Archive | July, 2017

भर्ती संस्थाओं में शुचिता लाने में जुटी सरकार, आयोग की सीबीआई जांच का फैसला सराहनीय - शलभ मणि त्रिपाठी

Posted on 25 July 2017 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि यूपी लोकसेवा आयोग में पिछले पांच सालों के दौरान हुई भर्तियों की सीबीआई जांच का फैसला साहसिक और सराहनीय है। इस फैसले से उन मेधावी छात्रों को इंसाफ मिलेगा, जिनको पर्याप्त काबिलियत के बाद भी आयोग के भ्रष्टाचार का शिकार होना पड़ा था। यही नहीं सरकार ने आयोग में साक्षात्कार और परिणाम निकाले जाने पर लगी रोक भी हटा दी है। इससे बेहतर और पारदर्शी माहौल में दुबारा से भर्ती प्रक्रिया तेजी से शुरू हो सकेगी। इतना ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के भी नए सिरे से गठन की शुरूआत भी कर दी है। इसके लिए पहली बार विज्ञापन निकाल कर पारदर्शी चयन प्रक्रिया अपनाई जा रही है। अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में पहली बार इस तरह की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान लोकसेवा आयोग की भर्तियों में जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। आरोपों के मुताबिक लोकसेवा आयोग जैसी प्रतिष्ठित संस्था को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया और पैसे लेकर नौकरियां बेंची गईं। विरोध करने पर बेरोजगार नौजवानों के खिलाफ ना सिर्फ फर्जी मुकदमे लिखे गए बल्कि उनका बुरी तरह उत्पीड़न भी हुआ। इलाहाबाद में पुलिस ने नौजवानों पर कई बार बर्बर लाठीचार्ज भी किया। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने वायदा किया था कि सरकार बनने पर ना सिर्फ भर्तियों की जांच होगी बल्कि नए सिरे से भर्ती संस्थाओं में पारदर्शिता लाई जाएगी। संकल्प पत्र के इस एक और वायदे को पूरा करते हुए सरकार ने पिछले पांच सालों के दौरान लोकसेवा आयोग में हुई भर्तियों की सीबीआई जांच का फैसला लिया है। जांच के दायरे में वो लोग भी होंगे जिन्होंने भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार के सबूत नष्ट किए।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि सरकार ने यूपी लोकसेवा आयोग में साक्षात्कार और परिणाम पर लगी रोक भी हटा दी है। इससे दुबारा से स्वच्छ माहौल में भर्तियां शुरू हो सकेंगी। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में भी नए सिरे से चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं और प्रदेश में पहली बार आवेदन के जरिए चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इससे योग्य लोगों का चयन किया जा सकेगा और भर्ती प्रकिया साफ सुथरी ढंग से पूरी की जा सकेगी। इसका सीधा लाभ पात्र अभ्यर्थियों को होगा।

Comments (0)

सी एम योगी दिल्ली में नवनियुक्त हो रहे राष्ट्रपति को बधाई

Posted on 24 July 2017 by admin

cm-yogi-with-president

Comments (0)

डिज़ाइनर्स ने किया नए कलेक्शन से सावन का स्वागत

Posted on 24 July 2017 by admin

सावन उत्सव मे फैशन का रहा जलवा

आगरा डिज़ाइनर्स क्लब के तत्वाधान मे हरयाली तीज की पूर्व संध्या पर सावन उत्सव 2017 फैशन शो होटल ग्रांड मे आयोजित किया गया| कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व मेयर अंजुला सिंह माहौर, डॉ० शिवानी चतुर्वेदी व अरुण डंग ने गणेश जी की प्रतिमा पर दीप प्रव्ज्जलित कर किया | सावन उत्सव मे तीज की थीम पर परिधान पेश किये गए| आगरा डिज़ाइनर्स क्लब के मंच पर पहली बार 11 डिज़ाइनर्स 11 मॉडेल्स के साथ एक ही थीम पर नज़र आये| जिसमे राखी कौशिक, जिज्ञा जपरा, हिमानी सरन, प्रिया बंसल, नीतू-अभिषेक, चेष्ठा वरुण, शिपाली श्रीवास्तव, दीपिका राघव, मोहिनी अग्रवाल, ज़ेबा खान, अंकुर निर्मल ने अपने अद्भुत परिधानो के डिजायन्स प्रस्तुत किये| कार्यक्रम मे हरियाली तीज व सावन पर केन्द्रित कर ग्रीन थीम पर मॉडेल्स ने डिज़ाइनर्स के डिजायन्स पेश किये|

आगरा डिज़ाइनर्स क्लब की अध्यक्ष राखी कौशिक ने कहा कि सभी मॉडल्स व डिज़ाइनर्स मिल कर सावन उत्सव एक साथ एक मंच पर मना रहे है| डिज़ाइनर्स ने आने वाले त्यौहार और शादी के लिए नए कलेक्शन पेश किये| सभी मॉडेल्स ने परिधानों को मंच पर धार्मिक म्यूजिक पर प्रस्तुत किये| कार्यक्रम मे आगरा डिज़ाइनर्स क्लब के संरक्षक डॉ० महेश धाकड़ ने क्लब के इतिहास पर प्रकाश डाला| इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ० प्रदीप शर्मा, राजीव शर्मा, मलय सरन, डॉ० अलका सेन, दीप्ति जैन, राहुल गुप्ता, शिवानी मिश्रा, विनीत बाबानिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे| एंकरिंग ईशा चौहान ने की|

Comments (0)

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला/शहर अध्यक्षों की बैठक

Posted on 24 July 2017 by admin

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला/शहर अध्यक्षों की बैठक आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री रमेश मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि बैठक में जी0एस0टी0 से व्यापारियों को होने वाले नुकसान के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। इसके अलावा संगठनात्मक चुनाव में व्यापार प्रकोष्ठ की भूमिका, लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी एवं व्यापार प्रकोष्ठ की भूमिका, वर्तमान प्रदेश सरकार के चलते व्यापारियों के साथ हो रही डकैती, छिनैती, लूट, हत्या एवं रंगदारी की घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में संगठन का रूख, पटरी दुकानदारों एवं साप्ताहिक बाजारों से अवैध वसूली, केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी एवं विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि किसी भी देश में समस्याओं के निराकरण एवं विकास के लिए आर्थिक व राजनैतिक समन्वय की आवश्यकता है। कांग्रेस संगठन का उद्देश्य जनसेवा करने के साथ ही पूंजीवादी व शोषण करने वाली शक्तियों का विरोध करना था। व्यापारी समाज की रीढ़ की हड्डी हैं यदि व्यापारियों का उत्पीड़न किया जायेगा तो समाज का समन्वय टूट जायेगा और देश व प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक ढांचे को नुकसान होगा। जिस प्रकार यूपीए सरकार जीएसटी लागू कर रही थी उसके मूल रूप को लागू न करके और उसका विरोध करके मोदी सरकार ने जीएसटी के जिस स्वरूप को जिन प्राविधानों को व्यापारियों के सामने रखा है और लागू किया है वह निश्चित तौर पर व्यापारियों के हितों के सर्वथा विरूद्ध है। इससे व्यापारी वर्ग केा काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा और इसका प्रतिकूल प्रभाव प्रदेश के विकास पर पड़ेगा। प्रदेश में जबसे योगी के नेतृत्व में सरकार बनी है कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है। लूट, हत्या, डकैती, दुष्कर्म की घटनाओं में बाढ़ सी आ गयी है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों में डकैतियां हो रही हैं, व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है जिससे व्यापारी वर्ग में असुरक्षा व्याप्त है। इसके लिए व्यापार प्रकेाष्ठ को आगे आकर संघर्ष करना होगा और लक्ष्य निर्धारित कर संगठन को मजबूत बनाना होगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यापार प्रकोष्ठ के प्रान्तीय चेयरमैन रमेश मिश्रा ने कहा कि आज की बैठक में प्रदेश के विभिन्न कोने से प्रकेाष्ठ के जिला/शहर अध्यक्ष आयें हैं। व्यापारियों में वर्तमान केन्द्र और प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली से रोष है। जीएसटी में जिस प्रकार के नियम बनाकर लागू किया गया है वह व्यापारियों के हितों के विरूद्ध है इसके लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी-पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री श्री हनुमान त्रिपाठी, मा0 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से सम्बद्ध श्री उमाशंकर सिंह, सरदार रंजीत सिंह, श्री दीपेन्द्र गुप्ता आदि ने सम्बोधित किया।
बैठक में प्रमुख रूप से श्री अजय कुमार मैनपुरी, श्री बसन्त लाल गुप्ता, श्री राज कुमार, श्री रमाकान्त गुप्ता, श्री श्रीकान्त चौधरी, श्री मनोज वर्मा, श्री रामदेव सिंह सेंगर, श्री गौरव शुक्ला, श्री मुन्नू बाबू, श्री अखिलेश वैद्य, श्री आदित्य चौबे, श्री अमित अग्रवाल, श्री वलवीर सोनी, श्री विकास चौधरी, श्री चन्द्रशेखर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Comments (0)

राज्यपाल ने दुःख व्यक्त किया

Posted on 24 July 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने उर्दू के विख्यात साहित्यकार एवं आलोचक लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डाॅ0 नैय्यर मसूद के निधन पर दुःख व्यक्त किया है।

राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए दुःखी परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Comments (0)

सौर ऊर्जा परियोजनाओं को निर्धारित समय में स्थापित करने में विफल रहने कारण 6 कम्पनियों को करार रद््द करने हेतु उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 ने नोटिस जारी की

Posted on 24 July 2017 by admin

उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा से 80 मे0वा0 की परियोजनाओं की स्थापना के लिए चयनित 6 विकासकर्ताओं को निर्धारित समय से परियोजनाओं को स्थापित करने में विफल रहने एवं इस दौरान सौर पैनलों के मूल्यों में आई अत्यधिक कमी के कारण उ0प्र0 पावर कारपोरेशन ने करार रद््द करने हेतु आज नोटिस जारी कर दी है।
सौर ऊर्जा नीति 2013 के अन्तर्गत उ0प्र0 के लिये 215 मे0वा0 सौर ऊर्जा प्राप्त करने हेतु यू0पी0 नेडा के द्वारा सन् 2015 में प्रतिस्पर्धात्मक बिडिंग सम्पादित की गई थी। इस बिडिंग में सौर ऊर्जा का टैरिफ रू0 7.02 प्रति यूनिट से रू0 8.60 तक आया था। बिडिंग में 15 विकासकर्ता चयनित किये गये थे जिनमें 9 विकासकर्ताओं द्वारा निर्धारित समयावधि में 135 मे0वा0 की सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना कर दी गई परन्तु 6 विकासकर्ताओं द्वारा 80 मे0वा0 की परियोजना आज की दिनांक तक स्थापित नहीं की जा सकी।
विगत दो वर्शो में सोलर पैनलों के मूल्य में अभूतपूर्व कमी आ चुकी है एवं इसी कारण देष भर में सौर ऊर्जा के टैरिफ में भी तद्नुसार गिरावट हो चुकी है। वर्तमान में केन्द्र सरकार की संस्था सेकी द्वारा राजस्थान में सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना हेतु सम्पादित की गयी बिड में सौर ऊर्जा का न्यूनतम टैरिफ रू0 2.44 प्रति यूनिट तक आ चुका है। उक्त के दृश्टिगत सन् 2015 में प्रतिस्पर्धात्मक बिंडिंग के माध्यम से चयनित किये गये विकासकर्ताओं को, आज की दिनांक में सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना करके, उनके द्वारा दिये गये उपरोक्त टैरिफ पर ऊर्जा देने की अनुमति दिया जाना, किसी भी दृश्टि से प्रदेष के उपभोक्ताओं के हित में नहीं है। इसी के चलते केन्द्र सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने भी अपने पत्र दिनांक 03.07.2017 के द्वारा सभी प्रदेषों के ऊर्जा विभाग को निर्देषित किया कि किसी भी सौर ऊर्जा उत्पादक को, किसी भी परिस्थिति में, परियोजना की स्थापना हेतु कोई समय-विस्तार स्वीकृत न किया जाय।
उपरोक्त के दृश्टिगत सौर ऊर्जा हेतु सम्पादित किये गये ऊर्जा क्रय अनुबन्ध के प्राविधान के अनुसार सभी 6 विकासकर्ताओं को निर्धारित समयावधि में परियोजना की स्थापना न कर प्रदेष को समय से ऊर्जा सप्लाई न करने के लिये आज दिनांक 24 जुलाई 2017 को प्रोक्योर प्रिलिमिनरी डिफाॅल्ट नोटिस दे दिया गया ताकि अनुबन्ध के प्राविधानों के अनुसार इनके ऊर्जा क्रय अनुबन्ध निरस्त किये जा सकें। जिन कम्पनियों को नोटिस जारी की गयी है उनके नाम हैं: सुधाकर इन्फ्राटेक प्रा0लि0, टेक्नीकल एसोसियेट्स लखनऊ, सहस्रधारा इनर्जी प्रा0लि0, अवध रबर प्रोप मद्रास इलास्टोमर लि0, अदानी ग्रीन इनर्जी लि0, पिनाकल एयर प्रा0लि0।

Comments (0)

IGNOU – A viable option for Deprived Section of the Society

Posted on 24 July 2017 by admin

Indira Gandhi National Open University, Regional Centre, Lucknow and Jai Narain Post Graduate College, Lucknow jointly organized an Awareness Camp to discuss the relevance of IGNOU skill based programmes and career counseling at Jai Narain Post Graduate College, on 24th July, 2017. On this occasion Dr. Manorama Singh, Regional Director, IGNOU, Lucknow, Dr. S. D. Sharma, Principal, Jai Narain Post Graduate College, Dr. Reena Kumari, Assistant Regional Director, IGNOU, Dr. Vivek Singh, Coordinator, IGNOU Study Centre were present

Dr. Manorama Singh, Regional Director, IGNOU Regional Centre, Lucknow spoke in her inaugural speech that Education is life long process and motivated the students for enrolling in the programmes offered by IGNOU. Dr. Singh discussed about simultaneous registration that, student may enroll for Certificate Programme of six months duration while pursuing under graduate or post graduate programmes. Dr. Singh also spoke that IGNOU has developed various programmes as Certificate in Anti Human Trafficking (CAHT), Certificate in Disaster Management (CDM), Post Graduate Diploma in Disaster Management (PGDDM), Certificate in Human Rights (CHR) and Post Graduate Certificate in Cyber Law (PGCCL), which are useful for employability. IGNOU has been awarded with Award of Excellence for its Study Material by Common Wealth of Learning in 1999.

Dr. Reena Kumari, Assistant Regional Director spoke that IGNOU Degrees, Diplomas, Certificate are recognized by the member Universities of the Association of Indian Universities and are at par with the degree/diplomas/certificates of all Indian Universities/Institutions as per the UGC. On this occasion approximate 250 college students and academic counselors were present. Dr. Reena Kumari, told that last date for admission in July, 2017 cycle is 31st July, 2017. Interested students may apply online for admission through the link given on IGNOU website. Further she spoke that IGNOU provides facility of placement through “Placement Cell”.

Comments (0)

जनता को बहकाना अब संभव नही हैं

Posted on 24 July 2017 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज यहां कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संगठन को सशक्त बनाने के साथ पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार और जनसंपर्क का कार्यक्रम जोरशोर से चलाएं। अन्याय का विरोध करें और पीड़ितों की मदद करें। उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार में जनता को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

श्री अखिलेश यादव पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में एकत्र सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रदेश में अराजकता क्यों है, इसका जवाब भाजपा सरकार को देना ही होगा। नौकरशाही पर विकास कार्यो में बाधक बनने की बात कर मुख्यमंत्री जी अपनी सरकार की निष्क्रियता को छुपा नहीं सकते हैं। भाजपा नेताओं द्वारा बयानबाजी के बाद बहानेबाजी अपनाने से जनता को बहकाना अब संभव नही हैं।
श्री यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार में विकास की दृष्टि और संकल्प शक्ति भी थी। लाखों को रोजगार       समाजवादी सरकार में ही मिला था। बंुदेलखंड में राहत और विकास के कार्य उनकी सरकार के कार्यकाल में ही हुए थे। किसानो, गरीबों, नौजवानों और अल्पसंख्यकों के हित में तमाम योजनांए लागू की गई थी। महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान मिला था। भाजपा राज में गरीबों की पेंशन बंद हो गई है। अपराध बढ़े हैं। महिलाएं असुरक्षित हैं। अल्पसंख्यक आतंकित हैं।
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया है कि आज भी श्री अखिलेश यादव से मिलने वालों का तांता लगा रहा। इनमें नौजवान, महिलाएं तथा अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बडी संख्या में थे। विधान भवन के सेन्ट्रल हाॅल में विपक्षी समानातंर सदन की कार्यवाही के बाद कई विधायकों एवं पूर्व मंत्रियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात की। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं के एक दल ने मिलकर कहा कि अखिलेश भैया से उन्हें बहुत प्रेरणा मिलती है। नौजवानों की समस्याओं का समाधान श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में ही हुआ था। आज भी नौजवानों को उन पर पूरा भरोसा है
श्री यादव से पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों के प्रतिनिधि भी भेंट करने आये थे। रामकोला (कुशीनगर) 1992 आन्दोलन के किसान नेता श्री रामनिवास यादव ने अखिलेश जी से मिलकर किसानों की समस्याओं के बारे में चर्चा किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से भेंट करने वालों में उत्तराखण्ड के सपा प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप रावत एवं कर्नाटक तथा मध्य प्रदेश के पार्टी के नेता भी थे।

Comments (0)

अंधेरे में नहीं रहेगा यूपी का एक भी गांव-घर - मनीष शुक्ला

Posted on 24 July 2017 by admin

यूपी सरकार के ऊर्जा विभाग ने मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा है कि योगी सरकार में उत्तर प्रदेश का कोई भी गांव में अंधेरे में नहीं रहेगा। प्रदेश के ऊर्जा विभाग प्रत्येक घर को बिजली मुहैया कराने के लिए कैम्प लगाकर बिजली कनेक्शन दे रहा है और बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर सरकार ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के लिए सरकार ने रविवार को राज्य भर में सभी विधानसभा क्षेत्रों में 624 स्थानों पर कैम्प लगाए गए। 23 जुलाई को लगे इन मेगा कैम्पों में बीपीएल को मुफ्त 58 हजार 596 दिया गया और अन्य उपभोक्ताओं को सस्ते व आसान किश्तों पर 27 हजार 505 कनेक्शन दिए गए। एक दिन में 86101 उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन देकर ऊर्जा विभाग ने रिकार्ड कायम किया है।
श्री शुक्ला ने कहा कि सुगम संयोजन के तहत प्रॉपर्टी के कागज न होने पर वोटर आइडी या आधार कार्ड पर भी प्रीपेड कनेक्शन दिए जाने की सुविधा उपलब्ध है। ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 80 रुपये के भुगतान पर एक किलोवाट का कनेक्शन। इसके बाद 75 रुपये की 16 आसान किश्तें ही देय होंगे। वहीं शहरी उपभोक्ताओं के लिए एक किलोवाट का कनेक्शन 155 रुपये के प्रारंभिक भुगतान और 100 रुपये की 16 किश्तें देनी होगी।
उन्होंने कहा कि इससे पहले ऊर्जा विभाग सरचार्ज माफ कर चुका है। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में पहली बार बिजली इतनी अधिक मात्रा में पहुंची है। ग्रामीणों को इस सरकार में महसूस हुआ कि यह उनकी सरकार है जो उनके बारे में भी चिंता करती है। पहले गांवों को बिजली मयस्सर नहीं थी। इस सरकार ने वीआईपी कल्चर भी समाप्त किया है। अब सभी क्षेत्रों को समान बिजली दी जा रही है।
श्री शुक्ला ने कहा कि महानगरों और जिला मुख्यालयों को 24 घंटे, तहसील मुख्यालयों को 20 और गांवों को 20 घंटे बिजली देने का काम योगी सरकार ने किया है। गत सरकारों में गांवों में खराब ट्रांसफार्मर बदलने के लिए वहां के लोग चंदा जुटाते थे। वह भी महीने-छह महींने के बाद काफी मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर बदले जाते थे। अब भाजपा की मौजूदा योगी सरकार ने शहरी क्षेत्र में 24 घंटे में व ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए हैं जनता इस बदलाव को महसूस कर रही है।

Comments (0)

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने भाजपा मुख्यालय पर जन समस्याओं का किया निस्तारण

Posted on 24 July 2017 by admin

25 जुलाई को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह जन सहयोग केन्द्र पर रहेंगी उपस्थित

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जन समस्याओं के निस्तारण के लिए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल उपस्थित रही।
पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति और छात्रों की संख्या बढाने के लिए सरकार तमाम प्रकार के प्रयास कर रही है।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में बेसिक शिक्षा में जो गिरावट आई है, योगी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो प्रयास किये है, चार महीने में ही दिखने लगा है। पिछली सरकार दौरान पाठ्य पुस्तकों का वितरण नवम्बर, दिसम्बर माह में हुआ था जबकि हमारी सरकार ने जुलाई माह में अभी तक लगभग 54 प्रतिशत किताबों की आपूर्ति कर चुकी है, जुलाई माह तक पुस्तक वितरण का जो लक्ष्य हमारी सरकार ने लिया था हम उसी पर आगे बढ़ रहे है। जब मन से काम किया जात है तो ईश्वर भी साथ देते है। हमारी सरकार के मंत्री सरकार की सभी योजनाओं को सफलता पूर्वक लागू कराने हेतु तन-मन से लगे हुए है। बड़ा काम है, बडा लक्ष्य है और हम बडे इरादे के साथ लक्ष्य को साकार करने में लगे है।
शिक्षामंत्री ने कहा कि जहां पर छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या ज्यादा है, कम शिक्षकों वाले विद्यालयों में समायोजन कर अनुपात को सही करने का प्रयास किया जा रहा है। जुलाई माह में छात्रों को यूनिफार्म मिल जाए इस संकल्प के साथ प्रत्येक जिले में हमारे विधायक, सांसद और मंत्री विद्यालयों पर जा कर यूनिफार्म वितरण कर रहे है।
शिक्षा मंत्री अनुपमा जी ने सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसमस्याओं का निस्तारण किया। मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष जसवन्त सैनी एंव मंत्री कौशलेन्द्र सिंह जनसमस्याओं के निराकरण में जुटे रहे।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर दिनांक 25 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगी। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष जसवन्त सैनी एवं प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2017
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in