Posted on 15 April 2018 by admin
लखनऊ 15 अप्रैल 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय मे प्रत्येक मंगलवार को जनसहयोग केन्द्र में होगा जनसमस्याओं का निराकरण। जनसहयोग केन्द्र प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. राकेश त्रिवेदी ने बताया कि 17 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार को कार्यकर्ताओं एवं जनता की समस्याओं का निराकरण जनसहयोग केन्द्र में होगा। प्रदेश सरकार के दो कैबिनेट मंत्री एवं एक प्रदेश पदाधिकारी जनसमस्याओं के समाधान में जुटेगें।
प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. राकेश त्रिवेदी ने बताया कि भाजपा प्रदेश मुख्यालय में 17 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रदेश सरकार के दो कैबिनेट मंत्री तथा एक प्रदेश पदाधिकारी जनसस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित रहेगे। शिकायतकर्ताओं का समस्या समाधान जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष या जनप्रतिनिधियों की संस्तुति के आधार पर होगा।
Posted on 15 April 2018 by admin
गत पेराई सत्र में पेराई समाप्त कर चुकी 60 चीनी मिलों के सापेक्ष वर्तमान सत्र में अभी तक 11 चीनी मिलें ही हुई बंद।
गत पेराई सत्र में इसी अवधि तक हुई 786.39 लाख टन गन्ना पेराई के सापेक्ष इस सत्र में चीनी मिलें 941.32 लाख टन गन्ने की कर चुकी हैं पेराई।
लखनऊः 14 अप्रैल, 2018
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, के स्तर पर प्रदेश में किसानों के अवशेष पेराई योग्य गन्ने के प्रतिदिन हो रहे अनुश्रवण के क्रम में प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, श्री सुरेश राणा ने चीनी मिलों को प्रदेश में उपलब्ध समस्त गन्ने की पेराई सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये हैं। किसी भी दशा में किसानों के समस्त गन्ने की आपूर्ति के उपरान्त ही इस सत्र में चीनी मिलें बंद की जायेंगी। वर्तमान पेराई सत्र में अभी भी 108 चीनी मिलें संचालित हैं जबकि गत पेराई सत्र में अब तक कुल 55 चीनी मिलें ही चल रही हैं।
श्री राणा ने बताया कि अब तक 941.32 लाख टन गन्ने की हो चुकी है पेराई, जबकि गत पेराई सत्र में इसी अवधि तक कुल 786.39 लाख टन गन्ने की पेराई हो पाई थी। जो गत वर्ष के कुल गन्ना पेराई से 154.93 लाख टन अधिक है। प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त, श्री संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा मुख्यालय स्तर पर पेराई सत्र 2017-18 अन्तर्गत गन्ना पेराई की दैनिक समीक्षा कराई जा रही है तथा कृषकों के पास उपलब्ध एवं पेराई योग्य गन्ने की समयान्तर्गत चीनी मिलों को आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं समस्त पेराई योग्य गन्ने की पेराई के उपरान्त ही चीनी मिल का सत्र समाप्त करने हेतु उनके द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं।
Posted on 15 April 2018 by admin
लखनऊ 14 अप्रैल। उन्नाव से लेकर कठुआ तक महिलाओं के साथ हो रही उत्पीड़न की
जघन्य वारदातों और उत्तर प्रदेश सहित देश के कोने कोने में हो रही दलित
उत्पीड़न की संगीन घटनाओं, बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदेश के सभी
वामपंथी दल 20 अप्रैल को समूचे उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेंगे। यहां
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यालय पर डा0 भीमराव आंबेडकर जी के
स्मरण के बाद सम्पन्न वामपंथी दलों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में वामदलों ने इस बात पर गहरा रोष प्रकट किया कि भाजपा के शासनकाल में
महिलाओं, दलितों और अन्य कमजोर तबकों पर भारी अत्याचार हो रहे हैं। उन्नाव
बलात्कार काण्ड में शासक दल के विधायक की संलिप्तता और कठुआ बलात्कार एवं
हत्याकांड पर जश्न मनाने में जम्मू कश्मीर सरकार के भाजपा कोटे के दो-दो
मंत्रियों की भागीदारी तथा इन जघन्य मामलों में ऊपर से नीचे तक सरकार और
प्रशासन की अपराधियों को बचाने की कुचेष्टाओं ने देश के हर नागरिक को हिला कर
रख दिया है। इन सब कांडों से भाजपा/आरएसएस की वैचारिकी और शासन पद्धति का
पर्दाफाश हो गया है। वामपंथी दलों ने कहा कि भाजपा और उसकी राज्य सरकार ने
अपने दागी विधायक को अनैतिकता की हदें पार कर बचाने का प्रयास किया। यदि जन
आंदोलन खड़े न हुए होते, मीडिया और सोशल मीडिया ने आवाज न उठायी होती और उच्च
न्यायालय इलाहाबाद ने सख्त रूख अख्तियार नहीं किया होता तो योगी सरकार अपने
विधायक की रक्षा करने से बाज नहीं आती। वामपंथी दलों ने न्यायपालिका सहित उक्त
सभी को उनकी कर्तव्य परायणता के लिए बधाई दी है।
वामपंथी दलों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल
में अपराधों की बाढ़ आयी हुई है। अधिकतर कमजोर तबकों के लोगों को एनकाउंटर
दिखाकर मौत के घाट उतारा जा रहा है। वरना 1400 से अधिक हत्याओं के बावजूद
उत्तर प्रदेश में अपराधों और अत्याचारों की बाढ़ कैसे आयी हुई है। वामपंथी दलों
का आरोप है कि एक तरफ प्रदेश सरकार फर्जी एनकाउंटर कर दलितों, अल्पसंख्यकों,
पिछड़ों और गरीब सवर्णों की हत्या कर रही है वहीं दूसरी तरफ बलात्कार हत्या
जैसे आरोपों में घिरे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर से मुकदमें वापस ले रही
है। वस्तुतः न्यायपालिका का काम भी योगी सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है।
वामपंथी दलों ने कहा कि 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से ही रोहित
वेमुला की हत्या, ऊना में दलितों की निर्मम पिटाई, गोरक्षा के नाम पर जगह जगह
दलितों अल्पसंख्यकों की हत्यायें और उन पर हमले, सहारनपुर जैसे उत्पीड़नात्मक
काण्ड तो हो ही रहे थे अब दो अप्रैल को भारत बंद के बाद से दलितों पर दमन की
कार्यवाहियां और तेज हो गयी हैं। बंद वाले दिन ही 12 दलितों की हत्या कर दी
गयी और अब उन्हें अभियोग लगाकर जेलों में ठूंसा जा रहा है। अनेक जगह दलित
पुलिस उत्पीड़न और मुकदमों के डर से पलायन को मजबूर है। वामदलों ने सरकार से
मांग की कि वह दलित, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और सभी कमजोर लोगों की रक्षा करे,
उनका उत्पीड़न, गिरफ्तारी और फर्जी एनकाउंटर बंद करे, सिद्धांत बघारना बंद करे।
यूपीकोका कानून को निरस्त करे। दंगे तथा बलात्कार के आरोपी भाजपाइयों पर से
मुकदमेें वापस लेने की कारगुजारी को रोके। उन्होंने मांग की कि उन्नाव कांड
में हो रही सीबीआई जांच की निगरानी उच्चतम न्यायालय द्वारा की जाये तथा उन्नाव
काण्ड और कठुआ काण्ड का मुकदमा इन प्रदेशों से बाहर विशिष्ट अदालत गठित कर
निश्चित अवधि में पूरा किया जाये।
वामदलों ने अपनी समस्त जिला इकाईयों का आहवान किया है कि वे 20 अप्रैल को
जिलों में विरोध प्रदर्शन आयोजित करें और राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित
ज्ञापन दिये जायें। विरोध प्रदर्शन में अन्य जनवादी ताकतों को भी शामिल करे।
बैठक की अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव डा0 गिरीश ने की।
बैठक में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव डा0 हीरालाल
यादव ,प्रेमनाथ राय, भाकपा के सहसचिव अरविंद राज स्वरूप, अशोक मिश्र, भाकपा
माले के रमेश सिंह सेंगर, फारवर्ड ब्लाक के राज्य सचिव एस0एन0 सिंह चौहान,
एसयूसीआईसी के राज्य सचिव पुष्पेन्द्र सिंह भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य
सचिव फूलचंद यादव तथा अ0भा0 नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय पाठक ने विचार
व्यक्त किये।
Posted on 15 April 2018 by admin
भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न-बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती के मौके पर आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि सभा का आयोजन पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई। संचालन श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह ने किया।
यह जानकारी देते हुए अनुसूचित जाति विभाग की उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सिद्धिश्री ने बताया कि इस मौके पर बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि बाबा साहब द्वारा समाज को एकता के सूत्र में पिरोने और देश के संविधान में समाज के दबे, कुचले एवं वंचितों को जो अधिकार प्रदान किये गये तथा उनके द्वारा दलितों के लिए जो कार्य किये गये, उससे हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। आज कुछ लोग बाबा साहब के संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे विभाजनकारी एवं विघटनकारी ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है जो बदलाव नहीं बल्कि बदला लेने की भावना से कार्य कर रहे हैं।
पूर्व मंत्री डॉ0 अम्मार रिजवी ने कहा कि आज के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलकर ही देश और समाज के सामने खड़ी चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। बाबा साहब ने समतामूलक समाज की स्थापना का सपना देखा था। बाबा साहब ने कहा था कि जातिविहीन समाज की संरचना के बिना देश और समाज का हित नहीं हो सकता।
पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर ने कहा कि बाबा साहब ने महिलाओं को पुरूषों के बराबर समान अधिकार दिलाने और उन्हें बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष किया। महिलाओं के प्रति समाज में उच्च आदर्श स्थापित हो, इसके लिए वह निरन्तर प्रयास रत रहे। उन्होने संविधान में सभी वर्गों को समानता का अधिकार देकर समाज को एकजुट किया और सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक बराबरी का हक प्रदान किया। उन्होने कहा कि कांग्रेस आजादी मिलने के पहले 1917से ही दलितों की लड़ाई लड़ती आ रही है।
श्रीमती सिद्धि श्री ने बताया कि पुष्पांजलि सभा में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद श्री ए0पी0 गौतम, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ला, पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक श्री बंशी सिंह पहाडि़या, सुश्री अनुसुइया शर्मा, श्रीमती प्रेमा अवस्थी, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री शिव पाण्डेय, श्री अभिमन्यु सिंह, श्री विनोद मिश्रा, श्री बोधलाल शुक्ला, श्री अनीस अंसारी पूर्व आईएएस, डॉ0 लालती देवी, श्रीमती सिद्धिश्री, श्रीमती आरती बाजपेयी, श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्री विजय सक्सेना, श्री अरशी रजा, श्री इरशाद अली, श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री मनोज तिवारी, श्रीमती सरलेस रावत, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्री शिव प्रसाद सुदर्शन, श्री शमशाद आलम, श्री अशोक कुमार, श्री मुन्ना लाल भारती, श्री वीशम सिंह, श्री सुशील बाल्मीकि, श्री सचिन कुमार, श्री विकास त्रिपाठी, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री संतोष मौर्या, श्री संजय सिंह, श्री मुगीश जिलानी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
Posted on 15 April 2018 by admin
अ0भा0 कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग द्वारा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आगामी 23 अप्रैल 2018 को पूरे देश भर के अनुसूचित जाति विभाग के प्रतिनिधियों का ‘‘दलित सम्मेलन’’ का आयेाजन किया गया है जिसमें देश भर के अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारीगण अपने साथियों सहित भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए अनुसूचित जाति विभाग की उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सिद्धिश्री ने बताया कि उपरोक्त दलित सम्मेलन को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रान्तीय चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चौधरी पूर्व विधायक द्वारा मेरठ, सहारनपुर एवं मुरादाबाद मण्डल के पदाधिकारियों की आगामी 18 अप्रैल को दिल्ली के यूपी भवन में तैयारी बैठक बुलाई गयी है। उक्त बैठक में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली 23 अप्रैल के दलित सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विचार-विमर्श किया जायेगा एवं महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।