Archive | April, 2015

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में घायल सी0ओ0 हरेन्द्र सिंह की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया

Posted on 27 April 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने नोएडा में सड़क हादसे में घायल सी0ओ0 श्री हरेन्द्र सिंह की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने श्री सिंह के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा करते हुए उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति एवं संवेदना भी व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार रात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज गति से आती हुई एक अनियंत्रित कार से टकराकर श्री हरेन्द्र सिंह ड्यूटी के दौरान गम्भीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी मृत्यु शनिवार देर रात को हो गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बाराबंकी में मृत किसान के परिजनों को 07 लाख रु0 की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गयी

Posted on 27 April 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बाराबंकी के किसान श्री आसाराम की असामयिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उनके निर्देश पर बाराबंकी के जिलाधिकारी ने श्री आसाराम के परिजनों को 07 लाख रुपए का चेक आर्थिक मदद के रूप में दे दिया है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत किसान के बच्चों की पढ़ाई के सारे खर्च को सरकार द्वारा वहन करने की भी घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि किसान श्री आसाराम ने काफी कर्ज लिया था और कुछ लोगों ने धोखे से उसकी जमीन का इकरारनामा करा लिया था, जिसको लेकर वह परेशान था। इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि व अतिवृष्टि से प्रभावित 20 लाख 11 हजार किसानों को अब तक 914 करोड़ रु0 वितरित

Posted on 27 April 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि/अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को त्वरित गति से राहत पहुंचाने के निर्देशों के क्रम में अब तक 20 लाख 11 हजार किसानों को 914 करोड़ रुपए की धनराशि का वितरण किया जा चुका है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रबी फसल की व्यापक क्षति तथा किसानों को तत्काल राहत वितरण हेतु राज्य सरकार द्वारा किए गए त्वरित प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में ओलावृष्टि/अतिवृष्टि के सापेक्ष किसानों को 1135.57 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई है, जिसमें से 914 करोड़ रुपए का वितरण किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने जनपदों द्वारा भेजी गई कृषि क्षतियों के विवरण के आधार पर भारत सरकार को 66 अरब 77 करोड़ 65 लाख रुपए का मेमोरेण्डम भी केन्द्र सरकार को पूर्व में भेज दिया है, जिसका अनुश्रवण मुख्य सचिव कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि ओलावृष्टि/अतिवृष्टि से प्रभावित जनपदों में कृषि क्षति, शासन द्वारा स्वीकृत धनराशि के वितरण, क्षति के सापेक्ष और धनराशि की व्यवस्था किए जाने तथा कृषि फसल बीमा योजना लागू किए जाने की स्थिति के साथ-साथ भारत सरकार से इसके सम्बन्ध में अद्यतन प्रगति के बारे में भी निरन्तर अनुश्रवण किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पड़ोसी देश नेपाल में आए विनाशकारी भूकम्प के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा सीमा पर राहत शिविर स्थापित किए जा रहे हैं

Posted on 27 April 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशों के क्रम में पड़ोसी देश नेपाल में आए विनाशकारी भूकम्प के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा सीमावर्ती जनपदों-बहराइच, सिद्धार्थनगर, महराजगंज तथा गोरखपुर के बाॅर्डर पर स्थित सीमा चैकी पर राहत शिविर स्थापित किए जा रहे हैं। इस राहत शिविरों में जनपदों द्वारा खान-पान की उचित व्यवस्था के साथ-साथ जीवन रक्षक दवाइयों व स्थानीय चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल से राहत शिविरों में पहुंचने वाले भूकम्प पीडि़तों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु बसों की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम को निर्देश दे दिए गए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग

Posted on 27 April 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग श्री जगन्नाथ प्रसाद यादव की अध्यक्षता में समाजवादी अधिवक्ता सभा उत्तर प्रदेश की 38 सदस्यीय कार्यकारिणी अनुमोदित कर दी गई है। राज्य कार्यकारिणी में सर्वश्री सहजराम यादव उपाध्यक्ष, इन्द्र प्रकाश कश्यप, महासचिव तथा शिवषरण उपाध्याय को कोषाघ्यक्ष नामित किए गए है।
समाजवादी अधिवक्ता सभा की राज्य कार्यकारिणी में सर्वश्री राजीव श्रीवास्तव राजा, जय सिंह, सलादुद्दीन(शीबू) धीरज कुमार शर्मा, मो0 शमीम खाॅ, बाबूराम यादव, अजेन्द्र अवस्थी, आर0पी0 यादव, बख्तियार यूसुफ, श्रवण कुमार यादव, बलराम सिंह, अशोक राय, आदर्श दीपक मिश्रा और धमेन्द्र सिंह सभी सचिव होगें।
सर्वश्री अमर सिंह, दिनेश यादव, राजपाल शर्मा, आशिद अली, माता प्रसाद, सुरेश सिंह पटेल, महेन्द्र सिंह गौतम, देवतादीन निषाद, किशोरीलाल यादव, अवनीश कुमार यादव, सूर्यकांत मिश्र निराला, राजेश पटेल, अतिउर रजा, डा0 धीरज यादव, पंकज, चन्द्रभूषण सिंह निषाद, राजेश विश्वकर्मा, कीर्ति गुप्ता, मनीष चैहान, अनूप यादव तथा एस0डी0सिंह समदर्शी को समाजवादी अधिवक्ता सभा की राज्य कार्यकारिणी में सदस्य नामित किया गया हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि

Posted on 27 April 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव इस मत के हैं कि विकास की तीव्रगति तभी मायने रखती है जब उसका लाभ समाज के सभी वर्गो, विशेष रूप से वंचित गरीबों, महिलाओं, अल्पसंख्यको, छात्रों, मजदूरों, पिछड़ों और अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को मिले। इसलिए समाजवादी सरकार ने पिछड़े क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया है। पूर्वांचल और बुंदेलखण्ड पिछली गैर समाजवादी सरकारों की नीतियों के कारण विकास में काफी पिछड़े रहे हैं। अब इन क्षेत्रों की तरक्की के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई है।
समाजवादी सरकार द्वारा बुंदेलखण्ड पैकेज के अंतर्गत झाॅसी, ललितपुर, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा तथा चित्रकूट में जल प्रबंधन, सिंचाई तथा पेयजल के काम हो रहे हैं। क्षेत्र के किसानों की आय में वृद्धि हेतु औद्योगिक विकास, दुग्ध विकास तथा पशुधन एवं कृषि विपणन के कार्यक्रम बनाए गए है। इनके लिए वर्ष 2015-16 के लिए 800 करोड़ रूपए बजट में रखे गए है। इसके अलावा त्वरित आर्थिक विकास योजना हेतु 1,000 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है।
राज्य सरकार ने विशेष क्षेत्र कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2014-15 के बजट में पूर्वांचल की विशेष परियोजनाओं हेतु 291 करोड़ रूपए तथा बुंदेलखण्ड की विशेष योजनाओं के लिए 758 करोड़ रूपए बजट में रखे थे। इन परियोजनाओं के अंतर्गत सिंचाई, मार्ग, सेतु निर्माण, जलापूर्ति आदि कार्य प्रारम्भ  किए गए है।
बुंदेलखण्ड पैकेज के अंतर्गत जनपद झाॅसी में 10,000 लीटर क्षमता का डेयरी प्लांट तथा जनपद ललितपुर में 5000 लीटर का अवशीतन केन्द्र स्थापित कर संचालित कराया गया। जालौन में महिला समितियां स्थापित की गई। बुंदेलखण्ड पैकेज 2 में बुंदेलखण्ड क्षेत्र की 8 नहर प्रणालियों के 1Û36 लाख हेक्टेयर क्षेत्र हेतु 454Û73 करोड़ रूपए की परियोजनाएं भारत सरकार से स्वीकृत कराई गई।
बिना शिक्षा के उन्नति की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस दृष्टि से जालौन में 100 एमबीबीएस सीटों की प्रवेश क्षमता का मेडिकल कालेज प्रारम्भ है। बांदा में इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का इरादा प्रदेश में क्षेत्रीय असंतुलन दूर करने का है क्योंकि इसके रहते प्रदेश का समग्र विकास नहीं हो सकता है। नेताजी ने हमेशा कहा है कि जब तक प्रदेश का विकास नहीं होगा तब तक देश भी खुशहाल और समृद्ध नहीं बन पाएगा। प्रदेश को आदर्श प्रदेश बनाने के लिए समाजवादी सरकार दृढ़ संकल्पित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एनआईआईटी युनिवर्सिटी द्वारा इंजीनियरिंग करने के इच्छुक छात्रों के लिए गोरखपुर में कैरियर काउंसिलिंग सेशन का आयोजन -छात्रों को इंजीनियरिंग के विविध विषयों में मौजूद संभावनाओं से परिचित कराने के निजी काउंसिलिंग सेशन

Posted on 27 April 2015 by admin

ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के उभरते क्षेत्रों में उच्चतर शिक्षा और शिक्षण में नवीनतम लाने के ध्येय से स्थापित अलाभकारी एनआईआईटी युनिवर्सिटी (एनयू) द्वारा 28 अप्रैल 2015 को प्रातः 10 बजे से एनआईआईटी सेन्टर, 6-बी, प्रथम तल, एसएएस हाउस, सप्रू मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ में इंजीनियरिंग के इच्छुक छात्रों के लिए करियर काउंसिलिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा, जिससे इंजीनियरिंग सेक्टर में अपनी पहचान बनाने के इच्छुक छात्रों को बहुत फायदा होगा।
यह करियर काउंसिलिंग सेशन, एनआईआईटी युनिवर्सिटी की सीनियर फैकल्टी द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस सेशन से छात्रों को इंजीनियरिंग में करियर सफल बनाने के लिए ज़रूरी विविध कौशल समझने में मदद मिलेगी, और इंजीनियरिंग कोर्स पूरा करने के बाद इस सेक्टर में मिलने वाली विविध नौकरियों के बारे में भी जानकारी होगी। जिन छात्रों ने हाल ही में बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी हैं वे इस सेशन में आ सकते हैं।
एनआईआईटी युनिवर्सिटी द्वारा कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन, इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलाॅजी में बी.टेक प्रोग्राम (4वर्ष) और बीटेक-एमटेक इंटिग्रेटेड ड्युअल डिग्री प्रोग्राम (5वर्ष) चलाए जाते हैं। युनिवर्सिटी द्वारा एक अत्याधुनिक पाठ्यक्रम के जरिए भविष्य की तकनीकों का ज्ञान कराया जाता है जिसके लिए उद्योग जगत से संबंधित, तकनीक पर आधारित, शोध प्रेरित और अखंड शिक्षा देने के बुनियादी सिद्धान्तों का पालन किया जाता है। युनिवर्सिटी के छात्रों को भारत व विदेशों की प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप करने के मौके मिलते हैं। बीटेक के छात्रों को पास आउट होने से पहले 6 महीने का कार्य अनुभव हासिल करने का भी अवसर मिलता है।
एनआईआईटी युनिवर्सिटी जियोग्राफिक इन्फाॅर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) और एजुकेशन टेक्नोलाॅजी (ईटी) में 2 साल का एम.टेक प्रोग्राम भी चलाती है। एम.टेक -जीआईएस प्रोग्राम 2 साल का आवासीय कार्यक्रम है, जिसमें नौकरी पाने के मौके भी दिलाए जाते हैं। एम.टेक ईटी प्रोग्राम ऐसे शिक्षा विशेषज्ञों और शिक्षा के क्षेत्र के प्रोफेशनल लोगों के लिए है जो ज्ञान की दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाना चाहते हंै।
एनआईआईटी युनिवर्सिटी 2 साल का फुलटाइम एमबीए प्रोग्राम भी चलाती है, जो डिजिटल मार्केटिंग, बिजनेस एनालिटिक्स, ईकाॅमर्स, मैनेजमेंट आॅफ टेक्नोलाॅजी और बैंकिंग विषयों पर आधारित है।
एनयू में एमबीए प्रोग्र्राम छात्रों को आज के व्यावसायिक परिवेश में विविध पहलुओं की जानकारी हासिल करने और जुडने के मौके देता और प्रोत्साहित करता है।
एनआईआईटी युनिवर्सिटी ने हाल ही में युनिवर्सिटी आॅफ मिसौरी, कंसास सिटी, यूएसए के अकादमिक समझौता भी किया है, जिससे छात्र एनआईआईटी युनिवर्सिटी से अपना बीटेक और कम्प्यूटर साइंस में एम.एस 5 वर्षों में पूरा कर सकते हैं। एनयू, राजस्थान सरकार के 2010 के अधिसूचना सं 5 द्वारा अधिसूचित है और यूजीसी अधिनियम की धारा 2 (एफ) के अधीन है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

40 माह का काम 40 दिन में - बृजमोहन अग्रवाल

Posted on 27 April 2015 by admin

छिपरी (टीकमगढ़)! सायं 8 बजे से सांस्कृतिक संध्या में विश्व प्रसिद्ध पद्मश्री पं. हरिप्रसाद चैरसिया, मुंबई द्वारा बांसुरी वादन तथा सांवरी ब्रदर्स, मुंबई द्वारा सुफियाना प्रस्तुति हुई। पं. हरिप्रसाद चैरसिया द्वारा राग माल्हू भक्ति राग के द्वारा कार्यक्रम का आगाज़ किया गया। कार्यक्रम प्रारंभ में अतिथि श्री रवि शर्मा - विधायक झांसी, श्रीमती अनुराध शर्मा - चेयरमेन, बैद्यनाथ आयुर्वेदिक फार्मा ग्रुप तथा अजय सिंह ‘राहुल भैया’ - म.प्र. पूर्व नेता प्रतिपक्ष व विधायक थे।
इस अवसर पर श्री रवि शर्मा - विधायक झांसी ने कहा कि यह जो सामाजिक कुंभ चल रहा है, वह एक चमत्कारिक घटना है, इसे सामान्य नहीं माना जा सकता। श्री रावतपुरा सरकार द्वारा कुंभ के रूप में इतने बड़े धार्मिक अनुष्ठान को किये जाने का जो संकल्प लिया है वह बजरंग बली के कृपा से और रावतपुरा सरकार साहब पर बजरंग बली की कृपा है। मेरी सोच है कि इस आध्यात्मिक शक्ति के साथ रहकर हम अभीष्ट को प्राप्त करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए श्रीमती अनुराधा शर्मा ने गुरुकृपा को सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही इस देश की ऊर्जा है। गुरु के माध्यम से ही ईश्वर की प्राप्ति होती है। कबीर ने भी कहा है कि गुरु के सहारे ही जीवन की इस नैया को पार लगाया जा सकता है।
इसी अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा एवं विधायक कांग्रेस श्री अजय सिंह ‘राहुल भैया’ ने कहा कि बहुत कम समय में इतने छोटे स्थान को पवित्र एवं विशाल बनाना गुरु के सच्चे प्रेम का घोतक है। रावतपुरा सरकार जिस स्थान, जगह या चीज को हाथ लगा देते हैं वह जगह स्वयं ही अपना महत्वपूर्ण स्थान बना लेती है। महाराजश्री की जन्म स्थली एक पवित्र स्थान बनेगी ऐसा मेरी आशा है।

देर रात्रि से स्वामी श्री राम शर्मा रासाचार्य, वृदावन के साथी कलाकारों द्वारा रासलीला की प्रस्तुति की गई, जिसमें भक्त दामापंत के चरित्र एवं विट्ठल भगवान की लीलाओं पर संगीतमय प्रस्तुति दी गई, जो कि अर्धरात्रि तक चली। भारी संख्या में आस पास के गांव व पूरे टीकमगढ़ जिले से जन समुदाय उपस्थित था।

आज (दि. 25.4.2015, शनिवार)
प्रातः 6 बजे से यज्ञशाला में श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की पूजन के साथ 108-108 श्री सूक्त एवं पुरुसूक्त के पाठों के साथ यजमानों द्वारा विद्वान आचार्यों की उपस्थिति में आहुतियां दी गईं।
आज छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं मध्य प्रदेश के मंत्री श्री राम पाल सिंह ने छिपरी सामाजिक कुंभ में पहुंचकर रावतपुरा सरकार महाराजश्री का आशीर्वाद लिया और लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में पूजन व आहुतियां दीं। श्री बृजमोहन अग्रवाल ने विशाल भण्डारे में खीर व मालपुए श्रद्धालुओं को परस कर सेवा दी। अपरान्ह 2 बजे से प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा में भागवताचार्य श्यामसुंदर पाराशर जी ने अपने श्रीमुख से भगवान की कृष्ण लीला के अंतर्गत राजा पारीक्षित द्वारा देह त्याग तथा मार्कण्डे ऋषि की तपस्या का वर्णन किया। 19 तारीख से चल रही भागवत कथा के सातवें दिन के समापन पर श्री बृजमोहन अग्रवाल तथा रावतपुरा सरकार के माता-पिता ने आरती की।
छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक महाकुंभ महाराजश्री की सकारात्मक प्रेरणा एवं आध्यात्मिक पूजा के कारण ही 40 दिनों की मेहनत का परिणाम है। यदि यह आयोजन सरकारी होता तो 40 माह में हो पाता। राजनीति को आज धर्म एवं आध्यात्म के रास्ते पर चलना अनिवार्य है तभी राजनीति अपने उद्देशों को साकार करने में सफल होगी। सामाजिक एकता का संदेश देने का श्रेय इस महाकुंभ को जाता है। इस महाकुंभ ने आध्यात्म और धर्म को एक नई दिशा प्रदान की है।
आज सामाजिक कुंभ में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन, नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी.डी. शर्मा जी तथा रावतपुरा सरकार के माता-पिता शामिल हुए। श्री शर्मा द्वारा नेहरू युवा केन्द्र की क्षेत्रीय गतिविधियां संचालित करने के लिए छिपरी में उसका नया केन्द्र खोलने के लिए घोषणा की।
इस आयोजन में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री रामपाल सिंह तथा सांसाद फग्गन सिंह कुलस्ते भी उपस्थित थे।
अष्ठोत्तर पाठ, रूद्राभिषेक, हरे राम - हरे कृष्ण संकीर्तन के साथ आध्यात्मिक कार्यक्रम लगातार जारी है। आज अष्टोत्तर पाठ का समापन होगा।
प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुई रामलीला में आदर्श रामलीला नाटक समाज, कानपुर द्वारा प्रस्तुति के अंतर्गत राम-लक्षमण शूर्पणखा संवाद की संगीतमयी प्रस्तुति हुई।
रात्रि 7 बजे से शेखर सेन, मुंबई के द्वारा एकल नाट्य की आकर्षक प्रस्तुति होगी।
कल रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत लखबीर सिंह लक्खा, मुंबइ द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

भूकम्प के दौरान क्या करें घ् क्या न करें घ्

Posted on 27 April 2015 by admin

ऽ    घबराये नहीं, धैर्य बनाए रखें।
ऽ    भूकम्प के दौरान मकान से बाहर खुले एवं सुरक्षित स्थान पर आ जाएं।
ऽ    यदि आप ऊॅची इमारत में हों तो लिफ्ट का प्रयोंग न करें।
ऽ    भूकम्प के दौरान बाहर एवं सुरक्षित स्थान पर न जा पाने की स्थिति में किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छुप जाएं।
ऽ    काॅच, खिडकियों व गिरने तथा टूटने वाले सामानों से दूर रहें।
ऽ    यदि घर से बाहर हैं, तो शीघ्र खुले मैदान अथवा सुरक्षित स्थल पर चले जाऐं।
ऽ    भूकम्प के समय खुले मैदान में ऐसी जगह न खडे हों जहाॅ बिजली के खम्बे, मोबाईल टावर, वाटर टैंेक, बिजली के ट्रान्सफार्मर इत्यादि हों।
ऽ    यदि आप वाहन चला रहें हैं, तो सडक की बायीं ओर हो जाएं और रूक जाएं।
ऽ    भूकम्प के दौरान पुल से कभी न जाएं क्योंकि हो सकता है पुल आगे टूटा हेा।
भूकम्प के बाद बरती जाने वाली सावधानी
ऽ    पहले झटके के बाद और झटकों के लिए तैयार रहंेे। हालाॅकि दूसरा, तीसरा झटका उतना प्रभावशाली नही होता है पर फिर भी टूटी हुई इमारत को क्षति पहॅुचती है। बाद के झटके कभी भी आ सकते है - घंटो, दिनांे, हफ्तों, या महीनों बाद, कभी भी।
ऽ    टूटे हुए घर में दुबारा प्रवेश न करें और किसी भी क्षतिग्रस्त इमारत से दूर रहंेे।
ऽ    न तो अफवाह फैलाए और न ही अफवाहों पर विश्वास करें।
ऽ    अपने रेडियो अथवा टी0वी0 सेट से भूकम्प संबंधी नवीनतम सूचना/बुलेटिन व प्रसारित की जाने वाली पूर्व चेतावनी पर ध्यान दें।
ऽ    पीने का पानी, खाने का समान, जरूरी दवाएं तथा आवश्यक अभिलेख आदि व्यवस्थित कर लें।
ऽ    अगर गैस की महक आए तो खिडकियाॅ खोल दें तथा गैस बन्द कर दें, और बाहर निकल जाएं।
ऽ    मोमबत्ती या लालटेन की जगह टार्च का प्रयोग करें। अग्नि दुर्घटना की आशंका होने पर एहतियात बरतें।
ऽ    अगर तार जलने की बू आये या कोई चिंगारी दिखे, तो मेन स्विच बन्द कर दें।  बिजली के स्विचों को कतई मत छुएं।
ऽ    घायलों, विशेषकर बच्चे, बूढे व विकलांगों की मदद करना न भूले। बुरी तरह से घायल को न हिलाएं, जब तक कि अति आवश्यक न हो। मदद के लिए आवाज देें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने ‘नार्थ इण्डिया सोलर समिट-2015’ का शुभारम्भ किया

Posted on 25 April 2015 by admin

untitled-11

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने राज्य में सौर ऊर्जा उपकरणों पर से वैट समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि माहौल और सुविधाएं मिलने पर राज्य के उद्यमी भी प्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करा सकते हैं। जर्मनी और जापान जैसे देशों ने मध्यम, लघु और कुटीर उद्योगों की बुनियाद पर तरक्की की है। उत्तर प्रदेश एक बड़ा और सम्भावनाओं वाला प्रदेश है। इसलिए ‘मेक इन इण्डिया’ अभियान की सफलता ‘मेक इन यूपी’ की बड़ी भूमिका के बगैर सम्भव नहीं है।
मुख्यमंत्री आज यहां इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा यू0पी0 नेडा के सहयोग से आयोजित ‘नार्थ इण्डिया सोलर समिट-2015’ के शुभारम्भ अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सौर ऊर्जा सम्बन्धी उपकरणों की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन तथा इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के भवन के विस्तारीकरण का शिलान्यास भी किया। उन्होेंने इस दौरान विभिन्न स्टालों पर प्रदर्शित किए गए उपकरणों का अवलोकन कर उनके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसलांे और उठाए गए कदमों से प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा मिला है। जिसका लाभ प्रदेश और उद्यमियों को हो रहा है। इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन को प्रदेश सरकार के सहयोग का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में आई0आई0ए0 की बड़ी भूमिका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के अनेक देशों में सौर ऊर्जा का व्यापक इस्तेमाल हो रहा है। राज्य सरकार ने भी ऊर्जा के इस वैकल्पिक स्रोत के उपयोग की पहल की है। इसके लिए सौर ऊर्जा तथा रूफटाॅप सोलर फोटोवोल्टाइक पावर प्लांट नीति लागू की गई है। सोलर पावर प्लाण्ट और सोलर पार्क बनवाने के लिए राज्य सरकार काम कर रही है। गरीबों के लिए बनाए जाने वाले लोहिया आवासों के निर्माण की धनराशि बढ़ाने के साथ ही इन आवासों में सौर ऊर्जा से प्रकाश एवं फैन चलाने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। राज्य के एक गांव को पूरी तरह से सौर ऊर्जा से ऊर्जीकृत किया जाएगा तथा इसके उपयोग के लिए ग्रामीणों से कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। सौर ऊर्जा के इस्तेमाल पर जोर देते हुए श्री यादव ने कहा कि सौर ऊर्जा उपकरणों की गुणवत्ता बेहतर होने पर इस क्षेत्र का स्वतः विकास होगा।
श्री यादव ने कहा कि गांवों में वर्ष 2016 तक 16 से 18 घण्टे तथा शहरों में 22 से 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के संकल्प को पूरा करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। अनपरा ‘डी’ परियोजना के तहत 500 मेगावाट क्षमता की एक इकाई से विद्युत उत्पादन शुरू किया जा चुका है। 500 मेगावाट की दूसरी इकाई से भी शीघ्र ही उत्पादन शुरू हो जाएगा। विद्युत उत्पादन, पारेषण तथा वितरण सम्बन्धी अन्य परियोजनाओं पर भी तेजी से कार्य कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को विकास और खुशहाली के रास्ते पर ले जाने के लिए कृतसंकल्प है। इसके लिए नीति निर्माण के साथ-साथ जमीनीस्तर पर भी काम किया जा रहा है। लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बहुत तेजी से काम चल रहा है। इस एक्सप्रेस-वे लिए राज्य सरकार ने किसानों से बिना किसी जोर-जबरदस्ती के उनकी सहमति से जमीन ली। उन्हांेंने कहा कि जब किसान को ज्यादा मुआवजा मिलेगा तो किसान भी विकास के पक्ष में होगा। बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने फसलों की क्षति से पीडि़त किसानों की पूरी मदद की है। इसके लिए दिया जाने वाला मुआवजा दोगुना कर दिया गया है।
मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा क्षेत्र प्रदेश सरकार की प्राथमिकता का क्षेत्र है। वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में भी तेजी से काम हो रहा है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य सरकार के काम के लिए भारत सरकार द्वारा प्रदेश को पुरस्कृत भी किया गया है। लघु उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भगवत शरण गंगवार ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय अग्रवाल, सचिव अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण आई0आई0ए0 के अध्यक्ष श्री प्रमोद मिगलानी सहित आई0आई0ए0 के पदाधिकारी व सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

press-22

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2015
M T W T F S S
« Mar   May »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in