पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ‘‘खेल एवं कला संगम‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वतंत्र देव सिंह तथा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं खेल युवा संगम प्रभारी अश्विनी त्यागी नोयडा महानगर में आयोजित ‘खेल एंव कला संगम‘ के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित रहे।
श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि खेल-कूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से हम अपने तन के साथ साथ मन को भी सुसज्जित और व्यवस्थित करते है। निश्चित तौर खेलकूद प्रतियोगिताओं में लगे हुए नौजवानों को इस बात को समझने की अश्यकता है कि तन अच्छा हो होगा तो मन भी अच्छा होगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष अश्विनी त्यागी ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से हम अपने तन के साथ मन को भी सुसज्जित करते हैं निश्चित तौर पर जब तन अच्छा रहेगा तो मन भी अच्छा रहेगा और जब मन अच्छा होगा तो देश के विकास में लगेगा।
अन्य जनपदों में आयोजित कार्यक्रमों में क्रमशः खेल एंव युवा कला संगम समापन एवं उद्घाटन के अवसर पर चंदौली एवं मर्जापुर में विधायक संजय गुप्ता, जालौन में शिव ंिसंह भारती, मुरादाबाद जिले में हरिओम शर्मा, फतेहपुर में विधायक विक्रम सिंह, देवरिया में विधायक धनंजय कनौजिया, गंगापार में मोहितोष, संतकबीर नगर में विधायक गोरखनाथ, अम्बेडकर नगर में जिलाध्यक्ष शिवनाथ वर्मा, बहराइच में विधायक सतीशशर्मा, बरेली महानगर में संासद अंशुल वर्मा, बलरामपुर में शिव भूषण सिंह, हरदोई में प्रदेश मंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, कन्नौज में विधायक अभिजीत सांगा, झांसी जिले में विधायक राजीव सिंह पारीक्षा एवं बांदा में विधायक प्रकाश द्विवेेदी मुख्य अतिथि एंव वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
प्रदेश उपाध्यक्ष तथा खेल एवं कला संगम के प्रभारी एवं अश्वनी त्यागी ने बताया कि इसी प्रकार सांस्कृतिक गतिविधयों से जुडे कला संगम कार्यक्रम के तहत कल प्रदेश के अन्य जिलो में आयोजित कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार के मंत्री, पार्टी पदाधिकारी, विधायक एवं सांसद मुख्य अतिथि एंव वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगेे।