Archive | April 23rd, 2018

कांग्रेस और विपक्षी दलों की अत्मचिन्तन की आवश्यकता-डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 23 April 2018 by admin

लखनऊ 23 अप्रैल 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज कांग्रेस पार्टी तथा विपक्षी दलों द्वारा उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव खारिज होने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सत्ता से बाहर होते ही कांग्रेस और उनके सहयोगी दल अपना संतुलन खो बैठते तथा उनकों ईवीएम खराब नजर आती तो कभी कानून के राज और न्यायालय तथा संविधान पर खतरा नजर आने लगता है, जबकि वास्तविकता यह है कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री जी देश में आपात काल लागू कर संविधान, कानून, लोकतंत्र तथा न्यायालय सबकों दरकिनार कर दिया था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों की अत्मचिन्तन की आवश्यकता है।

Comments (0)

‘ग्राम स्वराज’ से ‘न्यू इंडिया’ का सपना पहुंच रहा जनता के द्वार-डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय

Posted on 23 April 2018 by admin

- प्रधानमंत्री मोदी के न्यू इंडिया के सपने को पूरा करने भाजपा इस अभियान के माध्यम से जनता के पास और जनता के साथ

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प सब का मान, सब तक ज्ञान, सबकी पहचान, सबका कल्याण और सबका ध्यान पूरा करने निकली भाजपा

लखनऊ 23 अप्रैल 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि भाजपा ग्राम स्वराज अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प सब का मान, सब तक ज्ञान, सबकी पहचान, सबका कल्याण और सबका ध्यान पूरा करने निकल पड़ी है। ग्राम स्वराज अभियान गांव-गांव जनता के द्वार जाकर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की अद्वितीय पहल है। प्रधानमंत्री मोदी के न्यू इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए भाजपा इस अभियान के माध्यम से जनता के पास और जनता के साथ है।
डॉ. पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकारों का लक्ष्य समृद्ध गांव, खुशहाल किसान, प्रगतिशील नौजवान और मजबूत इंसान है। भाजपा के मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, नगरपालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र पदाधिकारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष सहित नेता गांवों में रात्रि प्रवास करके चैपाल लगाकर प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा भारत को स्वस्थ, समृद्ध और भेदभावमुक्त बनाने के संकल्प पर कार्य कर रही है। केंद्र सरकार और राज्य की भाजपा सरकार गरीबों, दलितों, पिछड़ों को सामाजिक आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए आयुष्मान भारत, सबको मकान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुद्रा योजना, उज्जवला रसोई गैस योजना, सौभाग् य योजना सहित अनेक योजनाएं चला रही है। भाजपा सत्ता को सुख न मानकर सेवा का माध्यम मानती है, इसलिए इस अभियान के माध्यम से इन योजनाओं को जनता के बीच ले जाकर इनका लाभ दिलाना हमारा उद्देश्य है।

Comments (0)

जल समस्या को तुरन्त दूर किये जाने की मांग की

Posted on 23 April 2018 by admin

लखनऊ पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले पुराने लखनऊ के दर्जनों मुहल्लों में लगभग एक माह से चल रही भीषण जल समस्या को लेकर आज अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मेंहदी हसन‘बब्लू’ के नेतृत्व में जल निगम के अधिकारियों का घेराव कर जल समस्या को तुरन्त दूर किये जाने की मांग की गयी।
upmin यह जानकारी देते हुए मेंहदी हसन ने बताया कि इस मौके पर जल निगम के एक्जीक्यूटिव इन्जीनियर एवं जूनियर इन्जीनियर से फोन पर वार्ता होने एवं जल समस्या को तुरन्त दूर किये जाने के आश्वासन के बाद घेराव समाप्त किया गया।
श्री मेंहदी ने बताया कि लगभग एक माह से पुराने लखनऊ के वार्ड कश्मीरी मोहल्ला के अन्तर्गत टापे वाली गली, फाजिल नगर, मुअज्जम नगर, बुनियाद बाग, पुराना चबूतरा, घण्टा बेग की गढ़इया, दरगाह रोड, खन्ना का तकिया आदि तमाम मुहल्लों में पेयजल की भीषण किल्लत बनी हुई है। बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। गर्मी में पेयजल की इस भीषण समस्या से लोग परेशान हैं किन्तु जल निगम के अधिकारी आंखे मूंदे बैठे हैं। बार-बार चेतावनी एवं मांग के बावजूद अभी तक समस्या दूर नहीं हुई है जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते आज लोगों के सब्र का बांध टूट गया और श्री मेंहदी के नेतृत्व में पेयजल की समस्या से त्रस्त सैंकड़ों लोगों ने जल निगम अधिकारियों का घेराव कर जल समस्या को अविलम्ब दूर किये जाने की मांग की गयी। इसके बाद अभियन्ताओं द्वारा आश्वासन दिये जाने पर घेराव समाप्त किया गया।
श्री मेंहदी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही जल समस्या को दूर नहीं किया गया तो सड़कों पर उतरकर कांग्रेसजन संघर्ष करने को बाध्य होंगे।
इस घेराव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री अमित कुमार, दिनेश साहू, कैसर आलम, मिर्जा परवेज, मो0 कासिम, राशिद मिर्जा, फहजी मिर्जा, डा0 जावेद अहमद, मुन्ना भाई, जमील अहमद राईनी, अजमतउल्ला, इमरान खान, सन्तोष सिंह, सीमा साहू, सै0 हसन अब्बास, मज्जू हुसैन, रईस अहमद, नवाब आलम, मो0 जीशान, मो0 रईस आदि सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन एवं स्थानीय लेाग शामिल रहे।

Comments (0)

प्रदेश में 22189 ग्रामों को खुले में शौच मुक्त (ओ.डी.एफ.) घोषित

Posted on 23 April 2018 by admin

प्रदेश के 57 विकास खण्ड एवं 8 जनपद-शामली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, बागपत एवं मुजफ्फरनगर खुले में शौच मुक्त

24 अप्रैल, 2018 को उत्तर प्रदेश की 02 जिला पंचायत, 03 क्षेत्र पंचायत, 30 ग्राम पंचायतों को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार एवं 01 ग्राम पंचायत को नाना जी देशमुख गौरव ग्राम सभा पुरस्कार से जबलपुर,
मध्यप्रदेश में सम्मानित किया जाएगा
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी
सुरेन्द्रअग्निहोत्री, लखनऊ : 23 अप्रैल, 2018
प्रधानमंत्री जी की अभिप्रेरणा से 14 अप्रैल, 2018 से 05 मई 2018 तक मनाए जाने वाले ‘ग्राम स्वराज अभियान’ में 24 अप्रैल, 2018 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन किया जा रहा है। पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल, 2018 को जबलपुर में होने वाले कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से 72 प्रतिभागी जिसमें से पुरस्कार प्राप्तकर्ता 35 प्रतिभागी जनपद बुलन्दशहर, सिद्वार्थनगर, बागपत, फतेहपुर, मुरादाबाद, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, शामली, ललितपुर, बलिया, फैजाबाद, अमेठी, गाजीपुर, सोनभद्र, आजमगढ़, जालौन, महराजगंज, संतकबीरनगर, वाराणसी, खीरी से सम्मिलित होंगे। पुरस्कार प्राप्तकर्ता के अतिरिक्त 48 अन्य प्रतिभागी, जिसमें 07-जिला पंचायत सदस्य, 11-ग्राम पंचायत सदस्य, 04-क्षेत्र पंचायत सदस्य, 01-क्षेत्र पंचायत प्रमुख 11- प्रधान व शेष अधिकारी एवं कर्मी प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सम्मिलित है।
यह जानकारी प्रदेश के पंचायतीराज राज्यमंत्री(स्वतन्त्र प्रभार) श भूपेन्द्र सिंह चैधरी बापू भवन स्थित द्वितीय तल सभाकक्ष में आयोजित पे्रसवार्ता में 24 अप्रैल, 2018 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के आयोजन व विभाग की उपलब्धियों के बारे में दी। उन्हांेने बताया कि 24 अप्रैल, 2018 को प्रदेश की 02 जिला पंचायत, 03 क्षेत्र पंचायत, 30 ग्राम पंचायतों को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार एवं 01 ग्राम पंचायत को नाना जी देशमुख गौरव ग्राम सभा पुरस्कार से जबलपुर, मध्यप्रदेश में सम्मानित किया जाएगा। इस दिन केन्द्र पुनरोधित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना का शुभारम्भ किया जाएगा। ग्राम सभा की खुली बैठक में ग्राम पंचायतें अपनी ग्राम पंचायत विकास योजना(वार्षिक कार्ययोजना-वर्ष 2018-19) का निर्माण प्रारम्भ करेंगी। 24 अप्रैल, 2018 को ग्राम पंचायतों में विचार गोष्ठी, बाल प्रतियोगिताएं, दिवार लेखन एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
श्री चैधरी ने विभाग की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अन्र्तगत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 55,22,911 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया गया है। प्रदेश में 22189 ग्रामों को खुले में शौच मुक्त (ओ.डी.एफ.) घोषित किये जा चुके है। प्रदेश के 57 विकास खण्ड एवं 8 जनपद-शामली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, बागपत एवं मुजफ्फरनगर खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं। निकट भविष्य में जनपद-कन्नौज, श्रावस्ती, हमीरपुर, अमरोहा, कौशाम्बी, कासगंज, वाराणसी, हाथरस, मिर्जापुर, इटावा, ललितपुर, आगरा, जनपद ओ.डी.एफ. होने की ओर अग्रसर है। अबतक निर्मित 47,41,739 शौचालयों की जियो टैगिंग तथा यूनीकोडिंग कर फोटोग्राफ भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है जो 74.66 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में लगभग शतप्रतिशत कार्ययोजनाओं (58875) को प्लान प्लस साफ्टवेयर पर अपलोड किया जा चुका है, इस प्रकार ग्राम पंचायतों द्वारा अपलोड वार्षिक कार्ययोजनाएं पब्लिक डोमेन में आम जन के लिए सुलभ है।
श्री चैधरी ने बताया कि प्रथम बार आनलाईन रिर्पोटिंग साफ्टवेयर के माध्यम से वर्ष 2016-17 में ग्राम पंचायतों को चतुर्थ वित्त एवं 14वें केन्द्रीय वित्त आयोग के अन्तर्गत आवंटित धनराशि 13052 करोड़ के सापेक्ष 7422.00 करोड़ को मैप किए जाने का कार्य किया गया है। वर्ष 2017-18 में चतुर्थ वित्त एवं 14वें केन्द्रीय वित्त आयोग के अन्तर्गत राज्य को प्राप्त समस्त धनराशि रू0 5286.20 करोड़ का हस्तान्तरण किया जा चुका है, जिससे आधार-भूत सुविधाओं यथा- सड़क, पेयजल सुविधाओं (हैंडपंप रिबोर/मरम्मत), परिषदीय प्राथमिक/अपर प्राथमिक विद्यालयों एवं आगनबाड़ी केन्द्रों के मरम्मत/रखरखाव व आवश्यकतानुसार नए निर्माण का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 की उपलब्ध धनराशि के अनुसार प्रत्येक जनपद से 5 सर्वोत्कृष्ट ग्राम पंचायतों, इस प्रकार से कुल 375 ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत कराए जाने की कार्यवाही की जा रही है। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या को संज्ञान में लेते हुए हैण्डपम्प को रिबोर कराए जाने हेतु ग्राम पंचायतों को शासनादेश दिनांक 10 मई, 2017 से अधिकृत कर दिया गया। जिसके फलस्वरूप अबतक लगभग 1,53,473 हैंडपंपों (90 प्रतिशत) की रिबोरिंग कार्य ग्राम पंचायतों द्वारा किया गया है।
श्री चैधरी ने बताया कि ई-डिस्ट्रिक योजना अन्तर्गत जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण का आन-लाइन निस्तारण 14,47,511 आवेदन के सापेक्ष 13,66537 है, जिसकी प्रतिशत प्रगति 94.41 प्रतिशत है। प्रदेश में जिला पंचायतों द्वारा निर्मित 3889.70 किमी सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त किये जाने के लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2017-18 में आंवटित 41 अन्त्येष्टि स्थलों के निर्माण का कार्य जून, 2018 में पूर्ण किया जाना लक्षित है।वर्ष 2017-18 में आंवटित 79 बहुउद्देशीय पंचायत भवनों के निर्माण का कार्य जून, 2018 में पूर्ण किया जाना लक्षित है। वर्ष 2017-18 में आर.जी.पी.एस.ए.योजना एवं पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम सें लगभग 2.95 लाख जनप्रतिनिधियों एवं 4989 कर्मियों/अधिकारियों का पंचायती राज व्यवस्था पर आधार-भूत प्रशिक्षण, 7440 मास्टर टेªनरों/स्वयंसेवकों का ग्राम पंचायत विकास योजना पर क्षमता संवद्र्वन किया जा चुका है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायती राज आर0के0तिवारी, निदेशक पंचायतीराज आकाश दीप, उप निदेशक पंचायती राज श्री सुश्री प्रवीणा चैधरी सहित अन्य सम्बधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Comments (0)

अखिलेश जी चम्बल की धमकी न दें अपराधी अब बचेगा नहीं - मनीष शुक्ला

Posted on 23 April 2018 by admin

लखनऊ 23 अप्रैल 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि जब सपा की सरकार थी तो लोग उससे डरते थे और जब जनता ने उन्हें सरकार से हटा दिया तो भी अब चम्बल में रहते है इसका भय दिखाना चाहते है। सपा-बसपा-कांग्रेस ये सब साफ तौर पर कान खोलकर सुन ले ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है यहां अपराधी की जाति नहीं देखी जाती यहां अपराधी पर कार्यवाही की जाती है।
श्री शुक्ल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रतापगढ़ के गाँव में रात्रि विश्राम कर चैपाल लगाएंगे। साथ ही सरकार के मंत्री विधायक सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी भी अलग अलग गांवों में रात्रि विश्राम कर रहे हैं। ये वो गाँव हैं जो आजादी के 70 सालों बाद भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्षरत हैं ।
श्री शुक्ल ने कहा कि पिछड़ों और दलितों के मसीहा बनने का दावा करने वाले अखिलेश यादव और मायावती ने अपने शासनकाल में केवल जिला मुख्यालय के एयरकंडिशन कमरों में बैठ कर प्रेस कांफ्रेंस करते रहे हैं। आज जब सरकार इन वंचितों के लिए काम कर रही है तब भी ये केवल अपराधियों को बचाने के लिए लामबंद हो रहे हैं। कांग्रेस के समर्थन से वोट बैंक की राजनीति कर रहे अखिलेश और मायावती आज भी अपने शासनकाल का हिसाब देने में कतरा रहे हैं।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आज अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की जनता को चंबल की धमकी दे रहे हैं। अपने शासन में लगातार अपराधियों को संरक्षित किया। आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने की प्रक्रिया भी की थी। जिस पर इन्हें कोर्ट द्वारा फटकारा भी गया था। जनता ने सत्ता में रहते हुए इनकी तुष्टिकरण की नीति को देखा है आज जब ये विपक्ष में तब भी उसी नीति पे चल रहे हैं। आज अखिलेश यादव अपराधियों को भी जातियों में बांट रहें हैं।
श्री शुक्ल ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, स्वास्थ्य विभाग मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं खाद्य सुरक्षा राशन वितरण जैसी। उन्होंने कहा कि आइए हम सब ग्राम समृद्धि के संकल्प से जुड़े, जिससे गांवों का विकास हो। विकास की धारा में गांवों का विकास कर लोगो के जीवन स्तर मे सुधार करना जरुरी है। सरकार द्वारा पोषित योजनाओं के विकास में बुनियादी ढांचा मजबूत करना ही ग्राम स्वराज अभियान का लक्ष्य है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2018
M T W T F S S
« Mar   May »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in