Archive | April 13th, 2018

प्रदेश की जनता को उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग कृत संकल्प

Posted on 13 April 2018 by admin

जेम-पोर्टल तथा ई-टेण्डर के माध्यम से लगभग 60 करोड़ रुपये
के उपकरण क्रय किये गये
समस्त राजकीय मेडिकल कालेजों हेतु 346 आवश्यक औषधियों की सूची जारी
- मंत्री श्री आशुतोष टण्डन

लखनऊः 13 अप्रैल, 2018

प्रदेश की जनता को उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग कृत संकल्प है। चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नई सरकार बनने के उपरान्त विगत एक वर्ष में विभाग में चरणबद्ध तरीके से अनेक सुधार किये गये हैं। जिसके फलस्वरूप प्रदेश के चिकित्सा विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों को बेहतर करने एवं गतिशील बनाने के साथ-साथ नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं चिकित्सकों की कमी दूर कराने के साथ-साथ बेड उपकरणों एवं अन्य आधारभूत ढांचे में मजबूती भी आयी है।
यह जानकारी विगत एक वर्ष में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित संस्थान में किये गये कार्याें/उपलब्धियों के संदर्भ में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल जी’ ने मीडिया सेन्टर एनेक्सी में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
श्री टंडन ने बताया कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद विभाग के अन्तर्गत चलने वाले समस्त राजकीय संस्थानों में चरणबद्ध तरीके से शैक्षणिक सुधार एवं मरीजों को दी जाने वाली समस्त सुविधाओं में गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से चिकित्सा शिक्षा रणनीति प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसके संस्तुतियों एवं सलाह पर तेजी से कार्य किया गया जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। इन प्रयासों के फलस्वरूप एक वर्ष के कार्यकाल में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कई उपलब्धियां हासिल की। उन्होंने बताया कि समस्त संस्थानों में ई-हाॅस्पिटल मैनेजमेन्ट इनफाॅरमेशन सिस्टम स्थापित किये जाने के आदेश दिए गए जो माह अगस्त, 2018 से प्रारम्भ होना प्रस्तावित है। समस्त संस्थानों को जेम-पोर्टल तथा ई-टेण्डर के माध्यम से ही क्रय करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके माध्यम से लगभग 60.00 करोड़ के उपकरण क्रय किये गये।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे कैंसर के मरीजों के उपचार हेतु कैंसर संस्थान लखनऊ में ए0ई0आर0बी0 से अनुमति प्राप्त होने के उपरान्त विकिरण सुरक्षा भवन का शिलान्यास तथा कैंसर संस्थान में विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान, मुम्बई से एम0ओ0यू0 पर सहमति बनीं। जे0के0 कैंसर संस्थान, कानपुर में टेलीकोबाल्ट-60, रेडिएशन सर्वे मीटर इत्यादि जैसे विशिष्ट उपकरण उपलब्ध कराये गये। उन्होंने बताया कि मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित बाल रोगियों के उपचार हेतु बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में अतिरिक्त शैय्याओं तथा उपकरणों की उपलब्धता करायी गयी। आर0एम0आर0सी0 (रीजनल मेडिकल रिसर्च सेन्टर) की स्थापना हेतु बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में 1.56 एकड़ भूमि दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार को निःशुल्क हस्तान्तरित की जा चुकी है जिसके स्थापना से वेक्टर जनित वायरस से होने वाली बीमारियों के उच्च स्तरीय जांच में सहायता मिलेगी तथा मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित बच्चों में बीमारी के बाद होने वाली अपंगताओं का निवारण करने में सफलता मिलेगी।
श्री टंडन ने बताया कि एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ फेज-प्प् योजना के अन्तर्गत 473.00 करोड़ की लागत से 210 शैय्यायुक्त इमरजेन्सी मेडिसिन, 180 शैय्यायुक्त रीनल ट्रान्सप्लान्ट सेन्टर तथा 110 शैय्यायुक्त लिवर ट्रान्सप्लान्ट सेन्टर के विस्तारीकरण हेतु समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गयी हैं। एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ में रोबोटिक्स सर्जरी की व्यवस्था की जा रही है जिसे आगामी 06 माह में संचालित करने का लक्ष्य है। एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ में ओ0पी0डी0 के रिक्त स्थान का उपयोग करते हुए 125 शैय्यायुक्त बनाने हेतु बजट उपलब्ध करा दिया गया है। ट्रामा-प्प् एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ को हस्तान्तरित कर दिया गया है जिसमें 60 शैय्यायुक्त जल्द संचालित होने वाला है तथा विगत एक वर्ष में विस्तारित करते हुए 200 शैय्यायुक्त करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में मातृ एवं शिशु रोगियों के एक ही छत के नीचे समुचित उपचार के लिए 200 शैय्यायुक्त समस्त सुविधाओं से सुसज्जित मातृ एवं शिशु उत्कृष्ट केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा प्रारम्भ की गयी। जले हुए मरीजों तथा दुर्घटना में क्षत-विक्षत अंगों वाले मरीजों के समुचित इलाज हेतु के0जी0एम0यू0 लखनऊ में पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेन्ट आफ प्लास्टिक सर्जरी की स्थापना की गयी जिसमें 25 शैय्यायुक्त एवं बर्न रि-कन्सट्रक्टिव सर्जरी यूनिट का निर्माण, 16 शैय्यायुक्त आई0सी0यू0 तथा 20 शैय्यायुक्त सामान्य वार्ड की स्थापना की गयी। सुपर स्पेशियेलिटी बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर शिक्षण संस्थान, नोएडा में बाल रोगियों के उत्कृष्ट इलाज हेतु ओ0टी0 काम्पलेक्स, आई0सी0यू0 तथा डायलिसिस यूनिट प्रारम्भ किया गया।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि आर0एम0एल0, लखनऊ में पहली बार 150 सीटों पर एम0बी0बी0एस0 प्रारम्भ हुआ। आर0एम0एल0, लखनऊ के शहीद पथ स्थित द्वितीय परिसर में समस्त आवश्यक विशिष्ट सुविधाओं से सुसज्जित 500 शैय्यायुक्त अस्पताल के स्थापना हेतु आवश्यक प्राविधान करते हुए समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गयी हैं तथा इसका शिलान्यास दिनांक 24.01.2018 को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि विभाग के अन्तर्गत संचालित समस्त संस्थानों में अमृत फार्मेसी की स्थापना के निर्देश दिए गए जिसके क्रम में के0जी0एम0यू0 लखनऊ में 05 की स्थापना कर संचालन प्रारम्भ हो चुका है। राजकीय मेडिकल कालेज गोरखपुर, इलाहाबाद, कानपुर एवं झांसी में संचालन का कार्य अंतिम चरण में है। समस्त राजकीय मेडिकल कालेजों हेतु 346 आवश्यक औषधियों की सूची जारी की गयी है जो हर समय उपलब्ध रहेंगी। राजकीय मेडिकल कालेजों में शत-प्रतिशत जेनेरिक दवाइयां सीधे निर्माताओं से क्रय करने के आदेश दिए गए।
श्री टंडन ने बताया कि संस्थानों में उच्च मानक वाले ही उपकरण क्रय किये जाने के उद्देश्य से 500 से अधिक उपकरणों की तकनीकि विशिष्टताओं को निर्धारित कर उन्हें मानकीकृत कर दिया गया। उपकरणों के 10 साल तक निर्बाध रूप से संचालित रहने के क्रम में क्रय के समय ही 5 साल की सी0एम0सी0 तथा उसके उपरान्त 5 साल की ए0एम0सी0 की दरें अनुमोदित किये जाने की व्यवस्था की गयी। उन्होंने बताया कि नीट के माध्यम से प्रथम बार राजकीय तथा निजी मेडिकल कालेजों के एम0बी0बी0एस0 पाठ्यक्रम की लगभग सभी सीटों पर काउंसिलिंग के द्वारा आवंटन/प्रवेश दिया गया जबकि पिछले वर्ष लगभग 1100 सीटें रिक्त रह गयी थीं। उक्त काउंसिलिंग प्रक्रिया की प्रशंसा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के उच्च अधिकारियों द्वारा भी की गयी तथा यही प्रक्रिया देश के प्रत्येक राज्य में लागू करने के निर्देश दिए गए।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि विभाग के अन्तर्गत चलने वाले संस्थानों में एम0बी0बी0एस0 पाठ्यक्रम में 150 सीटें, एम0डी0/एम0एस0 पाठ्यक्रम में 133 सीटें तथा डी0एम0/एम0सी0एच0 पाठ्यक्रम में 14 सीटें इस वर्ष बढ़ी। जे0के0कैंसर संस्थान, कानपुर में पहली बार 20 सीटों पर डिप्लोमा रेडियोथेरेपी पाठ्यक्रम प्रारम्भ हुआ। के0जी0एम0यू0 लखनऊ में पैरा-मेडिकल कार्मिकों के विशिष्ट कौशल विकास के लिए इंस्टीट्यूट आफ स्किल्स की स्थापना की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के राजकीय मेडिकल कालेजों में चिकित्सा शिक्षकों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से 341 चिकित्सा शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान की गयी तथा 281 चिकित्सा शिक्षकों को वैयक्तिक प्रोन्नति प्रदान की गयी। प्रदेश में चिकित्सकों की उपलब्धता को बढ़ाने की दृष्टि से राजकीय संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले चिकित्सकों को प्रशिक्षण के उपरान्त प्रदेश में ही 02 वर्षाें की अनिवार्य राजकीय सेवा हेतु अनुबन्ध की व्यवस्था की गयी।
श्री टंडन ने बताया कि प्रदेश के राजकीय मेडिकल कालेजों में जीर्णाेद्धार विद्युत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, मेडिकल गैस पाइप लाइन इत्यादि का कार्य प्रगतिशील है। आगामी कुम्भ मेले को दृष्टिगत रखते हुए मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज इलाहाबाद में ट्रामा सेन्टर का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसे आगामी कुम्भ मेले से पहले संचालित करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गोरखपुर का निर्माणकार्य प्रगति पर है जिसका ओ0पी0डी0 मार्च, 2019 तक प्रारम्भ करने का लक्ष्य है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली का ओ0पी0डी0 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसे जुलाई, 2018 तक प्रारम्भ करने का लक्ष्य है। राजकीय मेडिकल कालेज, इलाहाबाद, गोरखपुर, झांसी तथा मेरठ के सुपर स्पेशियेलिटी ब्लाॅक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिन्हें माह अगस्त, 2018 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।
श्री चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज, कानपुर तथा आगरा में सुपर स्पेशियेलिटी ब्लाॅक का निर्माण कार्य माह जून, 2018 में प्रारम्भ करने का लक्ष्य है। जनपद फैजाबाद, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद एवं शाहजहांपुर को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल कालेजों में स्थापित किये जाने का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा शैक्षणिक सत्र 2019-2020 तक संचालित किये जाने का लक्ष्य है। 08 अन्य जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल कालेज बनाने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त एम0ओ0यू0 का निष्पादन हो चुका है।
इस अवसर पर डाॅ0 रजनीश दूबे, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, प्रो0 के0के0 गुप्ता, महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा, प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट, कुलपति, के0जी0एम0यू0, लखनऊ, डाॅ0 राकेश कपूर, निदेशक, एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ, डाॅ0 दीपक मालवीय, निदेशक, आर0एम0एल0, लखनऊ, डाॅ0 शालीन कुमार, निदेशक, सुपर स्पेशियेलिटी कैंसर संस्थान, लखनऊ, श्री जयन्त नार्लिकर, विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं श्री एन0एच0 रिजवी, विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा उपस्थित थे।

Comments (0)

राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने सूचना उपलब्ध न कराने के दोषी 17 जनसूचना अधिकारियों पर लगाया अर्थदण्ड

Posted on 13 April 2018 by admin

लखनऊः 13 अप्रैल, 2018
राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने आरटीआई अधिनियम के तहत 17 अधिकारियों को सूचना न उपलब्ध कराने का दोषी मानते हुए 04 लाख 25 हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया है। आयोग ने इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर वादी को 30 दिन में सूचना उपलब्ध कराने को कहा था।
श्री उस्मान द्वारा उपलब्ध करायी गई सूचना के अनुसार इन अधिकारियों में ज0सू0अ0, जिलाधिकारी, शामली, अपर जिलाधिकारी, रामपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, रामपुर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बिजनौर, जिला पूर्ति अधिकारी, रामपुर, उपनिबन्धक सदर, रामपुर, उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी, रामपुर, विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय, रामपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, बिजनौर, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुजफ्फरनगर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सम्भल, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद चांदपुर, बिजनौर, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड नजीबाबाद, बिजनौर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास खण्ड जलीलपुर चांदपुर, बिजनौर, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद, बिजनौर, खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड ऊन शामली, सचिव ग्राम पंचायत कुर्थिया फाजलपुर विकास खण्ड बिलासपुर, रामपुर पर 25-25 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है।

Comments (0)

मथुरा के उ0प्र0 पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान हेतु 49.54 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत

Posted on 13 April 2018 by admin

लखनऊः 13 अप्रैल, 2018

प्रदेश सरकार ने मथुरा के उ0प्र0 पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान के लिए लगभग 49.54 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत की है।
इस सम्बन्ध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि धनराशि का उपयोग विश्वविद्यालय की स्थापना विषयक अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए किया जायेगा।

Comments (0)

उ0प्र0 संग्रहालय द्वारा डाॅ0 आम्बेडकर जयंती पर छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन

Posted on 13 April 2018 by admin

लखनऊः 13 अप्रैल, 2018

उ0प्र0 संग्रहालय द्वारा अपने नियंत्रणाधीन विभिन्न संग्रहालयों में डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर की जयंती पर कल कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य संग्रहालय, लखनऊ में बौद्धकला पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी तथा राजकीय संग्रहालय, मथुरा में ‘‘मथुरा एवं गांधार कला में बुद्ध’’ पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इसी प्रकार राजकीय संग्रहालय, झंासी में बुन्देलखण्ड एवं समीपवर्ती क्षेत्र के बौद्ध स्मारक एवं मूर्तियों से सम्बंधित तथा डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर संग्रहालय एवं पुस्तकालय, रामपुर में डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर जी के जीवन दर्शन एवं संघर्ष विलयक छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी।
इसके साथ ही राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर में भारतीय संविधान के निर्माण में डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर जी के योगदान विषयक परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा। साथ ही डा0 आम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित छायाचित्रों का भी प्रदर्शन किया जायेगा।

Comments (0)

राजकीय चिकित्सालयों में औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये 1.43 अरब रूपये जारी

Posted on 13 April 2018 by admin

लखनऊ 13 अप्रैल, 2018

राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में चिकित्सा विभाग (एलोपैथी चिकित्सा) के अन्तर्गत औषधि मद में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वर्तमान में संचालित योजनाओं के लिये 01 अरब 43 करोड़ 75 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करते हुये महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के निर्वतन पर रख् ो जाने हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदेश कतिपय प्रतिबंधो के साथ निर्गत कर दिये हैं।
शासन द्वारा इस सम्बन्ध में 11 अप्रैल, 2018 को जारी शासनादेश में निर्देश दिये गये है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रथम तीन माह हेतु विगत 03 वर्षों में औषधि के लिए आवंटित औसत धनराशि के सापेक्ष 25 प्रतिशत धनराशि समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को तत्काल आवंटित कर दी जाये।
यह भी निर्देश दिये गये हैं कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग उन्हीं कार्यों/मदों पर किया जायेगा, जिसके लिये वह स्वीकृत की जा रही है और यह धनराशि पी0एल0ए0/बैंक/डाक खाते में नहीं रखी जायेगी।

Comments (0)

अरबी-फारसी बोर्ड की परीक्षाओं हेतु 04 करोड़ रुपये मंजूर

Posted on 13 April 2018 by admin

लखनऊः 13 अप्रैल, 2018

प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में अरबी-फारसी मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षा के आयोजन/संचालन हेतु प्रथम किश्त के रूप में 04 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। इन परीक्षाओं के संचालन /आयोजन हेतु इस वर्ष 08 करोड़ रुपये प्राविधानित है।
इसी प्रकार मदरसों के कर्मचारियों को पेंशन/पारिवारिक पेंशन तथा ग्रेच्यूटी के भुगतान हेतु प्रथम किश्त के रूप में 27.50 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं। इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार मंजूर की गयी धनराशियाँ व्यय की स्वीकृति सहित निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण को उपलब्ध करा दी गयी हैं।

Comments (0)

उन्नाव के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं आकस्मिक चिकित्साधिकारी निलम्बित तथा तीन अन्य चिकित्सकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही

Posted on 13 April 2018 by admin

लखनऊ 13 अप्रैल, 2018

राज्य सरकार ने उन्नाव में विचाराधीन बन्दी, श्री पप्पू उर्फ सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 मंगल सिंह की ‘उमाशंकर दीक्षित जिला पुरूष चिकित्सालय’ उन्नाव में उपचार के दौरान हुई मृत्यु के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव की अध्यक्षता में गठित समिति की जांच आख्या एवं जिलाधिकारी उन्नाव की प्रारम्भिक आख्या के आधार पर दोषी पाये गये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 डी.के. द्विवेदी एवं आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रशान्त उपाध्याय को पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति घोर उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक आदेश निर्गत कर दिये गये हैं।
यह जानकारी आज यहां प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रशान्त त्रिवेदी द्वारा दी गयी। उन्होंने बताया कि निलम्बन अवधि में डा0 द्विवेदी एवं डा0 उपाध्याय को महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ से संबद्ध किया गया है।
श्री त्रिवेदी ने बताया कि प्रश्नगत प्रकरण में वरिष्ठ परामर्शदाता (सर्जन) डा0 जी.पी. सचान, डा0 मनोज कुमार आर्थो सर्जन, डा0 गौरव अग्रवाल आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी उमाशंकर दीक्षित जिला पुरूष चिकित्सालय उन्नाव अपने पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति घोर उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के प्रथमदृष्टया दोषी हैं। इन लोगों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थित की गई है। प्रश्नगत विभागीय कार्यवाही में निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उ0प्र0 लखनऊ को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

Comments (0)

मदरसा बोर्ड परीक्षाः मदरसों के प्रभारी द्वारा परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराये जायेंगे

Posted on 13 April 2018 by admin

प्रवेश पत्र को मदरसा बोर्ड के पोर्टल से डाउनलोड करना होगा
लखनऊः 13 अप्रैल, 2018

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा आगामी 16 अप्रैल से संचालित की जा रही विभिन्न परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र सम्बन्धित मदरसे के प्रभारी द्वारा मदरसा बोर्ड के पोर्टल से डाउनलोड कर सम्बन्धित परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराये जायेंगे।
यह जानकारी आज यहां मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार, श्री राहुल गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि मदरसे के प्रभारी द्वारा मदरसा बोर्ड के पोर्टल पर जाकर मदरसे की आईडी एवं पासवर्ड डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जायेंगे। उन्होंने सम्बन्धित मदरसा प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि वह प्रवेश पत्र डाउनलोड कर छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पूर्व उपलब्ध करायें।

Comments (0)

कल अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस का किया जाएगा आयोजन

Posted on 13 April 2018 by admin

14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा अग्नि सुरक्षा सप्ताह
लखनऊ: 13 अप्रैल, 2018
अग्निशमन विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में दिनांक 14 अप्रैल, 2018 को अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस का आयोजन किया जाएगा तथा इसी दिन से प्रारम्भ होकर एक सप्ताह तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रत्येक जनपद में अग्निशमन केंद्रों पर जनता को विभिन्न अवसरों पर आग लगने की दशा में बरती जाने वाली विभिन्न प्रकार की सावधानियों की जानकारी दी जाएगी ताकि जन-धन की क्षति को न्यूनतम किया जा सकें।
उ0प्र0 फायर सर्विस विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रत्येक जनपद में 14 अप्रैल केा स्मृति दिवस परेड एवं पिन फ्लैग लगाया जाएगा, 15 अप्रैल को फायर स्टेशन व महत्वपूर्ण स्थानों पर समस्त फायर स्टेशन क्षेत्रों में फायर रैली निकाल कर जनता को जागरुक किया जाएगा, 16 अप्रैल को स्कूलों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित विषयों निबंध एवं चित्रकला का आयोजन, 17 से 19 अप्रैल को जनपद मुख्यालय व तहसील स्तर पर बहुखण्डीय भवनों का निरीक्षण, अग्नि सुरक्षा से संबंधित जनजागरण, आग से बचाव ही सबसे अच्छी सुरक्षा संकल्प पर जोर दिया जाना, बहुखण्डीय भवनों में अग्नि से सुरक्षा अग्नि निवारण, जीव सुरक्षा एवं अग्निशमन व्यवस्थाओं की जाच हेतु अभियान चलाया जाना तथा गोष्ठी का आयोजन कर व्यापार मण्डल के संभ्रांत व्यक्तियों एवं नागरिकों को बुलाकार विचार-विमर्श किया जाएगा। 20 अप्रैल को अग्नि सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
अग्नि सुरक्षा सप्ताह में नागरिकों को अग्नि निवारण, जीवन सुरक्षा तथा अग्नि से बचाव से संबंधित जानकारी दी जाएगी है। इस वर्ष भारत सरकार ने अग्नि सुरक्षा का संकल्प ‘‘थ्पतम सवेे पे छंजपवदंस स्वेे.स्मज ने ंकवचज थ्पतम ैंमिजल डमंेनते‘‘ (आग से राष्ट्रीय नुकसान-आइये मिलकर अग्नि सुरक्षा उपायों को अपनाएं) निर्धारित किया गया है। अग्नि सुरक्षा सप्ताह में नागरिकों को जागरुक करने तथा आग की रोकथाम की व्यवस्था, सुरक्षित एवं पर्याप्त पलायन मार्ग की व्यवस्था, पर्याप्त पहुंच मार्ग की व्यवस्था, आग की स्थिति में जीवित रहने के उपाय, उद्योगों में अग्नि सुरक्षा व सावधानियां, विद्युत अग्नि सुरक्षा व सावधानी, बहुमंजिले भवनों में अग्नि सुरक्षा, अपंग व्यक्तियों को अग्नि सुरक्षा, पटाखों से सावधानी तथा फायर एक्सटिंग्यूशर का प्रयोग किस प्रकार करें का प्रशिक्षण दिया जागएा।
विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्तमान में प्रदेश के 75 जनपदों में कुल 286 फायर स्टेशन तथा अग्निशमन सेवा के 9172 कर्मी ‘‘त्रायण सेवा महे‘‘ की भावना से कुल 1560 वाहनों/मशीनों/पम्पों की सहायता से निष्ठापूर्वक कर्तव्यों का पालन कर रहें है। अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने वर्ष 2017 में 36,019 अग्नि दुर्घटनाओं में 1694 मनुष्यों व 5,514 पशुओं की जीव रक्षा की गई एवं लगभग 28 अरब 01 करोड़ रुपये की सम्पत्ति बचाई गई। प्रत्येक वर्ष ग्रीष्मकालीन अग्नि दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए जनहित में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 01 मार्च से 30 जून तक जनपदों के तहसील मुख्यालयों पर 72 सीजनल फायर स्टेशन स्थापित किए जाते हैं तथा शीतकालीन अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु 01 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक शीतकालीन सीजनल फायर स्टेशन प्रत्येक वर्ष स्थापित किए जाते हैं।

Comments (0)

सूखा घोषित 05 जनपदों की 12 तहसीलों में पेयजल आपूर्ति हेतु 60 लाख रुपये मंजूर

Posted on 13 April 2018 by admin

लखनऊ: 13 अप्रैल, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सूखा घोषित जनपद सोनभद्र, मिर्जापूर, महोबा, झांसी एवं ललितपुर के रबी फसल के लिए सूखा घोषित 12 तहसीलों को समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति के लिए प्रत्येक तहसील में 05 लाख की दर से कुल 60 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति कर दी है।
राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद सोनभद्र के सूखा घोषित 03 तहसीलों के लिए 15 लाख रुपये, जनपद मिर्जापुर के सूखा घोषित 01 तहसील के लिए 05 लाख रुपये, जनपद महोबा के सूखा घोषित 03 तहसीलों के लिए 15 लाख रुपये जनपद झांसी के सूखा घोषित 04 तहसील के लिए 20 लाख रुपये तथा जनपद ललितपुर के सूखा घोषित 01 तहसील के लिए 05 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2018
M T W T F S S
« Mar   May »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in