Archive | September, 2017

प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने तिलक लगाकर दी विधान परिषद प्रत्याशियों को विजयी होने की शुभकामना, जूलूस लेकर भाजपा कार्यालय से नामांकन कराने पहुंचे

Posted on 05 September 2017 by admin

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, उप मुख्यमंत्री श्री केशव मौर्या जी, उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा जी, परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं ऊर्जा राज्यमंत्री श्री स्वतंत्रदेव जी और विज्ञान एवं प्रोधोगिकी, इलेक्ट्रानिक्स, आईटी व व वक्फ राज्यमंत्री श्री मोहसिन रजा जी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्रनाथ पाण्डेय जी की मौजूदगी में आज विधान परिषद के लिए अपना नामांकन किया। विधान परिष्द के लिए भारतीय जनता पार्टी के ये सभी उम्मीदवार मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में एकत्र हुए। यहां प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्रनाथ पाण्डेय जी ने तिलक लगाकर सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी, जिसके पश्चात जुलूस लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का काफिला नामांकन के लिए पहुंचा।
प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के विधानपरिषद की पांच सीटों के लिए श्री योगी आदित्यनाथ जी, श्री केशव मौर्या जी, श्री दिनेश शर्मा जी, श्री स्वतंत्रदेव जी और श्री मोहसिन रजा जी को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जेपीएस राठौर और अशोक कटारिया जी की देखरेख में पूरी की गई। सुबह दस बजे के करीब मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों समेत पार्टी के सभी प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचे। पूजा अर्चना के बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र पाण्डेय जी ने सभी प्रत्याशियों को विजयी होने की शुभकामानाएं दीं। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी प्रत्याशी जुलूस लेकर विधानसभा के नामांकन कक्ष में पहुंचे और नामांकन प्रक्रिया पूरी की।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, कैबिनेट सुरेश खन्ना मंत्री,सतीश महाना, राजेश अग्रवाल गोपाल टण्डन, धर्मपाल सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा, रीता बहुगुणा जोशी, दारा सिह चैहान, एसपी सिंह बघेल, रमापति शास्त्री, जय प्रताप सिंह, ओम प्रकाश राजभर, ब्रजेश पाठक, राजेन्द्र प्रताप सिंह, नन्दगोपाल गुप्ता‘नन्दी‘, सत्यदेव पचैरी, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल, उपेन्द्र तिवारी, डाॅ0 महेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह चैधरी, धर्म सिंह सैनी, स्वाति सिंह, राज्यमंत्री गुलाबो देवी, जय प्रकाश निषाद, अर्चना पाण्डेय, गिरीश यादव, प्रकाश शर्मा, आशुतोष टण्डन, अश्वनी त्यागी, श्रीमती कान्ताकर्दम, जसवन्त सैनी, रामनरेश रावत, सुरेश राणा, बाबूराम निषाद, राकेश त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री, विजय बहादुर पाठक, विद्यासागर सोनकर, पंकज सिंह, अशोक कटारिया, सलिल विश्नोई, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, अनूप गुप्ता, श्रीमती गीता शाक्य, कौशलेन्द्र सिंह, गोबिन्द नारायण शुक्ला, श्रीमती रंजना उपाध्याय, अमर पाल मौर्य, कामेश्वर सिंह, महेशचन्द्र श्रीवास्तव, सुरेश अवस्थी, देवेन्द्र सिंह, धर्मवीर प्रजापति, सुभाष यदुवंश, श्रीमती मंजू दिलेर, शंकर गिरि, प्रदेश प्रदेश सह कोषाअध्यक्ष नवीन जैन, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्रा, डाॅ0 चन्द्रमोहन, मनीष शुक्ला, शलभ मणि त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, प्रदेश सम्पर्क प्रमुख मनीष दीक्षित, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी, समीर सिंह, हिमांशु दुबे, प्रदेश सह सम्पर्क प्रमुख तरूणकान्त त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, प्रदेश सह मुख्यालय प्रभारी चैधरी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी और भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Comments (0)

शिक्षक दिवस पर राज्यपाल की बधाई

Posted on 05 September 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है।
राज्यपाल ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में कहा है कि महान शिक्षाविद् एवं पूर्व राष्ट्रपति डाॅ0 राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश के विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार प्रदान कर उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने तथा भावी पीढ़ी को अच्छा नागरिक बनाने में अपना सहयोग दें।
श्री नाईक ने आशा व्यक्त की सभी शिक्षक पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद्, डा0 राधाकृष्णन के विचारों के अनुरूप देश के भावी कर्णधारों को सुशिक्षित करने में सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते रहेंगे।

Comments (0)

राज्यपाल की पहल पर मुख्यमंत्री ने लिया निर्णय

Posted on 05 September 2017 by admin

लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के उद्घोष वाक्य के 101 वर्ष पूर्ण होने पर 29 दिसम्बर को लखनऊ में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम
—–
सभी राज्य विश्वविद्यालयों में सम्भाषण प्रतियोतिगा आयोजित होंगी

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक की पहल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले अमर उद्घोष वाक्य ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’ के 101 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आशय का पत्र राज्यपाल को प्रेषित किया है।
राज्यपाल को प्रेषित पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के अजर-अमर उद्घोष वाक्य ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’ के 101 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक पर सम्भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराई जायेंगी तथा 29 दिसम्बर 2017 को एक भव्य ‘स्मृति समारोह’ का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा।
राज्यपाल ने 17 मई 2017 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे अपने पत्र के साथ पुणे महानगर पालिका की महापौर तथा लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के प्रपौत्र की पत्नी श्रीमती मुक्ता तिलक के पत्र को प्रेषित करते हुए कहा था कि बाल गंगाधर तिलक ने 29 दिसम्बर 1916 को लखनऊ में आयोजित कांग्रेस के अधिवेशन में प्रभावी भाषण देते हुए उद्घोष किया था कि ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’। इसी घोषणा ने जाति-धर्म की भावना के परे सभी देशवासियों को आजादी के लिए एकजुट होकर लड़ने की प्रेरणा प्रदान की। लखनऊ शहर इस घटना का साक्षी था। इस उद्घोष वाक्य के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना औचित्यपूर्ण होगा।
इसके साथ ही राज्यपाल ने 1 अगस्त 2017 को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रखर राष्ट्रवादी विचारक बाल गंगाधर तिलक की पुण्य तिथि के अवसर पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए थे। वहाँ उन्होंने बाल गंगाधर तिलक को अपनी एवं प्रदेश की जनता की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात् अपने सम्बोधन में कहा था कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बाल गंगाधर तिलक के लखनऊ में दिए गए उद्घोष ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’ के 101 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित करने पर चर्चा करेंगे। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को 18 अगस्त 2017 को इस संबंध में विचार कर कार्यक्रम आयोजित करने हेतु पत्र लिखा था। राज्यपाल इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को भी पत्र लिखा था।
उल्लेखनीय है कि बाल गंगाधर तिलक ने 29 दिसम्बर 1916 को लखनऊ में आयोजित कांग्रेस के अधिवेशन में प्रभावी भाषण देते हुए उद्घोष किया था कि ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’। बाल गंगाधर तिलक ने अपने समाचार पत्र ‘केसरी’ और ‘मराठा’ के अग्रलेख के माध्यम से भी लोगों में आजादी के लिए जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया था। अंग्रेजों द्वारा उन्हें ‘भारतीय अशांति के जनक’ कहते हुए म्यांमार (बर्मा) की मंडाला जेल में निरूद्ध कर दिया गया था जहां उन्होंने ‘गीता रहस्य’ जैसी अभूतपूर्व पुस्तक की रचना की थी।

Comments (0)

जनपद फर्रूखाबाद के जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को स्थानांतरित करने के निर्देश

Posted on 05 September 2017 by admin

जनपद फर्रूखाबाद में नवजात शिशुओं की मृत्यु पर चिंता व्यक्त करते हुए जिम्मेदार कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश

शासन स्तर से उच्चस्तरीय टीम भेजकर घटना की तथ्यात्मक एवं तकनीकी छानबीन करायी जाएगी

उत्तर प्रदेश शासन के प्रवक्ता ने जनपद फर्रूखाबाद में नवजात शिशुओं की मृत्यु पर चिंता व्यक्त करते हुए जिम्मेदार कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि शासन स्तर से उच्चस्तरीय टीम भेजकर घटना की तथ्यात्मक एवं तकनीकी छानबीन करायी जाएगी ताकि बच्चों की मृत्यु की वस्तुस्थिति का पता चल सके। प्रवक्ता ने कहा कि घटना को गम्भीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने जनपद फर्रूखाबाद के जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं।

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 20 जुलाई से 21 अगस्त, 2017 के बीच जिला महिला चिकित्सालय फर्रूखाबाद में प्रसव हेतु 461 महिलाएं एडमिट की गईं, जिनके द्वारा 468 बच्चों को जन्म दिया गया। इनमें 19 बच्चे स्टिलबाॅर्न (पैदा होते ही मृत्यु हो जाना) थे। अवशेष 449 बच्चों में से जन्म के समय 66 क्रिटिकल बच्चों को न्यू बाॅर्न केयर यूनिट में भर्ती कराया गया, जिनमें से 60 बच्चों की रिकवरी हुई, शेष 06 बच्चों को बचाया नहीं जा सका।

इसके अलावा, 145 बच्चे विभिन्न चिकित्सकों एवं अस्पतालों से जिला महिला अस्पताल, फर्रूखाबाद के लिए रेफर किए गए, जिनमें से 121 बच्चे इलाज से स्वस्थ हो गए। इस प्रकार 20 जुलाई से 21 अगस्त, 2017 के बीच 49 नवजात शिशुओं की मृत्यु हुई, जिसमें 19 स्टिलबाॅर्न बच्चे भी हैं।

मीडिया में खबर आने के बाद जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में समिति बनाकर जांच करायी। समिति के निष्कर्षों से संतुष्ट न होने के बाद जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी से मजिस्ट्रेटी जांच करायी गयी। उक्त के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा प्राथिमिकी दर्ज करायी गयी है। डायरेक्टर जनरल मेडिकल हेल्थ ने बताया कि पैरीनेटल एस्फिक्सिया के कई कारण हो सकते हैं। मुख्यतः प्लेसेंटल ब्लड फ्लो की रुकावट भी हो सकती है। सही कारण तकनीकी जांच के माध्यम से ही स्पष्ट हो सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि शासन स्तर से टीम भेजकर जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बच्चों की मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज व ब्रह्मलीन महन्त अवैद्यनाथ जी महाराज की पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर गोरखनाथ मन्दिर में आयोजित साप्ताहिक श्रीराम-कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ किया

Posted on 04 September 2017 by admin

धर्म से सदाचार की प्रेरणा मिलती है तथा धार्मिक कथाएं हमें
सदाचार की भावना से जोड़ती हैं: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने व्यापारियों और समाजसेवियों द्वारा
बाढ़ पीड़ितों की मदद की भी सराहना की

press-11उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज व ब्रह्मलीन महन्त अवैद्यनाथ जी महाराज की पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर गोरखनाथ मन्दिर में आयोजित साप्ताहिक श्रीराम-कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि धर्म से सदाचार की प्रेरणा मिलती है तथा धार्मिक कथाएं हमें सदाचार की भावना से जोड़ती हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में श्रीराम-कथा के विभिन्न प्रसंगों पर भी प्रकाश डाला।press-2
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर गोरखपुर में आयी बाढ़ के सम्बन्ध में गोरखपुर के व्यापारियों और समाजसेवियों द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां के लोग प्रतिदिन बड़ी संख्या में खाद्य सामग्री के पैकेट बाढ़ पीड़ितों को भेजते थे, जिससे कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज व सिद्धार्थनगर के बाढ़ पीड़ितों को दुःख की घड़ी में सहायता मिली। यह एक धर्म कार्य है, जो बाढ़ की विभीषिका के दौरान देखने को मिला।
इस दौरान दिगम्बर अखाड़ा के महन्त सुरेशदास जी महराज, कथा वाचक रामानन्द जी महराज सहित बड़ी संख्या में सन्त, जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments (0)

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने सुनी जनता की शिकायतें

Posted on 03 September 2017 by admin

03 सितम्बर को जन सहयोग केन्द्र पर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रहेंगे उपस्थित
photo-jan-sunvayiभारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं का निराकरण कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किया। श्री खन्ना ने बताया कि आज जन सहयोग केन्द्र पर 129 के शिकायतें आई जिनमें से 78 शिकायतों का निस्तारण तुरन्त कर दिया गया। ज्यादातर मामले जमीन से जुड़े एवं आपसी विवाद एवं पुलिस से संबंधित तथा कुछ मामले स्थानांतरण से संबंधित रहे। संबंधित विभागों एवं उससे संबंधित अधिकारियों को फोन कर उचित कार्यवाही करते हुए समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया। जन सुनवाई में मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश त्रिवेदी एवं प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति जनसमस्याओं के निराकरण में मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर दिनांक 03 सितम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा एवं प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।

Comments (0)

गृहमंत्री राजनाथ सिंह 5 सितम्बर को करंेगे मेट्रो का उद्घाटन

Posted on 02 September 2017 by admin

rajnath-singhकेन्द्रीय गृहमंत्री एवं लखनऊ सांसद मा. राजनाथ सिंह जी
अपने दो दिवसीय प्रवास मंे 4 सितम्बर को लखनऊ पहुचेंगे और लखनऊ मेट्रो का
5 सितम्बर को उद्घाटन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी, लखनऊ महानगर के
अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी 4 सितम्बर को
दोपहर 1ः00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहंुचेंगे, जहां महानगर इकाई के
कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। एयरपोर्ट से सीधे 01ः30
बजे एस.एफ.ए. क्वार्टर और एस.एस.बी फ्रेन्ट्रीयर का उद्घाटन गोमतीनगर में
करेंगे, उसके बाद अपने आवास 4 कालीदास मार्ग आयेंगे। सायं 04ः30 बजे
पयर्टन मंत्रालय द्वारा पर्यटन भवन गोमतीनगर में ‘‘नया भारत करके
रहेंगे’’ कार्यक्रम में रहेंगे उसके उपरान्त 05ः30 बजे महानगर रेजीडेंट
वेलफेयर द्वारा तुलसी गंगा मण्डप महानगर में आयोजित कार्यक्रम में
सम्मिलित होंगे। दिनांक 5 सितम्बर 2017 को प्रातः 11ः00 बजे लखनऊ मेट्रो
रेल का उद्घाटन ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से करेंगे उसके पश्चात मा.
गृहमंत्री जी दोहपर 01ः00 बजे अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये रवाना
होंगे।

Comments (0)

आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त

Posted on 02 September 2017 by admin

राष्ट्रीय सहारा लखनऊ यूनिट के सम्पादक एवं यूनिट हेड श्री मनोज तोमर के पूज्यनीय पिता श्री एल0एस0 तोमर (80वर्ष) की आज बीमारी के चलते एसजीपीजीआई में आकस्मिक निधन पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

Comments (0)

हजारों की संख्या में गांव बाढ़ की चपेट में हैं

Posted on 02 September 2017 by admin

प्रदेश में बाढ़ ने कहर बरपा दिया है। प्रदेश के लगभग 28 जिलों में आम जनता बाढ़ से प्रभावित है। लाखों की संख्या में परिवार बेघर हो गये हैं और हजारों की संख्या में गांव बाढ़ की चपेट में हैं। अब तक सैंकड़ों की संख्या में बाढ़ से जनधन एवं पशुधन की हानि हो चुकी हैं और बाढ़ प्रभावित खुले आसमान में जीने के लिए विवश हैं। हजारों एकड़ कृषि जलमग्न हो गयी है किसानों की धान की फसल बाढ़ में डूबकर बर्बाद हो गयी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की जनता भोजन, पानी और चिकित्सा के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने आज जारी बयान में कहा कि इस भीषण बाढ़ में राहत के नाम पर भारतीय जनता पार्टी थोड़ी सी राहत सामग्री के साथ फोटो खिंचाकर मार्केटिंग करने का काम बखूबी कर रही है। आम जनता की संवेदना से इनका दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं रह गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि भीषण बाढ़ और गोरखपुर में सैंकड़ों नौनिहालों की दर्दनाक मौत से आम जनता का ध्यान हटाने के लिए कई हथकण्डे प्रदेश की भाजपा सरकार अपनाकर लोगों का ध्यान भटका रही है।
श्री पाण्डेय ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह तत्काल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जनपदों को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर वहां के किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिये जाने के साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगों के सभी प्रकार के सरकारी व सहकारी कर्जों को माफ किया जाये तथा इस दैवीय आपदा के चलते मरने वालों तथा बेघर हुए लोगों को समुचित मुआवजा प्रदान किया जाये।

Comments (0)

राज्यपाल ने बकरीद की बधाई दी

Posted on 02 September 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने समस्त प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की है।
श्री नाईक ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि ईद-उल-अजहा का पर्व बलिदान का पर्व है जिसका अपना एक इतिहास है। बकरीद का त्यौहार गरीबों तथा जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए सभी को तत्पर रहने की प्रेरणा देता है। वास्तव में त्यौहार तो तब पूर्ण होगा जब अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कराहट आ जाए। दूसरे को अपनी खुशी में शामिल करके खुशी बांटने की प्रवृत्ति को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ईद-उल-अजहा का पर्व देश में भाईचारा, सहयोग और शांति को अधिक मजबूती प्रदान करेगा।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2017
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in