Archive | November, 2017

बी.एस.पी. द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति-दिनांक 06.11.2017

Posted on 07 November 2017 by admin

(1) उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार बसों व सरकारी इमारतों आदि का रंग बदलने के कामों को ही राजधर्म मानकर व्यर्थ में समय व संसाधन दोनों बर्बाद कर रही है जबकि अस्पतालों में इलाज के अभाव में हजारों लोग रोज़ अपनी जान गवाँ रहे हैं।
(2) साथ ही रायबरेली के बिजली घर में हुआ भयानक विस्फोट और उसमें हुई व्यापक जान-माल की हानि बीजेपी सरकारों की घोर आपराधिक लापरवाही का परिणाम।
(3) बीजेपी की श्री नरेन्द्र मोदी व योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों व ग़लत कार्यप्रणाली के कारण इन्सानों के जान की कीमत कुछ नहीं रहकर जानवरों से भी सस्ती कर दी गयी है जो देशहित के विरुद्ध बड़ी चिन्ता की बात है: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी

नई दिल्ली, 06 नवम्बर 2017: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने बीजेपी सरकार द्वारा बसों व सरकारी ईमारतों आदि का रंग बदलने के कामों को ही राजधर्म मानकर व्यर्थ में समय व संसाधन बर्बाद करने की तीखी आलोचना करते हुये कहा कि जबकि प्रदेश सरकार जनहित व जनकल्याण के मामले में घोर लापरवाह बनी हुयी है तथा अस्पतालों में इलाज के अभाव में हजारों लोग रोज अपनी जान गवाँ रहे हैं और लाखों घर उजड़ रहे है।
इसके साथ ही रायबरेली जिले के ऊँचाहार स्थित एन.टी.पी.सी. के बिजली घर में अभी हाल ही में हुये भयानक विस्फोट और उसमें हुई व्यापक जान-माल की हानि को बीजेपी सरकारों की घोर आपराधिक लापरवाही का परिणाम बताते हुये उन्होंने कहा कि बीजेपी की श्री नरेन्द्र मोदी व श्री योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों व ग़लत कार्यप्रणाली के कारण इन्सानों की जानों की कीमत कुछ नहीं रहकर जानवरों से भी सस्ती होकर रह गयी है जो देशहित के विरुद्ध सर्वसमाज के लिये बड़ी ही चिन्ता की बात है।
ऊँचाहार बिजली संयन्त्र के बायलर विस्फोट में मारे गये करीब 32 लोगांे व घायल हुये सैकड़ों लोगों के परिवारों के प्रति गहरा दुःख व गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये सुश्री मायावती जी ने एक बयान में कहा कि बीजेपी की केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार जनहित व जनकल्याण के मामले में लगातर विफल साबित हो रही है तथा इनकी आपराधिक लापरवाही के कारण बड़ी-बड़ी जानलेवा दुर्घटनायें बराबर हो रही हैं जिससे जान-माल के साथ-साथ देश की सम्पत्ति व संसाधन की भी भारी क्षति हो रही है, लेकिन कुल मिलाकर बीजेपी सरकारें पूरी तरह से बेपरवाह, गैर-जिम्मेदार व असंवेदनशील बनी हुई हैं। इसी क्रम में ऊँचाहार बिजली संयन्त्र दुर्घटना को भी पूरी गम्भीरता से नहीं लेकर इसे केवल एक घटना मानने की कर्तव्य उदासीनता बरती जा रही है जबकि यह भीषण दुर्घटना देश के विकास व बिजली आपूर्ति पर एक बड़ा आघात है।
सुश्री मायावती जी ने कहा कि बीजेपी के नेता व मन्त्रीगण केवल सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने के साथ-साथ अपना नाम व फोटो अख़बारों में छपवाने के लिये अनेकों प्रकार के विवादित व ग़ैर-जिम्मेदाराना बयान देने रहने में ही व्यस्त नजर आते हैं और उन पर किसी का भी किसी प्रकार का कोई नियन्त्रण व अंकुश नहीं है क्योंकि ये सब अनर्गल उन लोगांे ने अपने वरिष्ठ नेताओं से ही सीखा है जो आज भी दुर्भावना व द्वेष की राजनीति करते रहने को ही देशसेवा समझते हैं जबकि इससे देश का बड़ा अहित होता चला जा रहा है एवं जनहित व जनकल्याण व्यापक स्तर पर प्रतिदिन प्रभावित हो रहा है।
इतना ही नहीं बल्कि अपराध-नियन्त्रण व क़ानून-व्यवस्था के मामले में भी बीजेपी सरकारों की कोताही व लापरवाही से आमजनता का जन-जीवन लगातार बद-से-बदतर होता जा रहा है, परन्तु ख़ासकर उत्तर प्रदेश सरकार गोरक्षा को ही जनहित व जनसेवा समझकर अपने कर्तव्यों से विमुख हो गयी लगती है। बीजेपी सरकार की जनहित के मामलों में ऐसी घोर आपराधिक लापरवाही की जितनी भी निन्दा की जाये वह कम है।

जारीकर्ता:
बी.एस.पी. केन्द्रीय कार्यालय
4, गुरूद्वारा रकाबगंज रोड
नई दिल्ली - 110001

Comments (0)

प्रदेश की गड्ढायुक्त सड़कों को माह नवम्बर, 2017 के अन्त तक गड्ढामुक्त किये गये सड़कों का प्रमाण पत्र सम्बन्धित अभियन्ताओं से लेकर आगामी साप्ताहिक बैठक में प्रस्तुत करना अनिवार्य: मुख्य सचिव

Posted on 07 November 2017 by admin

गड्ढामुक्त सड़कों की रेण्डम चेकिंग मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों को
भेजकर कराकर यथाशीघ्र आख्या प्राप्त की जाये: राजीव कुमार

माह नवम्बर के प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को गड्ढायुक्त
सड़कों के कार्यों की प्रगति की नियमित होगी समीक्षा: मुख्य सचिव

प्रदेश में चिन्हित 121034.64 किलोमीटर गड्ढायुक्त सड़कों में से
80383.87 किलोमीटर सड़कें हुई गड्ढामुक्त

dsc_6173_r2_c1लखनऊ: 06 नवम्बर, 2017

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश की गड्ढायुक्त सड़कों को माह नवम्बर, 2017 के अन्त तक गड्ढामुक्त किये गये सड़कों का प्रमाण पत्र सम्बन्धित अभियन्ताओं से लेकर आगामी साप्ताहिक बैठक में प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि गड्ढामुक्त सड़कों की रेण्डम चेकिंग मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों को भेजकर कराकर यथाशीघ्र आख्या प्राप्त की जाये। उन्होंने कहा कि माह नवम्बर, 2017 के बाद चिन्हित गड्ढायुक्त सड़कें गड्ढामुक्त न मिलने पर सम्बन्धित अभियन्ताओं की जिम्मेदारी नियत कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि विशेष मरम्मत योग्य सड़कों की मरम्मत का कार्य भी आगामी मार्च, 2018 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना होगा।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में गड्ढामुक्त सड़कों की प्रगति की जानकारी लेते हुये सड़कों के गड्ढामुक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्य समाप्ति के उपरान्त सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ताओं से गड्ढामुक्त प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने हेतु विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार को गड्ढामुक्त सड़कों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा मुख्य सचिव कार्यालय में नियमित रूप से माह नवम्बर में ली जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि टेक्नोलाॅजी का प्रयोग कर स्थलीय स्थिति की फोटो आदि प्राप्त कर विभागीय वेबसाइट पर डाली जाये। उन्होंने कहा कि सैम्पल के आधार पर गड्ढामुक्त सड़कों के कार्यों का दो से तीन प्रतिशत मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराया जाये। उन्होंने कहा कि सड़कों गड्ढामुक्त होने के सम्बन्ध में प्रगति की जानकारी आम नागरिकों को सड़कों पर बोर्ड के माध्यम से उपलब्ध करायी जाये।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश की विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित लगभग 352077.82 किलोमीटर निर्मित सड़कों में से 121034.64 चिन्हिकृत गड्ढायुक्त सड़कों में से अभियान चलाकर 80383.87 किलोमीटर सड़कें गड्ढामुक्त करायी जा चुकी हैंै। नियमित रूप से
19,340.90 किलोमीटर सड़कों के गड्ढामुक्त का कार्य भी कराये जाने के फलस्वरूप वर्तमान में 42,699.70 किलोमीटर अवशेष सड़कों पर कार्य होना अवशेष है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि गड्ढायुक्त चिन्हित 85,160.64 किलोमीटर में से 72,065.66 किलोमीटर सड़कें अभियान के दौरान गड्ढामुक्त करायी जा चुकी हैं। अभियान के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा चिन्हित 189 किलोमीटर सड़कों में से मात्र 90 किलोमीटर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा चिन्हित 60 किलोमीटर गड्ढायुक्त सड़कों में से कोई भी कार्य अभी तक नहीं कराया गया है। इसी प्रकार पंचायतीराज विभाग, मण्डी परिषद, गन्ना विभाग, सिंचाई विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, नगर निकाय एवं नगर निगम द्वारा कुल निर्मित सड़कों में से चिन्हिकृत गड्ढायुक्त सड़कों में से गड्ढामुक्त सड़कों का कार्य प्राथमिकता से कराकर निर्धारित लक्ष्य को वर्तमान माह नवम्बर के अंत तक पूर्ण कराया जाये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण श्री सदाकांत, प्रमुख सचिव सिंचाई श्री सुरेश चन्द्रा, अपर मुख्य सचिव ग्रामीण अभियंत्रण सेवा श्री मो0 इफ्तखारुद्दीन, प्रमुख सचिव चीनी उद्योग श्री संजय भूसरेड्डी सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

शिकायतांे के निस्तारण हेतु कन्ट्रोलरूम स्थापित-जिलाधिकारी

Posted on 07 November 2017 by admin

कन्ट्रोलरूम का दूरभाष नं0-0522-2611119, 2615195, 2628424-
ई मेल-dmjsklko@gmail.com-
लखनऊ-06 नवम्बर, 2017, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय निर्वाचन-2017) श्री कौशलराज शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 के निर्देशानुसार आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2017 हेतु जनपद लखनऊ में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयगी है 26 नवम्बर 2017 को मतदान तथा 01 दिसम्बर 2017 को मतगणना प्रस्तावित है नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 में प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध तरीके से निस्तारण किये जाने हेतु कलेक्टेªेट स्थित द्वितीय तल कक्ष संख्या-53 में कन्ट्रोलरूम स्थापित किया गया है। जो चैबीस घण्टे कार्यरत रहेगा। उन्होने बताया कि कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर-0522-2611119, व522-2615195, 2628424 तथा ई मेल- dmjsklko@gmail.com है।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम पाली प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक उप निदेशक बचत को प्रभारी अधिकारी तथा श्री मो0अख्तर सिद्दीकी वरि0 सहायक मो0-7571864760, श्री क्षितिज श्रीवास्तव कनि0सहायक व श्री हृदय नारायण अरोडा अनुसेवक को नियुक्त किया गया है। द्वितीय पाली सांय 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0पि0 को प्रभारी अधिकारी तथा श्री ऋृषिकान्त कनि0सहायक मो09335873052, श्री मो0खालिद वरिष्ठ सहायक मो0 8052249161 व रामकेश अनुसेवक को नियुक्त किया गया है तथा तृतीय पाली रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक श्री मनाजिर हुसैन वरि0प्रशा0अधिकारी कलेक्टेªेट को प्रभारी अधिकारी व श्री कुलदीप जायसवाल वरि0सहायक, श्री शैलेश साहू वरि0सहायक मो0-7706043088तथा श्री अकबर अली अनुसेवक की तैनाती की गयी है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारी निर्धारित समय से कन्ट्रोल रूम में उपस्थित होकर सौंपे गये कार्यो/दायित्वों का निर्वाहन करेंगे इसके अतिरिक्त आकस्मिक सेवाओं हेतु श्री भानु प्रताप सिंह, चकबन्दी कर्ता तहसील सदर, श्री अनिल कुमार लेखपाल चकबन्दी बक्शी का तालाब व अनूप पाण्डेय एवं श्री विनय अनुसेवक को नियुक्त किया गया है।

Comments (0)

विजय उत्सव सरीखा दिखा नामांकन - राकेश त्रिपाठी

Posted on 06 November 2017 by admin

नामांकन में उमड़ी संख्या से हुआ विजय उत्सव का अहसास
आगरा, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ और अयोध्या के नामांकनों में उमड़ी भीड़ से दिखाई पड़ी जीत की झलक
लखनऊ 06 नवम्बर 2017, नगर निकाय चुनाव के नामांकन में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में उमड़ी भीड़ से स्पष्ट हो गया है कि चुनाव एकतरफा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है। पार्टी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर और अयोध्या नगर सहित तमाम नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के नामांकन में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में भारी जनसमर्थन दिखाई दिया। गगनभेदी नारे फूल-माला और धूमधाम विजय उत्सव का अहसास करा रहे है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि टिकट घोषणा से पहले प्रत्याशियों का सर्वाधिक जमावड़ा भी भाजपा कार्यालयों पर था और अब नामांकन में भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सर्वाधिक जमावड़ा दिख रहा है, जिससे परिणामों की तस्वीर स्पष्ट हो गई है। भाजपा ने पहले से ही तैयारी कर रखी है। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टोली घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर मोदी-योगी सरकार के कार्यक्रमों और उपलब्धियों को पहुंचा चुके है।
कार्यकर्ताओं की मेहनत और नेतृत्व के निर्देशन में भाजपा ऐतिहासिक रिकार्ड जीत दर्ज कराने जा रही है। पिछले निकाय चुनाव में भाजपा की ना केन्द्र में सरकार थी और ना ही राज्य में फिर भी निकाय चुनाव परिणाम में भाजपा नम्बर वन थी। वर्तमान में केन्द्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के साथ शहरों की सरकार भी भगवामय होने जा रही है। उत्तर प्रदेश भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में और 2017 विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व परिणाम हासिल किया है। निकाय चुनाव में भी इसी तर्ज पर अभूतपूर्व परिणाम हासिल होंगे।

Comments (0)

इलाहाबाद से श्रीमती अभिलाषा गुप्ता भाजपा महापौर प्रत्याशी

Posted on 06 November 2017 by admin

लखनऊ 06 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने श्रीमती अभिलाषा गुप्ता को इलाहाबाद नगर निगम से महापौर पद के लिए भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित

Comments (0)

गाजियाबाद से श्रीमती आशा शर्मा भाजपा महापौर प्रत्याशी

Posted on 06 November 2017 by admin

लखनऊ 05 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने श्रीमती आशा शर्मा को गाजियाबाद नगर निगम में महापौर पद के लिए भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया।

Comments (0)

भाजपा महापौर प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी

Posted on 05 November 2017 by admin

लखनऊ 05 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने महापौर प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। नगर निगम के लिए भाजपा के 7 अधिकृत प्रत्याशी घोषित हुए।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नगर निकाय चुनाव प्रभारी जेपीएस राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय द्वारा लखनऊ, अलीगढ, वाराणसी, मथुरा, झांसी मुरादाबाद एवं सहारनपुर नगर निगमों के भाजपा प्रत्याशी घोषित हुए किये गए। अब तक भाजपा कुल 12 प्रत्याशियों सूची जारी कर चुकी है।
श्री राठौर ने बताया कि लखनऊ से श्रीमती संयुक्ता भाटिया, अलीगढ़ से डाॅ0 राजीव अग्रवाल, वाराणसी से श्रीमती मृदुला जायसवाल, मथुरा से डाॅ0 मुकेश आर्य बन्धु, झांसी से रामतीर्थ सिंघल, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, सहारनपुर से संजीव वालिया भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गए। प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 पाण्डेय ने अपने संदेश में भाजपा प्रत्याशियों को विजय की शुभकामनाओं के साथ संगठन को प्राणार्पण से चुनाव में जुटने का आह्वान किया।

Comments (0)

6 व 7 नवम्बर को जनसहयोग केन्द्र पर जन समस्याओं का समाधान स्थगित रहेगा

Posted on 05 November 2017 by admin

लखनऊ 05 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में जनसहयोग केन्द्र 6 व 7 नवम्बर को बन्द रहेगा। नगरीय निकाय चुनाव नामांकन के कारण संगठन ने लिया निर्णय।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को जनसमस्याओ के निराकरण के लिए खुला जनसहयोग केन्द्र 6 व 7 नवम्बर को बन्द रहेगा। संगठनात्मक कार्यो एवं नगर निकाय चुनाव नामांकन के कारण जनसुनवाई स्थगित रहेगी। 13 नवम्बर से जनसुनवाई यथावत होगी तथा प्रदेश सरकार के मंत्री एवं प्रदेश पदाधिकारी जनसमस्याओं के समाधान में जुटेगें।

Comments (0)

निकाय चुनाव में मोदी जी का विजन लेकर जनता के बीच जाएगी भाजपा - डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 05 November 2017 by admin

लखनऊ 05 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने बेनामी सम्पत्ति पर कार्यवाई के संकल्प, 2022 तक गरीबी मुफ्त भारत निर्माण के लिए बढ़ते कदम और जीएसटी के सरलीकरण से व्यापारियों को राहत की पहल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत उनकी पूरी टीम को बधाई दी। प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि जब कांग्रेसी 8 नवम्बर को नोटबन्दी के विरोध में छाती पीट रहे होंगे तब मोदी सरकार का चावुक बेनामी सम्पत्तियों पर चल रहा होगा। विपक्ष के विरोध से बेपरवाह राष्ट्र नव निर्माण के पथ पर बढता कर्मयोगी देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने को संकल्पित है।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने निकाय चुनाव की गहमागहमी के बीच पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा मोदी सरकार और योगी सरकार की न सिर्फ योजनाएं लेकर जनता के बीच जाएगीं बल्कि वह विजन भी चुनाव में प्रभावी होगा, जिसमें मोदी जी देश को गरीबी से मुक्त करने के लिए काम कर रहे है और यह विजन 2022 में मूर्तरूप लेने वाला है। प्रधानमंत्री जी की नीतियों से बदलते देश ने पूरे विश्व को आकर्षित किया है। यूपीए सरकार में देश भ्रष्टाचार में आंकठ डूबा छठपटा रहा था। नित नूतन कारनामें और कारनामों के आधार पर सरकार में बढ़ता रसूख विगत सरकार के 10 वर्षो की उपलब्धि रहा है। मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को तो समाप्त किया ही है अब भ्रष्टाचारियों पर कठोर कार्यवाही के लिए सरकार तैयार है।
डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने दृढविश्वास व्यक्त किया कि जब 2022 में देश आजादी की 75वीं वर्षगाठ मना रहा होगा तब तक मोदी जी की नीतियों से देश गरीबी, गंदगी, भ्रष्टाचार, आंतकवाद, जातिवाद, और साम्प्रादयिकता से मुक्त हो जाएगा। नगरीय विकास की धुरी भी इन समस्याओं के समाधान के साथ ही घूमेगी। गंदगी से मुक्त शहर, रोजगारोन्मुखी ढांचा, मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य सेवाये,ं प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि के साथ मोदी जी और योगी जी की योजनाओं के जन कल्याणकारी क्रियान्वयन में भाजपा कार्यकर्ताओं के विजय की अनिवार्यता के मुद्दांे को लेकर जनता के बीच जाएगे।

Comments (0)

सभी वर्गों के हित की चिंता समाजवादी पार्टी ही करती है

Posted on 05 November 2017 by admin

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की स्थापना 05 नवम्बर 1992 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई थी। आज उस ऐतिहासिक राजनीतिक निर्णय के 25 वर्ष हो रहे हैं। अपने स्थापना काल से समाजवादी पार्टी की विचारयात्रा में भारतीय राजनीति और लोकतंत्र को सशक्त करते हुए नए अध्याय जुड़े हैं। अपने प्रस्थान बिंदु से समाजवादी पार्टी निरंतर अन्याय के खिलाफ संघर्ष और लोककल्याणकारी कार्यों की शुरूआत के लिए राजनीतिक फलक पर अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं।
समाजवादी पार्टी की वैचारिक एवं सांगठनिक पृष्ठभूमि जहां स्वतंत्रता आंदोलन को लिए हुए हैं वहीं आचार्य नरेंद्र देव, जय प्रकाश नारायण, डा0 राममनोहर लोहिया से होते हुए चैधरी चरण सिंह तक की विरासत को भी समेटे है। समाजवादी पार्टी लोकतंत्र, समाजवाद और सामाजिक सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध रही है। सांप्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम यही पार्टी करती आई है। गांव-गरीब के साथ इसका जुड़ाव रहा है। किसान, नौजवान, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों के हित की चिंता समाजवादी पार्टी ही करती है।
आज जब देश में लोकशाही की नकली चादर ओढ़कर फासीवादी ताकतों के मुकाबले देश में एक नए राजनीतिक विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी पर सबकी निगाहें हैं। इसका नेतृत्व श्री अखिलेश यादव कर रहे हैं जो सिद्धांत और कार्यक्रम के बूते जनआकांक्षाओं को पूरा करने में लगे हैं। एक समतामूलक समाज की स्थापना के लक्ष्य के साथ समाजवादी सरकार में पूरे पांच साल विकास की अविरल धारा बहाने का काम श्री अखिलेश यादव ने किया और समाज के कमजोर और पिछड़े तबके के लोगों की जिंदगी में नई उम्मीदें जगाईं।
डा0 लोहिया ने समाजवाद का जो रास्ता दिखाया था, उस पर समाजवादी पार्टी ने चलते हुये समाजवादी मूल्यों को मजबूत करने का काम किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने अपने व्यक्तित्व, व्यवहार और कार्यशैली से राजनीति को जनकेन्द्रित बनाया है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2017
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in