उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है।
राज्यपाल ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में कहा है कि महान शिक्षाविद् एवं पूर्व राष्ट्रपति डाॅ0 राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश के विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार प्रदान कर उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने तथा भावी पीढ़ी को अच्छा नागरिक बनाने में अपना सहयोग दें।
श्री नाईक ने आशा व्यक्त की सभी शिक्षक पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद्, डा0 राधाकृष्णन के विचारों के अनुरूप देश के भावी कर्णधारों को सुशिक्षित करने में सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते रहेंगे।