Archive | April, 2018

रायबरेली में कमल खिलने का संदेश - डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 21 April 2018 by admin

लखनऊ 21 अप्रैल 2018, भारतीय जनता पार्टी ने रायबरेली में विशाल जनसैलाब के साथ कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष केा उनकी करनी के लिए आइना दिखाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अमित भाई शाह, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को सुनने के लिए चिलचिलाती धूप में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने रायबरेली के जीआईसी ग्राउण्ड में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज रायबरेली भाजपा मय है, 2019 में रायबरेली मे कमल खिलने का यह संकेत है। मा. नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश सबका साथ- सबका विकास के पथ पर चल पड़ा है। अमेठी और रायबरेली भी इस बार भाजपा के रंग में रंगेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी सभी का अभिनन्दन करते हुए कहा कि रायबरेली के विकास के लिए प्रदेश सरकार कोई कोर कसर नहीं छोडेगी।
परिवर्तन संकल्प रैली में उपमुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, राजेन्द्र सिंह उर्फ मोती सिंह, ब्रजेश पाठक, नन्द गोपाल नंदी, रीता बहुगुणा जोशी, स्वामी प्रसाद मौर्य, अनुपमा जायसवाल, स्वाती सिंह, सुरेश पासी, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश मीडिया सम्पर्क प्रमुख मनीष दीक्षित, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी हिमांशु दूबे, प्रदेश सहमीडिया सम्पर्क प्रमुख नवीन श्रीवास्तव, तरूणकान्त त्रिपाठी, जिला प्रभारी हीरो बाजपेई, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित, जिलाध्यक्ष दिलीप यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के साथ जिलापंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह, पूर्व जिला पंचायत सुमन सिंह उनके भाई एंव 6 ब्लाक प्रमुख समेत 35 जिलापंचायत सदस्य , 2100 ग्राम प्रधान तथा सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Comments (0)

मोदी सरकार को बधाई, ऐतिहासिक निर्णय से बलात्कारियों को मिलेगी फाँसी - डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 21 April 2018 by admin

लखनऊ 21 अप्रैल 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म मामलों में मोदी सरकार के कठोर निर्णय पर बधाई दी। डाॅ. पाण्डेय ने कहा कि दुष्कर्म से सिर्फ देह ही आहत नहीं होती वरन उसकी सोच, मन और आत्मा भी आहत होती है। दुष्कर्म के मामलों में प्रभावी प्रतिरोधक स्थापित करने और लड़कियों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए केन्द्रीय मंत्रि मण्डल द्वारा 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म के दोषियों को अदालत से मौत की सजा देने संबन्धी अध्यादेश ऐसे कुकृत्य के गुनहगारों के मन में भय पैदा करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि अपराधिक कानून संशोधन में आईपीसी, साक्ष्य कानून, अपराधिक प्रक्रिया संहिता और प्रोटेक्शन आॅफ चिल्डेªन फ्राम सैक्सुअल आॅफेन्स पाॅक्सो में संशोधन के प्रावधान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बच्चियों की अस्मिता के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की है। कैबिनेट ने 12 वर्ष से कम आयु की बच्चियों से दुष्कर्म के मामलों में फांसी की सजा पर मुहर लगाई है। 16 वर्ष से कम आयु की बच्चियों के साथ दुराचार में न्यूनतम सजा 10 वर्ष कारावास से बढाकर 20 वर्ष की गई है। वहीं 16 से कम आयु की किशोरी से सामूहिक बलात्कार के मामलों में दोषियों को शेष जीवन तक की कैद का प्रावधान किया गया।
डाॅ. पाण्डेन ने कहा कि दुष्कर्म से आहत वेदना भयावह होती है। बलात्कार से बच्चियों को आहत करने वालों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए, इसकी प्रतिक्षा लम्बे समय से देश को थी। कठोर दण्ड विधान से ही अपराधियों में भय पैदा होता है। मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी कैबिनेट से ‘‘पाॅक्सो‘‘ एक्ट में संशोधन को पास कराकर बच्चियों के गुनहगारों को फाँसी के तख्ते तक लटकाने का रास्ता साफ किया है। वर्षो पुराना देश का इंतजार समाप्त हुआ है। बच्चियों को सुरक्षा व न्याय दिलाने के मामले मोदी सरकार का यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा।

Comments (0)

प्रवास कार्यक्रम - प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 21 April 2018 by admin

लखनऊ 21 अप्रैल 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय 21 अप्रैल को सायं 8ः40 बजे चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ से इन्दिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली पहुॅचेगें।
प्रदेश अध्यक्ष 22 अप्रैल को अपरान्ह 11 बजे आर.के.जी.आई.टी. कालेज मेरठ रोड, गाजियाबाद में राष्ट्रीय महिला मोर्चा प्रशिक्षण महाशिविर में सहभागिता करेंगे तथा पूर्वान्हन 3ः30 बजे ग्राम इलाबादमंडैया-अटोलाके पास (हापुड-किठोर मार्ग पर) मेरठ में प्रदेश मंत्री देवेन्द्र सिंह जी के पिता जी के शोक सभा में सम्मिलत होंगे। प्रदेश अध्यक्ष सायं 4ः30 हापुड़ में भाजपा कोर गुप की बैठक तथा रात्रि 8 बजे श्री दिनेश गोयल जी के आवास पर गाजियाबाद भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में सहभागिता करेगें।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय 23 अप्रैल सुबह 7ः30 बजे एसी एक्प्रेस द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ पहुॅचेगे तथा 8 बजे ए/5 दिलकुशा कालोनी लखनऊ आवास पहुॅंचेगे।

Comments (0)

अपनी विफलता के लिए कब तक कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराते रहेंगे

Posted on 21 April 2018 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा आज रायबरेली में दिये गये बयान कि ‘‘उ0प्र0 गुण्डों के नाम से जाना जाता था’’ पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने कहा कि श्री अमित शाह ने जिस तरह से श्री राम और श्री कृष्ण की पवित्र पावन धरती पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए उ0प्र0 प्रदेश की करोड़ों जनता का अपमान किया है, इसके लिए श्री शाह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने आज जारी बयान में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अजय सिंह विष्ट उर्फ आदित्यनाथ एक रैली की बिजली न संभाल पाये वह प्रदेश की बिजली व्यवस्था क्या संभालेंगे और अपनी विफलता के लिए कब तक कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराते रहेंगे। जबकि विगत लगभग दो दशकों से अधिक समय से गैर कांग्रेसी सरकारें प्रदेश में सत्तासीन हैं।
श्री हैदर ने कहा कि रायबरेली के जीआईसी मैदान में जनता ने पंचवटी निवास की पोल खोल कर रख दी है। जहां मैदान को खचाखच भरने की बड़ी-बड़ी डींगें हांकी जा रही थीं वहां आज ज्यादातर कुर्सियां और मैदान खाली पड़ा रहा।
प्रवक्ता ने कहा कि रायबरेली की जनता ने गांधी परिवार के प्रति विश्वास और निष्ठा दिखाते हुए ही पंचवटी निवासियों को विभिन्न पदों पर निर्वाचित किया था अगर उनमें तनिक भी हिम्मत है तो वह सभी अपने पदों से इस्तीफा देकर जनता के बीच जायें और पुनः निर्वाचित होकर दिखायें वरना यह साफ हो जायेगा कि वह सभी सिर्फ कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार की बदौलत ही पदों पर पहुंच पाये। जिस रायबरेली की जनता ने कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार को अपने परिवार की तरह माना है और मान रही है वह अपने साथ हुए इस तरह का धोखा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और इन्हें आने वाले समय में अवश्य सबक सिखायेगी।

Comments (0)

पंचायती राज दिवस पर ग्राम सभाओं में होगा प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण

Posted on 20 April 2018 by admin

लखनऊ 20 अप्रैल 2018, ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित होने वाले पंचायती राज दिवस कार्यक्रम के लिए प्रदेश मुख्यालय पर बैठक हुई। पंचायती राज दिवस पर ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के सीधे प्रसारण की से दृश्य श्रव्य की रेडियों एवं एलईडी व्यवस्था होगी। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रमों में बच्चों से सहभागिता होगी।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित बैठक में ग्राम स्वराज अभियान के तहत होने वाले पंचायती राज दिवस की तैयारियों की समीक्षा व प्रभावी कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पंचायती राज दिवस अभियान प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, प्रदेश मंत्री शंकर गिरि व धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि 24 अप्रैल को प्रत्येक पंचायत पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा, जिसमें मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन के सीधे प्रसारण से गांव, गरीब, किसान जुड़ेगा। रेडियों एवं एलईडी के माध्यम से मा0 मोदी जी के उद्बोधन का सीधा प्रसार जनता तक पहुंचेगा। पंचायती राज दिवस पर बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं अन्य क्रियाकलापों से बच्चे भी जुड़ेंगे। प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक भी गांव तक प्रवास पर पहुंचेगे।

Comments (0)

राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित भाई शाह रायबरेली में करेंगे जनसभा को संबोधित

Posted on 20 April 2018 by admin

लखनऊ 20 अप्रैल 2018, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित भाई शाह 21 अप्रैल को रायबरेली के जीआईसी ग्राउण्ड मंे जनसभा को संबोधित करेंगे।
श्री शाह सुबह 11.40 बजे अमौसी हवाई अड्डा लखनऊ पहुंचेेंगे, जहां से हैलीकाप्टर द्वारा रायबरेली जायेंगे। श्री शाह जीआईसी ग्राउण्ड रायबरेली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के पश्चात रायबरेली से लखनऊ पहुंचेंगे, जहां से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
जनसभा में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष माननीय डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री मा0 केशव प्रसाद मौर्य व मा0 डा0 दिनेश शर्मा एवं राष्ट्रीय महामंत्री डा0 अनिल जैन उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष माननीय डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय लखनऊ एयरपोर्ट पर मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी का उत्तर प्रदेश भाजपा परिवार की ओर से स्वागत करेंगे।

Comments (0)

84 कृषकों को क्षतिग्रस्त आलू का 448912/- रूपये का प्रतिकर भुगतान किया गया

Posted on 20 April 2018 by admin

लखनऊ-20 अप्रैल 2018, जिला उद्यान अधिकारी डा0डी0के0 वर्मा ने बताया कि मेसर्स जे0पी0 कोल्ड स्टोरेज निकट मडियांवा थाना लखनऊ ने जिलाधिकारी के खाते में 84 कृषकों का क्षतिग्रस्त आलू के निर्धारित प्रतिकर की धनराशि रू04,48,912/- (चार लाख अडतालिस हजार नौ सौ बारह मात्र) जमा कर दी है।
उन्होने कृषकों को सूचित किया है कि मेसर्स जे0पी0 कोल्ड स्टोरेज मडियांवा में वर्ष 2008 में 84 किसानों के भण्डारित आलू जो क्षतिग्रस्त हो गया था का प्रतिकर भुगतान प्राप्त करने हेतु सम्बन्धित किसान अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं भण्डारित आलू की पुष्टि हेतु रसीद आदि की छाया प्रति के साथ जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय में 30 अप्रैल 2018 तक जमा कर दें ताकि जमा प्रतिकर धनराशि का भुगतान सक्षम प्राधिकारी से कराया जा सके।

Comments (0)

चुनावी प्रक्रिया में पीडब्ल्यूडी शामिल करने पर राष्ट्रीय संकलन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन

Posted on 20 April 2018 by admin

लखनऊ-20 अप्रैल 2018, जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार National Conultion On inclusion of pwds in Electoral Process (चुनावी प्रक्रिया में पीडब्ल्यूडी शामिल करने पर राष्ट्रीय संकलन) हेतु जनपद लखनऊ के अधिकारियों की एक समिति गठित की है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी समिति के अध्यक्ष जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नोडल अधिकारी/सदस्य, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र जनपद लखनऊ, समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र जनपद लखनऊ, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियन्ता लो नि0वि0 प्रान्तीय खण्ड, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा संगठन, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा प्रतिनिधि मतदाता साक्षरता क्लब लखनऊ को सदस्य नामित किया है जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदेशों के अन्तर्गत कार्यवाही करेगी।

Comments (0)

रामद सामग्री के सम्बन्ध में साक्ष्य प्रस्तुत करें-अपरजिलाधिकारी

Posted on 20 April 2018 by admin

लखनऊ-20 अपल 2018, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति श्री चन्द्र प्रकाश ने जन सामान्य को सूचित किया है कि न्यायालय में विचाराधीन मुु0अ0सं-86/18 थाना चैक के प्रकरण में दिनांक 12 मार्च 2018 को डेण्टल कालेज के बगल में सड़क के किनारे 04 घरेलू गैस सिलेण्डर, 09 सिलेण्डर पांच किग्रा के अधोमानक, 11 सिलेण्डर दो किग्रा वाले अधोमानक बरामद हुए थे।
उन्होने बताया कि धारा 6-ए के अन्तर्गत निस्तारण के सम्बन्ध में कार्यवाही चल रही है इस सम्बन्ध में जिस किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति 2 मई 2018 तक न्यायालय अपर जिला मजिटेªेट आपूर्ति के कक्ष संख्या 11 कलेक्टेªेट में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है उक्त तिथि के उपरान्त प्रस्तुत दावा स्वीकार नही होगा तदोपरान्त बरामद समस्त वस्तुओं को राज्य सरकार के पक्ष में जब्त कर लिया जायंेगा।

Comments (0)

उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त एसोसिएशन द्वारा नवनियुक्त सूचना निदेशक का स्वागत

Posted on 20 April 2018 by admin

लखनऊ, 20 अप्रैल। उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज संरक्षक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि के नेतृत्व में नव-नियुक्त सूचना निदेशक श्री उज्जवल कुमार, आई.ए.एस. का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया एवं लखनऊ स्थित सूचना निदेशालय में पदभार ग्रहण करने हेतु बधाई दी। एसोसिएशन के संरक्षक पं. हरि ओम शर्मा के साथ विभिन्न पदाधिकारियों श्री अब्दुल वाहिद, महामंत्री, जुबैर अहमद, सचिव, संजय गुप्ता, तौसीफ हुसैन, आरिफ मुकीम, जमशेद, डी.पी. शुक्ला, जरगाम, सज्जाद, शबीहुल हसन, सुहैल अब्बास, जमील अस्करी, मुन्ना त्रिपाठी, शिवा अवस्थी, अवधेश आदि ने सूचना निदेशक के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं से सूचना निदेशक को अवगत कराया एवं उन्हें एक ज्ञापन भी दिया। निदेशक ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया।
सूचना निदेशक श्री उज्जवल कुमार से मुलाकात के उपरान्त एसोसिएशन के संरक्षक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने एक अनौपचारिक वार्ता में कहा कि श्री उज्जवल से यह मुलाकात एक यादगार लम्हा है। वह बहुत ही सरल, सहज व सौम्य व्यक्तित्व व उच्च विचारों के मालिक हैं। वे आत्मीयता से हम सबसे मिले और पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण का हरसंभव आश्वासन दिया। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि श्री उज्जवल के मार्गदर्शन में प्रदेश का सूचना निदेशालय नई ऊँचाइयों को छुएगा व पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से होगा।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2018
M T W T F S S
« Mar   May »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in