लखनऊ 20 अप्रैल 2018, ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित होने वाले पंचायती राज दिवस कार्यक्रम के लिए प्रदेश मुख्यालय पर बैठक हुई। पंचायती राज दिवस पर ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के सीधे प्रसारण की से दृश्य श्रव्य की रेडियों एवं एलईडी व्यवस्था होगी। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रमों में बच्चों से सहभागिता होगी।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित बैठक में ग्राम स्वराज अभियान के तहत होने वाले पंचायती राज दिवस की तैयारियों की समीक्षा व प्रभावी कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पंचायती राज दिवस अभियान प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, प्रदेश मंत्री शंकर गिरि व धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि 24 अप्रैल को प्रत्येक पंचायत पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा, जिसमें मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन के सीधे प्रसारण से गांव, गरीब, किसान जुड़ेगा। रेडियों एवं एलईडी के माध्यम से मा0 मोदी जी के उद्बोधन का सीधा प्रसार जनता तक पहुंचेगा। पंचायती राज दिवस पर बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं अन्य क्रियाकलापों से बच्चे भी जुड़ेंगे। प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक भी गांव तक प्रवास पर पहुंचेगे।