उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने समस्त प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की है।
श्री नाईक ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि ईद-उल-अजहा का पर्व बलिदान का पर्व है जिसका अपना एक इतिहास है। बकरीद का त्यौहार गरीबों तथा जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए सभी को तत्पर रहने की प्रेरणा देता है। वास्तव में त्यौहार तो तब पूर्ण होगा जब अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कराहट आ जाए। दूसरे को अपनी खुशी में शामिल करके खुशी बांटने की प्रवृत्ति को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ईद-उल-अजहा का पर्व देश में भाईचारा, सहयोग और शांति को अधिक मजबूती प्रदान करेगा।