Posted on 15 September 2017 by admin
प्रदेश की कानून व्यवस्था किस कदर बद से बदतर हो चुकी है जिसका ताजा उदाहरण
दिनांक 13सितम्बर को राजधानी के इन्दिरा प्रतिष्ठान प्रांगण से चोरी हुई
बोलेरो गाड़ी है, जिसका आज तक पुलिस सुराग तक नहीं लगा पायी है। इतना ही नहीं
सीसीटीवी कैमरे से हुई पहचान के बावजूद भी अभी तक पुलिस और प्रशासन पूरी तरह
उदासीन है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने आज जारी बयान में कहा कि
राजधानी के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में दिनांक 13 सितम्बर को आयोजित पूर्व
प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी जी की जन्मशताब्दी वर्ष समारोह में आये हुए
जनपद कन्नौज के अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष श्री रामभरोसे की बोलेरो
गाड़ी नं. यूपी 74 एम 1711 चोरी हो गयी। जिसकी एफआईआर थाना विभूतिखण्ड में
पंजीकृत करायी गयी। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से साफ तौर पर बोलेरो को चोरी
करने वाले चोर जिस सफेद रंग की इंडिगो गाड़ी यूपी 65 आर.के. 8947 से आये थे
दिख रहे हैं, जिसकी एफआईआर दर्ज भी हो चुकी है किन्तु आज तीन दिन बीत जाने के
बाद भी पुलिस न तो गाड़ी का पता लगा पायी है और न ही उन बोलेरो को चुराने वाले
चोरों का ही सुराग लगा पायी है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि जिस प्रांगण में हजारों लेागों की मौजूदगी में लखनऊ के
इतने विशिष्ट स्थान से दिन-दहाड़े गाड़ी चोरी हो रही है इससे स्पष्ट है कि
मौजूदा सरकार में चोरों और बदमाशों का मनोबल किस कदर बढ़ चुका है।
Posted on 15 September 2017 by admin
जहां यूपीए शासनकाल में पेट्रोल और डीजल का दाम एक बार बढ़ जाने पर भाजपा के
जिम्मेदार शीर्षस्थ पदों पर आसीन लोग सड़कों पर उतर आते थे। बैलगाडि़यों पर
प्रदर्शन करना शुरू कर देते थे वहीं पर आज एनडीए के शासनकाल में 11 बार
एक्साइज के अंदर बढ़ोत्तरी की गयी जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग एक
तिहाई की कटौती खुदरा मूल्य में हुई है। इसके बावजूद भी पेट्रोल और डीजल के
दाम आसमान छू रहे हैं। सरकार की इन नाकामियों की वजह से पेट्रोल में 133
प्रतिशत और डीजल में 400 प्रतिशत से भी ज्यादा एक्साइज की बढ़ोत्तरी हुई है,
जिसका बोझ आम जनता को उठाना पड़ रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने आज जारी बयान में कहा कि
133.47प्रतिशत पेट्रोल एवं 400.86 प्रतिशत डीजल पर टैक्स बढ़ा है और वैट में
73.34प्रतिशत पेट्रोल में एवं 91.31प्रतिशत डीजल में बढ़ोत्तरी हुई है। समझने
की आवश्यकता है कि यदि आप 100 रूपये का पेट्रोल लेते हैं तो 51 रूपये 78पैसे
टैक्स के रूप में सरकार को जा रहा है। इसी तरह डीजल में 100 रूपये पर 44 रूपये
40पैसे सरकारी की जेब में जा रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि हमारे देश में 18करोड़ 11 लाख एलपीजी उपभोक्ता हैं। जिनको
सब्सिडी की एलपीजी मिलती है। उनके अन्दर भी 75रूपये अगर प्रतिशत के हिसाब से
देखा जाय तो बहुत बड़ी बढ़ोत्तरी की गयी है। मिट्टी के तेल के अन्दर इसी साल
31.2प्रतिशत पीडीएस के द्वारा जो मिट्टी का तेल बिकता है 31.36प्रतिशत की
बढ़ोत्तरी की गयी है इसी वजह से जो कन्ज्यूमर प्राइस रिटेल इन्डेक्स तेल का है
साल दर साल वह अगस्त माह में 3.36 प्रतिशत और थोक भाव मूल्य 3.24प्रतिशत
बढ़ाया गया है। यह सारा बोझ जनता वहन कर रही है। इसी तरह अगर प्याज में देखा
जाय तो 88.46प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी है। सभी सब्जियों में 44.91प्रतिशत
की बढ़ोत्तरी और फल एवं दूध में 7.35प्रतिशत, 3.94 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है तो
इतनी बड़ी तादाद के अन्दर मंहगाई का बढ़ना और सरकार जिस तरीके से टैक्स पर
टैक्स लगा रही है, साथ ही अर्थव्यवस्था पिछड़ती जा रही है यह सरकार पर सवालिया
निशान लगाता है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर कांग्रेस आन्दोलन कर सरकार पर तेल पर
जो एक्साइज और वैट बढ़ाया जा रहा है इसको कम करने के लिए दबाव बनाकर रोल बैक
करने की मांग करेगी।
Posted on 15 September 2017 by admin
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर सांसद के निर्देश पर
जनपद बागपत में हुई नाव दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोगों की दुःखद मृत्यु
की घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए कल दिनांक 16सितम्बर
2017 को कांग्रेस पार्टी का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बागपत जायेगा और मृतक
परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए किन लापरवाही के चलते यह
इतना बड़ा हादस हुआ इसकी जांच कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगा।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल
में सांसद श्री पी0एल0 पुनिया, पूर्व सांसद श्री राशिद अल्वी, पूर्व सांसद चौ0
बिजेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री श्री सतीश शर्मा, श्री शिव पाल सिंह, डा0 संजीव
शर्मा शामिल रहेंगे।
Posted on 15 September 2017 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एंव संासद डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी को भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ऊपर अपने द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘मोदिज़्म के मायने‘‘ डाॅ0 संघमित्रा मौर्या एवं दीपक कुमार सोनी ने भेंट किया।
पुस्तक में ‘अटल की भाजपा से मोदी के वीजेपी तक‘, मोदिज़्म मतलब जीत के मायने‘‘, तथा संघ की समझ से योगी के असर से और मोदी की नजर से एवं अबकी वार मोदी सरकार 4 अध्यायों में संकलित है।
पुस्तक लेखिका डाॅ0 संघमित्रा उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्या की पुत्री है।
Posted on 15 September 2017 by admin
पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ‘‘खेल एवं कला संगम‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वतंत्र देव सिंह तथा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं खेल युवा संगम प्रभारी अश्विनी त्यागी नोयडा महानगर में आयोजित ‘खेल एंव कला संगम‘ के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित रहे।
श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि खेल-कूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से हम अपने तन के साथ साथ मन को भी सुसज्जित और व्यवस्थित करते है। निश्चित तौर खेलकूद प्रतियोगिताओं में लगे हुए नौजवानों को इस बात को समझने की अश्यकता है कि तन अच्छा हो होगा तो मन भी अच्छा होगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष अश्विनी त्यागी ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से हम अपने तन के साथ मन को भी सुसज्जित करते हैं निश्चित तौर पर जब तन अच्छा रहेगा तो मन भी अच्छा रहेगा और जब मन अच्छा होगा तो देश के विकास में लगेगा।
अन्य जनपदों में आयोजित कार्यक्रमों में क्रमशः खेल एंव युवा कला संगम समापन एवं उद्घाटन के अवसर पर चंदौली एवं मर्जापुर में विधायक संजय गुप्ता, जालौन में शिव ंिसंह भारती, मुरादाबाद जिले में हरिओम शर्मा, फतेहपुर में विधायक विक्रम सिंह, देवरिया में विधायक धनंजय कनौजिया, गंगापार में मोहितोष, संतकबीर नगर में विधायक गोरखनाथ, अम्बेडकर नगर में जिलाध्यक्ष शिवनाथ वर्मा, बहराइच में विधायक सतीशशर्मा, बरेली महानगर में संासद अंशुल वर्मा, बलरामपुर में शिव भूषण सिंह, हरदोई में प्रदेश मंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, कन्नौज में विधायक अभिजीत सांगा, झांसी जिले में विधायक राजीव सिंह पारीक्षा एवं बांदा में विधायक प्रकाश द्विवेेदी मुख्य अतिथि एंव वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
प्रदेश उपाध्यक्ष तथा खेल एवं कला संगम के प्रभारी एवं अश्वनी त्यागी ने बताया कि इसी प्रकार सांस्कृतिक गतिविधयों से जुडे कला संगम कार्यक्रम के तहत कल प्रदेश के अन्य जिलो में आयोजित कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार के मंत्री, पार्टी पदाधिकारी, विधायक एवं सांसद मुख्य अतिथि एंव वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगेे।
Posted on 15 September 2017 by admin
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ
कोविन्द को लखनऊ के चैधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से बिदाई दी।
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द प्रदेश के दो दिवसीय दौरे
पर थे। लखनऊ में कल श्री कोविन्द ने अम्बेडकर महासभा में डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर
को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उनके सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनन्दन में
शामिल हुए। आज राष्ट्रपति ने कानपुर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का
शुभारम्भ किया। सभी कार्यक्रमों में प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक और
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ साथ रहे।
चैधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा मंत्रीमण्डल के
अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
Posted on 15 September 2017 by admin
ऽ सभी विभागों को उद्यम व व्यापार से संबंधित सुधारों को सितम्बर के अन्त तक लागू करना होगा
ऽ सभी विभाग उद्योग व व्यापार से संबंधित सेवाओं को उ.प्र. जनहित गारण्टी अधिनियम में सम्मिलित करें-मुख्य सचिव, राजीव कुमार
ऽ उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लागू करेगा ‘आॅनलाइन स्वीकृति प्रबन्धन एवं अनुश्रवण प्रणाली’
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 04 जुलाई, 2017 को नई औद्यौगिक निवेश एवं रोज़गार प्रोत्साहन नीति-2017 को घोषित करने के बाद अब राज्य सरकार ने व्यापार करने में सहजता (इज़ आॅफ डूइंग बिज़नेस) को बेहतर बनाने के लिए संरचनात्मक सुधारों पर विशेष बल देते हुए इस दिशा में कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
इस सन्दर्भ में आज यहां मुख्य सचिव, श्री राजीव कुमार की अध्यक्षता में लगभग 20 विभागों की एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
विदित हो कि भारत सरकार के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग द्वारा विश्व बैंक की सहभागिता में इसी वर्ष अप्रैल में बिज़नेस रिफाॅर्म ऐक्शन प्लान-2017 जारी किया था, जिसको सभी राज्यों द्वारा लागू किया जाना है।
मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों के प्रमुख सचिवों तथा विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि बिज़नेस रिफाॅर्म ऐक्शन प्लान 2017 के अन्तर्गत निर्दिष्ट-12 सुधार क्षेत्रों की नियामक प्रक्रियाओं, नीतियों, प्रणालियों आदि से संबंधित सभी संस्तुतियों को इस माह (सितम्बर) के अन्त तक लागू कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि आर्थिक व सामाजिक विकास के लिये निवेश व औद्योगिक विकास अनिवार्य है, अतः व्यापार करने में सहजता (इज़ आॅफ डूइंग बिज़नेस) को बेहतर बनाने के लिए समयबद्ध व त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता है, जिससे राज्य में निवेशकों को आकर्षित किया जा सके।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग के अन्तर्गत उद्योग व व्यापार से संबंधित सेवाओं को निर्धारित समय-सीमा के साथ उ.प्र. जनहित गारण्टी अधिनियम में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों द्वारा निवेशकों को सुगमता व पारदर्शिाता से जानकारी उपलब्ध कराने हेतु अपनी वेबसाइट को अपडेट करना होगा।
बिज़नेस रिफाॅर्म ऐक्शन प्लान 2017 के अन्तर्गत श्रम नियमन, संविदा, सम्पत्ति का रजिस्ट्रªेशन, निरीक्षण प्रक्रिया में सुधार, सिंगल विण्डो सिस्टम, भूमि उपलब्धता एवं आवंटन, निर्माण स्वीकृति, पर्यावरण, कर, जानकारी की पारदर्शिता उपलब्धता तथा क्षेत्र-विशेष के उद्यमों से संबंधित सुधारों को सम्मिलित किया गया है।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, डाॅ. अनूप चन्द्र पाण्डे ने बताया कि राज्य सरकार व्यापार करने में सहजता (इज़ आॅफ डूइंग बिज़नेस) में गुणात्मक सुधार लाने के लिए कटिबद्ध है।
श्रम विभाग से संबंधित एक महत्वपूर्ण कदम के तहत सभी श्रम अधिनियमों के अन्तर्गत संयुक्त निरीक्षण का प्राविधान किया गया है। साथ ही स्व-प्रमाणन तथा तृतीय पक्ष द्वारा सत्यापन का प्राविधान भी किया गया है। अब उद्योगों द्वारा केवल एक एकीकृत एनुअल रिटर्न फाइल करना होगा।
बैठक में सूचित किया गया कि सिंगल विण्डो के सिद्धांत को लागू करने की दिशा में उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ‘आॅनलाइन स्वीकृति प्रबन्धन एवं अनुश्रवण प्रणाली लागू करेगा, जिसको उद्योग विभाग द्वारा तैयार कराये जा रहे नवीन सिंगल विण्डो सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा।
बैठक में प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री आलोक सिन्हा, सचिव, औद्योगिक विकास, श्रीमती अलकनंदा दयाल तथा वाणिज्य कर, ऊर्जा, श्रम, वन, आवास, औद्योगिक विकास प्राधिकरण, शहरी विकास, विद्युत सुरक्षा, अग्निशमन सेवा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय प्रशासन, स्टाॅम्प एवं रजिस्ट्रेशन आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
Posted on 15 September 2017 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते किसान बदहाल है और खेती संकट में है। कृषि अर्थव्यवस्था बुरी तरह से उसकी शिकार हो रही है। पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोŸारी से रोजमर्रा चीजों के दाम आकाश छूने लगे हैं। इन दिनों विश्व बाजार में पेट्रोल के दाम 54 डालर प्रति बैरल है जबकि बाजार में पेट्रोल 72 रूपए 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 58 रूपए बिक रहा है। जब विश्व बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हैं तो भी भाजपा सरकार ईंधन के दाम बढ़ाकर मुनाफा कमाने के धंधे में लगी है। इससे खेती की लागत बढ़ती जा रही है। धान के लिए डीजल से सिंचाई काफी मंहगी हो गई है। वैसे भी आशंका है कि इस बार धान का उत्पादन कम होगा।
प्रदेश अध्यक्ष का यह भी कहना है कि पेट्रोल पर इस समय 34 रूपए प्रति लीटर से ज्यादा टैक्स आ रहा है। पहली जुलाई से अभी तक पेट्रोल-डीजल के दाम 18 बार बदले हैं। इस समय पेट्रोल की कीमत पिछले एक दषक के शीर्ष स्तर पर पहुंच चुकी है। केन्द्र सरकार एक्साइज टैक्स में कमी करने के बजाय सन् 2014 से पौने तीन लाख करोड रूपए का ज्यादा टैक्स लादकर अपनी तिजोरियां जनता की परेशानियों की कीमत पर भरती जा रही है। केन्द्र की नकल पर राज्य सरकार भी लोकल टैक्स बढ़ाकर जनता की जेब काटने में सहयोगी बन जाती है।
श्री नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि यदि पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी नहीं की गई तो ट्रक, ट्रैक्टर, खड़े हो जाएंगे क्योंकि नोटबंदी से पहले ही कारोबार को काफी क्षति हुई है और अब डीजल -पेट्रोल की मूल्यवृद्धि से किसान और व्यापारी दोनों को नुकसान होगा। कृषि अर्थव्यवस्था पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पडे़गा।
Posted on 15 September 2017 by admin
16 सितम्बर को जन सहयोग केन्द्र पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी रहेंगे उपस्थित
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कैबिनेट मंत्री श्री चेतन चैहान उपस्थित रहे। जनसहयोग केन्द्र पर आये हुए लोगो की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उसके निस्तारण के लिए आदेश दिये।
आज जन सहयोग केन्द्र पर लगभग 100 से अधिक समस्याएं आयी जिसके उचित निस्तारण के लिए सम्बन्धित जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है, कुछ मामले आपसी मत भेद, भाईयों व पडोसियों के बीच झगडे को लेकर होती है। ऐसी समस्याओं के सन्दर्भ में हम वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक एवं सांसद से भी बातचीत कर समस्या के निराकरण का प्रयास करते है।
पत्रकारों द्वारा बिजली की समस्या पर पूछे गए सवाल का जबाब देते हुए कैबिनेट मंत्री चेतन चैहान ने कहा कि बिजली की समस्या ज्यादा से ज्यादा 15 दिन की समस्या है, जल्द ही ठीक हो जायेगी। लेकिन प्रदेश सरकार जनता को बिजली उपलब्ध कराने के लिए एनटीपीसी से बिजली खरीद रही है, सरकार के ऊपर मंहगी बिजली खरीदने का आरोप भी लग रहा है । लेकिन जनता को बिजली उपलब्ध कराना हमारी प्रतिबद्धता है। बिजली हमें मुहैया करानी है। अतः बिजली तो खरीदनी ही पडेगी। कई बार आवश्यक बिजली की आपूर्ति नहीं मिलने पर मंहगी बिजली भी खरीदनी पड़ती है।
मंत्री ने कहा हमारे जनप्रतिनिधि विधायक, सांसद एवं मत्रियों द्वारा किसी भी प्रकार के अपराधी को संरक्षण नहीं दिया जा रहा है। जो कि पहले की सरकारों में होता रहा है। हमारी सरकार में अपराधियों के खिलाफ कडी कार्यवाही हो रही है, एनकाउन्टर भी हो रहे हैैैैै। मैं सरकार में मंत्री होने के नाते यह बताना चाहता हूॅ कि यह सरकार किसी भी अपराधी को संरक्षण नहीं दे रही है। आपराधिक घटना करने वाला दण्डित हो रहा है। अपराधी कितना भी बडा क्यों न हो कार्रवाई हो रही है।
मंत्री जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 राकेश त्रिपाठी तथा प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता जनसमस्याओं के निराकरण में जुटे रहे।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर दिनांक 16 सितम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश त्रिवेदी एवं प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।
Posted on 15 September 2017 by admin
राष्ट्रपति ने धन्वन्तरि वाटिका राजभवन में ‘श्वेत चम्पा’ का पौधा रोपित किया
राष्ट्रपति ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज राजभवन में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द के सम्मान में स्वल्पाहार का आयोजन किया। स्वल्पाहार में राष्ट्रपति की पत्नी श्रीमती सविता कोविन्द, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री डी0बी0 भोसले तथा अन्य न्यायमूर्तिगण उपस्थित थे। राजभवन में राष्ट्रपति के साथ न्यायमूर्तिगण, राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ग्रुप फोटो सेंशन भी हुआ।
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति वाटिका जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा सहित तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने राज्यपाल को भारत के संविधान की एक प्रति भेंट की। इसके साथ ही राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद, राज्यपाल श्री राम नाईक तथा उनकी पत्नी श्रीमती कुंदा नाईक ने धन्वन्तरि वाटिका राजभवन में ‘श्वेत चम्पा’ के पौधे भी रोपित किये। इस अवसर पर धन्वन्तरि वाटिका के प्रभारी एवं आयुर्वेद चिकित्सक राजभवन डा0 शिव शंकर त्रिपाठी द्वारा राष्ट्रपति को 2001 से 2016 तक धन्वन्तरि वाटिका द्वारा प्रकाशित पत्रक ‘शतायु की ओर’ के सोलह अंकों का संग्रह भेंट किया गया। इन पत्रकों में आयुर्वेद से जन स्वास्थ्य को कैसे निरोग रखा जाये, की जानकारी दी गई है। इस संग्रह की सराहना राष्ट्रपति द्वारा की गई।
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द को राजभवन में राज्यपाल के विधि परामर्शी श्री एस0एस0 उपाध्याय ने अपने द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘द गवर्नर्स गाइड’ की प्रति भेंट की। पुस्तक की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यह पुस्तक राज्यपालों के लिये अत्यन्त उपयोगी है। राष्ट्रपति ने अपने सचिव को निर्देश दिया कि ‘द गवर्नर्स गाइड’ की 50 प्रतियां उन्हें उपलब्ध कराई जाए जिन्हें आगामी 11 से 13 अक्टूबर, 2017 तक राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले राज्यपालों के सम्मेलन में प्रत्येक राज्यपाल को भेंट की जायेगी।