25 जुलाई को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह जन सहयोग केन्द्र पर रहेंगी उपस्थित
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जन समस्याओं के निस्तारण के लिए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल उपस्थित रही।
पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति और छात्रों की संख्या बढाने के लिए सरकार तमाम प्रकार के प्रयास कर रही है।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में बेसिक शिक्षा में जो गिरावट आई है, योगी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो प्रयास किये है, चार महीने में ही दिखने लगा है। पिछली सरकार दौरान पाठ्य पुस्तकों का वितरण नवम्बर, दिसम्बर माह में हुआ था जबकि हमारी सरकार ने जुलाई माह में अभी तक लगभग 54 प्रतिशत किताबों की आपूर्ति कर चुकी है, जुलाई माह तक पुस्तक वितरण का जो लक्ष्य हमारी सरकार ने लिया था हम उसी पर आगे बढ़ रहे है। जब मन से काम किया जात है तो ईश्वर भी साथ देते है। हमारी सरकार के मंत्री सरकार की सभी योजनाओं को सफलता पूर्वक लागू कराने हेतु तन-मन से लगे हुए है। बड़ा काम है, बडा लक्ष्य है और हम बडे इरादे के साथ लक्ष्य को साकार करने में लगे है।
शिक्षामंत्री ने कहा कि जहां पर छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या ज्यादा है, कम शिक्षकों वाले विद्यालयों में समायोजन कर अनुपात को सही करने का प्रयास किया जा रहा है। जुलाई माह में छात्रों को यूनिफार्म मिल जाए इस संकल्प के साथ प्रत्येक जिले में हमारे विधायक, सांसद और मंत्री विद्यालयों पर जा कर यूनिफार्म वितरण कर रहे है।
शिक्षा मंत्री अनुपमा जी ने सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसमस्याओं का निस्तारण किया। मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष जसवन्त सैनी एंव मंत्री कौशलेन्द्र सिंह जनसमस्याओं के निराकरण में जुटे रहे।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर दिनांक 25 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगी। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष जसवन्त सैनी एवं प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।