Archive | April, 2018

वर्तमान पेराई सत्र 2017-18 में अभी भी 108 चीनी मिलें कर रही हैं गन्ना पेराई। गत पेराई सत्र में इस समय मात्र 55 चीनी मिलें ही कर रही थी पेराई

Posted on 15 April 2018 by admin

गत पेराई सत्र में पेराई समाप्त कर चुकी 60 चीनी मिलों के सापेक्ष वर्तमान सत्र में अभी तक 11 चीनी मिलें ही हुई बंद।

गत पेराई सत्र में इसी अवधि तक हुई 786.39 लाख टन गन्ना पेराई के सापेक्ष इस सत्र में चीनी मिलें 941.32 लाख टन गन्ने की कर चुकी हैं पेराई।
लखनऊः 14 अप्रैल, 2018

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, के स्तर पर प्रदेश में किसानों के अवशेष पेराई योग्य गन्ने के प्रतिदिन हो रहे अनुश्रवण के क्रम में प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, श्री सुरेश राणा ने चीनी मिलों को प्रदेश में उपलब्ध समस्त गन्ने की पेराई सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये हैं। किसी भी दशा में किसानों के समस्त गन्ने की आपूर्ति के उपरान्त ही इस सत्र में चीनी मिलें बंद की जायेंगी। वर्तमान पेराई सत्र में अभी भी 108 चीनी मिलें संचालित हैं जबकि गत पेराई सत्र में अब तक कुल 55 चीनी मिलें ही चल रही हैं।
श्री राणा ने बताया कि अब तक 941.32 लाख टन गन्ने की हो चुकी है पेराई, जबकि गत पेराई सत्र में इसी अवधि तक कुल 786.39 लाख टन गन्ने की पेराई हो पाई थी। जो गत वर्ष के कुल गन्ना पेराई से 154.93 लाख टन अधिक है। प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त, श्री संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा मुख्यालय स्तर पर पेराई सत्र 2017-18 अन्तर्गत गन्ना पेराई की दैनिक समीक्षा कराई जा रही है तथा कृषकों के पास उपलब्ध एवं पेराई योग्य गन्ने की समयान्तर्गत चीनी मिलों को आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं समस्त पेराई योग्य गन्ने की पेराई के उपरान्त ही चीनी मिल का सत्र समाप्त करने हेतु उनके द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं।

Comments (0)

दलितों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ 20 अप्रैल को वामपंथी दलों का विरोध प्रदर्शन

Posted on 15 April 2018 by admin

लखनऊ 14 अप्रैल। उन्नाव से लेकर कठुआ तक महिलाओं के साथ हो रही उत्पीड़न की
जघन्य वारदातों और उत्तर प्रदेश सहित देश के कोने कोने में हो रही दलित
उत्पीड़न की संगीन घटनाओं, बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदेश के सभी
वामपंथी दल 20 अप्रैल को समूचे उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेंगे। यहां
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यालय पर डा0 भीमराव आंबेडकर जी के
स्मरण के बाद सम्पन्न वामपंथी दलों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में वामदलों ने इस बात पर गहरा रोष प्रकट किया कि भाजपा के शासनकाल में
महिलाओं, दलितों और अन्य कमजोर तबकों पर भारी अत्याचार हो रहे हैं। उन्नाव
बलात्कार काण्ड में शासक दल के विधायक की संलिप्तता और कठुआ बलात्कार एवं
हत्याकांड पर जश्न मनाने में जम्मू कश्मीर सरकार के भाजपा कोटे के दो-दो
मंत्रियों की भागीदारी तथा इन जघन्य मामलों में ऊपर से नीचे तक सरकार और
प्रशासन की अपराधियों को बचाने की कुचेष्टाओं ने देश के हर नागरिक को हिला कर
रख दिया है। इन सब कांडों से भाजपा/आरएसएस की वैचारिकी और शासन पद्धति का
पर्दाफाश हो गया है। वामपंथी दलों ने कहा कि भाजपा और उसकी राज्य सरकार ने
अपने दागी विधायक को अनैतिकता की हदें पार कर बचाने का प्रयास किया। यदि जन
आंदोलन खड़े न हुए होते, मीडिया और सोशल मीडिया ने आवाज न उठायी होती और उच्च
न्यायालय इलाहाबाद ने सख्त रूख अख्तियार नहीं किया होता तो योगी सरकार अपने
विधायक की रक्षा करने से बाज नहीं आती। वामपंथी दलों ने न्यायपालिका सहित उक्त
सभी को उनकी कर्तव्य परायणता के लिए बधाई दी है।
वामपंथी दलों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल
में अपराधों की बाढ़ आयी हुई है। अधिकतर कमजोर तबकों के लोगों को एनकाउंटर
दिखाकर मौत के घाट उतारा जा रहा है। वरना 1400 से अधिक हत्याओं के बावजूद
उत्तर प्रदेश में अपराधों और अत्याचारों की बाढ़ कैसे आयी हुई है। वामपंथी दलों
का आरोप है कि एक तरफ प्रदेश सरकार फर्जी एनकाउंटर कर दलितों, अल्पसंख्यकों,
पिछड़ों और गरीब सवर्णों की हत्या कर रही है वहीं दूसरी तरफ बलात्कार हत्या
जैसे आरोपों में घिरे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर से मुकदमें वापस ले रही
है। वस्तुतः न्यायपालिका का काम भी योगी सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है।
वामपंथी दलों ने कहा कि 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से ही रोहित
वेमुला की हत्या, ऊना में दलितों की निर्मम पिटाई, गोरक्षा के नाम पर जगह जगह
दलितों अल्पसंख्यकों की हत्यायें और उन पर हमले, सहारनपुर जैसे उत्पीड़नात्मक
काण्ड तो हो ही रहे थे अब दो अप्रैल को भारत बंद के बाद से दलितों पर दमन की
कार्यवाहियां और तेज हो गयी हैं। बंद वाले दिन ही 12 दलितों की हत्या कर दी
गयी और अब उन्हें अभियोग लगाकर जेलों में ठूंसा जा रहा है। अनेक जगह दलित
पुलिस उत्पीड़न और मुकदमों के डर से पलायन को मजबूर है। वामदलों ने सरकार से
मांग की कि वह दलित, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और सभी कमजोर लोगों की रक्षा करे,
उनका उत्पीड़न, गिरफ्तारी और फर्जी एनकाउंटर बंद करे, सिद्धांत बघारना बंद करे।
यूपीकोका कानून को निरस्त करे। दंगे तथा बलात्कार के आरोपी भाजपाइयों पर से
मुकदमेें वापस लेने की कारगुजारी को रोके। उन्होंने मांग की कि उन्नाव कांड
में हो रही सीबीआई जांच की निगरानी उच्चतम न्यायालय द्वारा की जाये तथा उन्नाव
काण्ड और कठुआ काण्ड का मुकदमा इन प्रदेशों से बाहर विशिष्ट अदालत गठित कर
निश्चित अवधि में पूरा किया जाये।
वामदलों ने अपनी समस्त जिला इकाईयों का आहवान किया है कि वे 20 अप्रैल को
जिलों में विरोध प्रदर्शन आयोजित करें और राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित
ज्ञापन दिये जायें। विरोध प्रदर्शन में अन्य जनवादी ताकतों को भी शामिल करे।
बैठक की अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव डा0 गिरीश ने की।
बैठक में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव डा0 हीरालाल
यादव ,प्रेमनाथ राय, भाकपा के सहसचिव अरविंद राज स्वरूप, अशोक मिश्र, भाकपा
माले के रमेश सिंह सेंगर, फारवर्ड ब्लाक के राज्य सचिव एस0एन0 सिंह चौहान,
एसयूसीआईसी के राज्य सचिव पुष्पेन्द्र सिंह भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य
सचिव फूलचंद यादव तथा अ0भा0 नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय पाठक ने विचार
व्यक्त किये।

Comments (0)

भारत रत्न-बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती

Posted on 15 April 2018 by admin

भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न-बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती के मौके पर आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि सभा का आयोजन पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई। संचालन श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह ने किया।
यह जानकारी देते हुए अनुसूचित जाति विभाग की उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सिद्धिश्री ने बताया कि इस मौके पर बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि बाबा साहब द्वारा समाज को एकता के सूत्र में पिरोने और देश के संविधान में समाज के दबे, कुचले एवं वंचितों को जो अधिकार प्रदान किये गये तथा उनके द्वारा दलितों के लिए जो कार्य किये गये, उससे हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। आज कुछ लोग बाबा साहब के संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे विभाजनकारी एवं विघटनकारी ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है जो बदलाव नहीं बल्कि बदला लेने की भावना से कार्य कर रहे हैं।
पूर्व मंत्री डॉ0 अम्मार रिजवी ने कहा कि आज के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलकर ही देश और समाज के सामने खड़ी चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। बाबा साहब ने समतामूलक समाज की स्थापना का सपना देखा था। बाबा साहब ने कहा था कि जातिविहीन समाज की संरचना के बिना देश और समाज का हित नहीं हो सकता।
पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर ने कहा कि बाबा साहब ने महिलाओं को पुरूषों के बराबर समान अधिकार दिलाने और उन्हें बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष किया। महिलाओं के प्रति समाज में उच्च आदर्श स्थापित हो, इसके लिए वह निरन्तर प्रयास रत रहे। उन्होने संविधान में सभी वर्गों को समानता का अधिकार देकर समाज को एकजुट किया और सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक बराबरी का हक प्रदान किया। उन्होने कहा कि कांग्रेस आजादी मिलने के पहले 1917से ही दलितों की लड़ाई लड़ती आ रही है।
श्रीमती सिद्धि श्री ने बताया कि पुष्पांजलि सभा में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद श्री ए0पी0 गौतम, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ला, पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक श्री बंशी सिंह पहाडि़या, सुश्री अनुसुइया शर्मा, श्रीमती प्रेमा अवस्थी, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री शिव पाण्डेय, श्री अभिमन्यु सिंह, श्री विनोद मिश्रा, श्री बोधलाल शुक्ला, श्री अनीस अंसारी पूर्व आईएएस, डॉ0 लालती देवी, श्रीमती सिद्धिश्री, श्रीमती आरती बाजपेयी, श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्री विजय सक्सेना, श्री अरशी रजा, श्री इरशाद अली, श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री मनोज तिवारी, श्रीमती सरलेस रावत, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्री शिव प्रसाद सुदर्शन, श्री शमशाद आलम, श्री अशोक कुमार, श्री मुन्ना लाल भारती, श्री वीशम सिंह, श्री सुशील बाल्मीकि, श्री सचिन कुमार, श्री विकास त्रिपाठी, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री संतोष मौर्या, श्री संजय सिंह, श्री मुगीश जिलानी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Comments (0)

दलित सम्मेलन का आयेाजन

Posted on 15 April 2018 by admin

अ0भा0 कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग द्वारा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आगामी 23 अप्रैल 2018 को पूरे देश भर के अनुसूचित जाति विभाग के प्रतिनिधियों का ‘‘दलित सम्मेलन’’ का आयेाजन किया गया है जिसमें देश भर के अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारीगण अपने साथियों सहित भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए अनुसूचित जाति विभाग की उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सिद्धिश्री ने बताया कि उपरोक्त दलित सम्मेलन को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रान्तीय चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चौधरी पूर्व विधायक द्वारा मेरठ, सहारनपुर एवं मुरादाबाद मण्डल के पदाधिकारियों की आगामी 18 अप्रैल को दिल्ली के यूपी भवन में तैयारी बैठक बुलाई गयी है। उक्त बैठक में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली 23 अप्रैल के दलित सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विचार-विमर्श किया जायेगा एवं महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।

Comments (0)

डाॅ0 आंबेडकर के विचारों का अध्ययन करना चाहिए– श्री नाईक

Posted on 14 April 2018 by admin

बाबा साहब ने विपरीत परिस्थितियों में रहते हुए छुआछूत का दंश झेला– योगी आदित्यनाथ

सुरेन्द्र अग्निहोत्री, लखनऊः 14 अप्रैल, 2018

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज डाॅ0 भीमराव आंबेडकर की 127वीं जयंती के अवसर पर आंबेडकर महासभा लखनऊ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाबासाहब के चित्र और प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर तथा अस्थि कलश के दर्शन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 महेन्द्र सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री बलदेव ओलख, लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष डाॅ0 लालजी प्रसाद निर्मल सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में आंबेडकर महासभा द्वारा मुख्यमंत्री का सम्मान ‘दलित मित्र’ के रूप में किया गया।
राज्यपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ0 आंबेडकर को आदराजंलि व्यक्त करते हुए कहा कि आंबेडकर महासभा के प्रांगण में आने पर नई चेतना मिलती है और कर्तव्यबोध का अहसास होता है। हमारा देश कहां है और आगे क्या करना है इसकी प्रेरणा यहां आने पर मिलती है। बाबासाहब ने अभाव के कारण पीड़ा के साथ अपनी शिक्षा पूरी की। विदेश में शिक्षा प्राप्त करके होनहार भारतीय कैसा हो, उसका परिचय पूरे विश्व को कराया। आज के दिन पूरा देश उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष बाबासाहब के सही नाम लिखने की बात उन्होंने कही थी तथा मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में डाॅ0 आंबेडकर का चित्र लगाने की घोषणा की थी। इस बात का समाधान है कि गत वर्ष के शब्द साकार हुए, दोनों बाते पूरी हुई।
श्री नाईक ने डाॅ0 आंबेडकर के वक्तव्य को उदृत्त करते हुए कहा कि बाबासाहब के शब्द मार्गदर्शक हैं। डाॅ0 आंबेडकर ने स्वतंत्रता की रक्षा को एक विशिष्ट कर्तव्य बताते हुए कहा था कि ‘स्वराज्य की रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। अपने समाज में किसी प्रकार की फूट पुनः हमसे स्वराज्य छीन लेगी। अतः हमें छोटी-छोटी बातों में उलझना नहीं चाहिए और यदि आपस में कोई मतभेद है तो उसे लेकर टकराना नहीं चाहिए, बल्कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में उसका हल खोज निकालना बेहतर होगा।’
राज्यपाल ने कहा कि डाॅ0 आंबेडकर के विचारों का अध्ययन करना चाहिए ताकि उनके सपनों को साकार किया जा सके। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हम संविधान को समझें और उसके अनुसार चलने का प्रयास करें। बाबासाहब महापुरूष थे सभी ऐसा मानते हैं। उनके नाम को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए। बाबासाहब को जाति विशेष की परिधि में नहीं बांधा जा सकता है, वे एक महापुरूष हैं जिनके विचारों को आमजन तक पहुंचाने की जरूरत है। डाॅ0 आंबेडकर के विचारों के विभिन्न पक्षों को समझने के लिये सुप्रसिद्ध लेखक, अर्थशास्त्री एवं पुणे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा वर्तमान में राज्यसभा के सांसद डाॅ0 नरेन्द्र जाधव द्वारा संकलित चार पुस्तकों का एक-एक सेट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा को विधान सभा पुस्तकालय में विधायकों के वाचन हेतु तथा आंबेडकर महासभा के लिये डाॅ0 लालजी प्रसाद निर्मल को दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबासाहब ने विपरीत परिस्थितियों में रहते हुए छुआछूत का दंश झेला पर संविधान के माध्यम से उन्होंने सभी भारतीयों को समानता, समरसता, भाईचारा और जीवन जीने का समान अवसर दिया। बाबा जी कहते थे शिक्षा के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक विषमता को दूर किया जा सकता है। सभी को समान अवसर व न्याय मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बाबासाहब से जुड़े स्मारकों को भव्य रूप में विकसित करके जनता को समर्पित किया है। उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के उत्थान के लिये केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री ने आवास, शिक्षा, शौचालय, छात्रवृत्ति, निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, कन्या विवाह योजना, राशन कार्ड, दलित वर्ग के लोगों को त्वरित न्याय दिलाने के लिये न्यायालयों का गठन, सर्वशिक्षा अभियान सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में डाॅ0 सरिता सिंह, डाॅ0 पुष्पलता शंखवार, डाॅ0 प्रियदर्शी, श्री अखिलेश कृष्ण मोहन, श्री जयशंकर सहाय, श्री अरविन्द पहाड़िया, श्री लालचन्द सरोज, श्री अब्दुल नासिर नसीर सहित अन्य लोगों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिये ‘आंबेडकर रत्न’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में अध्यक्ष आंबेडकर महासभा डाॅ0 लालजी प्रसाद निर्मल ने संस्था का संक्षिप्त परिचय दिया तथा दलित समाज की समस्याएं भी रखीं।
इससे पूर्व राज्यपाल हजरतगंज चैराहे पर स्थित डाॅ0 भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

Comments (0)

उन्नाव पीड़िता को लेकर सीबीआई टीम लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची

Posted on 14 April 2018 by admin

img-20180414-wa0083

Comments (0)

बाबा साहब आम्बेडकर के स्वप्नों को आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी साकार करने का काम कर रहे है - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 14 April 2018 by admin

लखनऊ 14 अप्रैल 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर जयन्ती पर पुष्पाजंलि अर्पित की। हजरतगंज चैराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पार्चन करते हुए डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि बाबा साहब के दर्शन के मूल में समरसता समन्वय, सौहार्द के साथ बिना भेदभाव तथा पक्षपात के लोकतंत्रिक राष्ट्रवादी अवधारणा है, दलित, बंचित शोषित लोगों का आर्थिक और सामाजिक उन्नयन है। डाॅ. पाण्डेय ने कहा कि माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में समता मूलक समाज के निर्माण के लिए काम हो रहा है। केन्द्र सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं में में 85 फीसदी से अधिक दलित, बंचित, शोषित वर्ग के जीवन स्तर को उठाने का काम मोदी कर रहे है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार जिसकी योजनाओं से दलित, वंचित, शोषित का हित सर्वोपरि हैं। कानून का राज स्थापित होने से सपाई गुण्डों से दलितो गरीबों का राहत मिली हैं।
डाॅ. पाण्डेय ने कहा कि डाॅ. भीम राव राम जी आम्बेडकर का अनुसरण करके भाजपा सरकारें काम कर रही है। भाजपा सरकार ने ही आरक्षण के पक्ष में 81, 82 और 85वां संविधान संशोधन किया था, जो एससी, एसटटी की बैकलाग सीटों को भरे जाने, भर्ती के माप दण्ड में छूट और पदोन्नति में आरक्षण को लेकर थे। जबकि सपा ने बाबा साहब की भावना के विपरीत पदोन्नति में आरक्षण का विरोध किया और सांसद में बिल फाड़ दिया था। अखिलेश यादव के कार्यकाल में दलित पदाधिकारियों की पदावनति की गई। सपा पहली बार भीमराव आम्बेडकर जयन्ती मना रही है। उन्हें बधाई, बस सपा इतना बता दे कि दलितों की जमीनों पर किये।
डा. पाण्डेय ने कहा कि मोदी ने ही एससी एसटी अधिनियम 2015 में संशोधित कर उसे प्रभावी बनाने का काम किया। इसी प्रकार मुआवजा बढाने के साथ ही जिला स्तर पर विशेष अदालतों की स्थापना की जिसके लिए दो महिने में निर्णय देना अनिवार्य बनाया गया। डा. आम्बेडकर ने संवैधानिक तरीकों से दलित बंचित, शोषित वर्ग के उत्थान की वकालत की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसी सिद्धान्त से सबको साथ लेकर सबका विकास कर रहे है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख मनीष दीक्षित, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी हिमांशु दुबे, लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा उपस्थित रहे।

Comments (0)

प्रदेश की जनता को उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग कृत संकल्प

Posted on 13 April 2018 by admin

जेम-पोर्टल तथा ई-टेण्डर के माध्यम से लगभग 60 करोड़ रुपये
के उपकरण क्रय किये गये
समस्त राजकीय मेडिकल कालेजों हेतु 346 आवश्यक औषधियों की सूची जारी
- मंत्री श्री आशुतोष टण्डन

लखनऊः 13 अप्रैल, 2018

प्रदेश की जनता को उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग कृत संकल्प है। चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नई सरकार बनने के उपरान्त विगत एक वर्ष में विभाग में चरणबद्ध तरीके से अनेक सुधार किये गये हैं। जिसके फलस्वरूप प्रदेश के चिकित्सा विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों को बेहतर करने एवं गतिशील बनाने के साथ-साथ नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं चिकित्सकों की कमी दूर कराने के साथ-साथ बेड उपकरणों एवं अन्य आधारभूत ढांचे में मजबूती भी आयी है।
यह जानकारी विगत एक वर्ष में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित संस्थान में किये गये कार्याें/उपलब्धियों के संदर्भ में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल जी’ ने मीडिया सेन्टर एनेक्सी में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
श्री टंडन ने बताया कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद विभाग के अन्तर्गत चलने वाले समस्त राजकीय संस्थानों में चरणबद्ध तरीके से शैक्षणिक सुधार एवं मरीजों को दी जाने वाली समस्त सुविधाओं में गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से चिकित्सा शिक्षा रणनीति प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसके संस्तुतियों एवं सलाह पर तेजी से कार्य किया गया जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। इन प्रयासों के फलस्वरूप एक वर्ष के कार्यकाल में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कई उपलब्धियां हासिल की। उन्होंने बताया कि समस्त संस्थानों में ई-हाॅस्पिटल मैनेजमेन्ट इनफाॅरमेशन सिस्टम स्थापित किये जाने के आदेश दिए गए जो माह अगस्त, 2018 से प्रारम्भ होना प्रस्तावित है। समस्त संस्थानों को जेम-पोर्टल तथा ई-टेण्डर के माध्यम से ही क्रय करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके माध्यम से लगभग 60.00 करोड़ के उपकरण क्रय किये गये।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे कैंसर के मरीजों के उपचार हेतु कैंसर संस्थान लखनऊ में ए0ई0आर0बी0 से अनुमति प्राप्त होने के उपरान्त विकिरण सुरक्षा भवन का शिलान्यास तथा कैंसर संस्थान में विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान, मुम्बई से एम0ओ0यू0 पर सहमति बनीं। जे0के0 कैंसर संस्थान, कानपुर में टेलीकोबाल्ट-60, रेडिएशन सर्वे मीटर इत्यादि जैसे विशिष्ट उपकरण उपलब्ध कराये गये। उन्होंने बताया कि मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित बाल रोगियों के उपचार हेतु बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में अतिरिक्त शैय्याओं तथा उपकरणों की उपलब्धता करायी गयी। आर0एम0आर0सी0 (रीजनल मेडिकल रिसर्च सेन्टर) की स्थापना हेतु बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में 1.56 एकड़ भूमि दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार को निःशुल्क हस्तान्तरित की जा चुकी है जिसके स्थापना से वेक्टर जनित वायरस से होने वाली बीमारियों के उच्च स्तरीय जांच में सहायता मिलेगी तथा मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित बच्चों में बीमारी के बाद होने वाली अपंगताओं का निवारण करने में सफलता मिलेगी।
श्री टंडन ने बताया कि एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ फेज-प्प् योजना के अन्तर्गत 473.00 करोड़ की लागत से 210 शैय्यायुक्त इमरजेन्सी मेडिसिन, 180 शैय्यायुक्त रीनल ट्रान्सप्लान्ट सेन्टर तथा 110 शैय्यायुक्त लिवर ट्रान्सप्लान्ट सेन्टर के विस्तारीकरण हेतु समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गयी हैं। एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ में रोबोटिक्स सर्जरी की व्यवस्था की जा रही है जिसे आगामी 06 माह में संचालित करने का लक्ष्य है। एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ में ओ0पी0डी0 के रिक्त स्थान का उपयोग करते हुए 125 शैय्यायुक्त बनाने हेतु बजट उपलब्ध करा दिया गया है। ट्रामा-प्प् एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ को हस्तान्तरित कर दिया गया है जिसमें 60 शैय्यायुक्त जल्द संचालित होने वाला है तथा विगत एक वर्ष में विस्तारित करते हुए 200 शैय्यायुक्त करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में मातृ एवं शिशु रोगियों के एक ही छत के नीचे समुचित उपचार के लिए 200 शैय्यायुक्त समस्त सुविधाओं से सुसज्जित मातृ एवं शिशु उत्कृष्ट केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा प्रारम्भ की गयी। जले हुए मरीजों तथा दुर्घटना में क्षत-विक्षत अंगों वाले मरीजों के समुचित इलाज हेतु के0जी0एम0यू0 लखनऊ में पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेन्ट आफ प्लास्टिक सर्जरी की स्थापना की गयी जिसमें 25 शैय्यायुक्त एवं बर्न रि-कन्सट्रक्टिव सर्जरी यूनिट का निर्माण, 16 शैय्यायुक्त आई0सी0यू0 तथा 20 शैय्यायुक्त सामान्य वार्ड की स्थापना की गयी। सुपर स्पेशियेलिटी बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर शिक्षण संस्थान, नोएडा में बाल रोगियों के उत्कृष्ट इलाज हेतु ओ0टी0 काम्पलेक्स, आई0सी0यू0 तथा डायलिसिस यूनिट प्रारम्भ किया गया।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि आर0एम0एल0, लखनऊ में पहली बार 150 सीटों पर एम0बी0बी0एस0 प्रारम्भ हुआ। आर0एम0एल0, लखनऊ के शहीद पथ स्थित द्वितीय परिसर में समस्त आवश्यक विशिष्ट सुविधाओं से सुसज्जित 500 शैय्यायुक्त अस्पताल के स्थापना हेतु आवश्यक प्राविधान करते हुए समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गयी हैं तथा इसका शिलान्यास दिनांक 24.01.2018 को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि विभाग के अन्तर्गत संचालित समस्त संस्थानों में अमृत फार्मेसी की स्थापना के निर्देश दिए गए जिसके क्रम में के0जी0एम0यू0 लखनऊ में 05 की स्थापना कर संचालन प्रारम्भ हो चुका है। राजकीय मेडिकल कालेज गोरखपुर, इलाहाबाद, कानपुर एवं झांसी में संचालन का कार्य अंतिम चरण में है। समस्त राजकीय मेडिकल कालेजों हेतु 346 आवश्यक औषधियों की सूची जारी की गयी है जो हर समय उपलब्ध रहेंगी। राजकीय मेडिकल कालेजों में शत-प्रतिशत जेनेरिक दवाइयां सीधे निर्माताओं से क्रय करने के आदेश दिए गए।
श्री टंडन ने बताया कि संस्थानों में उच्च मानक वाले ही उपकरण क्रय किये जाने के उद्देश्य से 500 से अधिक उपकरणों की तकनीकि विशिष्टताओं को निर्धारित कर उन्हें मानकीकृत कर दिया गया। उपकरणों के 10 साल तक निर्बाध रूप से संचालित रहने के क्रम में क्रय के समय ही 5 साल की सी0एम0सी0 तथा उसके उपरान्त 5 साल की ए0एम0सी0 की दरें अनुमोदित किये जाने की व्यवस्था की गयी। उन्होंने बताया कि नीट के माध्यम से प्रथम बार राजकीय तथा निजी मेडिकल कालेजों के एम0बी0बी0एस0 पाठ्यक्रम की लगभग सभी सीटों पर काउंसिलिंग के द्वारा आवंटन/प्रवेश दिया गया जबकि पिछले वर्ष लगभग 1100 सीटें रिक्त रह गयी थीं। उक्त काउंसिलिंग प्रक्रिया की प्रशंसा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के उच्च अधिकारियों द्वारा भी की गयी तथा यही प्रक्रिया देश के प्रत्येक राज्य में लागू करने के निर्देश दिए गए।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि विभाग के अन्तर्गत चलने वाले संस्थानों में एम0बी0बी0एस0 पाठ्यक्रम में 150 सीटें, एम0डी0/एम0एस0 पाठ्यक्रम में 133 सीटें तथा डी0एम0/एम0सी0एच0 पाठ्यक्रम में 14 सीटें इस वर्ष बढ़ी। जे0के0कैंसर संस्थान, कानपुर में पहली बार 20 सीटों पर डिप्लोमा रेडियोथेरेपी पाठ्यक्रम प्रारम्भ हुआ। के0जी0एम0यू0 लखनऊ में पैरा-मेडिकल कार्मिकों के विशिष्ट कौशल विकास के लिए इंस्टीट्यूट आफ स्किल्स की स्थापना की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के राजकीय मेडिकल कालेजों में चिकित्सा शिक्षकों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से 341 चिकित्सा शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान की गयी तथा 281 चिकित्सा शिक्षकों को वैयक्तिक प्रोन्नति प्रदान की गयी। प्रदेश में चिकित्सकों की उपलब्धता को बढ़ाने की दृष्टि से राजकीय संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले चिकित्सकों को प्रशिक्षण के उपरान्त प्रदेश में ही 02 वर्षाें की अनिवार्य राजकीय सेवा हेतु अनुबन्ध की व्यवस्था की गयी।
श्री टंडन ने बताया कि प्रदेश के राजकीय मेडिकल कालेजों में जीर्णाेद्धार विद्युत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, मेडिकल गैस पाइप लाइन इत्यादि का कार्य प्रगतिशील है। आगामी कुम्भ मेले को दृष्टिगत रखते हुए मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज इलाहाबाद में ट्रामा सेन्टर का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसे आगामी कुम्भ मेले से पहले संचालित करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गोरखपुर का निर्माणकार्य प्रगति पर है जिसका ओ0पी0डी0 मार्च, 2019 तक प्रारम्भ करने का लक्ष्य है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली का ओ0पी0डी0 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसे जुलाई, 2018 तक प्रारम्भ करने का लक्ष्य है। राजकीय मेडिकल कालेज, इलाहाबाद, गोरखपुर, झांसी तथा मेरठ के सुपर स्पेशियेलिटी ब्लाॅक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिन्हें माह अगस्त, 2018 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।
श्री चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज, कानपुर तथा आगरा में सुपर स्पेशियेलिटी ब्लाॅक का निर्माण कार्य माह जून, 2018 में प्रारम्भ करने का लक्ष्य है। जनपद फैजाबाद, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद एवं शाहजहांपुर को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल कालेजों में स्थापित किये जाने का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा शैक्षणिक सत्र 2019-2020 तक संचालित किये जाने का लक्ष्य है। 08 अन्य जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल कालेज बनाने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त एम0ओ0यू0 का निष्पादन हो चुका है।
इस अवसर पर डाॅ0 रजनीश दूबे, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, प्रो0 के0के0 गुप्ता, महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा, प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट, कुलपति, के0जी0एम0यू0, लखनऊ, डाॅ0 राकेश कपूर, निदेशक, एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ, डाॅ0 दीपक मालवीय, निदेशक, आर0एम0एल0, लखनऊ, डाॅ0 शालीन कुमार, निदेशक, सुपर स्पेशियेलिटी कैंसर संस्थान, लखनऊ, श्री जयन्त नार्लिकर, विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं श्री एन0एच0 रिजवी, विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा उपस्थित थे।

Comments (0)

राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने सूचना उपलब्ध न कराने के दोषी 17 जनसूचना अधिकारियों पर लगाया अर्थदण्ड

Posted on 13 April 2018 by admin

लखनऊः 13 अप्रैल, 2018
राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने आरटीआई अधिनियम के तहत 17 अधिकारियों को सूचना न उपलब्ध कराने का दोषी मानते हुए 04 लाख 25 हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया है। आयोग ने इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर वादी को 30 दिन में सूचना उपलब्ध कराने को कहा था।
श्री उस्मान द्वारा उपलब्ध करायी गई सूचना के अनुसार इन अधिकारियों में ज0सू0अ0, जिलाधिकारी, शामली, अपर जिलाधिकारी, रामपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, रामपुर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बिजनौर, जिला पूर्ति अधिकारी, रामपुर, उपनिबन्धक सदर, रामपुर, उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी, रामपुर, विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय, रामपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, बिजनौर, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुजफ्फरनगर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सम्भल, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद चांदपुर, बिजनौर, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड नजीबाबाद, बिजनौर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास खण्ड जलीलपुर चांदपुर, बिजनौर, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद, बिजनौर, खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड ऊन शामली, सचिव ग्राम पंचायत कुर्थिया फाजलपुर विकास खण्ड बिलासपुर, रामपुर पर 25-25 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है।

Comments (0)

मथुरा के उ0प्र0 पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान हेतु 49.54 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत

Posted on 13 April 2018 by admin

लखनऊः 13 अप्रैल, 2018

प्रदेश सरकार ने मथुरा के उ0प्र0 पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान के लिए लगभग 49.54 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत की है।
इस सम्बन्ध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि धनराशि का उपयोग विश्वविद्यालय की स्थापना विषयक अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए किया जायेगा।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2018
M T W T F S S
« Mar   May »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in