदियों के जीर्णोद्धार के लिए हो सके उसे तत्काल कराया जाए तथा शासन स्तर से स्वीकृत होने वाले कार्यों का प्रस्ताव शासन को शीघ्रता से भेजा जाए।
गेहूं क्रय का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और कहीं भी शिकायत आने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निजी प्रयोग के लिए स्वयं की जमीन से मिट््टी खोदने के लिए भी किसानों व आम जनता का शोषण न किए जाने की चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी जमीन से अपने उपयोग के लिए मिट््टी खोदने पर इसे सरकार द्वारा राॅयल्टी फ्री कर दिया गया है। इसलिए अवैध खनन बताकर किसानों का शोषण कतई न किया जाय। press-23
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि वे स्वयं इन गांवों की माॅनीटरिंग करते रहें तथा प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ वनटांगिया गांवों के लोगों को मिले, जिससे वनटांगिया ग्रामों के लोगों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो सकें और उनका सामाजिक, आर्थिक व शैक्षिक स्तर सुधर सके।
मुख्यमंत्री जी ने राज्य सरकार की उपलब्धियों के के बारे में बताते हुए कहा कि विगत एक वर्ष में 8.85 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास, 42 लाख परिवारों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, 26 लाख लोगों को सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन तथा 37 लाख परिवारों को राशन कार्ड दिए गए हंै। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा 38 करोड़ जन-धन खाते खुलवाकर पारदर्शी व्यवस्था लागू की गई तथा 8 करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत अब तक निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय के दर्शन पर केन्द्र व प्रदेश की सरकारें समाज के निचले पायदान के हर व्यक्ति के विकास के लिए सतत काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1556 गांव ऐसे हैं जहां पर सरकार की कोई भी योजनाएं नहीं पहंुच पाई थी। इनमें से अकेले पूर्वी उत्तर प्रदेश की 65 बस्तियां हैं। उन्हांेने बताया कि अब तक 27 ग्रामों को उनके द्वारा राजस्व ग्राम घोषित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा चुका है और वहां पर सरकार की सभी योजनाओं को युद्धस्तर पर लागू कर दिया गया है।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री, सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह तथा सांसद श्री कीर्तिवर्धन सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विधायक श्री प्रभात वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा जनपद के प्रभारी मंत्री श्री उपेन्द्र तिवारी ने मुख्यमंत्री जी सहित अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त मुख्यमंत्री जी वनटांगिया ग्राम के अनुसूचित जाति के निवासी के घर पर भोजन करने पहंुचे और जनप्रतिनिधियों के साथ भोजन किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने 90 व्यक्तियों को उपचार हेतु 1 करोड़ 39 लाख 81 हजार रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान की

Posted on 18 May 2018 by admin

लखनऊ: 18 मई, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित विभिन्न जनपदों के 90 व्यक्तियों को उपचार हेतु 1 करोड़ 39 लाख 81 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गई है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि लाभार्थियों में जनपद बरेली के श्री गंगाराम, बदायूं के श्री अहमद जीलानी, लखीमपुर खीरी की श्रीमती गुलहना देवी आदि शामिल हैं। लाभार्थियों में अधिकतर कैंसर, हृदय, किडनी तथा लिवर से सम्बन्धित बीमारियों से ग्रसित हैं।
———–

Comments (0)

मुख्यमंत्री प्रयाग कुम्भ-2019 की तैयारियों की समीक्षा तथा कराये जा रहे कार्याें का निरीक्षण करने कल 19 मई को इलाहाबाद जाएंगे

Posted on 18 May 2018 by admin

मुख्यमंत्री अखाड़ा परिषद के साथ
उच्चस्तरीय समन्वय बैठक में भी प्रतिभाग करेंगे

कुम्भ मेला 2019 के लिए 3200 हेक्टेयर में मेला क्षेत्र का आयोजन प्रस्तावित

इलाहाबाद में कुम्भ आयोजन के लिए 10 फ्लाईओवरों का निर्माण कार्य प्रगति पर

नगर के 31 से अधिक चैराहों का विस्तार एवं सुन्दरीकरण कराया जा रहा है

नगर तथा वाह्यवर्ती प्रवेश मार्गों पर यात्रियों की सुविधा
के लिये 300 से अधिक डिजिटल साइनेज लगाए जाएंगे

कुम्भ के दौरान कैम्पों को विद्युत कनेक्शन
दिये जायेंगे तथा 150 हाइमास्ट भी लगाये जायेंगे

नगर को पहले से सजाने के लिये ‘पेंट माई सिटी’ योजना प्रारम्भ की गयी

सेटेलाइट टाउन में श्रद्धालुओं को क्लोक रूम, वेन्डिंग जोन, हेल्थ किओस्क, विद्युत व्यवस्था, शौचालय, साइनेज आदि की सुविधायें उपलब्ध करायी जाएंगी

लखनऊ: 18 मई, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रयाग कुम्भ-2019 की तैयारियों तथा कुम्भ के भव्य आयोजन के लिए अब तक किए गए कार्यों का निरीक्षण एवं समीक्षा करने शनिवार 19 मई, 2018 को इलाहाबाद जाएंगे। इस दौरान वे अखाड़ा परिषद के साथ उच्चस्तरीय समन्वय बैठक में भी प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि बैठक के उपरान्त मुख्यमंत्री जी कुम्भ-2019 के लिए कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रयाग कुम्भ मेला-2019 के लिए 3200 हेक्टेयर में मेला क्षेत्र का आयोजन प्रस्तावित है, जो 20 सेक्टरों में विभक्त होगा। कुम्भ में लगभग 12 करोड़ की संख्या में तीर्थयात्रियों/पर्यटकों का आगमन अनुमानित है। इसमें प्रतिदिन लगभग 20 लाख तीर्थयात्रियों का कुम्भ क्षेत्र में प्रवास अनुमानित है। लगभग 20 लाख कल्पवासी इस कुम्भ में निवास करेंगे। लगभग 10 लाख से अधिक विदेशी पर्यटकों का आगमन भी अनुमानित है।
इस वृहद एवं विश्वस्तरीय आयोजन के लिए शासन द्वारा 2,000 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसके द्वारा कुम्भ आयोजन के साथ-साथ बहुत से स्थायी निर्माण भी कराये जा रहे हंै, जो न केवल इलाहाबाद बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के आवागमन में सुगमता प्रदान करेंगे। उदाहरण के तौर पर इलाहाबाद में कुम्भ आयोजन के लिए 10 फ्लाईओवरों का निर्माण कार्य एक साथ चल रहा है, जो हर हाल में इस वर्ष अक्टूबर के पूर्व पूरा हो जायेगा।
इसी प्रकार इलाहाबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 06 रेलवे अण्डरब्रिजों तथा उनके नीचे की सड़कों के चैड़ीकरण का कार्य चल रहा है। नगर के 31 से अधिक चैराहों का विस्तारीकरण एवं सुन्दरीकरण किया जा रहा है। नगर में टैªफिक जंक्शनों का विकास किया जा रहा है। कुम्भ के लिये एकीकृत कमांड एवं कन्ट्रोल सेन्टर की स्थापना की जा रही है। पूरे कुम्भ क्षेत्र को 38,500 एल0ई0डी0 लाइटों से रोशन करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है।
कुम्भ के दौरान कैम्पों को विद्युत कनेक्शन दिये जायेंगे तथा 150 हाइमास्ट भी लगाये जायेंगे। सभी पाण्टून पुलों को विद्युतीकृत किया जायेगा। संस्थाओं में एम0सी0बी0 कनेक्शन होंगे। नगर को पहले से सजाने के लिये ‘पेंट माई सिटी’ योजना प्रारम्भ की गयी है।
मेला क्षेत्र तथा नगर के बाहरी क्षेत्रों में हर प्रवेश मार्ग पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त विशाल पार्किंग स्थलों की स्थापना की जायेगी। नगर के बाहरी तथा भीतरी क्षेत्रों में 1500 हेक्टेयर क्षेत्र में 100 से अधिक पार्किंग स्थल तथा उनके एप्रोच रोड निर्माण की योजना पर कार्य चल रहा है। इस कुम्भ में पिछले महाकुम्भ-2013 के सापेक्ष लगभग तीन गुना अधिक क्षेत्र में पार्किंग विकसित की जा रही है।
16 पार्किंग स्थलों (क्षेत्रफल-800 हेक्टेयर) को सेटेलाइट टाउन के रूप में विकसित किया जायेगा। सेटेलाइट टाउन में श्रद्धालुओं को क्लोक रूम, वेन्डिंग जोन, हेल्थ किओस्क, विद्युत व्यवस्था, शौचालय, साइनेज आदि की सुविधायें उपलब्ध होंगी। अन्य 25 पार्किंग स्थलों (क्षेत्रफल-500 हेक्टेयर) पर भी श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध होंगी।
नगर तथा वाह्यवर्ती प्रवेश मार्गों पर यात्रियों की सुविधा और जानकारी के लिये 300 से अधिक डिजिटल साइनेज लगाने की कार्यवाही की जा रही है। पार्किंग स्थल से कुम्भ क्षेत्र तक 500 की संख्या में शटल बसों के अलावा ई-रिक्शा तथा सी0एन0जी0 आॅटो के संचालन की व्यवस्था की जा रही है। दिव्यांग श्रद्धालुओं, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं हेतु एक विशिष्ट मार्ग पर भी ये वाहन चलाये जायेंगे।
पिछले आयोजन में प्रयुक्त स्नान घाटों के अलावा तीन नये पक्के स्नान घाटों का निर्माण किया जा रहा है। पूरे मेला क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त रखने का प्रभावी प्रबन्ध किया गया है। एक लाख से अधिक आधुनिक शौचालयों के निर्माण की योजना पर कार्य किया जा रहा है। विगत माघ मेले में कुम्भ की तर्ज पर सफाई व्यवस्था का सफल रिहर्सल सम्पन्न किया गया है। यही व्यवस्था पूरे कुम्भ क्षेत्र में प्रयोग करने की तैयारी की जा रही है।
ठोस एवं तरल कचरे के जीरो डिस्चार्ज प्रबन्धन की प्रभावी कार्य योजना बनाई गई है, जिससे कुम्भ क्षेत्र सफाई की मिसाल बन सके। ठोस कचरे के प्रबन्धन के लिये 20 हजार कूड़ेदान बैग के साथ लगाये जायेंगे। कूड़ा एकत्र करने के लिये 160 वाहन लगाये जायेंगे तथा 15 हजार से अधिक सफाईकर्मी तैनात किये जायेंगे। स्वच्छता की दृष्टि से शहर में भी व्यापक संख्या में शौचालय तथा कचरा प्रबन्धन की व्यवस्था की जा रही है। मेला क्षेत्र के बाहर पाॅण्डिंग एवं बायोरेमेडियल तकनीक से शोधन की व्यवस्था की जा रही है। इस तकनीक से 26 डेªनों का शोधन किया जायेगा। परेड ग्राउण्ड में स्थायी सीवर लाइन डाली जा रही है।
मेला क्षेत्र में पूरे देश का सांस्कृतिक एवं सामाजिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराने की कार्य योजना पर कार्य चल रहा है। देश के सभी क्षेत्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरे मेला क्षेत्र में कराए जाने की व्यवस्था की गयी है। अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों तक भारत की एक समदर्शी छवि पहुंचाने वाली कुम्भ की राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय ब्रांडिंग की व्यवस्था की गयी है।
इलाहाबाद को व्यापक एयर नेटवर्क से जोड़ने के लिए यहां के हवाई अड्डे का विस्तार एवं नए सिविल इन्क्लेव का निर्माण किया जा रहा है। हेली टूरिज्म के लिए स्थायी हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। जल परिवहन का नया प्रयोग करते हुए क्रूज सर्विस संचालित करने की तैयारी की जा रही है। नगर के बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों का विस्तारीकरण एवं सुन्दरीकरण किया जा रहा है।
नगर एवं मेला क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। मेडिकल काॅलेज का कुम्भ की दृष्टि से विस्तार एवं आधुनिकीकरण हो रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से 1000 से अधिक सी0सी0टी0वी0 कैमरोें के द्वारा सर्विलांस एवं सुरक्षा की व्यवस्था के लिए व्यापक पुलिस कर्मियों की तैनाती एवं उनके लिए स्थायी बैरकों का निर्माण प्रगति पर है। जल पुलिस, टैªफिक पुलिस एवं फायर सर्विस में आधुनिकीकरण किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, 2019 के कुम्भ में कई और अभूतपूर्व एवं नवीन कार्य कराये जा रहे हैं। इलाहाबाद में स्थित 08 अखाड़ा परिसरों में कमरे एवं मूलभूत सुविधाएं, शौचालय/स्नानागार आदि के निर्माण का कार्य चल रहा है। बारह माधव मन्दिर/पंचकोसी परिक्रमा के पहुंच मार्गों के नवीनीकरण एवं शेष भाग के चैड़ीकरण का कार्य व विद्युतीकरण किया जा रहा है। पेशवाई मार्ग पर स्थित पुरानी एल0टी0 लाइन के खुले तार को एरियर बन्च कन्डेक्टर से बदलने का कार्य किया जा रहा है। मौजगिरि जूना अखाड़े के पास यमुना तट पर, गंगा नदी के बायें छतनाग, नागेश्वर मन्दिर के सामने नये पक्के घाटों का निर्माण किया जा रहा है।
फाफामऊ से अरैल तक नदी के किनारे 15 कि0मी0 की लम्बाई में अस्थायी घाटों का निर्माण प्रस्तावित है। इस बार कुम्भ में किए जा रहे नये महत्वपूर्ण कार्यों में मेला क्षेत्र में विशाल गंगा पण्डाल तथा सत्संग पण्डालों की स्थापना भी है। गंगा पण्डाल में एक साथ 10,000 श्रद्धालुओं/तीर्थयात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। कुम्भ मेला अवधि में प्रतिदिन आध्यात्मिक, धार्मिक, सांस्कृतिक अन्य कार्यक्रम संचालित किये जाएंगे।
पण्डाल में भव्य मंच, गेट, विद्युत व्यवस्था एल0ई0डी स्क्रीन, ध्वनियंत्र आदि की व्यवस्था की जाएगी। मेला क्षेत्र में 03 सत्संग पण्डाल का निर्माण किया जाएगा, जिसमें कम से कम 2000 से अधिक श्रद्धालुओं/तीर्थयात्रियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी (उत्तरी झूंसी, दक्षिणी झूंसी एवं अरैल)। मेला में विविध सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, कला, संगीत वृत्त चित्र, प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जाएगा।
सभी सेक्टरों में मेला की विषय-वस्तु पर आधारित द्वार का निर्माण कराया जायेगा। मेला क्षेत्र में कुम्भ की थीम पर आधारित लेजर शो का आयोजन किया जायेगा। पर्यटकों को इलाहाबाद (प्रयाग) का पौराणिक/ऐतिहासिक महत्व बताने के लिये ‘टूरिस्ट वाॅक’ का आयोजन किया जा रहा है। इलाहाबाद के प्रमुख स्मारकों पर फसाड लाइटिंग की तैयारी चल रही है। विभिन्न सांस्कृतिक संस्थानों द्वारा संगीत उत्सव, फोटोग्राफी, कला प्रदर्शनी आदि का आयोजन प्रस्तावित है।
इस कुम्भ में विश्व के कई देशों के प्रतिनिधियों का भ्रमण भी प्रस्तावित है। कुम्भ 2019 में सभी 20 सेक्टरों में 20 हजार श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु प्रथम बार यात्री निवास उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके अन्तर्गत श्रद्धालुओं को पेयजल, विद्युत, प्रकाश, शौचालय जैसी मौलिक सुविधायें भी उपलब्ध करायी जायेंगी।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2018
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in